Monday, December 15, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News कल होगा 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला



UPTET SARKARI NAUKRI News
कल होगा 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला


अकादमिक और टेट मोर्चा की तरफ से बिगुल बज चुका  है , बड़े गाजे बाजे के अलग अलग पक्ष अपनी दावेदारी पेश कर रहा है ।
चारों और चंदे का शोर सुनाई दे रहा है ।
अकादमिक और टेट मोर्चा के अलावा अन्य कई मोर्चा के लोग भी अपनी अपनी अपील दाखिल कर चुके हैं , जिसमे काम टेट मार्क्स मोर्चा भी अलग से शामिल हुआ है ।

अब देखना ये है की कल क्या होगा ??????????????


ब्लॉग को पूर्ण विश्वास है की जीत सत्य की होगी , क्यूंकि सत्यमेव जयते

सत्य का साथ देने वालों को अग्रिम बधाई !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


UP teacher News :स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे गुरुजी

UP teacher News :स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे गुरुजी

Publish Date:Sun, 14 Dec 2014 08:52 PM (IST) | Updated Date:Sun, 14 Dec 2014 08:52 PM (IST)

गाजीपुर : हाजिरी लगाकर विद्यालय से गायब रहने वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं होगा। स्कूलों में हाजिरी का हिसाब-किताब रखने के लिए मिड-डे-मील की तर्ज पर इंटर ऐक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) का सहारा लिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग अपनी इस योजना को शिक्षा सत्र 2015-16 से लागू करने की योजना बना रहा है।

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति बड़ी समस्या है। शिक्षक स्कूल आते नहीं हैं लेकिन जुगाड़ से उपस्थिति रजिस्टर में उनकी हाजिरी दर्ज होती रहती है। जिलाधिकारी या अन्य अफसरों के निरीक्षण में यह खेल उजागर भी होते रहते हैं। शिक्षक नियमित रूप से स्कूल में हाजिर होकर बच्चों को पढ़ाएं, बेसिक शिक्षा विभाग इसकी तरकीब ढूंढ लिया है। योजना अमल में आते ही जिले के 1850 प्राथमिक और 904 जूनियर हाईस्कूल के करीब 4500 शिक्षकों पर नजर रखी जा सकेगी। योजना के तहत सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाचार्यो के मोबाइल पर कंप्यूटर से जेनरेट की गई वायस कॉल जाएगी। कॉल जाने पर प्रधानाध्यापकों को उस दिन स्कूल में उपस्थित शिक्षकों की संख्या मोबाइल पर दर्ज कर एसएमएस करनी होगी। यह जानकारी सेंट्रल डाटाबेस में दर्ज हो जाएगी। इसकी जानकारी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी जा सकेगी। यदि उन्हें लगेगा कि स्कूलों में उपस्थित शिक्षकों की संख्या ज्यादा बताई गई है तो वे मौका मुआयना कर असलियत जान सकते हैं। बेसिक शिक्षा सचिव का कहना है कि इस प्रणाली के इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसमें हेरफेर नहीं किया जा सकेगा। स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति की जो संख्या बताई गई, यदि जांच में वह गलत पाई गई तो उसके लिए प्रधानाध्यापक जवाबदेह होगा। दूसरा फायदा यह होगा कि शिक्षकों की उपस्थिति के आंकड़े कंप्यूटर पर एक क्लिक से शासन-प्रशासन के अधिकारियों की आंखों के सामने होंगे जो मौजूदा व्यवस्था में संभव नहीं है।

Shiksha Mitra News Samayojan सत्यापन के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे शिक्षामित्र

Shiksha Mitra News Samayojan सत्यापन के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे शिक्षामित्र

Publish Date:Sun, 14 Dec 2014 09:43 PM (IST) Updated Date:Sun, 14 Dec 2014 09:43 PM (IST)

