Tuesday, December 9, 2014

शिक्षामित्र समायोजन कोर्ट केस

शिक्षामित्र समायोजन कोर्ट केस
Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News, Shiksha Mitra News Samayojan,


Shikshamitra samayojan high court case



SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling Niyukti Patra / Appointment Letter |




Lucknow bench me chal rahe case me kal NCTE ne apna paksh rakh diya aur court ne rajy sarkar aur kendra sarkar ko last mauka dete hue apna paksh rakhne ke liye 3 saptah ka samay diya.
Aglee listing date 05/01/15

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 4

Case :- SERVICE SINGLE No. - 3205 of 2014

Petitioner :- Mohd. Arshad & Another (Now Misb)
Respondent :- State Of U.P. Through Prin. Secy. Basic Edu. Lko. & Ors.
Counsel for Petitioner :- Himanshu Raghave,Durga Prasad Shukla,Rama Kant Dixit,Ved Prakash Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ghaus Beg,L.K.Misra,M.M.Asthana,Rajeev Kumar

Hon'ble V.K. Shukla,J.
Hon'ble Brijesh Kumar Srivastava-II,J.
On 17.11.2014, the Bench presided over by Hon'ble Chief Justice has proceeded to pass an order mentioning therein for extension of three weeks' time to file counter affidavit and it was also mentioned that counter affidavit, if any, shall be filed on or before next date of hearing.
On the matter being taken up today, neither there is any counter affidavit on behalf of union of India nor on behalf of State, however, National Council for Teacher Education has proceeded to file counter affidavit.� Same is accepted and taken on record.
Consequently, as a last opportunity three weeks' and no more time is allowed to State as well as Union of India to file counter affidavit as already directed by this Court vide order dated 17.11.2014.� List on 05.01.2015.� 
Absorption of Shiksha Mitras shall abide by final order passed by this Court.
Order Date :- 8.12.2014
mks

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3780623
****************************
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Chief Justice's Court

Case :- SERVICE SINGLE No. - 3205 of 2014

Petitioner :- Mohd. Arshad & Another (Now Misb)
Respondent :- State Of U.P. Through Prin. Secy. Basic Edu. Lko. & Ors.
Counsel for Petitioner :- Himanshu Raghave,Durga Prasad Shukla,Rama Kant Dixit,Ved Prakash Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ghaus Beg,L.K.Misra,M.M.Asthana,Rajeev Kumar

Hon'ble Dr. Dhananjaya Yeshwant Chandrachud,Chief Justice
Hon'ble Krishna Murari,J.
Since an issue pertaining to vires is to be adjudicated upon, the petition was earlier placed before the learned single Judge. It appears that during the pendency of the present proceedings before the learned single Judge, a counter affidavit was required to be filed within three weeks, by an order dated 6 September, 2014. No counter affidavit has been filed by the State, National Council for Teacher Education or Union of India.
We grant an extension of three weeks to file a counter affidavit. Counter affidavit, if any, shall be filed on or before the next date of hearing.
List on 8 December, 2014.
Order Date :- 17.11.2014
nd

**********************************
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 8
Case :- SERVICE SINGLE No. - 3205 of 2014
Petitioner :- Mohd. Arshad & Another
Respondent :- State Of U.P. Through Prin. Secy. Basic Edu. Lko. & Ors.
Counsel for Petitioner :- Himanshu Raghave,Durga Prasad Shukla,Rama Kant Dixit,Ved Prakash Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,L.K.Misra,M.M.Asthana,Rajeev Kumar

Hon'ble Manoj Kumar Gupta,J.
In pursuance of the direction of this Court dated 9.10.2014, the matter is listed today before this Court.
Before hearing could commence, Sri M.M. Asthana, learned counsel appearing on behalf of N.C.T.E. points out that in view of recent order of Hon'ble the Chief Justice, this matter and connected Writ Petition No.3194 (SS) of 2014 and Writ Petition No.3248 (SS) of 2014, would be cognizable by Division Bench, as vires of Rule 16-Ka of Uttar Pradesh Nishulka Aur Anivarya Bal Shiksha Ka Adhikar (Pratham Sanshodhan) Niyamavali, 2014 is under challenge. He further points out that even at Allahabad, similar matters were placed before a learned Single Judge, but were directed to be laid before the appropriate Division Bench.
The said fact has not been disputed by learned counsel for the petitioners.
It is pointed by learned counsel for the petitioners that hearing of the writ petition was expedited by the orders passed in special appeal and therefore, some early date may be fixed.
On joint request of the parties, let the matter be placed before the appropriate Division Bench in the next cause list peremptorily.


