Saturday, August 23, 2014

29334 Counseling Science Math Teacher News : नहीं मिल रहे गणित विज्ञान के शिक्षक

 29334 Counseling Science Math Teacher News : नहीं मिल रहे गणित विज्ञान के शिक्षक

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher

फीरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग को गणित एवं विज्ञान विषयों के शिक्षक ढूंढने के बाद भी नहीं मिल पा रहे हैं। तीसरी काउंसलिंग के बाद भी सीटे खाली पड़ी है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान शिक्षकों की भर्ती की जानी हैं। जनपद में कुल 400 पदों पर भर्ती होनी है। पहले दिन विज्ञान में 64 लोग आए तो दूसरे दिन महज 7 अभ्यर्थी ही पहुंचे। वहीं, गणित में पहले दिन 26 तो दूसरे दिन 18 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। अब तक विज्ञान में 200 पदों के सापेक्ष लगभग 133 एवं गणित में 156 पद भरे जा चुके हैं।





29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : फिर खाली रह गए 435 शिक्षकों के पद

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : फिर खाली रह गए 435 शिक्षकों के पद
 
 
 
इलाहाबाद :  बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के रिक्त पदों को भरने के लिए हुई तीसरी काउंसलिंग के बाद भी 435 पद शाली रह गए। यह हाल तब है जबकि इस बार दो तीन नहीं बल्कि दस गुना आवेदकों को बुलाया गया था। इसके बाद भी रिक्त पदों के सापेक्ष आधी सीट भी नहीं भर सकी। सर्व शिक्षा अभियान में दूसरे दिन हुई कांउसलिंग में गणित में 19 और विज्ञान विषय के लिए 21 आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
गणित के 266 और विज्ञान के 237 पदों को भरने के लिए पांच हजार आवेदकों को बुलाया गया था। जिसमें से दो दिनों को मिलाकर 68 आवेदक ही पहुंचे। ऐसे में गणित के 231 और विज्ञान विषय के 204 पद खाली रह गए हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (23.8.14)

*************

Ek Dusree News  Ke Anusaar : -

मिले एक तिहाई भावी शिक्षक

विज्ञान-गणित काउंसिलिंग

दो दिन में महज 68 प्रशिक्षुओं ने जमा किए आवेदन 14
इलाहाबाद : पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए विज्ञान एवं गणित के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है, अभी तक एक तिहाई शिक्षक ही मिल पाए हैं अब भी दो तिहाई सीटें खाली हैं। यह हाल तब है जब काउंसिलिंग के ऐन मौके पर मेरिट को संशोधित करते हुए घटाया गया था। प्रदेश सरकार के फरमान पर 29 हजार विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए 676 शिक्षक भर्ती होने हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि काउंसिलिंग के तीसरे चरण के पहले दिन विज्ञान के 12 एवं गणित के 16 अभ्यर्थी पहुंचे। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को विज्ञान के 21 एवं गणित के 19 अभ्यर्थी फव्वारा चौराहा स्थित मम्फोर्डगंज स्थित सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना कार्यालय पहुंचे। तीनों चरणों में आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जोड़ दी जाए तो यह महज 240 पहुंचती है। ऐसे में अभी करीब चार सौ अधिक भावी शिक्षकों की दरकार होगी। अब चौथे चरण की काउंसिलिंग का इंतजार है
 

Friday, August 22, 2014

UPTET शिक्षक भर्ती: तीसरी काउंसिलिंग के बाद भी नौ सीटें रिक्त

UPTET शिक्षक भर्ती: तीसरी काउंसिलिंग के बाद भी नौ सीटें रिक्त




 
-जूनियर हाईस्कूलों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती

-रिक्त 32 सीटों के सापेक्ष 23 अभ्यर्थियों ने ही कराई काउंसिलिंग

 बड़ौत : चौधरी चरण सिंह जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए चल रही दो दिवसीय काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न हुई। तीसरी कट ऑफ के आधार पर दस गुना अभ्यर्थी बुलाने के बावजूद जिले की 170 सीटों में से नौ सीटें रिक्त रह गईं।