सत्यापन के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे शिक्षामित्र
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की रविवार को हुई बैठक में विद्यालय से शिक्षामित्रों का सत्यापन कराए जाने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा कि समायोजित शिक्षा मित्रों का सत्यापन विभाग द्वारा विद्यालय से कराए जाने का संगठन पुरजोर विरोध करेगा। इस तरह के सत्यापन से धनउगाही को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बोर्ड से सत्यापन आना शुरू हो गया है, वेतन हर हाल में दिसंबर माह में मिलेगा। किसी भी प्रकरण को लेकर विभाग द्वारा समायोजित शिक्षामित्रों को सत्यापन व वेतन के नाम पर परेशान किया गया तो संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि संगठन प्रत्येक शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने तक संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने मांग की, समायोजित शिक्षामित्रों का वेतन अविलंब किया जाए अन्यथा संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री रामनगीना मिश्रा ने किया जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने की।

UP TGT PGT टीजीटी-पीजीटी परीक्षा नौ लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

UP TGT PGT टीजीटी-पीजीटी परीक्षा नौ लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में खाली प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी माह में चार चरणों में कराई जाएगी।

आयोग की ओर से घोषित टीजीटी-पीजीटी के लगभग नौ हजार पदों के नौ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए आयोग की ओर से प्रवेश पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी परीक्षा 2010 के बाद परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। टीजीटी के लिए पांच लाख 77 हजार एवं पीजीटी में चार लाख से कम आवेदन आए हैं। चयन बोर्ड की ओर से कुल 4818 टीजीटी अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।
सबसे अधिक टीजीटी सामाजिक विज्ञान के लिए आवेदन हुए हैं। टीजीटी सामाजिक विज्ञान के लिए एक लाख से अधिक फार्म आए हैं। दूसरे नंबर पर टीजीटी हिंदी है, इसके साथ ही टीजीटी विज्ञान, कला, गणित सहित अन्य विषय हैं। पीजीटी में सबसे अधिक आवेदन इतिहास विषय के लिए आए हैं।
25 जनवरी, एक व आठ फरवरी को टीजीटी
टीजीटी में 25 जनवरी को पहली पाली में हिंदी, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, सिलाई और दूसरी पाली में अंग्रेजी, गृह विज्ञान, संगीत गायन, कताई-बुनाई की परीक्षा होगी। एक फरवरी को पहली पाली में जीव विज्ञान, गणित एवं दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान व आठ फरवरी को कला, कृषि, संगीत वादन एवं दूसरी पाली में विज्ञान, वाणिज्य एवं संस्कृत की परीक्षा होगी।
पीजीटी परीक्षा 15 और 22 फरवरी को
प्रवक्ता परीक्षा में 15 फरवरी को पहली पाली में इतिहास, अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी, नागरिक शास्त्र, रसायन, मनोविज्ञान, उर्दू, संगीत वादन, कृषि की परीक्षा होगी। 22 फरवरी को समाज शास्त्र, वाणिज्य, अंग्रेजी, संगीत गायन, पाली एवं दूसरी पाली में वनस्पति विज्ञान, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, भौतिकी, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र, गणित, भूगोल एवं कला की परीक्षा होगी।

TET MORCHA ADHYAKSH GANESH DIXIT JI KA SUPREME COURT KI 16 DEC KO HONE VALEE SINVAYEE KO LEKAR BAYAAN


UPTET SARKARI NAUKRI News
TET MORCHA ADHYAKSH GANESH DIXIT JI KA SUPREME COURT KI 16 DEC KO HONE VALEE SINVAYEE KO LEKAR BAYAAN

Ganesh Dixit >>>>
साथियों,
16 dec.को कोर्ट में टी ई टी मेरिट का पक्ष रखने के लिये टी ई टी संघर्ष मोर्चा ने एकमत से वरिस्ठ अधिवक्ता श्री रवींद्र श्रीवास्तव को हायर कर लिया हे,श्रीवास्तव सर को 11 dec.को भी हायर किया गया था और उनकी ब्रीफिंग उसी समय हो गयी थी जिससे वो केस को पहले से ही समझ चुके हें।
वरिस्ठ अधिवक्ता रवींद्र श्रीवास्तव जी पिछले 30 बरसों से सुप्रीम कोर्ट में अनेकों कॉरपोरट घरानों और कम्पनियों के केस में रहे हें व सुप्रीम कोर्ट बार कौंसिल के वर्तमान वाइस प्रेसिडेंट भी हें,वो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हें । पी पी राव सर की अनुपलब्धता में श्रीवास्तव सर हमारा पक्ष जोरदारी से रखेंगे और हमारी जीत सुनिश्चित होगी ।
इसके अलावा वरिस्ठ अधिवक्ता श्री अमरेन्द्र शरण व विकास सिंह भी हमारा पक्ष रखने को कोर्ट में उपलब्ध रहेंगे । उक्त सभी अधिवक्ताओं की ब्रीफिंग पहले ही हो चुकी हे जिससे ं केस को समझने का और अधिक समय मिल गया हे,सत्य और न्याय के समर में निसंदेह हमारी जीत होगी और टी ई टी मेरिट की जीत के साथ हम पूर्ण विजेता होंगे ।
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टी ई टी । ।


