Friday, January 27, 2012

UPTET : Criminal Case against a candidate Who is giving TET Exam in place of his Brother


UPTET : Criminal Case against a candidate Who is giving TET Exam in place of his Brother


This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.
--------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 51

Case :- CRIMINAL MISC. BAIL APPLICATION No. - 662 of 2012

Petitioner :- Ashok Pratap Singh
Respondent :- State Of U.P.
Petitioner Counsel :- I.K. Chaturvedi
Respondent Counsel :- Govt. Advocate

Hon'ble Shashi Kant Gupta,J.
Heard learned counsel for the applicant, learned A.G.A. and perused the record.
It is submitted by the learned counsel for the applicant that the applicant is innocent and has been falsely implicated. He further submits that there is no cogent evidence against the applicant connecting him with the alleged offence. He further submits that the allegation against the applicant is that he was appearing in the examination of Teachers Eligibility Test (T.E.T.) in place of his brother Indra Pratap at Rajeev Gandhi D.A.V. Degree College, Banda. He further submits that the applicant has not committed the offence as alleged by the prosecution and the present prosecution has been launched maliciously just to harass, victimise and exert undue pressure on him. He further submits that the applicant has got no criminal history to his credit and there is no chance of his fleeing away from the judicial process or tampering with the prosecution evidence. The applicant is in jail since 13.11.2011. Keeping in view the nature of the offence, evidence, complicity of the accused, severity of punishment and submissions of the learned counsel for the parties, I am of the view that the applicant has made out a case for bail.

Without Amendment in U.P. Recognized Basic Schools (Junior High Schools) (Recruitment and Conditions of Service of Teachers) Rules, 1978, How TET Qualified Candidates are eligible for Junior Highschool


Without Amendment in U.P. Recognized Basic Schools (Junior High Schools) (Recruitment and Conditions of Service of Teachers) Rules, 1978, How TET Qualified Candidates are eligible for Junior Highschool

If I am correct, then above inference is derived from below Case details (Hearing shall be on 1st Feb 2012) -
-------------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 2

Case :- WRIT - A No. - 54362 of 2011

Petitioner :- Indrasan Singh
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- R.P.Dubey,Manoj Kumar Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,V.K.Kushwaha

Hon'ble Arun Tandon,J.
The Secretary of Education (Basic), U.P. Government at Lucknow may file an affidavit categorically disclosing as to how because of issuance of the Government Order dated 7th December, 2011 with reference to TET examination, it is being contended on behalf of the State that no appointment in a recognized and aided junior high schools can be made unless the candidate has passed his TET examination, when there has been no amendment in the statutory rules framed regulating the conditions and qualification for appointment of teachers in a recognized institution, namely, U.P. Recognized Basic Schools (Junior High Schools) (Recruitment and Conditions of Service of Teachers) Rules, 1978, more so when, no power has been given to the State Government under the Rules, 1978 to amend the qualifications by Executive Order. He shall also explain as to how merely because certain qualifications have been laid down by the National Council for Teachers Education in the matter of appointment of teachers, the State can insist when appropriate amendment in the statutory rules.

Thursday, January 26, 2012

UPTET : Cases in Allahabad Highcourt - Lucknow Bench on 25.01.2012

UPTET : Cases in Allahabad Highcourt - Lucknow Bench on 25.01.2012

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH ?
Court No. - 5

Case :- MISC. SINGLE No. - 6694 of 2009

Petitioner :- Jyoti Verma
Respondent :- State Of U.P.Thorugh The Secy. Basic Education Deptt. Lko.
Petitioner Counsel :- Sanjay Misra
Respondent Counsel :- C.S.C.,D.R.Misra

Hon'ble Ritu Raj Awasthi,J.
Learned Standing Counsel prays for and is allowed one week's time to seek instructions as to what is the status of the enquiry which was to be conducted by the State Government in compliance of the Court's order dated 7.12.2011.
List after one week. Order Date :- 25.1.2012
Arjun

------------------------------------

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH ?
Court No. - 5

Case :- CONTEMPT No. - 232 of 2012

Petitioner :- Kundan Lal
Respondent :- Sri Anil Sant Presently Posted As Principal Secretary
Petitioner Counsel :- Amit Dwivedi

