चयन मेरिट के आधार पर, नहीं तो आंदोलन
(UPTET : PRT Selection should be based on TET Merit, Otherwise Agitation/ Andolan)
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल अभ्यर्थियों ने रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक आयोजित की। बैठक में अभ्यर्थियों ने सहायक अध्यापकों का चयन टीईटी की मेरिट के ही आधार पर ही किए जाने की मांग की। अभ्यर्थियों ने चयन का आधार टीईटी की मेरिट को न बनाए जाने की दशा में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। इन्हीं बिंदुओं पर विचार-विमर्श के लिए अभ्यर्थियों ने अगली बैठक 30 जनवरी को रखी है।
टीईटी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर विचार-विमर्श किया। अभ्यर्थियों ने सरकार से शिक्षकों की भर्ती पर मंशा स्पष्ट करने को कहा है। अभ्यर्थियों का तर्क है कि टीईटी पास अभ्यर्थी चयन के लायक हैं, लिहाजा सरकार उन्हें संदेह की नजर से देखना बंद करे। 26 हजार आई आपत्तियों में से 24 हजार के परिणाम में कोई परिवर्तित न होना यह दर्शाता है कि आपत्तियां निराधार हैं। इस अवसर पर विवेकानन्द, मनोज सिंह, प्रियंका शाहू, शिल्पी जायसवाल, संजीव मिश्रा, प्रताप यादव आदि मौजूद रहे।
न्यूज़ साभार : Jagran (23.1.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.