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

UPTET SARKARI NAUKRI News 29334 SHIKSHAK BHRTEE KE LIYE DHARNA PRADARSHA JAAREE RAHA

UPTET SARKARI NAUKRI News
29334 SHIKSHAK BHRTEE KE LIYE DHARNA PRADARSHA JAAREE RAHA

LOG KADKADATEE THAND MEIN JAME HUE HAIN AUR NIYUKTI HETU MUKHANTREE JI SE VARTA CHAHATE HAIN




UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher RecruitmentUpper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

छुट्टी की सूचना गलत


आज से छमाही परीक्षाएं

छुट्टी की सूचना गलत

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सोमवार से छमाही परीक्षाएं शुरू होंगी। फेसबुक और दूसरे सोशल नेटवर्किंग माध्यमों पर परिषदीय स्कूलों में 41 दिनों की छुट्टी संबंधी सूचना फर्जी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है। उनके अनुसार शासन से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। इसलिए सभी स्कूलों में सोमवार से छमाही परीक्षाएं आयोजित की जाएं। ऐसा न होने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परिषदीय स्कूलों की छमाही परीक्षाएं सोमवार से शुरू होनी हैं। इसी बीच किसी ने फेसबुक पर 12 दिसंबर से 22 जनवरी तक छुुट्टियां होने संबंधी खबर की फर्जी पोस्ट डाल दी, जबकि राजधानी में सोमवार से छमाही परीक्षाएं होनी हैं। शिक्षकों ने छुट्टी संबंधी सूचना की पुष्टि के लिए फोन घुमाने शुरू किए लेकिन कहीं से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। बाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि किसी प्रकार की छुट्टी घोषित नही की गई है। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

छुट््टी की खबर फर्जी है। सभी शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बच्चों की परीक्षाएं आयोजित कराएं। ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रवीण मणि त्रिपाठी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ

UPTET BTC RECRUITMENT अनशनकारी प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ी, निकाला कैंडल मार्च

UPTET BTC RECRUITMENT अनशनकारी प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ी, निकाला कैंडल मार्च

इलाहाबाद (ब्यूरो)। बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं का शिक्षा निदेशालय पर चल रहा आमरण अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। बारिश एवं ठंड के बीच अनशन पर बैठे प्रशिक्षुओं रामकिशन सहारनपुर एवं राजकांत वर्मा कानपुर की हालत रविवार शाम खराब हो गई, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने केलिए अनशनकारियों ने रविवार शाम निदेशालय से गिरजाघर तक कैंडल मार्च निकाला।
इससे पहले शनिवार की रात मयंक प्रताप सिंह की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। अनशन पर बैठे प्रशिक्षुओं का कहना है कि इस भीषण ठंड में कोई भी अधिकारी उनकी बात सुनने नहीं पहुंचा। प्रशिक्षुओं ने अपनी मांगों के लिए मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से गुहार लगाई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जब नियुक्ति का समय आया तो सरकार दूसरे बैच के अभ्यर्थियों को उन्हीं पदों के लिए आवेदन का मौका दे रही है। अनशनकारियों का कहना है कि यदि सरकार दोनों सत्रों को एक साथ मौका दे रही है तो पदों की संख्या को बढ़ाया जाए। अनशन के दौरान योगेश पांडेय, ध्यान सिंह, मान बहादुर, अजीत मिश्र, प्रेम वर्मा, राम शंकर, प्रमोद मिश्र शामिल रहे।