Hon'ble Ritu Raj Awasthi,J.
Issue notice to opposite party as to why the contempt proceedings may not be initiated against him for non-compliance of the order dated 07.12.2009 passed in Writ Petition No. 1996 (SS) of 2008.
Order Date :- 25.1.2012
Prajapati

http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1653531

This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only
----------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH ?
Court No. - 5

Case :- CONTEMPT No. - 234 of 2012

UPTET News : Hearing postponed in Allahabad Highcourt for Special Appeal of TET Candidates


UPTET News : Hearing postponed in Allahabad Highcourt for Special Appeal of TET Candidates

इलाहाबाद। टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल विशेष अपील पर बुधवार को समयाभाव के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। याचिका पर अब अगले सप्ताह सुनवाई की संभावना है।

News : Amar Ujala (26.1.12)

UPTET Lucknow News : TET Marksheet / Certificate Distribution from 6th


टीईटी प्रमाण पत्रों का वितरण 6 से
 
(UPTET Lucknow News : TET Marksheet / Certificate Distribution from 6th)
 
लखनऊ। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र वितरण की तिथि में परिवर्तन किया गया है। सभी प्रमाण पत्र छह फरवरी से उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे पहले वितरण प्रक्रिया को 27 जनवरी से शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी। यह जानकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक विकास श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि राजधानी के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज को प्रमाण पत्र वितरण केंद्र बनाया गया है। लखनऊ मंडल से टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र यहीं से उपलब्ध कराए जाएंगे।
News : Amar Ujala
 

UPTET Merrut : Huge crowd for geting TET - Marksheet / Certificate


टीइटी प्रमाण पत्र के लिए उमड़ी भीड़

( UPTET Merrut : Huge crowd for geting TET - Marksheet / Certificate )

आज नहीं मिलेंगे प्रमाण पत्र

पिता और पति को भी मिलेंगे महिलाओं के प्रमाण पत्र -
प्रमाण-पत्र वितरण में महिलाओं को राहत देते हुए छूट दी गई है। इसमें यदि पति अपनी पत्‍‌नी का प्रमाणपत्र लेना चाहता है तो उसे पत्‍‌नी से एक एप्लीकेशन लिखवानी होगा। इसमें वह इसकी अनुमति देगी कि उसका प्रमाण पत्र उन्हें जारी कर दिया जाए। इसी तरह अविवाहित बेटी का प्रमाण पत्र उसके पिता को दिया जा सकेगा।

मेरठ : राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के प्रमाण पत्र के लिए बुधवार को राजकीय इंटर कालेज में भीड़ उमड़ी रही। सभी काउंटरों पर अभ्यर्थियों की काफी संख्या रही। सुबह दस बजे की जगह ग्यारह बजे से प्रमाणपत्र बांटे गये।

UPTET News : Now Tight Scrutin over Recruitments in UP

अब नियुक्तियों पर होगी पैनी नजर
(UPTET News : Now Tight Scrutin over Recruitments in UP)

Marksheet/Certificate details shall be avaliable on Website, See News -
लखनऊ, 25 जनवरी (जासं): फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी पाने वालों पर नकेल लगाने के लिए शासन ने कमर कस ली है। प्रमाण पत्रों की जांच में जोर जुगाड़ कर बच निकलना अब आसान नहीं होगा। शासन ने प्रदेश के सभी छात्रों का ब्योरा वेबसाइट पर डालने का निर्देश समस्त विश्वविद्यालयों को दिया है। नियुक्तियों के समय अभ्यर्थियों के अंकपत्र व प्रमाणपत्रों का सत्यापन आसानी से कराया जा सकेगा। सारा डाटा वेबसाइट पर होने से पारदर्शिता रहेगी और गड़बड़ी की संभावना पर विराम लग जाएगा। सचिव उच्च शिक्षा अवनीश अवस्थी की ओर से बीती 12 जनवरी को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र जारी करके इस बाबत निर्देशित किया गया है। पत्र में स्पष्ट है कि जिन छात्र-छात्राओं की परीक्षा विवि द्वारा ली जाती है और प्रमाणपत्र एवं अंकपत्र दिए जाते हैं, उनका परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाए। विद्यार्थियों मूल पता, जन्मतिथि, परीक्षा का वर्ष, परीक्षा केंद्र, श्रेणी, पूर्णाक, प्राप्तांक व अन्य विवरण इसमें शामिल हो। नौकरी के लिए यह विद्यार्थी कोई आवेदन करता है तो संबंधित विभाग द्वारा वेबसाइट के आधार पर उनके प्रमाण पत्रों की सत्यता की जांच कराई जा सकती है। नियुक्तियों के समय अभ्यर्थियों के अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी शीघ्र हो सकेगा।

