Sunday, December 14, 2014

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है

BTC : अनशन पर बैठे प्रशिक्षु की हालत बिगड़ी

बीटीसी  प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है

15000 BTC PRT Recruitment, 


इलाहाबाद : प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक के अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने से खफा बीटीसी प्रशिक्षुओं का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षा निदेशालय के सामने अनशन पर बैठे युवाओं में से एक मयंक प्रताप सिंह की हालत रात में बिगड़ने पर उसे बेली अस्पताल में भती कराया गया। इससे पूव दिन में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने अनशनरत बीटीसी प्रशिक्षुओं ने जुलूस निकाला।

सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने आवेदन तिथि बढ़ाए जाने संबंधी विज्ञापन की प्रतियां फूंकी। जुलूस शिक्षा निदेशालय, पत्थर गिरिजाघर होते हुए सुभाष चौराहे पर पहुंचा।

इस दौरान प्रशिक्षुओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। युवाओं ने आरोप लगाया कि संशोधित शासनादेश जारी कर सारे आश्वासनों व नियमों को ताख पर रखकर आवेदन की नई तारीख घोषित की गई है। जिस भर्ती प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि पहले दस जनवरी तक निर्धारित थी। उसे बढ़ाकर अब 10 मार्च तक कर दिया गया है। जिससे बीटीसी 2012 सत्र के प्रशिक्षु भी भर्ती में शामिल हो सकें

इसके पहले सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने प्रशिक्षुओं का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। युवाओं में इस बात को लेकर खासा आक्रोश रहा कि कई अनशनरत प्रशिक्षुओं का स्वास्थ गिर रहा है लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी या डॉक्टर अनशनस्थल पर नहीं पहुंचा

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने मांगी इच्छा मृत्यु

प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए चार महीने तक आवेदन लिए जाने के विरोध में शिक्षा
निदेशालय में चल रहा बीटीसी प्रशिक्षुओं का अनशन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है


शनिवार को प्रशिक्षुओं ने शिक्षा निदेशालय से सुभाष चौराहे तक जुलूस भी निकाला। इस मौके पर अजय कुरील, अनिल शर्मा, सदाशिव शर्मा, मनोज राजपूत, संदीप, राजकरण, तरूण यादव, मनिन्दर शर्मा , मनोज राजपूत, संदीप, योगेश पांडेय, ध्यान सिंह, मान बहादुर सिंह, अजीत मिश्र, प्रेम वर्मा, अजय शंकर आदि उपस्थित थे


  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.