72825 Teacher Recruitment, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, BTC, UP Constable Recruitment
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
******************
81 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग
बलरामपुर। बेसिक शिक्षा के जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त पड़े गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए महकमा ने मंगलवार को 81 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई। गणित विषय के रिक्त पड़े 37 पदों पर तैनाती केे लिए काउंसलिंग कराई गईहै। डायट प्राचार्य/बीएसए जय सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में जूनियर हाई स्कूलों में गणित विषय के शिक्षकों की तैनाती के लिए कांउसलिंग कराई गई।
जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडेय, निर्माण प्रभारी एनके सिंह, वरिष्ठ लिपिक अनूप कुमार श्रीवास्तव व संजयकुमार श्रीवास्तव ने सभी अभ्यर्थियों की समस्याआें का निस्तारण कराया। बीएसए नेबताया कि बीईओ रणजीत कुमार, जीतेन्द्र बहादुर चौधरी, उदयभान, केडी, रक्षाराम व भोलानाथ की टीम ने काउंसलिंग के लिए लगाए गए तीन काउंटरों पर गणित विषय के 81 अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच-पड़ताल की
***************
BTC Counseling : बीटीसी काउंसलिंग कार्ड 2 नवंबर तक करें लोड
लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी की रिक्त 11,000 सीटों को दाखिले के लिए अब काउंसलिंग कार्ड 2 नवंबर तक लोड किए जा सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि मेरिट में आने वालों को काउंसलिंग कार्ड लोड करने में परेशानी आ रही थी इसलिए समय सीमा बढ़ा दी गई है।
बीटीसी की रिक्त सीटों की मेरिट जारी करते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग कार्ड 17 से 20 अक्तूबर तक डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट खोला गया था, लेकिन सभी अभ्यर्थीइसे लोड नहीं कर सके।
अभ्यर्थियों ने इसकी जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी थी
*******
सिपाही भर्ती दौड़ में दो अभ्यर्थियों के पैर टूटे
बरेली। पुलिस लाइंस मे,ं चल रही सिपाही भर्ती दौड़ में मंगलवार को दो अभ्यर्थी गिर पड़े। इससे उनके पैर टूट गए। आनन फानन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दौड़ में कुल 158 प्रतिभागी फेल हुए हैं।
मंगलवार को दो हजार अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया गया था। तेज धूप के बावजूद कोई प्रतिभागी बेहोश नहीं हुआ। कुल 1811 प्रतिभागी दौड़ में शामिलहुए। इनमें से 1653 पास हो गए।
इन प्रतिभागियों में से 102 को 100 नंबर मिले। इसके साथ ही 1042 प्रतिभागियों को 80 नंबर तो 509 को 60 अंक मिले। दौड़ के बीच में ही मुरादाबाद के दौलतबाग निवासी मुनव्वर और हरदोई के अगौलपुर डंडिया निवासी हितेंद्र गिर पड़े। इससे दोनों का पैर टूट गया। भर्ती प्रभारी कालू सिंह ने इन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।
प्रतिभागियों ने बताया कि दूसरे लड़कों ने उन्हें दौड़ के दौरान कुहनी या पैर मारकर गिरा दिया।
*********
गणित शिक्षकों की काउंसलिंग में 46 अभ्यर्थी आए
बरेली। फरीदपुर डायट में जूनियर कक्षाओं में विज्ञान और गणित शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को गणित के शिक्षकों की काउंसलिंगमें 46 अभ्यर्थी शामिल हुए।
बीएसए ने बताया कि जूनियर कक्षाओं में गणित-विज्ञान शिक्षकों के 144 पद रिक्त हैं। इनमें विज्ञान के 111 और गणित के 43 पदों पर दो दिन काउंसलिंग हुई। पहले दिन 128 और दूसरे दिन 46 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों की सूची बनाकर शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। काउंसलिंग में बीएसए के अलावा खंड शिक्षाधिकारी भी शामिल रह
UPTET 29334 Latest News
In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 29334 Teacher Recruitment Uptet Latest
News | 29334 Teacher Recruitment
Uptet Breaking News | 29334
Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 29334 Teacher Recruitment Uptet
News Hindi | 29334 Teacher
Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling |*********72825 Selected candidate List of Hardoi (news from social media)
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling |
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.