UPTET SARKARI NAUKRI News -
चयन सूची चस्पा, 19 को मिलेगा नियुक्ति पत्र
UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS
चयन सूची चस्पा, 19 को मिलेगा नियुक्ति पत्र
UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS
चयन सूची चस्पा, 19 को मिलेगा नियुक्ति पत्र
Sabhar: Inextlive | Publish Date: Sat 17-Jan-2015
-72 हजार भर्ती प्रक्रिया जिले में पूर्ण
-12 पदों में आठ पद जिले के नाम
FATEHPUR: चार साल से चल रही 7ख् हजार शिक्षक भर्ती का पटाक्षेप शुक्रवार को गया. रिक्त पदों के सापेक्ष नौकरी के लिए चयनित क्ख् आवेदकों को टीईटी मेरिट के आधार पर नौकरी के लिए अर्ह घोषित कर उनकी सूची जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई. चयनित नवीन शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र क्9 जनवरी को बीएसए द्वारा बांटा जाएगा.
वर्ष ख्0क्क् की 7ख्8ख्भ् शिक्षकों की भर्ती में जिले को मात्र क्ख् पदों का कोटा मिला था. जिसके सापेक्ष जिले में क्0फ्9ख् आवेदकों ने नौकरी के लिए अपना अपना दावा आवेदन पत्र के जरिए किया था. कोर्ट और शासन के निर्देशों में फंसी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया वर्ष ख्0क्ब् में तेज हुई. कोर्ट के निर्देश पर पुन: काउंसलिंग पूरी कर अपने अपने आरक्षण में टाप मेरिट वाले आवेदक को नौकरी लिए अर्ह मान लिया गया.
नौकरी के लिए अर्ह घोषित आवेदकों के बावत डायट प्राचार्य ने बताया कि शिक्षामित्र कोटे पर श्रीकांत, पुरुष विज्ञान अनुसूचित जाति में प्रदीप वर्मा, पुरुष विज्ञान पिछड़ा वर्ग में राजेश कुमार, पुरुष अनारक्षित विज्ञान वर्ग में राजेन्द्र तिवारी, पुरुष कला ओबीसी में शिव शंकर कटियार, पुरुष अनारक्षित कला में रमेश मौर्य व शिव प्रकाश, महिला विज्ञान पिछड़ा वर्ग में शशि पटेल, महिला अनुसूचित जाति विज्ञान में वंदना मौर्य, अनारक्षित महिला विज्ञान में वंदना पुरवार, महिला कला अनुसूचित जाति में लक्ष्मी देवी व महिला अनारक्षित कला में सुजाता गुप्ता का उच्च मेरिट के आधार पर अन्तिम चयन कर लिया गया है. इनमें से जिस वर्ग में भी आवेदक नियुक्ति पत्र लेने नहीं आएगा, उस सीट को खाली मानते हुए उसके नीचे मेरिट वाले आवेदक को मौका दिया जाएगा.
Sabhar: Inextlive | Publish Date: Sat 17-Jan-2015
-72 हजार भर्ती प्रक्रिया जिले में पूर्ण
-12 पदों में आठ पद जिले के नाम
FATEHPUR: चार साल से चल रही 7ख् हजार शिक्षक भर्ती का पटाक्षेप शुक्रवार को गया. रिक्त पदों के सापेक्ष नौकरी के लिए चयनित क्ख् आवेदकों को टीईटी मेरिट के आधार पर नौकरी के लिए अर्ह घोषित कर उनकी सूची जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई. चयनित नवीन शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र क्9 जनवरी को बीएसए द्वारा बांटा जाएगा.
वर्ष ख्0क्क् की 7ख्8ख्भ् शिक्षकों की भर्ती में जिले को मात्र क्ख् पदों का कोटा मिला था. जिसके सापेक्ष जिले में क्0फ्9ख् आवेदकों ने नौकरी के लिए अपना अपना दावा आवेदन पत्र के जरिए किया था. कोर्ट और शासन के निर्देशों में फंसी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया वर्ष ख्0क्ब् में तेज हुई. कोर्ट के निर्देश पर पुन: काउंसलिंग पूरी कर अपने अपने आरक्षण में टाप मेरिट वाले आवेदक को नौकरी लिए अर्ह मान लिया गया.
नौकरी के लिए अर्ह घोषित आवेदकों के बावत डायट प्राचार्य ने बताया कि शिक्षामित्र कोटे पर श्रीकांत, पुरुष विज्ञान अनुसूचित जाति में प्रदीप वर्मा, पुरुष विज्ञान पिछड़ा वर्ग में राजेश कुमार, पुरुष अनारक्षित विज्ञान वर्ग में राजेन्द्र तिवारी, पुरुष कला ओबीसी में शिव शंकर कटियार, पुरुष अनारक्षित कला में रमेश मौर्य व शिव प्रकाश, महिला विज्ञान पिछड़ा वर्ग में शशि पटेल, महिला अनुसूचित जाति विज्ञान में वंदना मौर्य, अनारक्षित महिला विज्ञान में वंदना पुरवार, महिला कला अनुसूचित जाति में लक्ष्मी देवी व महिला अनारक्षित कला में सुजाता गुप्ता का उच्च मेरिट के आधार पर अन्तिम चयन कर लिया गया है. इनमें से जिस वर्ग में भी आवेदक नियुक्ति पत्र लेने नहीं आएगा, उस सीट को खाली मानते हुए उसके नीचे मेरिट वाले आवेदक को मौका दिया जाएगा.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.