Sunday, December 14, 2014

UP Teacher Promotion :प्राथमिक शिक्षकों ने जताई खुशी

UP Teacher Promotion :प्राथमिक शिक्षकों ने जताई खुशी 

UP teacher News, UP Teacher Promotion, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, A

उन्नाव। निराला पार्क में प्राथमिक शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बैठककर हाईकोर्ट के आदेश पर खुशी जाहिर की है। संघ के प्रवक्ता दीपक बाजपेई ने बताया कि 2012-13 में वह लोग स्थानांतरित होकर यहां आए थे। उन लोगों की नियुक्ति सितंबर 2009 व उसके पूर्व की है। ऐसे में पदोन्नति प्राप्त करना उनका हक था। जिसे कोर्ट के आदेश के बाद उन हासिल कर लिया। संघ के सुमेरपुर ब्लाक अध्यक्ष रमाशंकर, हिसौली ब्लाक अध्यक्ष शिवप्रताप, आलोक सिंह, सुधीर कुमार, अनुज, शांति प्रकाश, प्रदीप, मयंक, क्षितिज, दिनेश व अंशू वर्मा आिद रहे।

 News Sabhaar : Amar Ujala (14.12.14)




UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


UP Teacher Promotion : मूल नियुक्ति के आधार पर ही होगी पदोन्नति

UP Teacher Promotion : मूल नियुक्ति के आधार पर ही होगी पदोन्नति



****************
Tabadle ke Baad Jila Samvarg Badal Jaane Se Seniority Nayee Joining Ke Hisaab Se Ban Rahee Thee, Aur Is Tarh Hazaron Shikshakon Ke Promotion Mein Problem Aa Rahee Thee

Bahut Se Shikshkon Ko Door Daraaj Ilaakon Mein Joining Hone Ke Baad, In Shikshkon Ne Apne Mool District / Home Town Mein Transfer Kara Liya Thaa, Aur Jila Samvarg Badal Jaane Se Inkee Nayee Joining  Date Ho Gayee, Aur Is Tarh se Inke Promnotion Mein Rukavat Aa Rahe Thee.

Bataate Chalen Ki Is Samay Junior Shikshkon Kee Seedhee Bhrtee par Promtion kee Maang Karne Vaalon Ne Stay Le Rakhaa Hai
Sarkar Ne Junior ke 50 Feesdee Pad Seedhee Bhartee se aur 50 Feesdee Pad Promotion Se Bhrne Kee Ghoshna Kee Thee.
 *****************

अंतर्जनपदीय तबादलों से कई प्राथमिक शिक्षकों की लटक गई थी पदोन्नति
हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका, कोर्ट का आदेश आने के बाद सब खुश
जनपद के करीब छह सौ प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा इसका त्वरित लाभ 


उन्नाव। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश के बाद प्राथमिक शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। अंतर्जनपदीय तबादलों के बाद लटकी पदोन्नति के मामले में कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि प्रमोशन प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की मूल तिथि के आधार पर होंगे।
अक्तूबर से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षकों को पदोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें उन प्राथमिक शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया जो अंतर्जनपदीय तबादलों के बाद उन्नाव आए थे। ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब छह सौ थी। प्राथमिक शिक्षकों ने हाईकोर्ट की शरण ली और याचिका दायर कर दी। करीब सवा माह की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्राथमिक शिक्षकों के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने पदोन्नति के मामले में मूल नियुक्ति तिथि को ही आधार बनाने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद इन प्राथमिक शिक्षकों को भी पदोन्नति मिलने का रास्ता साफ हो गया। अंतर्जनपदीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री सोनू बाजपेई ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग उनके तबादले के बाद यहां ज्लाइन की तिथि को ही नियुक्ति तिथि मान रहा था। जिसके बाद उन लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। संघ अध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह व जिलामंत्री सोनू बाजपेई ने अधिवक्ता ओपी तिवारी के हवाले से बताया कि कोर्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव को आदेशित किया है कि पदोन्नति में उन प्राथमिक शिक्षकों को सम्मिलित किया जाए जिनको 30 सितंबर 2009 तक पांच वर्ष का शैक्षिक अनुभव प्राप्त है।

News Sabhaar : अमर उजाला(14.12.2014)