UPTET - Vishist BTC/BTC/Urdu BTC : Unemploed Association submitted Memorandum


बेरोजगार संघ ने सौंपा ज्ञापन
(UPTET - Vishist BTC/BTC/Urdu BTC : Unemploed Association submitted Memorandum)
 
B. Ed Candidates are not eligibile for Primary Teacher posts as their time limit is Over
इलाहाबाद : बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व उर्दू बीटीसी बेरोजगार संघ के तत्वाधान में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में वर्णित नियम 14 (1) में प्रशिक्षण अभ्यर्थी ही योग्य हैं। साथ में प्रशिक्षण जिस जिले में चयन के उपरान्त होता है। नियुक्ति भी उसे जिले में करने को कहा। एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना के अनुसार पैरा 3 द्वारा गयी समय सीमा बीएड अभ्यर्थियों के लिए खत्म हो गयी है
News : Jagran (26.1.12)

UPTET Allahabad News : 7000 TET Certificate distributed in 2 days


दो दिन में बांटे गए सात हजार टीईटी सर्टिफिकेट
(UPTET Allahabad News : 7000 TET Certificate distributed in 2 days)
 
अभ्यर्थियों को अपने साथ स्नातक के अंकपत्र अथवा प्रमाण पत्र की मूल कॉपी व टीईटी का प्रवेश पत्र लाने को कहा गया।
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा नवंबर में ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट बांटे जाने का काम शुरू कर दिया गया है। दूसरे दिन लगभग चार हजार टीईटी सर्टिफिकेट बांटे गए। पहले दिन तीन हजार सर्टिफिकेट बांटे गए थे। 26 जनवरी को अवकाश पर सर्टिफिकेट नहीं बांटे जाएंगे। अब 27 जनवरी को सर्टिफिकेट का वितरण किया जाएगा।

Wednesday, January 25, 2012

UPTET : TET Candidates angry over returning PRT Applications


टीईटी: आवेदन पत्र वापस आने पर अभ्यर्थियों में आक्रोश

(UPTET : TET Candidates angry over returning PRT Applications)

मैनपुरी: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिये आवेदन करने वाले आवेदकों के आवेदन पत्र अपने नियत स्थान पर पहुंचने से पहले ही डाक विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को लौटा दिये गये। इसे डाक विभाग का कारनामा कहें या कुछ और जो अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। टीईटी आवेदक अब न्यायालय की शरण लेने का मन बना रहे हैं। जिसके चलते विगत दिवस नगर के लोहिया पार्क के प्रांगण में आवेदकों ने बैठक कर निर्णय लिया कि वह अपने साथ हुई नाइंसाफी के लिये न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।

Teachers Appointment Prior to 29 July 2011, TET Exam is Mandatory OR Not


Teachers Appointment Prior to 29 July 2011, TET Exam is Mandatory OR Not

This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only
See Case Details :-
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Chief Justice's Court

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 2366 of 2011

Petitioner :- Prabhakar Singh And Others

Respondent :- State Of U.P. And Others

Petitioner Counsel :- Siddharth Khare, Ashok Khare

Respondent Counsel :- C.S.C., R.A. Akhtar

Hon'ble Syed Rafat Alam, Chief Justice
Hon'ble Ran Vijai Singh, J.


During the course of argument, Sri Ashok Khare, learned Senior Counsel, appearing on behalf of the appellants submitted that the NCTE for the first time introduced Teachers Eligibility Test on 23rd August, 2010 and thereafter vide notification dated 29th July, 2011 carved out an exception under para 5(a), providing that where advertisement initiating the process of appointment of Teachers has been issued prior to the commencement of notification dated 29th July, 2011, the appointments may be made in accordance with the National Council for Teacher Education (Determination of Minimum Qualifications for Recruitment of Teachers in Schools) Regulations, 2001. Sri Khare further submits that in the State of Uttarakhand, in identical situation, the Teachers have been appointed without qualifying in Teachers Eligibility Test. NCTE did not raise any objection nor compelled them to appear in the TET.

