Friday, January 9, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News चौथी काउंसिलिंग आज से पुरुषों की काउंसिलिंग 11 तक, महिलाओं की 12 से 14 जनवरी तक


UPTET SARKARI NAUKRI News चौथी काउंसिलिंग आज से
 पुरुषों की काउंसिलिंग 11 तक, महिलाओं की 12 से 14 जनवरी तक


92 Thousand SHIKSHA MITRA WILL BE REGULARIZED / SAMAYOJAN BY MARCH 2015
शिक्षामित्रों का मार्च तक होगा समायोजन ,
92 हजार होंगे लाभान्वित
तीसरी काउंसिलिंग के बाद जिलेवार खाली पदों का ब्यौरा और वरिष्ठता सूची बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर होगी उपलब्ध

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथी काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू होगी। गुरुवार को 14 जनवरी तक चलने वाली काउंसिलिंग की तैयारियों की राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो को आवश्यक निर्देश दिए। तीसरी काउंसिलिंग के बाद जिलेवार खाली बचे पदों का ब्यौरा और वरिष्ठता सूची बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर डाल दी गई है।1एससीईआरटी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक सामान्य और आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नौ, 10 व 11 जनवरी को होगी। सामान्य और आरक्षित श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 12, 13 व 14 जनवरी को होगी। 1चौथी काउंसिलिंग में टीईटी 2011 में न्यूनतम 105 अंक तक पाने वाले सामान्य वर्ग और 97 अंक तक पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से काउंसिलिंग कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पूर्व की काउंसिलिंग में डायट में प्रमाणपत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी यदि चाहें तो चौथी काउंसिलिंग के लिए अपने प्रमाणपत्र वापस ले सकते हैं। ऐसा करने पर उनका चयन निरस्त नहीं माना जाएगा। गौरतलब है कि अब तक की काउंसलिंग में 52386 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। 1काउंसिलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों को समस्त मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण, विशेष आरक्षण, निवास प्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाण-पत्रों तथा उनकी स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति, पासपोर्ट साइज की दो नवीनतम रंगीन फोटो के साथ भरे गए फॉर्म वाले जिलों में संबंधित डायटों पर सुबह 10 बजे से पहुंचना होगा। काउंसिलिंग रिक्त पदों के सापेक्ष की जाएगी।राज्य ब्यूरो, लखनऊ : सरकार दूसरे चरण में मार्च तक 92 हजार शिक्षा मित्रों का समायोजन करेगी। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने गुरुवार को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी पास शिक्षा मित्रों के समायोजन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर भी जोर दिया। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 58826 शिक्षा मित्रों का सहायक शिक्षक पद पर समायोजन किया जा चुका है। इस मौके पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह और वसीम अहमद ने स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए।



News Sabhaar : JAGRAN Paper 09.01.2015



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

1 comment:

  1. Mai gen girl science se hu. ..mere 115 marks h ..70% ke according eligible hu pr. ..cut off me nh hu. .....or seats bhi 0 show ho rhi h....to kya meri counselling nh hogi. ..plz inform me

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.