डायट पर शुक्रवार को दूसरे दिन गणित विषय के अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की गई। बागपत में रिक्त एससी और विकलांग श्रेणी की सीटों पर ही काउंसिलिंग की गई। एससी वर्ग में गणित की कटऑफ 63.19 रखी गई और रिक्त छह सीटों के दस गुना (60) अभ्यर्थियों की जांच सूची जारी की गई। लेकिन डायट पर सिर्फ तीन अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने पहुंचे। इसके अलावा विज्ञान वर्ग के दो अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग की गई। इससे पूर्व गुरुवार को विज्ञान विषय की रिक्त 26 सीटों के सापेक्ष 18 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग कराई। दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद विज्ञान और गणित की क्रमश: छह व तीन सीटें खाली रह गई। चयन समिति के सदस्य सचिव बीएसए एमपी सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद चयन सूची तैयार की जा रही है। इसका प्रकाशन आगामी शासनादेशों के बाद किया जाएगा। वहीं रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए अगले आदेश का इंतजार किया जाएगा। काउंसिलिंग में चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य संजय रस्तोगी, जय सिंह यादव, गीता शर्मा आदि मौजूद थे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Fri, 22 Aug 2014 07:21 PM (IST) | Updated Date:Fri, 22 Aug 2014 07:21 PM (IST))

*********************
विज्ञान शिक्षक बनने कम आए अभ्यर्थी


रायबरेली : जूनियर स्तर पर हो रही शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया की तीसरी काउंसिलिंग में भी आवश्यक अभ्यर्थी नहीं आए। शुक्रवार को गणित अध्यापकों के लिए काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों की कम आमद देखकर लगता है कि अभी कई बार काउंसिलिंग करानी होगी।

गुरुवार को स्काउट भवन परिसर में विज्ञान शिक्षक बनने के लिए 1600 को बुलाया गया था। लेकिन शाम तक मात्र 33 लोग ही आए। जिले में अभी विज्ञान शिक्षक के 150 पद रिक्त है। तीसरी काउसिंल के बाद भी 117 पद खाली रह गए हैं। शुक्रवार को जूनियर गणित शिक्षक के 120 रिक्त पदों के सापेक्ष 1200 लोगों को बुलाया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने काउंसिलिंग के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम लगाई थी। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों का इंतजार किया गया। लेकिन आवश्यक संख्या के बराबर लोग नहीं पहुंचे।

इस मौके पर बीईओ अजय सिंह, वीरेंद्र कनौजिया, एसके श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 09:25 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 09:25 PM (IST))

************************


सहायक अध्यापकों को आवेदकों में उत्साह ठंडा

मैनपुरी (भोगांव): परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को आवेदकों की बेरुखी से झटका लग रहा है। तीसरे दौर की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भी आवेदकों में जोश नहीं दिखाई दे रहा है। खाली पड़े पदों के सापेक्ष कम संख्या में आवेदकों के द्वारा काउंसिलिंग में भाग लेने से पहले दो दौर की काउंसिलिंग जैसी तस्वीर सामने आ रही है। तीसरे दौर की काउंसिलिंग के पहले दिन 18 आवेदकों ने विज्ञान वर्ग के लिए प्रक्रिया में भाग लिया।

परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के सहायक शिक्षकों के लिए जनपद में 340 पदों पर नियुक्तिया होनी हैं। इस प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र जारी करने पर हाईकोर्ट का स्थगनादेश है। लेकिन अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए शासन के फरमान के बाद दो दौर की काउंसिलिंग में अब तक केवल 235 आवेदकों ने ही प्रतिभाग किया है। खाली पड़े 105 पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया गया था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, गुरुवार को विज्ञान की खाली 54 सीटों के लिए इस वर्ग के आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए डायट पर बुलाया गया था। पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदक बुलाए जाने के बावजूद डायट पर काउंसिलिंग कराने वालों का टोटा रहा। चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल, सचिव बीएसए प्रदीप कुमार वर्मा व प्रवक्ता जीजीआइसी कमल बाबू, प्रधानाचार्य जीजीआइसी सुमन यादव, उप प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत की टीम के समक्ष महिला और पुरुष के कुल 18 आवेदकों ने ही अपने मूल अभिलेखों की जांच पड़ताल कराई। कम संख्या में आवेदकों के आने से एक बार फिर इस प्रक्रिया की सीटें फुल होने पर प्रश्न चिन्ह सा लग रहा है। डायट प्राचार्य के मुताबिक, शुक्रवार को गणित के 51 पदों के लिए कट ऑफ मेरिट में आने वाले आवेदकों को डायट पर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन गैर हाजिर रहे विज्ञान वर्ग के आवेदक भी शुक्रवार को इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

हाईकोर्ट और आचार संहिता की दोहरी बाधा

जूनियर विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में हाईकोर्ट द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक के साथ-साथ आवेदकों के सामने उपचुनाव की आचार संहिता भी बाधा बन गई है। यदि आचार संहिता की अवधि के दौरान हाईकोर्ट की रोक हट भी जाती है, तब आचार संहिता के चलते जनपद में नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे।



News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 06:19 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 06:19 PM (IST))

Social Media se Mlee Jankaree ke Anusaar ( Abhee Allahabad HC ki Website par check nahin kiya hai) :-
प्रमोशन केस की डेट आगे बढ़ी
Case Status - Allahabad
Pending
Special Appeal / 622 / 2014 [Allahabad]
Petitioner: ANIL KUMAR SINGH
Respondent: STATE OF U.P. AND 8 ORS.
Counsel (Pet.): SHAILESH UPADHYAY
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-AgainstFinal Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 04/07/2014
Last Listed on: 07/08/2014 in Court No. 36
Next Listing Date (Likely): 04/09/2014





UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |

Thursday, August 21, 2014

तीसरे चरण की काउंसलिंग में सामन्य वर्ग के रहे तीन पद रिक्त

तीसरे चरण की काउंसलिंग में सामन्य वर्ग के रहे तीन पद रिक्त

29334 junior teachervacancy in up latest news, 3rd Counseling Junior Science Math Teacher, UPTET, 


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

फर्रुखाबाद: पुरे दिन चली अभिलेखों की चेकिंग में सामान्य वर्ग में तीन पद खाली रह गये| 45 में से केवल 42 आवेदकों ने ही अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया|
जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नगर संसाधन केंद्र में गुरूवार को प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया| जिसमे सामन्य वर्ग में में 42, पिछड़ा वर्ग में 27 आवेदकों ने अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया




UPTET : शिक्षक भर्ती को बुलाए 1470, आए केवल 30

UPTET : शिक्षक भर्ती को बुलाए 1470, आए केवल 30


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
  3rd Counseling Junior Science Math Teacher, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET,


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


आगरा: जूनियर विद्यालय में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पद भरना मुश्किल हो रहा है। तीसरी काउंसिलिंग में विज्ञान के 147 पद भरने के लिए 1470 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन केवल 30 ही काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। अब शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है

जनपद में विज्ञान और गणित के 290-290 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इन पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग दो बार काउंसिलिंग करा चुके है। इसके बाद भी 220 पद खाली हैं। गुरुवार को इन पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग थी। विज्ञान विषय के 147 पद के लिए 1470 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग में भीड़ उमड़ने की संभावना के लिए चार काउंटर बनाए गए थे। मगर, पूरे दिन में केवल 30 अभ्यर्थी ही पहुंचे। तीन काउंसिलिंग के बाद भी अब 115 सीट के लिए कोई दावेदार नहीं आया। शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है।
बीएसए देवेंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि अगर कोई विज्ञान की काउंसिलिंग के लिए आता है तो उसे भी शामिल कर लिया जाएगा

News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 09:30 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 09:30 PM (IST))

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 3rd Counseling Junior Science Math Teacher, UPTET,