Sri R.A. Akhtar, learned counsel appearing on behalf of the NCTE prays for and is granted 10 days' time to seek instruction and file counter affidavit.

Sri K.S. Kushwaha, learned Standing Counsel appearing on behalf of the State - respondents shall also seek instructions from the State Government in the light of the decision taken by the State of Uttarakhand and if necessary, may file supplementary counter affidavit indicating the stand of the State Government.

The matter shall appear for further hearing on 24th January, 2012.

Order Date :- 4.1.2012
VMA

UPTET : Highcourt - If Matter is not resolved after filing OBJECTION for TET Marks/Result

UPTET : Highcourt - If Matter is not resolved after filing OBJECTION for TET Marks/Result

This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only
See a case in Allahabad highcourt for such matters -

See Case :
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 18

Case :- WRIT - A No. - 3005 of 2012

Petitioner :- Surendra Kumar Yadav
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Lalta Prasad,Prabhat Kumar Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Ran Vijai Singh,J.
It is contended by learned counsel for the petitioner that he has been shown absent in Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (Basic Standard) Examination, 2011 (TET, in short), whereas he has appeared in the examination. The OMR Answer Sheet-2011 has been brought on record by the petitioner as Annexure '2'. It is also contended that pursuant to the judgment of this Court in Writ Petition No. 71563 of 2011, decided on 16th December, 2011, the petitioner has also filed his objection before the respondent No. 2, but nothing has been communicated to him.

UPTET Merrut : TET Marksheet / Certificate shall be distributed from Today


आज मिलेंगे टीईटी के प्रमाण पत्र
(UPTET Merrut : TET Marksheet / Certificate shall be distributed from Today)

मेरठ। टीईटी के प्रमाण-पत्रों का वितरण मंगलवार से जीआईसी मेरठ में शुरू होगा। प्रमाण पत्र 24 से 30 जनवरी तक मिलेंगे। समय सुबह दस बजे से तीन बजे का रखा गया है। पहले प्राथमिक स्तर वाले प्रमाण पत्रों का वितरण होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र लेने के लिए फोटो के साथ टीईटी परीक्षा 2011 का प्रवेश पत्र साथ लाना होगा। प्रमाण पत्र के वितरण के लिए कालेज में 14 काउंटर बनाए गए हैं।
News : Amar Ujala (24.1.12)

UPTET Moradabad : Disturbance in GIC over TET Marksheet/Certificate


टीईटी मार्क्सशीट को लेकर जीआईसी में हंगामा

(UPTET Moradabad : Disturbance in GIC over TET Marksheet/Certificate)

मुरादाबाद। शिक्षक योग्यता परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की मार्क्सशीटों का वितरण किया जा रहा है। महानगर में सोमवार से कई सेंटरों पर इनका वितरण किया जा रहा है। राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार को मार्क्सशीट मिलने में देरी होने पर कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। ये वे लोग थे जिन्हें सोमवार को अंक तालिका नहीं मिल पाई थी। साथ ही जिन्होंने दूसरी भाषा में उर्दू का विकल्प भरा था उनकी मार्क्सशीट नहीं आई थी। राजकीय इंटर कालेज में टीईटी मार्क्सशीट का वितरण चल रहा है। इन्हें जिले वार वितरित कराया जा रहा है। सोमवार को अमरोहा के अभ्यर्थियों को मार्क्सशीट दी गई थीं। बड़ी संख्या में लोगों को अंक तालिका नहीं मिल पाने के कारण बैरंग लौटना पड़ा था। मंगलवार को वे लोग फिर से आए थे। लेकिन उनका क्रम नहीं होने के कारण मना कर दिया गया। इस पर उन्हाेंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

Tuesday, January 24, 2012

TET versus Acadmic Marks for Selection of Teacher


TET versus Acadmic Marks for Selection of Teacher

Hi Friends,

See NCTE Notification for TET Marks is Selection Process :
Qualifying marks
(9). A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy;
(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for appointment.
Source Link : http://education.nic.in/Elementary/RTE-TET.pdf
----------------------------
NCTE Clearl specified weightage of TET Marks in selection of teachers for RTE.