��������� (Manoj Kumar Gupta, J.)��
Order Date :- 3.11.2014
SL

***********************************
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 8

Case :- SERVICE SINGLE No. - 3205 of 2014

Petitioner :- Mohd. Arshad & Another
Respondent :- State Of U.P. Through Prin. Secy. Basic Edu. Lko. & Ors.
Counsel for Petitioner :- Himanshu Raghave,Durga Prasad Shukla,Rama Kant Dixit,Ved Prakash Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,L.K.Misra,M.M.Asthana,Rajeev Kumar

Hon'ble Manoj Kumar Gupta,J.
Learned standing counsel appearing on behalf of respondent Nos. 1 & 2, Sri Mukund Asthana on behalf of respondent No. 3 pray for and are granted three weeks and no more further time to file counter affidavit.
It shall also be open to respondent Nos. 4 & 5 to file counter affidavit within the same period.
List on 3rd November 2011 at the top of the list. It is understood between the parties that the matter shall be heard on that date.
Heard Sri V.P. Shukla, who has filed application on behalf of Hemant Kumar Shukla, Sri R.K. Dixit on behalf of U.P. Shiksha Mitra Shikshak Kalyan Samiti, Sri G.C. Mishra on behalf of Hemant Kumar Shukla in connected Writ Petition No. 3248 (S/S) of 2014, Sri S.N. Jaiswal on behalf of U.P. Shiksha Mitra Shikshak Kalyan Samiti in connected writ petition No. 3248 (S/S) of 2014 and Sri D.R. Mishra on behalf of Adarsh Shiksha Mitra Welfare Association in Writ Petition No. 3194 (S/S) of 2014, all of whom wants to be impleaded as party respondents to the writ petitions.
After considering the submissions made by learned counsel appearing on behalf of the aforesaid applicants, I am of the opinion that the applicants seeking impleadment� being proper party, can be heard as interveners. Accordingly, right is reserved in their favour to address the Court at the time of hearing of the writ petition. All the applications for impleadment stands disposed of accordingly.

(Manoj Kumar Gupta, J.)
Order Date :- 9.10.2014
AM 

**************************************

कल हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में इस मामले में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (N C T E) द्वारा प्रस्तुत अपने पक्ष का हलफनामा(short counter affidavit) जो परिषद से अदालत द्वारा माँगा गया था।

इस हलफनामा का सार संक्षेप में।
------------------------
परिषद द्वारा प्रस्तुत इस हलफनामा में इस बारे में कोर्ट द्वारा पूंछे गये सवालो के जवाब क्रमांक 1 से लेकर 28 तक रखे हैं ।

1- विन्दु 4 में शिक्षामित्र योजना और इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। परिषद ने 26 मई 1999 के शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि इन्हें 11 माह के अनुबंध पर रखा गया था ।

2-विन्दु 5 और 6 में परिषद ने साफ कहा कि शिक्षा मित्रो का इंगेजमेंट प्रशिक्षित शिक्षको की कमी के कारण किया गया जिसमे पंचायत स्तर पर गठित समिति जिसमे ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक थे, की संस्तुति के पश्चात् इसे जिला स्तर पर गठित समिति जिसमे जिलाधिकारी अध्यक्ष थे, के अनुमोदन पश्चात् इन्हें सेवा में अनुबंधित किया गया।

3- विन्दु 7 और 8 में कहा गया कि सरकार ने आगे अनुबंध में लिये जाने हेतु प्रशिक्षित बीएड और अप्रशिक्षित स्नातक को भी उच्च वरीयता में स्थान रखा पर अनुबंध 11 महीने का ही रहा जिसे संतोषजनक पूरा होने पर आगे बढ़ाया जाता था।

4 -विन्दु 9 में परिषद ने कहा कि राज्य सरकार ने 15 जून 2007 को आदेश जारी कर कहा कि इन्टर उत्तीर्ण शिक्षामित्रो को आगे की पढाई हेतु कोई अवकाश प्रदान नही किया जायेगा।

5- विन्दु 10 जिसमे परिषद ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा मित्रो को सहायक अध्यापक में नियुक्ति पाने का कोई कानूनी अधिकार नही है।क्यूंकि इनका अनुबंध सिर्फ 11 महीने का है और कुछ अभ्यर्थियों के पास तो आवश्यक योग्यता भी नही है।

6- विन्दु 11 के अनुसार उ0प्र0 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने के पूर्व बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किये बिना नियुक्ति प्रदान नही की गयी है, जबकि अधिनियम लागू होने से पूर्व ऐसे ही बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की गयी है। जिसे दो पैमाने में नही तौला जा सकता है जबकि यह अधिनियम पूरे राष्ट्र में समान रूप से लागू है।

.... क्रमशः

आगे के विन्दुओ पर विवरण हेतु प्रतीक्षा करें।

इस खंड के विश्लेषक थे..
श्री रमाशंकर मिश्रा जी
श्री डी बी द्विवेदी जी और
श्री योगेश चन्द्र जी







************************
from social media :
Rajesh Kumar Raju
12 hrs

अजय ठाकुर ,आगरा
---------------------

कल दिनांक 08/12/2014 को हाई कोर्ट लखनऊ बेंच में सिंक्षा मित्रों के मोहम्मद अर्शद भाई के
केस मैं जो Ncte का काउंटर आया है उसको पूरा पढने के बाद जो तथ्य सामने आये हैं वो बहुत
तारीफ़ के योग्य है और प्रभाव शाली है जिसमें सिक्षा मित्रों को केवल टेट ही नहीं बाकी सभी बिन्दुओं
पर अपनी राय कानूनी प्रावधानों के साथ रखी है जिससे आप जान सकते हैं की किस प्रकार
सिक्षा मित्रों का सफाया हाई कोर्ट करने वाला है।।
NCTE के काउंटर मैं 1 से लेकर 28 बिंदु है जो अपने आप मैं सिद्ध करते हैं की सिक्षा मित्र क्या है ?
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्न लिख रहा हूँ