UPTET 3rd Counseling Junior Science Math Teacher : गणित की तीसरी काउंसलिंग भी पूरी फिर भी 53 पद खाली



 

29334 junior teacher vacancy in up latest news, 3rd Counseling Junior Science Math Teacher, UPTET,

गणित की तीसरी काउंसलिंग भी पूरी फिर भी 53 पद खाली

फतेहपुर :

गणित विज्ञान भर्ती में विभाग को आवेदक ढूंढे नहीं मिल रहे। तीसरी काउंसलिंग में सरकार के निर्देश पर एक पद पर दस अभ्यर्थियों को मौका दिया गया। बावजूद इसके जिले में 53 पद खाली रह गए। इन पदों के लिए काउंसलिंग कराने के लिए आवेदक डायट में पहुंचे ही नहीं।

गुरुवार को गणित विज्ञान भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग डायट में पूरी की गयी। पहले दिन केवल गणित विषय के आवेदकों को बुलाया गया था। 127 रिक्त पदों के सापेक्ष मात्र 74 आवेदक काउंसलिंग कराने पहुंचे। इस प्रकार इस वर्ग में अब भी 53 पद रिक्त रह गए। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और बीएसए ओपी त्रिपाठी की देखरेख में पटल प्रभारी विवेक द्विवेदी ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूरी कराया।

अफसरों की माने तो एक एक आवेदक ने कई कई जनपदों से आवेदन किया है। जैसे जैसे मेरिट गिर रही है वह अपने मनचाहे जिले में मौका पा रहे है। इस लिए फतेहपुर के लिए वही आ रहा है जिसका और कहीं नाम नहीं आया है। इस लिए पदों के सापेक्ष आवेदक नहीं आ पा रहे है। उम्मीद है कि अभी इस विषय के लिए चौथी काउंसिलिंग भी बुलानी पड़ेगी।

विज्ञान की 191 सीटों पर मौका आज

पटल प्रभारी विवेक द्विवेदी के अनुसार विज्ञान विषय के 191 रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग शुक्रवार को बुलाई गयी है। सुबह दस बजे से डायट में काउंसलिंग कराई गयी है। कुल 1910 आवेदकों को बुलाया गया है। उम्मीद है कि विज्ञान वर्ग की सीटें भर जाएगी

News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 08:38 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 08:38 PM (IST))



3rd Counseling Junior Science Math Teacher Updated by People on Social Media


Imran Khan >>>


फतेहपुर आज की काउँन्सलिँग अपडेट-
विषय- गणित
दिनाँक - 22/08/2014
कुल जनरल सीट 36
कुल उपस्थित जनरल वर्ग छात्र सँख्या- 29
बची सीट 7
कुल ओ बी सी सीट 56
कुल प्रजेन्ट ओ बी सी छात्र सँख्या 39
बची ओ बी सी सीट 17


72825 Teacher Recruitment

Breaking News : गणित, विज्ञान की मेरिट लिस्ट बदली

Breaking News : गणित, विज्ञान की मेरिट लिस्ट बदली
शिक्षक भर्ती ः बीएसए द्वारा जारी की गई संशोधित लिस्ट


पूर्व काउंसलिंग में अनुपस्थित आवेदकों को जांच सूची से हटाया 



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


*************************************
 Blog Editor Ke Vichaar : Agar Anupasthit Aavedakon Ko Hata Kar Counselling Ke Liye Merit Tayaar Kee Jaatee Hai, to 
3rd Counselling Last / Final Counselling Bhee Ho Saktee Hai,
Kyunki is se Bahut Saare naye aur Vastavik Aavedakon Ko Chance Jyada Milne Jaa Raha Hai.

Kuch Logo ne Farjee Marks 100% Bharkar  Phisical Handicap cat aadi mein bharkar Merit unchee kar dee thee, aur ye aavedak farjee prateet hote hain. Is Tarh se Merit Bahut Neeche Gir Jayegee.
Aur Ab 3rd Counselling mein Jisko Moka Milega, Vo Jyada Risk Na Lete Hue, Seedhe Apne Choice Ke District Par Counseling ke Liye Jyada Pahunchegaa. 