Earlier I see many comments in favour of Acadmic marks (I am not against acadmic OR TET), But I have not seen in Highcourt verdict favouring acadmic marks, not in the rules of UP Edu. Niyamavali which was changed before UPTET, not in NCTE notification.

However common exam ( If, multiple stage then it is more fair to select right candidates) is a good process to provide fair opportunity to all.
If Acadmic marks includes then it should be properly scaled ( it is very very tough to make scaling for each university, board therfore COMMON Exam is good approach) and weightage should be lower to eliminate anything biased against candidates.

Right of Children to Free And Compulsory Education Act , 2009


Right of Children to Free And Compulsory Education Act , 2009


See Various Acts related to TET exam, Educational Qualification  (Some states already gets some relaxation
to appoint teacher to implement RTE Act, e.g. Assam , Chattisgarh, Manipur, West Bengal, Bihar )


  Notification for the UT of Andaman & Nicobar Island defining the Disadvantaged group and weaker section under Section 2(d) and 2(e) of RTE Act.
  Notification for appointment of a teacher in the state of assam and chhattishgarh U/s 23(2) of the RTE-2009
  Grant of Relaxation to the State Government of Manipur in respect of the Min. Qualifications required for appointment as teacher under RTE-2009
  Regarding granting relaxation to the state govt. of West Bengal and Bihar Dated 10-06-2011.
  The Right of Children to Free And Compulsory Education Act, 2009.
  Article 21A of the Constitution - Constitution (Eighty - Sixth Amendment) Act , 2002.
 
 
 
 The Right of Children to Free and Compulsory Education Rules , 2010. 
 Guidelines under Section 35(1) of the RTE Act regarding implementation of Section 25( 1 )  
Corrigendum in respect of section 19(1) of the Right of Children to Free and Compulsory Education Act , 2009
Notification of Constitution of National Advisory Council ( NAC ) u/s 33(1) of the RTE Act.
Development of framework of national curriculum u/s 7 of the RTE Act.
Guidelines u/s 35(1) regarding deployment of teachers for elections u/s 27 of the RTE Act.
Notification of NCTE laying down the minimum qualification for a person to be eligible for appointment as a School teacher u/s 23 (1) of the RTE Act.
Minutes of the Meeting on the Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 held on 14th August, 2010
Guidelines for Relaxation U/s 23 (2) of the RTE Act, 2009. 
Guidelines Regarding applicability of RTE Act on Minority Institutions. 
 Guidelines Regarding Procedure  for School Admission Under RTE Act,  
Guidelines for conducting Teacher Eligibility Test (TET) under RTE Act.,

UPTET Varanasi : TET Marksheet/Certficate distribution from 21st Feb


टीईटी अंकपत्र का वितरण 21 फरवरी से

(UPTET Varanasi : TET Marksheet/Certficate distribution from 21st Feb )

वाराणसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अंकपत्रों का वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से 21 फरवरी से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के लिए प्रवेश पत्र की मूल प्रति एवं फोटो पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य होगा। यह जानकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक अखिलेश पांडेय ने दी।
News : http://www.amarujala.com/city/Varanasi/Varanasi-51548-140.html

News is surprising, One month late TET Certificate distribution, while other DIETs are distributing TET Marksheets

UPTET : Tears rolling down to fulfills dream to become PRIMARY TEACHER


शिक्षक बनने का अरमान बह रहा आंसुओं में

(UPTET : Tears rolling down to fulfills dream to become PRIMARY TEACHER )