1- पॉइंट नम्बर 4 मैं सिक्षा मित्रों को स्पस्ट माना है की 26/05/1999 मैं केवल एंगेजमेंट (संविदा) पर 11
माह के लिए रखा था ।
इस पॉइंट से सरकार का तर्क ख़ारिज हो गया की वो पैरा टीचर है।।

2-पॉइंट 5 और 6 मैं NCTE ने स्पस्ट किया है की सिक्षा मित्र की नियुक्ति केवल ग्राम पंचायत स्तर पर
हुई एवं ग्राम प्रधान ,हेड टीचर इत्यादि की संस्तुति के बाद इनका फाइनल चयन जिला अधिकारी की अध्यक्षता मैं हुआ।।

इस पॉइंट से सरकार एवं 1981 नियमावली शिक्षक भर्ती के नियमो का पालन नहीं किया गया कियोंकि
1981 मैं पॉवर बेसिक सिक्षा अधिकारी को है।।
इनका तर्क ख़ारिज की सिक्षा मित्र अनट्रेंड टीचर नियुक्त किये थे।।

3-पॉइंट नम्बर 9 मैं कहा है की काम करते हुए सिक्षा मित्रों को 15 /06/07 के आदेश मैं बता दिया था की सिक्षा
मित्रों को उच्च सिक्षा हेतु कोई अवकाश नहीं मिलेगा कियोंकि संविदा कर्मी अवकाश के योग्य नहीं होता।

इस पॉइंट से सरकार का तर्क खारिज की सिक्षा मित्र रहते बी ए करना कानूनी है

4-पॉइंट नम्बर 10 मैं NCTE ने स्पस्ट कर दिया है सिक्षा मित्रों को कानूनी अधिकार नहीं है शिक्षक बनने
का कियोंकि वो 11 माह की संविदा पर थे एवं उनके पास मिनिमम योग्यता टेट एवं सही स्तर पर प्राप्त
स्नातक डिग्री नहीं है

सरकार और सिक्षा मित्रों का तर्क ख़ारिज की सभी रेगुलर डिग्री धारक बनेंगे मासाब
5- पॉइंट 11 मैं लिखा है की सिक्षा मित्रों का बी टी सी RTE ACT 2009 के लागू होने से पूर्व का है इसलिए इनको
छूट देना गलत है। जबकि समान योग्यता धारी बी टी सी रेगुलर लोगों के साथ अलग अलग
नियम नहीं अपनाए जा सकते

सरकार का तर्क ख़ारिज की इनको (सिक्षा मित्रों)वरीयता दी जायेगी।
6-पॉइंट नम्बर 12 एवं 13 में NCTE ने लिखा है जो अत्यंत महतवपूर्ण हैं की उत्तर प्रदेश सरकार ने सिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण हेत पत्र 03/01/2011 में लिखा था
यहाँ 13 वें पॉइंट मैं NCTE ने लिख दिया है की सरकार ने इस लेटर मैं ये नहीं बताया था की हम प्रशिक्षण
के बाद इनको सहायक अध्यापक बनायेंगे

सरकार का तर्क ख़ारिज और सिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग का पत्ता साफ़ इसी पॉइंट से खेल ख़त्म सिक्षा मित्रों
का।।
7- पॉइंट 14 ,15,16,17 मैं साफ़ लिखा है की अकेडमिक संस्था NCTE को भारत सरकार के गजट एवं
सिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 23 के उप धरा 1 मैं साफ़ लिखा है की मिनिमम योग्यता तय NCTE करेगी सरकार का तर्क ख़ारिज की टेट से एवं इनकी ट्रेनिंग वेध है।
इस पॉइंट से इनका पूरा इतिहास ही ख़त्म

8-पॉइंट 19 मैं साफ़ लिखा है की RTE ACT HRD AND कानून मंत्रालय एवं तमाम संस्थाओ के
सलाह और सुझाव से तय किया गया की योग्य शिक्षक केसे नियुक्त हो एवं RTE ACT के धारा 35
में उल्लेखित प्रावधान से RTE एक्ट की धारा 23 (2) को केसे लागू किया जाएगा लिखा है यहाँ एक और
बात बता दूँ की NCTE एवं केंद्र सरकार मिनिमम योग्यता स्नातक एव टेट दोनों मैं स्नातक में
छूट देने का अधिकार रखती है न की टेट से छूट का टेट तो हर हाल मैं देना होगा।

सरकार के सभी तर्क यहाँ ख़ारिज हो गए और मैदान साफ़ करा डाला सिक्षा मित्रों का।
9-पॉइंट 20 मैं साफ़ लिख दिया की योग्य सिक्षाको के चुनाव मैं कोई समझोता नहीं किया जा सकता
कियोंकि प्राइमरी और जूनियर के शिक्षक के समक्ष आने वाली मनोवेग्यानिक और तकनीकी
कठिनाइयों से निपटने की योग्यता को जांचने टेट की परीक्षा ली जाती है इससे किसी को
भी छूट नहीं मिल सकती।
10-पॉइंट नम्बर 25 मैं उस पत्र का हवाला है जो 03 /01/2011 को प्रथम बार लिखा था ।
NCTE ने साफ़ उत्तर में लिखा है की राज्य सरकार सिक्षा मित्रों को रेगुलर नहीं मान सकती कियोंकि सिक्षा
मित्र 11 माह की संविदा पर काम कर रहे थे  NCTE ने यहाँ एक बात और साफ़ की है की अन्य राज्यों मैं
रेगुलर शिक्षक माना गया है जिन पर स्नातक और टेट पास है उन्हें ही लागया जा सकता है।जोकि उत्तर
प्रदेश मैं किया नहीं गया है इसलिए सिक्षा मित्रों को कोई लाभ नहीं मिलेगा

