26 के बाद मिलेगा टीईटी का अंकपत्र
UPTET : Lucknow - TET Marksheet / Certificate distribution shall be after 26th Jan
लखनऊ, 21 जनवरी (संवाद सूत्र): टीईटी की परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को अंकपत्र और प्रमाणपत्रों का वितरण 26 जनवरी के बाद किया जाएगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जुबिली इंटर कॉलेज में इसके लिए दस काउंटर बनाए जाएंगे। अनुक्रमांक और नाम के आधार पर तैयार लिस्ट जुबिली कॉलेज में चस्पा की जाएगी। अंकपत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा। प्राइमरी के तीस हजार और जूनियर वर्ग के 28 हजार सफल अभ्यर्थियों के अंकपत्र वितरित होने हैं।
शनिवार को उच्च अधिकारियों ने जुबिली इंटर कॉलेज का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। संयुक्त निदेशक विकास श्रीवास्तव ने बताया कि अंकपत्रों के वितरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
Dear Muskan Ji, Have you any information of Distribution of UPTET Marksheet from Kanpur.
ReplyDeletehave you any idea about the returning of our submitted bank drafts? plz tell me if u have
ReplyDelete