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


SARKARINAUKRI News सरकारी नौकरियों की जानकारी अब आसान



SARKARINAUKRI News
सरकारी नौकरियों की जानकारी अब आसान

लखनऊ : बेरोजगारों को अब सरकारी नौकरियों की जानकारी लेने के लिए इधर -उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें एक प्लेटफार्म पर ही सारी नवीनतम जानकारी मुहैया होगी। प्रदेश के सरकारी महकमों के खाली पदों का ब्योरा उपलब्ध होगा। इससे एमबीए से लेकर जूनियर हाईस्कूल पास बेरोजगारों को अपनी योग्यता अनुसार जॉब ढूंढ़ने में आसानी होगी

इसके लिए प्रदेश सरकार के पोर्टल www.sewayojan.org.in पर सरकारी विभागों में खाली पदों की जानकारी व उसके लिए होने वाले चयन की पूरी जानकारी चौबीस घंटे व सातों दिन उपलब्ध होगी। बेरोजगारों को इस साइट पर खुद को पंजीकृत कराना होगा। आने वाले वक्त में खाली चल रहे सरकारी पदों को भरा जाना है। ऐसे में इस पोर्टल को और उपयोगी बनाने व सभी विभागों से जोड़ने के लिए जल्द अहम फैसले लिए जाएंगे। सेवायोजन विभाग ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निदेश पर यह अभियान शुरू किया है। इसके बाद उन्हें ई मेल व मोबाइल फोन पर उनकी जरूरत के हिसाब से सरकारी नौकरी, चयन प्रक्रिया व इंटरव्यू की जानकारी दी जाएगी


बीटीसी प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है

BTC : अनशन पर बैठे प्रशिक्षु की हालत बिगड़ी

बीटीसी  प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है

15000 BTC PRT Recruitment, 


इलाहाबाद : प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक के अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने से खफा बीटीसी प्रशिक्षुओं का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षा निदेशालय के सामने अनशन पर बैठे युवाओं में से एक मयंक प्रताप सिंह की हालत रात में बिगड़ने पर उसे बेली अस्पताल में भती कराया गया। इससे पूव दिन में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने अनशनरत बीटीसी प्रशिक्षुओं ने जुलूस निकाला।

सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने आवेदन तिथि बढ़ाए जाने संबंधी विज्ञापन की प्रतियां फूंकी। जुलूस शिक्षा निदेशालय, पत्थर गिरिजाघर होते हुए सुभाष चौराहे पर पहुंचा।

इस दौरान प्रशिक्षुओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। युवाओं ने आरोप लगाया कि संशोधित शासनादेश जारी कर सारे आश्वासनों व नियमों को ताख पर रखकर आवेदन की नई तारीख घोषित की गई है। जिस भर्ती प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि पहले दस जनवरी तक निर्धारित थी। उसे बढ़ाकर अब 10 मार्च तक कर दिया गया है। जिससे बीटीसी 2012 सत्र के प्रशिक्षु भी भर्ती में शामिल हो सकें

इसके पहले सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने प्रशिक्षुओं का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। युवाओं में इस बात को लेकर खासा आक्रोश रहा कि कई अनशनरत प्रशिक्षुओं का स्वास्थ गिर रहा है लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी या डॉक्टर अनशनस्थल पर नहीं पहुंचा

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने मांगी इच्छा मृत्यु

प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए चार महीने तक आवेदन लिए जाने के विरोध में शिक्षा
निदेशालय में चल रहा बीटीसी प्रशिक्षुओं का अनशन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है


शनिवार को प्रशिक्षुओं ने शिक्षा निदेशालय से सुभाष चौराहे तक जुलूस भी निकाला। इस मौके पर अजय कुरील, अनिल शर्मा, सदाशिव शर्मा, मनोज राजपूत, संदीप, राजकरण, तरूण यादव, मनिन्दर शर्मा , मनोज राजपूत, संदीप, योगेश पांडेय, ध्यान सिंह, मान बहादुर सिंह, अजीत मिश्र, प्रेम वर्मा, अजय शंकर आदि उपस्थित थे