सरकार का वो पत्र जिस पर ट्रेनिंग आधारित थी हुआ शून्य अब सिक्षा मित्र विचारे न घर के
रहे न घाट के।
11-पॉइंट

BTC, BTC 2013 Counsling, BTC COUNSELING : आज से अभ्यर्थियों का ऑनलाइन डाटा संशोधन

BTC, BTC 2013 Counsling, BTC COUNSELING : आज से अभ्यर्थियों का ऑनलाइन डाटा संशोधन


मैनपुरी (भोगांव) : निजी कॉलेजों में बीटीसी की खाली पड़ी सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों एवं अभ्यर्थियों के डाटा ऑनलाइन संशोधन के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तिथियां घोषित कर दी है। डायट द्वारा आज से तीन दिनों तक ऑनलाइन सुधार कर शासन को सूचना भेजी जाएगी। ऑनलाइन डाटा संशोधन के लिए बुधवार सुबह वेबसाइट खोली जाएगी।
बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 के तहत निजी कॉलेजों में खाली पड़ी बीटीसी की सीटों को भरने के लिए शासन ने विगत दिनों दूसरे चरण की काउंसिलिंग में खाली पदों के सापेक्ष कई गुना आवेदकों को बुलाया था। प्रक्रिया में अपेक्षाकृत ज्यादा आवेदकों ने भाग लिया था। बाद में फाइनल सूची को डायट ने शासन को भेज दिया। इसके बाद शासन को विशेष कोड वितरण की प्रक्रिया शुरू करनी थी। विशेष कोड वितरण से पहले सभी खामियों को दूर करने के लिए डायटों को निर्देश दिया गया था। शासन ने काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों के विवरण में ऑनलाइन आवेदन के समय हुई गलतियों को सुधारने के लिए विगत दिनों पत्र भेजा था। गलतियों में अभ्यर्थियों के नाम, पिता का नाम, वर्ग, श्रेणी में भिन्नता, विशेष आरक्षण में हुई गलती, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक के पूर्णाक और प्राप्तांक में आ रही भिन्नताओं को दूर करने के निर्देश जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को दिए थे। एससीईआरटी का पत्र मिलने के बाद डायट ने 60 ऐसे आवेदन पत्रों को चिन्हित किया था और उनकी सूची तैयार कर ली थी। डायट प्रशासन को इसके बाद शासन द्वारा ऑनलाइन सुधार के लिए वेबसाइट खोले जाने का इंतजार था। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने वेबसाइट पर ऑनलाइन डाटा संशोधन के लिए तीन दिन का समय दिया है। बुधवार से वेबसाइट को खोल दिया जाएगा और प्रदेश की सभी डायटों से 12 दिसंबर तक इस संबंध में सूचना मांगी गई है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि शासन ने इस संबंध में निर्देश भेज दिया है और तीन दिनों की अवधि के दौरान अभ्यर्थियों के डाटा में ऑनलाइन संशोधन शासन को भेज दिया जाएगा।


News Sabhaar : jagran (Publish Date:Tue, 09 Dec 2014 07:02 PM (IST) | Updated Date:Tue, 09 Dec 2014 07:02 PM (IST))


  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter


UPTET SARKARI NAUKRI News प्रशिक्षु शिक्षकों को इंतजार और बढ़ा


UPTET SARKARI NAUKRI News
प्रशिक्षु शिक्षकों को इंतजार और बढ़ा



मैनपुरी (भोगांव) : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के अभ्यर्थियों को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा। पदों के खाली रह जाने के बाद प्रस्तावित चौथे दौर की काउंसिलिंग का कार्यक्रम तय होने के बाद अब आवेदकों को इस प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र के लिए नए साल के जनवरी माह तक इंतजार करना पडे़गा।

वर्ष 2011 में तत्कालीन सरकार द्वारा प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में व्याप्त शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 72,825 पदों पर रिक्तियां निकाली थी। इस प्रक्रिया को पूरा करने को लेकर नीति निर्धारण न हो पाने के चलते लगातार आवेदकों को तीन साल तक इंतजार करना पड़ा। देश की सर्वोच्च अदालत के हस्तक्षेप के बाद जैसे तैसे सपा सरकार ने प्रक्रिया को इस वर्ष जुलाई अगस्त में शुरू कराया। शुरूआती तीन चरण की काउंसिलिंग के बावजूद भी विभिन्न जनपदों में रिक्त रह गए पदों को भरने के लिए शासन ने चौथे दौर की काउंसिलिंग का फरमान सुनाया था। 5 से लेकर 13 नवंबर तक हुई तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लगभग एक माह के इंतजार के बाद अब शासन ने अगले चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम तय कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अगले वर्ष दो जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक चौथे चरण की काउंसिलिंग के लिए आवेदकों को संबंधित डायट पर जाना होगा। हालांकि चौथे दौर की काउंसिलिंग के संबंध में शासन ने अभी डायट से कोई पत्राचार नहीं किया है। अगले चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी होते ही यह बात तय हो गई है कि अब इस प्रक्रिया से जुडे़ आवेदकों को नियुक्ति पत्र अगले वर्ष जनवरी माह के अंत तक ही मिल पाएंगे। इस संबंध में डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के तहत जनपद में फिलहाल 9 पद रिक्त हैं। जिनमें पांच महिला शिक्षा मित्र और चार विशेष आरक्षण जिसमें एक-एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विकलांग दृष्टिबाधित, दो भूतपूर्व सैनिक के पद खाली हैं। अन्य सभी श्रेणियों का कोटा तीन चरण की काउंसिलिंग तक पूरा हो चुका है।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tue, 09 Dec 2014 07:08 PM (IST) | Updated Date:Tue, 09 Dec 2014 07:08 PM (IST))


