72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की धीमी हुई रफ्तार
मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अदालत के हस्तक्षेप के बाद आई तेजी एक बार फिर थमती नजर आ रही है। दूसरी काउंसिलिंग के समाप्त होने के 9 दिन बाद भी शासन ने अब तक प्रक्रिया में अग्रिम कार्रवाई के लिए कोई तेजी नहीं दिखाई है।
वर्ष 2011 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 72,825 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। इस प्रक्रिया के तहत जनपद में 100 पदों का सृजन किया गया था। इन पदों के लिए उस समय 25,286 आवेदन आए थे। तीन साल तक प्रक्रिया में नीतिगत मामलों के चलते ब्रेक लगा रहा। इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जुलाई-अगस्त में औपचारिकताएं पूर्ण कराने के लिए शासन ने तेजी दिखाई थी। अगस्त में हुई पहली काउंसिलिंग में केवल 7 आवेदकों की उपस्थिति के चलते शासन ने दूसरी काउंसिलिंग का रास्ता साफ किया। 22 से लेकर 30 सितंबर तक चली दूसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद भी कुल 77 आवेदक ही प्रक्रिया को पूर्ण कर पाए। इस लिहाज से 23 पदों पर फिलहाल कोई दावेदारी नहीं हो पाई है। दूसरे दौर की काउंसिलिंग समाप्त होने के 9 दिन बाद भी शासन ने अग्रिम कार्रवाई के लिए अब तक डायट पर कोई पत्राचार नहीं किया है। काउंसिलिंग करा चुके आवेदक हर रोज डायट पर पहुंचकर प्रक्रिया के संबंध में सटीक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की दूसरी काउंसिलिंग के बाद संख्यात्मक आंकड़ा मांगा था। जो एक सप्ताह पूर्व ही भेज दिया गया है।
News Sabhar : Jagran (Publish Date:Wed, 08 Oct 2014 06:37 PM (IST) | Updated Date:Wed, 08 Oct 2014 06:37 PM (IST))
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अदालत के हस्तक्षेप के बाद आई तेजी एक बार फिर थमती नजर आ रही है। दूसरी काउंसिलिंग के समाप्त होने के 9 दिन बाद भी शासन ने अब तक प्रक्रिया में अग्रिम कार्रवाई के लिए कोई तेजी नहीं दिखाई है।
वर्ष 2011 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 72,825 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। इस प्रक्रिया के तहत जनपद में 100 पदों का सृजन किया गया था। इन पदों के लिए उस समय 25,286 आवेदन आए थे। तीन साल तक प्रक्रिया में नीतिगत मामलों के चलते ब्रेक लगा रहा। इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जुलाई-अगस्त में औपचारिकताएं पूर्ण कराने के लिए शासन ने तेजी दिखाई थी। अगस्त में हुई पहली काउंसिलिंग में केवल 7 आवेदकों की उपस्थिति के चलते शासन ने दूसरी काउंसिलिंग का रास्ता साफ किया। 22 से लेकर 30 सितंबर तक चली दूसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद भी कुल 77 आवेदक ही प्रक्रिया को पूर्ण कर पाए। इस लिहाज से 23 पदों पर फिलहाल कोई दावेदारी नहीं हो पाई है। दूसरे दौर की काउंसिलिंग समाप्त होने के 9 दिन बाद भी शासन ने अग्रिम कार्रवाई के लिए अब तक डायट पर कोई पत्राचार नहीं किया है। काउंसिलिंग करा चुके आवेदक हर रोज डायट पर पहुंचकर प्रक्रिया के संबंध में सटीक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की दूसरी काउंसिलिंग के बाद संख्यात्मक आंकड़ा मांगा था। जो एक सप्ताह पूर्व ही भेज दिया गया है।
News Sabhar : Jagran (Publish Date:Wed, 08 Oct 2014 06:37 PM (IST) | Updated Date:Wed, 08 Oct 2014 06:37 PM (IST))
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling |
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.