  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter


Saturday, December 13, 2014

JUNIOR SHIKSHAK KI COUNSELING KARA CHUKE LOGO KA KRAMIK ANSHAN AAJ BHEE JAREE RAHA

JUNIOR SHIKSHAK KI COUNSELING KARA CHUKE LOGO KA KRAMIK ANSHAN AAJ BHEE JAREE RAHA



KYA KEH RAHE HAIN YE LOG :
आलोक कुमार सिंह
>>>>
हमपर लाठियाँ पड़ी, बहन शालिनी यादव ,बिंदु मिश्रा,
रूचि वर्मा, शिल्पी कटियार, सुलेखा सिंह और बाकी छह बहनों ने भी लाठियों से सामना किया,
जानवरों से भी बदतर व्यवहार हुआ,
हम तबभी टिके हैं रूके हैं , और अडिग हैं तबतक नहीं हटेंगे जबतक हमें मंजिल नहीं मिल जाती, संवेदना और
करूणा की मूर्ति होती हैं स्त्रियाँ बहनों आप भी जगाओ अपनी संवेदना को और अब आ जाओ, अब तो न
लाठियाँ पडनी है न दुर्व्यवहार सहना है बस अब नियुक्ति पत्र के साथ इन लाठियों का हिसाब लेना है,
आपके भाई बहन यहाँ है और तबतक रहेंगे जबतक हमें हमारा हक नहीं मिलता, आप भी आओ
क्योंकि आपको भी नियुक्ति पत्र मिलेगा सिर्फ हमें ही नहीं , और संख्याबल के साथ ही हम यह लडाई जीत सकते हैं जो आप भाईयों बहनों के घर छोड़कर रजाई छोडकर
निकलने पर ही सम्भव हैं



UPTET SARKARI NAUKRI News 15000 BTC PRT Recruitment, BTC : आमरण अनशन पर बैठे बीटीसी अभ्यर्थी



UPTET SARKARI NAUKRI News
15000 BTC PRT Recruitment, BTC : आमरण अनशन पर बैठे बीटीसी अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों का आरोप है -
प्रक्रिया 13 दिसंबर से दस जनवरी तक चलनी थी वह अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू होकर दस मार्च तक चलेगी। असंगत विलंब के पीछे बीटीसी के दो सत्रों को एक ही बैच में निपटाकर बीटीसी 2012 बैच के लिए मैदान साफ करना है, जो हमें किसी भी तरह स्वीकार नहीं है



इलाहाबाद : सूबे में सहायक अध्यापकों की 15 हजार पदों की भर्ती नियमानुसार नहीं होने से नाराज विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी व बीटीसी-2011 के अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षा निदेशालय में आरंभ किया गया सत्याग्रह, आमरण अनशन में बदल गया है। शुक्रवार को सात अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे, समर्थन में सैकड़ों अभ्यर्थी मौके पर जमा रहे। इसके पहले सूबे के अनेक जिलों से आए अभ्यर्थियों ने पैदल मार्च करके अधिकारियों को अतिशीघ्र उचित कदम उठाने की चेतावनी दी। ऐसा न होने पर आर-पार की लड़ाई का एलान किया।
परीक्षा समय सारणी में बदलाव होने से नाराज अभ्यर्थियों ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय पर क्रमिक अनशन शुरू किया था। परंतु अधिकारियों की ओर से उचित कदम न उठाए जाने से नाराज अभ्यर्थी अनिल शर्मा, अजय कुरील, शक्ति, अजय विकाली, मनोज राजपूत, समीर पवार, अमित कुमार ने शुक्रवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सचिव बेसिक शिक्षा ने शासनादेश के खिलाफ काम करते हुए भर्ती प्रक्रिया के लिए तय समय सारणी के खिलाफ नई तिथि जारी कर दी है। इससे जो प्रक्रिया 13 दिसंबर से दस जनवरी तक चलनी थी वह अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू होकर दस मार्च तक चलेगी। असंगत विलंब के पीछे बीटीसी के दो सत्रों को एक ही बैच में निपटाकर बीटीसी 2012 बैच के लिए मैदान साफ करना है, जो हमें किसी भी तरह स्वीकार नहीं है।


News Sabhaar : Jagran Paper (Fri, 12 Dec 2014 07:18 PM (IST))


  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter

 

UPTET SARKARI NAUKRI News 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : DHARNA JAREE, MUKHYAMANTREE SE VARTA KARNE KE BAAD SAMAPAT KARENGE DHARNAA