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

15000 BTC PRT Recruitment


15000 BTC PRT Recruitment


Acadmic se 72825 ke Advertisement mein Per District Rs 500/- Fees Lee Gayee Thee,
Lekin BTC Bhrtee mein Sirf Ek District kee Fees Rs 500/- Lee Jayegee, Jis Se Applicant par Kam Bhaar Aayegaa
Aur Manchahe  Jilon Mein Aavedan Kee Choot Hogee.
TET Sirf Patrta Pariksha Ke Roop Mein Lee jayegee, Aur Iske Anko Ka Chayan Mein Koee Weightage Nahin Liya Jayegaa

See News :-



  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter


बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापक के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मनचाहे जिलों में आवेदन करने की छूट होगी।

खास बात यह कि उन्हें सिर्फ एक ही जिले के लिए आवेदन शुल्क देना होगा और इसकी कॉपी लगाकर सभी जिलों में आवेदन कर सकेंगे।

अनारक्षित व पिछड़ा वर्ग 500 और आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपये शुल्क रखने पर सहमति बनी है। निशक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा


इस तरह होगी भर्ती

टीईटी पास बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए 15 हजार पदों पर भर्ती के लिए 13 दिसंबर को जिलेवार विज्ञापन निकाले जाएंगे। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद ई-चालान बनाया जा सकेगा।

बेसिक शिक्षा मंत्री का मानना है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए सिर्फ एक ही बार शुल्क लिया जाना चाहिए। इससे बेरोजगार छात्र-छात्राओं पर कम भार आएगा




News Sabhaar : Amar Ujala (09.12.14)

UPTET SARKARI NAUKRI News 15000 BTC PRT Recruitment : एक ही बार लगेगा आवेदन शुल्क

UPTET SARKARI NAUKRI News
15000 BTC PRT Recruitment : एक ही बार लगेगा आवेदन शुल्क



News Sabhaar : Amar Ujala (09.12.2014)

  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter




UPTET SARKARI NAUKRI News प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः चौथी काउंसिलिंग 2 जनवरी से



UPTET SARKARI NAUKRI News
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः चौथी काउंसिलिंग 2 जनवरी से
 •लखनऊ। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए चौथी काउंसिलिंग 2 से 12 जनवरी तक होगी। इस बार 10% अधिक अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट बनाई जाएगी


10 फीसदी अधिक पात्रों की बनेगी वेटिंग लिस्ट, अब भी खाली हैं 24 प्रतिशत पद

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए चौथी काउंसलिंग 2 से 12 जनवरी तक होगी। चौथे चरण की काउंसलिंग की खास बात यह होगी कि 10 फीसदी अधिक अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट बनाई जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र पाने के बाद जॉइन नहीं करता है तो वेटिंग वाले को मौका दिया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में करीब 76 फीसदी पद भर गए हैं और 24 प्रतिशत खाली होने का अनुमान है।
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग के बारे में विमर्श हुआ। निर्णय लिया गया कि 15 से 24 दिसंबर के बीच एनआईसी डाटा ऑनलाइन करेगा इस दौरान डायट प्राचार्य आवेदन पत्रों के आधार पर इसमें संशोधन करेंगे। प्रथम चरण में पहले, दूसरे व तीसरे चरण में प्रोविजनल काउंसलिंग कराने वालों के आवेदन पत्रों को ठीक किया जाएगा। इसके बाद अन्य आवेदन पत्रों की त्रुटियां ठीक की जाएंगी।
एनआईसी (नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर) 25 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच डायट प्राचार्यों द्वारा किए गए संशोधन का मिलान करते हुए चौथे चरण की मेरिट जारी करेगा। सचिव बेसिक शिक्षा ने बताया कि चौथे चरण की काउंसलिंग में मेरिट में आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान कराए जाने के बाद 10 फीसदी अभ्यर्थियों की एक वेटिंग लिस्ट बनाई जाएगी। वेटिंग लिस्ट टॉप मेरिट के बाद दूसरे नंबर पर रहने वालों की बनाई जाएगी, जिससे कोई अभ्यर्थी जॉइन नहीं करता है तो वेटिंग लिस्ट वालों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा

News Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो (09.12.2014)


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

AB BTC 2012 BATCH NE BHEE KI NUYUKTI KI MAANG

AB BTC 2012 BATCH NE BHEE KI NUYUKTI KI MAANG

HAAL HEE MEIN BTC 2011 BATCH KE LOGON DWARA SHIKSHAK BHRTEE KARANE KEE MAANG PRSASHAN DWARA MAAN LENE KE BAAD BTC 2012 BATCH BHEE NIYUKTI KI MAANG KARNE LAGA HAI.