सोनभद्र : ..'इस सावन में शरारत भी सरेआम हुई, इनके घर को छोड़कर सारे शहर में बरसात हुई' वैसे देशज कहावत भी है। 'छोड़अ सिआर भाई आशा, यह लटकत है बरह मासा' हम बात कर रहे हैं उन बीएड बेरोजगारों के हालत की जिन्हें सपना दिखाया गया लेकिन बीच में ही अचानक आईने की तरह टूट भी गया। इनके शिक्षक बनने का अरमान अब आंसुओं में ढल रहा है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में न जाने कैसी सरकार आए और न जाने कैसा निर्णय ले। फिलहाल सोनांचल के तकरीबन 10 हजार प्रशिक्षित स्नातक कभी नर्सरी स्कूलों में पांच सौ रुपए पर तो कभी किसी वित्तविहीन विद्यालयों में प्रबंधक के हाथ की कठपुतली बनते आ रहे हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम आया तो प्रदेश सरकार ने 72 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए हरी झंडी दिखा दी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दबाव में टीईटी अर्थात 'शिक्षक पात्रता परीक्षा' आयोजित की गई। जनपद के ढाई हजार प्रशिक्षित स्नातक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल इनमें 40 प्रतिशत टीईटी उत्तीर्ण हो गए। एक सौ से लेकर 135 तक अंक लाने वाले तकरीबन एक हजार अभ्यर्थी हैं। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने का सपना ज्यादा दूर नहीं लग रहा था। 25 दिसंबर 2011 तक सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त हो जाना था। लेकिन बेरोजगारों के सपने टूट गए हैं। समस्या की शुरूआत आंसर सीट के प्रकाशित होते ही हो गई थी। उत्तरों को लेकर सवाल उठाए गए। कोर्ट कचहरी तक मामला गया। नियुक्ति की प्रक्रिया थम गई। प्रक्रिया के रथ का पहिया ऐसे कानूनी लकड़पेंच के कीचड़ में फंसा है कि निकाले से निकल ही नहीं रहा है। अब समस्या यह है कि जिस निष्पक्षता के कारण आम मेधावी नौकरी पाने की उम्मीद लगाए बैठे थे अब निराश हैं। अब यदि मेरिट पर नियुक्ति हुई तो नकल के लिए बदनाम जनपदों एवं अधिक नंबर देने वाले एक विश्व विद्यालय के वहीं अभ्यर्थी फिर नौकरी पा जाएंगे जो अब तक अपने मेरिट के आधार पर पाते आये हैं। टूटे सपने को संजोने की कोशिश में लगे युवा इस बार चुनाव में ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में ईवीएम की बटन दबाएंगे जो इस बात का आश्वासन देगा कि शिक्षकों की नियुक्ति पारदर्शिता के आधार पर ही होगी

UPTET : Bareli - First Day 660 Candidates taken their TET Certificate/Marksheet


पहले दिन 660 अभ्यर्थियों ने लिया टीईटी का प्रमाणपत्र

(UPTET : Bareli - First Day 660 Candidates taken their TET Certificate/Marksheet)

बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का प्रमाणपत्र लेने वालों की दिनभर भीड़ लगी रही। बरेली मंडल में प्रमाणपत्र बांटने के लिए जीआईसी को एक मात्र सेंटर बनाया गया है जिससे बरेली के अलावा पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर और मुरादाबाद के अभ्यर्थियों को यहां आना पड़ रहा है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सोमवार से प्रमाणपत्र मिलने शुरू हो गए। जीआईसी के प्रिंसिपल सहित आठ शिक्षक प्रमाणपत्र बांटने के लिए लगाए गए। देर शाम तक अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। उप प्रधानाचार्य जेडए खान ने बताया कि सिर्फ अभ्यर्थी को ही प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी दिखाने पर प्रमाणपत्र दिये जा रहे हैं। पहले दिन 660 प्रमाणपत्र बांटे गए जब कि मंडल के लगभग 24 हजार अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिया जाना है।
News : Amar Ujala ( 24.1.12)

UPTET :Aligarh - TET Certificate/Marksheet Distribution disorganized and creates furore)


प्रमाण-पत्र वितरण में अव्यवस्था पर हंगामा

(UPTET :Aligarh - TET Certificate/Marksheet Distribution disorganized and creates furore)

कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (टीईटी) के प्रमाण-पत्र वितरण के लिए बुलाए गए आवेदकों ने सोमवार को नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में जमकर हंगामा किया। प्रिंसिपल को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने पहुंचकर शांति पूर्ण तरीके से प्रमाण पत्रों का वितरण कराया।
प्रमाणपत्र वितरण के लिए नौ काउंटर बनाए गए थे। इनमें से काउंटर नंबर एक व दो प्रधानाचार्य के कार्यालय के पीछे बनाया गया था। दोपहर करीब दो बजे करीब काउंटर नंबर दो पर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों का कहना था कि काउंटर नंबर दो पर काम धीरे हो रहा है। यहां स्टाफ अधिक लगाया जाना चाहिए। हंगामा हुआ तो प्रधानाचार्य ने पुलिस को बुला लिया और खुद भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद प्रमाण पत्र शांतिपूर्वक वितरित हो सके।
News : Jagran ( 24.1.12)

