72825 शिक्षकों की टेट मेरिट से भर्ती
टेट मेरिट धारियों को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिल ही चुका है लेकिन जो समय का नुक्सान हो रहा है उसकी भरपाई हो जाये तो अच्छा होगा ,
अगर सुप्रीम कोर्ट आगे भर्ती धारियों को आदेश की डेट से सेलरी देने जैसा कुछ प्रावधान करे तो एक बड़ी राहत टेट पास लोगो को मिल सकती है ,
संविधान की सर्वोच्च कुर्सी पर राष्ट्रपति महोदय हैं और आप अपनी समस्याओं (गंभीर मसलों से सम्बन्धी ) को उनके समक्ष रख सकते हैं , लेकिन किसी तरह के नकारात्मक विचार न लाएं और उचित माध्यम से देश के कानून के भीतर अपनी समस्याएं सुलझाएं ।
इस 72825 शिक्षकों की भर्ती में प्रत्यावेदन फीड होने के बाद भी कुछ देरी हो सकती हैं अगर सभी अभ्यर्थीयों की डिटेल्स ठीक से नहीं भरी गयी तब तो फिर एक बार थोड़ा टाइम लग सकता है , लेकिन आशा है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो अब कुछ समय और लगकर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ,
लेकिन अपने सभी संवेधानिक प्रक्रियाओं के तहत प्रयास जारी रखें
जूनियर शिक्षक भर्ती का विरोध करने वालों को एक पहलु यह देखना चाहिए कि अगर जूनियर भर्ती पहले होती है तो कम टेट मार्क्स वालों को फायदा मिल सकता है ।
लेकिन अगर जूनियर शिक्षकों को पहले नियुक्ति पत्र नहीं मिलता है तब वे प्राइमरी में भर्ती के लिए कोशिश करेंगे ।
टेट वेटेज को मेने भी कई बार लिखा कि यह जरूरी है वर्ना एन सी टी ई गाइड लाइंस में दोबारा परीक्षा देकर मार्क्स बढ़ाने के लिए मौका दिए जाने की बात नहीं लिखी जाती और चयन प्रक्रिया में वेटेज दिए जाने की बात नहीं लिखी होती ।
लेकिन के वी इस , डी एस एस एस बी , जवाहर नवोदय विद्यालय आदि की भर्ती में टेट मार्क्स के वेटेज की बात नहीं दिखाई दी ,
अगर किसी के पास इस समबन्ध में अधिक जानकारी हो तो वह बताये
आजकल देख रहे हैं कि टेट मेरिट से भर्ती चाहने वाले बहुत से लोग मानसिक अवसाद की स्थति से गुजर रहे हैं और
कुछ टेट मेरिट से भर्ती चाहने वाले लोग अपने आप को संभाल न पाकर अपशब्द भी उपयोग कर रहे हैं , ऐसे कुछेक अपशब्दों को देखा और उन्हें हटा दिया गया है , और अब ब्लॉग पर कुछ समय के लिए फिल्टर लगा दिया है ।
टेट मेरिट धारियों को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिल ही चुका है लेकिन जो समय का नुक्सान हो रहा है उसकी भरपाई हो जाये तो अच्छा होगा ,
अगर सुप्रीम कोर्ट आगे भर्ती धारियों को आदेश की डेट से सेलरी देने जैसा कुछ प्रावधान करे तो एक बड़ी राहत टेट पास लोगो को मिल सकती है ,
संविधान की सर्वोच्च कुर्सी पर राष्ट्रपति महोदय हैं और आप अपनी समस्याओं (गंभीर मसलों से सम्बन्धी ) को उनके समक्ष रख सकते हैं , लेकिन किसी तरह के नकारात्मक विचार न लाएं और उचित माध्यम से देश के कानून के भीतर अपनी समस्याएं सुलझाएं ।
इस 72825 शिक्षकों की भर्ती में प्रत्यावेदन फीड होने के बाद भी कुछ देरी हो सकती हैं अगर सभी अभ्यर्थीयों की डिटेल्स ठीक से नहीं भरी गयी तब तो फिर एक बार थोड़ा टाइम लग सकता है , लेकिन आशा है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो अब कुछ समय और लगकर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ,
लेकिन अपने सभी संवेधानिक प्रक्रियाओं के तहत प्रयास जारी रखें
जूनियर शिक्षक भर्ती का विरोध करने वालों को एक पहलु यह देखना चाहिए कि अगर जूनियर भर्ती पहले होती है तो कम टेट मार्क्स वालों को फायदा मिल सकता है ।
लेकिन अगर जूनियर शिक्षकों को पहले नियुक्ति पत्र नहीं मिलता है तब वे प्राइमरी में भर्ती के लिए कोशिश करेंगे ।
टेट वेटेज को मेने भी कई बार लिखा कि यह जरूरी है वर्ना एन सी टी ई गाइड लाइंस में दोबारा परीक्षा देकर मार्क्स बढ़ाने के लिए मौका दिए जाने की बात नहीं लिखी जाती और चयन प्रक्रिया में वेटेज दिए जाने की बात नहीं लिखी होती ।
लेकिन के वी इस , डी एस एस एस बी , जवाहर नवोदय विद्यालय आदि की भर्ती में टेट मार्क्स के वेटेज की बात नहीं दिखाई दी ,
अगर किसी के पास इस समबन्ध में अधिक जानकारी हो तो वह बताये
आजकल देख रहे हैं कि टेट मेरिट से भर्ती चाहने वाले बहुत से लोग मानसिक अवसाद की स्थति से गुजर रहे हैं और
कुछ टेट मेरिट से भर्ती चाहने वाले लोग अपने आप को संभाल न पाकर अपशब्द भी उपयोग कर रहे हैं , ऐसे कुछेक अपशब्दों को देखा और उन्हें हटा दिया गया है , और अब ब्लॉग पर कुछ समय के लिए फिल्टर लगा दिया है ।
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.