UDHAR JRT BHRTEE KE LIYE BHEE B ED +TET PASS LOGO NE AANDOLAN KA MAN BANA LIYA HAI





Monday, December 8, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News TET MORCHA ADHYAKSH KE ANUSAAR - SUPREME COURT KE LIYE KAPIL SIBBAL AUR PP RAO KO HIRE KIYA GAYA

UPTET SARKARI NAUKRI News
TET MORCHA ADHYAKSH KE ANUSAAR - SUPREME COURT KE LIYE KAPIL SIBBAL AUR PP RAO KO HIRE KIYA GAYA

GANESH DIXIT >>>
साथियों,
टी ई टी संघर्ष मोर्चा अपने कर्तव्य पथ पर अडिग और निरंतर गतिमान हे । आप सभी निर्द्वन्द होकर अपना सहयोग करें,मोर्चे की तरफ़ से वरिष्ट अधिवक्ता श्री पी.पी राव और श्री कपिल सिब्बल ही हमारा पक्ष रखेंगे,कूछ मित्रों ने फ़ेसबुक पर उड़ने वाली अफवाहों पर चिंता जताई हे,इस बारे में आप सभी से सदैव नकारात्मक और अफवाहों से दूरी रखने की सलाह ही दी जाती रही हे क्योंकि कोई भी काम वस्तुस्थान पर वास्तविकता में करने से होता ना की फ़ेसबुक की अफवाहों से ।
समर के निर्णायक दौर में विरोधी मिथ्या और अफवाहें फैला हमारे संगठन को कमजोर करके अपना काम बनाने की फिराक में लगा हे ।
कुछ विरोधी हमारे बिच में भी छद्म वेष में छिपे हें जो की हमें भ्रमित करने में लगे हें ।
आप सभी को ख़ुद आगे आना होगा,फ़ेसबुक या साक्षात में इनको मार भगाना होगा,
इस समय कोई भी व्यक्ति जो संगठन को कमज़ोर करने या अफवाह फैलाने का काम कर रहा हे फ़िर चाहे वो अपना हो या पराया टी ई टी मेरिट का विरोधी ही कहलायेगा,ऐसे लोगों को चिन्हित करके नेस्तनाबूत कर देना हे ।
कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के वशीभूत हो परिचित वकीलों को लाने की निरर्थक कोशिश में असफल होने पर अफवाह उड़ाने में लगे हें,ऐसे लोगों को मोर्चा चेतावनी देता हे की वो टीईटी मेरिट के खिलाफ भितरघात बँद कर दें वरना अंजाम अकल्पनीय होगा ।
हमे केवल 10 की अंतिम जीत चाहिए सो गत 7 दिनों में हर तरह से सोच समझ कर उपलब्ध वकीलों में से उपयुक्त दो का चयन किया हे जो की हमारे केस के अनुकूल सर्वश्रेष्ठ पेनल हे।
आप सभी से अपील हे की अफवाहों और नाकारात्मक विचारों से डटकर मुकाबला करें,एक साथ मिलकर इनको नेस्तनाबूत कर दें । सत्य और न्याय के पथ पर विरोधी चाहे जितना रोड़ा लगाये पर हम विजेता थे,विजेता हें और सदैव रहेंगे,क्योंकि -
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टी ई टी । ।




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
 

FLIPKART DISCOUNT OFFER- from 8th December to 12th December 2014

FLIPKART DISCOUNT OFFER- from 8th December to 12th December 2014
Click Herev



Bank Offers:

1) Flat 10% instant discount on ALL orders of Rs 3,000 or more using State Bank Debit Card(s), only on Flipkart Mobile Apps

2) Flat 10% instant discount on ALL orders of Rs 3,000 or more using SBI Credit Card(s), only on Flipkart Mobile Apps
10% instant discount is valid between 08th Dec, 2014 (00:00 hrs) till 12th Dec, 2014 (23:59 hrs)
Maximum discount per transaction will be Rs 750
Maximum numbers of transactions allowed per Card is 2
The Offer is applicable on purchases made from ALL Sellers on Flipkart
This Offer is NOT applicable on iPhone 6 and iPhone 6 Plus
This Offer is NOT applicable on transactions/orders done on Flipkart's desktop & mobile websites
This offer will be applicable over & above all the other on-going deals listed below


Clothing & Footwear
Minimum 40% Off on Men's Clothing

Minimum 40% Off on Women's Clothing



Minimum 40% Off on Men's Footwear

Minimum 40% Off on Women's Footwear

Home Furnishings, Watches, Jewellery & Fashion Accessories
Minimum 40% Off on Bags, Wallets & Belts