UPTET SARKARI NAUKRI News
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : DHARNA JAREE, MUKHYAMANTREE SE VARTA KARNE KE BAAD SAMAPAT KARENGE DHARNAA



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

15000 BTC PRIMARY TEACHER RECRUITMENT ADVERTISEMENT RELEASED - CHANDOLI, RAIBARELI

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
 15000 BTC PRIMARY TEACHER RECRUITMENT ADVERTISEMENT RELEASED - CHANDOLI, RAIBARELI
 
See all news related information here
http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/15000%20BTC%20PRT%20Recruitment

http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/12/btc-niyukti-prakriya-13-se.html

 बी टी सी अभ्यर्थीयों ने ट्रेनिंग उपरांत भर्ती की मांग को लेकर लखनऊ में लक्ष्मण मेला में कई दिन इस भर्ती के लिए अनशन किया ,और आखिरकार शासन ने उनकी समस्या समझते हुए भर्ती की कार्यवाही शुरू कर दी ।
इसी क्रम में चंदौली , रायबरेली आदि के विज्ञापन जल्द ही प्रकाशित हो चुके हैं और अन्य जिलों के विज्ञापन भी जल्द ही जारी हो जायेंगे ।
कृपया लोकल न्यूज़ पेपर जरूर देखें







  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

UP teacher News, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरानी पेंशन नीति लागू करने और पुराना मूल वेतन 17,140 रुपये बहाल करने की मांग

 विधानभवन घेरने की जिद पर अड़े शिक्षकों पर बरसाईं लाठियां
दो दर्जन विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को आईं चोटें, एक का पैर टूटा


 UP teacher News,
 विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरानी पेंशन नीति लागू करने और पुराना मूल वेतन 17,140 रुपये बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश भर से आए पांच सौ से ज्यादा विशिष्ट बीटीसी शिक्षक शुक्रवार सुबह 10 बजे चारबाग में रविंद्रालय के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


लखनऊ (ब्‍यूरो)। मांगों को लेकर विधानभवन घेरने की जिद पर अड़े पूरे सूबे से आए विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों पर चारबाग में पुलिस ने लाठियां बरसाईं। पुलिस की लाठी से करीब दो दर्जन शिक्षकों को चोटें आईं जबकि एक शिक्षक का पैर टूट गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे शिक्षकों को 8 बसों में ठूंसा और पुलिस लाइन पहुंचा दिया। जहां से देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं सचिव मुख्यमंत्री ने शिक्षक प्रतिनिधिमंडल को 17-18 दिसंबर तक मांगों पर शासनादेश जारी किए जाने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरानी पेंशन नीति लागू करने और पुराना मूल वेतन 17,140 रुपये बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश भर से आए पांच सौ से ज्यादा विशिष्ट बीटीसी शिक्षक शुक्रवार सुबह 10 बजे चारबाग में रविंद्रालय के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। सुबह 11 बजे तक यहां जाम की नौबत आ गई। दोपहर 12 बजे शिक्षकों ने रविंद्रालय से विधानभवन तक मार्च करने का प्रयास किया और केकेसी तक आ गए। इस पर पुलिस व पीएसी ने उन्हें रोकने के लिए अपना घेरा मजबूत कर दिया। इस पर शिक्षक पीछे हटे और सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें हटाने का प्रयास किया तो वे हाथापाई और नोकझोंक पर उतर आए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी। शिक्षकों को घसीट कर आठ बसों में ठूंसना शुरू कर दिया। पुलिस ने 260 शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए शिक्षकों में से अधिकतर को पुलिस लाइन ला कर बैठाया गया वहीं कुछ को चिनहट ले जाकर छोड़ दिया गया। पुलिस लाइन से देर शाम सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
उधर, जूनियर शिक्षक नियुक्त पत्र जारी की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपना धरना जारी रखा और लक्ष्मण मेला मैदान में डटे रहे। इस दौरान उन्होंने बृहस्पतिवार को विधान भवन पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की। वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) का माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर चल रहा धरना 18वें दिन भी जारी रहा।

News Sabhaar : Amar Ujala (13.11.14)


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/