UPTET : Kanpur- Hundreds of PRT Applications returned back to TET Candidates


लौट आये सैकड़ों अभ्यर्थियों के आवेदनपत्र

(UPTET : Kanpur- Hundreds of PRT Applications returned back to TET Candidates  )

कानपुर, शिक्षा संवाददाता: इसे डाक विभाग की कछुआ चाल कहें कि या जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की लापरवाही कि यहां से पंजीकृत डाक से प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए भेजे सैकड़ों अभ्यर्थियों के आवेदनपत्र पांच से सात दिनों में भी एक जिले से दूसरे जिले की यात्रा नहीं कर पाये। आवेदन पत्रों के लौटने से अभ्यर्थी सकते में हैं। उनके हाथों से नौकरी का मौका छिन रहा है।
टीईटी क्वालीफाइड अभ्यर्थियों को कितने ही जिलों में आवेदन करने की छूट मिली तो एक-एक अभ्यर्थी ने कई कई जिलों में आवेदन भेजे। आवेदनपत्र भेजने की अंतिम तिथि नौ जनवरी थी परंतु यहां से 31 दिसंबर व 3 जनवरी के बीच भेजे आवेदनपत्र भी डायट से लौट आये। कुछ अभ्यर्थियों के तो वे आवेदनपत्र लौट आये हैं जिनमें बैंकड्राफ्ट की मूल कापी लगी है। वे आशंकाग्रस्त हैं कि कहीं उनके शेष आवेदनपत्र भी न लौट आयें?
अभ्यर्थी पंकज दीक्षित परेशान हैं कि उन्होंने 31 दिसंबर को जो आवेदनपत्र पत्र आजमगढ़ (पंजीकृत डाक संख्या - ईयू.473024471आईइन) भेजा था, शनिवार को लौट कर आ गया। बृजेश प्रजापति ने बिजनौर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हाथरस, आगरा डायट को 3 जनवरी को आवेदनपत्र भेजे थे सभी लौट आये। शैलेश बाजपेई के 3 जनवरी को मुरादाबाद व एटा 4 जनवरी को भेजे कांशीराम नगर व बिजनौर भेजे आवेदनपत्र लौट आये। इसी प्रकार अन्य अभ्यर्थियों के कई जिलों से आवेदनपत्र लौटे हैं। आवेदन पत्रों का लौटना जारी है। तमाम छात्रों ने डाकखाने की रसीद दिखाते हुए आरोप लगाया कि डाक विभाग की लापरवाही से आवेदनपत्र समय से नहीं पहुंच पाये। उन्हें आवेदनपत्र जमा करने का दोबारा अवसर दिया जाये।
-----------------------
आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया
पंजीकृत डाक अथवा यूपीसी से भेजे आवेदनपत्रों की अंतिम तिथि की सूचना संबंधित विभाग डाकखाने को देता है और संबंधित विभाग उस तिथि को देर शाम तक आये आवेदनपत्र स्वीकार करना है। अंतिम आवेदनपत्र को स्वीकार करने के बाद संबंधित विभाग डाकखाने से लिखित लेता है कि आज की तिथि में उनके पास कोई आवेदनपत्र नहीं है। देरी से पहुंचे आवेदन डाकखाने से ही वापस हो जाते है। कानपुर डायट ने यही प्रक्रिया अपनाई थी।
--------------------------

Monday, January 23, 2012

UPTET News : Distribution of TET Marksheet/Certificates for Varanasi, Jaunpur, Chandoli , Gajipur

बिना नाम के ही पहुंचा टीईटी का अंकपत्र

(UPTET News : Distribution of TET Marksheet/Certificates for Varanasi, Jaunpur, Chandoli , Gajipur )