Minimum 40% Off on Watches
Minimum 40% Off on Sunglasses
Minimum 40% Off on Home Furnishings
Minimum 40% Off on Fashion Jewellery
Perfumes, Beauty & Personal Care
Minimum 40% Off on select Perfumes.
Minimum 15% Off on select Trimmers
Minimum 15% Off on select Beauty & Personal Care products ( .
.
Small Home & Kitchen Appliances
Minimum 30% Off on Induction Cooktops () - .
Minimum 20% Off on Irons () -.
Household & Kitchen Needs
Upto 20% Off on Corelle & Diva Dinner sets () - .
Flat 23% Off on Prestige Pressure Cooker & Tawa () - .
Upto 60% Off on Home Decor & Homeware products like Lamps, Tealight Holders, Decorative Platters & Candles () -.
Flat 45% Off on Polyset Containers () - .
Mobiles & Accessories
Flat Rs. 500 Off on Moto E phones only on the Mobile App - .
Extra Rs 100 Off on Mi Power Bank (10400 mAh)
Laptops & Tablets
Flat Rs 3,000 Off on Asus Fonepad 7 (8GB) tablets () - .

Minimum 28% Off on Yonex Badminton Gear () - .



Minimum 40% Off on Men's Footwear (+ Extra 20% Off on the Mobile App) -

Minimum 40% Off on Women's Footwear (+ Extra 20% Off on the Mobile App) -

Home Furnishings, Watches, Jewellery & Fashion Accessories
Minimum 40% Off on Bags, Wallets & Belts (+ Extra 20% Off on the Mobile App) -

Minimum 40% Off on Watches (+ Extra 20% Off on the Mobile App).
Minimum 40% Off on Sunglasses (+ Extra 20% Off on the Mobile App) -.
Minimum 40% Off on Home Furnishings (+ Extra 20% Off on the Mobile App) - .
Minimum 40% Off on Fashion Jewellery (+ Extra 20% Off on the Mobile App) - .
Perfumes, Beauty & Personal Care
Minimum 40% Off on select Perfumes (+ Extra 10% Off on the Mobile App).
Minimum 15% Off on select Trimmers (+ Extra 5% Off on the Mobile App) -.
Minimum 15% Off on select Beauty & Personal Care products (+ Extra 15% Off on the Mobile App) - .
Flat 15% Off on select Make up products only on the Mobile App -.
Small Home & Kitchen Appliances
Minimum 30% Off on Induction Cooktops (+ Extra Rs 200 Off on the Mobile App) - .
Minimum 20% Off on Irons (+ Extra 10% Off on the Mobile App) -.
Household & Kitchen Needs
Upto 20% Off on Corelle & Diva Dinner sets (+ Extra 10% Off on the Mobile App) - .
Flat 23% Off on Prestige Pressure Cooker & Tawa (+ Extra 10% Off on the Mobile App) - .
Upto 60% Off on Home Decor & Homeware products like Lamps, Tealight Holders, Decorative Platters & Candles (+ Extra 10% Off on the Mobile App) -.
Flat 45% Off on Polyset Containers (+ Extra 10% Off on the Mobile App) - .
Mobiles & Accessories
Flat Rs. 500 Off on Moto E phones only on the Mobile App - .
Extra Rs 100 Off on Mi Power Bank (10400 mAh) only on the Mobile App -.
Laptops & Tablets
Flat Rs 3,000 Off on Asus Fonepad 7 (8GB) tablets (+ Extra Rs 700 Off on the Mobile App) - .
Extra Rs 2,000 Off on HP A8 Laptop only on the Mobile App - .
Large Appliances
Extra 10% Off on select LED Televisions only on the Mobile App -.
Sports
Minimum 28% Off on Yonex Badminton Gear (+ Extra 5% Off on the Mobile App) - .
Books
Minimum 25% Off on select Fiction & Non-Fiction Books (+ Extra 10% Off on the Mobile App) - .

7th Pay Commission Demands : JCM Send Memorandum

7th Pay Commission Demands : JCM Send Memorandum

Highlights : Salary Mein Abhootpoorv Vriddi , Makaan Kirayaa Mein Vriddi Ki - Maang - Double Karne Kee Maang,
Kam Se Kam 5 Promotion Ya Vetan Vriddi Ke Laabh ( Abhee Kam Se Kam 3 Promotion Ke Laabh - MACP Scheme Ke Tehat Diye Jaate Hain)

Junior Teacher Kee Salary - Rs 74000 Se Shuru Karne Kee Maanga ( 4600 Grade Pay)
Primary Teacher Kee Salary - Rs 56000 Se Shuru Karne Kee Maanga ( 4600 Grade Pay)



Pick Sabhaar : Social Media




UPTET SARKARI NAUKRI News शिक्षक भती प्रक्रिया में काउंसलिंग कराने वाले अभ्यथियों ने की बैठक शिक्षकों ने मांगे नियुक्ति पत्र



UPTET SARKARI NAUKRI News
शिक्षक भती प्रक्रिया में काउंसलिंग कराने वाले अभ्यथियों ने की बैठक
शिक्षकों ने मांगे नियुक्ति पत्र