News] mein Likha hai ki Anupasthit Aavedakon ko Chance to Diya Jayegaa, Lekin Cut-off Merit Unko Hata Kar Tayaar Kee jayegee
**************************************


इलाहाबाद(ब्यूरो): बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों गणित और विज्ञान पदों की भर्ती के लिए में बृहस्पतिवार को होने वाली तीसरी काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट को बदल दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से संशोधित मेरिट लिस्ट जारी की गई है। जिसमें पूर्व काउंसलिंग में अनुपस्थित आवेदकों को जांच सूची से हटा दिया गया है। ऐसे में संशोधित मेरिट लिस्ट में कट ऑफ मार्क्स कम हुए हैं।
दरअसल, 18 अगस्त को जो मेरिट लिस्ट जारी की गई थी, उसमें पूर्व काउंसलिंग में अनुपस्थित आवेदकों को भी शामिल कर लिया गया था। जबकि पूर्व अनुपस्थित आवेदकों को हटा मेरिट तैयार करनी थी। अनुपस्थित आवेदकों को सिर्फ काउंसलिंग में शामिल करने के निर्देश थे। इसके बाद भी कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा कन्फ्यूजन के चलते अनुपस्थित आवेदकों को मेरिट लिस्ट में शामिल कर लिया गया। इस पर बेसिक शिक्षा परिषद ने निर्देश भेजे। जिसके बाद मेरिट लिस्ट में बुधवार को बदलाव कर दिया गया। संशोधित मेरिट में विज्ञान विषय में सामान्य जाति 71.04, अनुसूचित जाति 64.39, अनुसूचित जन जाति 49.63, अन्य पिछड़ी जाति 69.42, दृष्टि बाधित विकलांग 63.40, श्रवण बाधित विकलांग 63.43, चलन क्रिया विकलांग 69.42, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 56.65 और भूतपूर्व सैनिक 47.79 है। इसी तरह गणित विषय में सामान्य जाति 68.59, अनुसूचित जाति 61.13, अनुसूचित जन जाति 49.63, अन्य पिछड़ी जाति 66.69, दृष्टि बाधित विकलांग 62.69, श्रवण बाधित विकलांग 61.90, चलन क्रिया विकलांग 67.18, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 56.29 और भूतपूर्व सैनिक 47.79 है

News Sabhaar: Amar Ujala(21.08.2014)



Wednesday, August 20, 2014

72825 ONLINE COUNSELING SYSTEM

72825 ONLINE COUNSELING SYSTEM

Mr Rajesh Singh ne comment ke madhyam se sachiv se varta ke ansh prastut kiye, aur bataya ki Online counseling se related baat kee hai.

Jee Haan Counselling Sambhav Hai, Aur Yeh Aapko Sadharan Programmer bhee bata denge.

Maan Ljiye ki Aapne Agra, Mathura , Noida ..... jaghe apply kiya.

Ab top 10000 Logon ko Unkee Choice ke anusaa 1.Noida 2. Mathura 3. Agra ityadi bharwa diye jayen.

Ab computer program High Merit District wise ke anusaar seats apne aap bhar legaa (programming ke jariye), Aur agar aapkee 1st Choice mein Jaghe Nahin miltee, to 2nd, 3rd itadi mein try karke aapkee jaghe bhar degaa.

Jaise hee apkee seats bhar jaye, aapka naam aage ki counselling se hat jaye.

Fir uske baad agle 10 Hazar ko seat lock karne ko dee jaye.

Aur aise ye Bhrtee kafee kam samay mein Pardarshita ke Saath Nipat Saktee Hai.

Problem vaalee baat ye hai ki Document Verifcation kab aur kaise.

Agar counselling center par Documents check karne ke Baad Seat Lock Karyee Jayen, to Counselling ke Ye Achha Hal Hogaa.


Aur Bhee Bahut Saare Raaste Honge, Fast Computerized counselling ke.

Railway Reservaton Booking mein Bhee Trains kee Seats Lock Hotee Hain.