अंकित है सिर्फ अनुक्रमांक, अगले सप्ताह से अभ्यर्थियों को मिलने की उम्मीद
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम आने के बाद अंकपत्र भी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर पहुंच गए हैं। पहली खेप में 54 हजार अभ्यर्थियों के अंकपत्र बोर्ड ने भेजे हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि जो अंकपत्र आए हैं वह बिना नाम के ही भेजे गए हैं। अंकपत्र पर सिर्फ उनके अनुक्रमांक ही अंकित हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को अंकपत्र देना आसान नहीं होगा। दिक्कत यह होगी कि एक ही अनुक्रमांक जिन दो अभ्यर्थियों को आवंटित हो गया था, उनकी पहचान करनी मुश्किल होगी।
इसमें बनारस के अलावा चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के भी अभ्यर्थी शामिल हैं। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से अंकपत्रों का वितरण किया जा सकता है।

UPTET : PRT Selection should be TET Merit Based

मेरिट के आधार पर हो टीईटी की नियुक्ति

(UPTET : PRT Selection should be TET Merit Based)

आलीपुरखेड़ा (मैनपुरी): कस्बा मे टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्तियां एक साथ मेरिट बनाकर कराये जाने की मांग की गयी है।
क्षेत्र के उत्तीर्ण टीईटी अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद स्तर पर मेरिट के अनुसार नियुक्ति कराने का फैसला लिया है। जबकि क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने प्रदेश स्तर पर मेरिट लागू कर नियुक्तियां कराये जाने की मांग की है। ग्राम शिवपालपुर निवासी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अजंट सिंह राजपूत ने बताया कि यदि जनपद स्तर पर मेरिट लागू करके नियुक्तियां की गई तो यह चयन प्रक्रिया लॉटरी पद्धति पर आधारित होगी क्योंकि जनपद स्तर पर किसी चयन प्रक्रिया में किसी जनपद में 90, 92 अंक लाने वाला अभ्यर्थी चयनित हो सकता वहीं दूसरे अन्य जनपदों में 102, 105 अंक लाने वाला चयन से वंचित रह सकता है। वहीं दूसरे अभ्यर्थी उमेश चन्द्र सैनी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में चयन प्रक्रिया के उपरांत उच्च प्राथमिक की चयन प्रक्रिया शुरू होने पर अनेक अभ्यर्थी जो प्राथमिक में चयनित हो चुक है। वह पुन: उच्च प्राथमिक हो जायेंगे। जिससे अन्य नये अभ्यर्थी को चयन से वंचित रहना पड़ेगा। साथ ही प्राथमिक के पुन: पद रिक्त हो जायेंगे।

UPTET : PRT Selection should be based on TET Merit, Otherwise Agitation/ Andolan


चयन मेरिट के आधार पर, नहीं तो आंदोलन

(UPTET : PRT Selection should be based on TET Merit, Otherwise Agitation/ Andolan)

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल अभ्यर्थियों ने रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक आयोजित की। बैठक में अभ्यर्थियों ने सहायक अध्यापकों का चयन टीईटी की मेरिट के ही आधार पर ही किए जाने की मांग की। अभ्यर्थियों ने चयन का आधार टीईटी की मेरिट को न बनाए जाने की दशा में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है इन्हीं बिंदुओं पर विचार-विमर्श के लिए अभ्यर्थियों ने अगली बैठक 30 जनवरी को रखी है।

UPTET : Lucknow - TET Marksheet / Certificate distribution shall be after 26th Jan

26 के बाद मिलेगा टीईटी का अंकपत्र
 
UPTET : Lucknow - TET Marksheet / Certificate distribution shall be after 26th Jan
 
लखनऊ, 21 जनवरी (संवाद सूत्र): टीईटी की परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को अंकपत्र और प्रमाणपत्रों का वितरण 26 जनवरी के बाद किया जाएगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जुबिली इंटर कॉलेज में इसके लिए दस काउंटर बनाए जाएंगे। अनुक्रमांक और नाम के आधार पर तैयार लिस्ट जुबिली कॉलेज में चस्पा की जाएगी। अंकपत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा। प्राइमरी के तीस हजार और जूनियर वर्ग के 28 हजार सफल अभ्यर्थियों के अंकपत्र वितरित होने हैं।
शनिवार को उच्च अधिकारियों ने जुबिली इंटर कॉलेज का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। संयुक्त निदेशक विकास श्रीवास्तव ने बताया कि अंकपत्रों के वितरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
News : Jagran (22.1.12)