मैनपुरी : जूनियर शिक्षक भती प्रक्रिया में काउंसलिंग कराने वाले अभ्यथियों की बैठक रविवार को लोहिया पाक में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सरकार से नियुक्ति पत्र की मांग की गयी। इसके अतिरिक्त 11 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा भवन का घेराव कर धरना-प्रदशन करने का निणय भी लिया गया। लोहिया पाक में आयोजित बैठक में सचिव संजय सिंहा ने कहा कि शासन द्वारा बार-बार के आश्वासन के बाद भी जूनियर शिक्षक भती गणित विज्ञान के आवेदकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिये जा रहे हैं। बैठक में निणय लिया गया कि 11 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा भवन पर आन्दोलन किया जायेगा। इसके बाद क्रमिक अनशन होगा। जिलाध्यक्ष अभिनव जाैहरी ने सभी आवेदकों से लखनऊ पहुंचने की अपील की। इस मौके पर अनुराग कुमार, आलोक रंजन, प्रबल चौहान, प्रदीप चौहान, विष्णु पांडेय, जैनपाल, विजेंद्र कुमार, रविकांत त्रिपाठी, भूपेंद्र सिंह, सतेंद्र कुमार, विनीत कुमार, राकेश कुमार, सौरभ तिवारी आदि आवेदक मौजूद रहे



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



UPTET SARKARI NAUKRI News तीन साल से चल रहे विवाद का हो पटाक्षेप व् साथ में ब्लॉग संपादक की खुली चुनौती


UPTET SARKARI NAUKRI News

 तीन साल से चल रहे विवाद का हो पटाक्षेप
व्  साथ में ब्लॉग संपादक 
की खुली चुनौती  *****************************
ब्लॉग संपादक की विशेष पहल व् विचार व्  साथ में खुली चुनौती की ब्लॉग संपादक को हरा कर दिखाए :
हमारा ब्लॉग शुरू से ही सत्य अर्थात टेट मेरिट के पक्ष में रहा है , और आगे जा कर हाई कोर्ट  व्  सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर मुहर लगाई ।
72825 की भर्ती के केस में तो खासकर टेट मेरिट ही लगनी चाहिए थी , और एन सी टी ई के नियमों से भी कहीं कुछ विपरीत नहीं था ।

सबसे महत्वपूर्ण और ख़ास बात ये है - कि इस भर्ती परीक्षा में धांधली के प्रमाण (मतलब कोई अभ्यर्थी परीक्षा में धांधली कर अच्छे टेट मार्क्स ले आया हो )
तो अभी तकनहीं मिले हैं लेकिन भर्ती परीक्षा में अनियमितता थी , मसलन कुछ गलत प्रश्नो पर सभी को बोनस मार्क्स दिए गए , इस कारण कुछ अपात्र अभ्यर्थी पात्र बन गए । अब ज्यादातर यही अभ्यर्थी भर्ती  में रोड़ा अटका कर भर्ती का बेस बदलने की बात करते आये हैं
 इस भर्ती परीक्षा की अनियमितता को दूर करने का सिर्फ और सिर्फ एक उपाय है कि - टेट मेरिट से ही चयन हो , क्यूंकि सभी को बोनस मार्क्स मिलने से परीक्षा में रेंक में कोई बदलाव नहीं होगा

यदि राकेश दिवेदी या उनके समर्थक के पास कोई विशेष कारण हो या कोई भी ऐसा तर्क किसी के पास भी हो की टेट मेरिट से चयन गलत है ,
तो ब्लॉग संपादक उस से बहस / तर्क वितर्क के लिए तैयार हैं ।
अपने प्रश्न ब्लॉग कमेंट में डालें , हम भी इसी ब्लॉग की कमेंट में या फिर इसी ब्लॉग पोस्ट पर जवाब देंगे
देखें तो किसमें कितना दम है कि सच्चाई को रोक सके

 **************************
तीन साल से चल रहे विवाद का हो पटाक्षेप
 See News :->
आजमगढ़ : शैक्षिक मेरिट उत्थान समिति की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सूर्यभान यादव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में टीईटी को लेकर तीन साल से चल रहा विवाद किनारे लगने वाला है। दस दिसंबर को प्रकरण की फाइनल सुनवाई की तारीख तय हो गई है

कपिलदेव यादव की ओर से दायर याचिका में शैक्षिक मेरिट के आधार पर भर्ती की मांग की गई है और प्रदेश सरकार भी इसी के पक्ष में है। दूसरी ओर टीईटी मेरिट को चयन का आधार बनाया जा रहा है। 26 नवंबर को हुई सुनवाई में एकेडमिक टीम के अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने बताया कि टीईटी परीक्षा एनसीटीई के अनुसार केवल पात्रता परीक्षा है। इसका उल्लंघन एनसीटीई के नियमों के विपरीत है। राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यदि चयन प्रक्रिया में कोई कमी है तो उसमें परिवर्तन करना राच्य सरकार का विशेषाधिकार है। इस मामले की अंतिम सुनवाई 10 दिसंबर को होगी जिसमें एनसीटीई के वकील अर्जुन हरकौली एवं सालिसिटर जनरल रंजीत कुमार का जवाब दाखिल करने के लिए बुलाया गया है। बैठक में अवनीश राय, संतोष यादव, धर्मरतन गौतम, धर्मवीर यादव, अविनाश शर्मा, प्रिंस यादव, राजेश्वर मौर्य, दिनेश यादव, राजनाथ सरोज, रामअवतार यादव, परवेज आलम, दीपक पाठक, सुशील यादव, जितेन्द्र, सुभाष यादव आदि उपस्थित थे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sun, 07 Dec 2014 07:46 PM (IST) | Updated Date:Sun, 07 Dec 2014 07:46 PM (IST))



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List