Thursday, February 2, 2012

UPTET : Next hearing for Stay on PRT Recruitment is on 10th Feb 2012, For BTC/SBTC on 14th Feb 2012


सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई दस को

(UPTET : Next hearing for Stay on PRT Recruitment is on 10th Feb 2012, For BTC/SBTC on 14th Feb 2012)

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिक्षक पात्रता परीक्षा- टीईटी के सफल अभ्यर्थियों के लिए जारी सहायक अध्यापकों के भर्ती के विज्ञापन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई अब दस फरवरी को होगी। न्यायालय ने स्थगन आदेश की अवधि को बढ़ा दिया है। आज अदालत में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया।
यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने यादव कपिलदेव की याचिका पर दिया है। याचिका में कहा गया कि विज्ञापन जारी करने वाले अधिकारी को विज्ञापन जारी करने का अधिकार नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ विशिष्ट बीटीसी वर्ष 2004 और अन्य बीटीसी अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल विशेष अपील पर अब सुनवाई 14 फरवरी 12 को होगी। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश एसआर आलम व न्यायमूर्ति रणविजय सिंह की अदालत में हो रही है
News : Jagran (2.2.2012)

Wednesday, February 1, 2012

UPTET Gorakhpur News : TET Marksheet distribution shall be after Election / 11th Feb 2012


चुनाव बाद बटेंगी टीईटी की मार्कशीट
(UPTET Gorakhpur News  : TET Marksheet distribution shall be after Election / 11th Feb 2012)
 
गोरखपुर। टीईटी की मार्कशीट चुनाव बाद बटेंगी। अंकपत्र पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक को मामले की जिम्मेदारी मिली है। शहर के चार स्कूलों से अंकपत्र का वितरण होगा। स्कूलों को सूचना दे दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा तिथि तय करते ही वितरण शुरू हो जाएगा। मंडल के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने टीईटी पास किया है।

UPTET Bareli News : Parents can Collect their Ward's TET Marksheet / Certificate from GIC


बरेली -  टीईटी प्रमाणपत्रों के वितरण में सुधार
(UPTET Bareli News : Parents can Collect their Ward's TET Marksheet / Certificate from GIC)
 
See News :
 
बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में टीईटी प्रमाणपत्रों के वितरण की व्यवस्था में मंगलवार को काफी कुछ सुधार हुआ। दूसरे कॉलेजों से भी स्टाफ बुलाकर काउंटर्स की संख्या बढ़ाई गई। अभ्यर्थियों को बिना किसी रुकावट के प्रमाणपत्र मिले। इतना ही नहीं सह जिला विद्यालय निरीक्षक एनडी वर्मा भी व्यवस्था देखने के लिए जीआईसी पहुंचे।
बरेली मंडल के एकलौते टीईटी प्रमाणपत्र वितरण के सेंटर पर अभ्यर्थियों ने सोमवार को जीआईसी में जमकर हंगामा किया था। कॉलेज में विकलांगों के लिए अलग से काउंटर बनाने के साथ ही काउंटर्स की संख्या 12 कर दी गई है। डीआईओएस ने दूसरे विद्यालयों के कुछ शिक्षकों को भी जीआईसी भेजा है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली, जीजीआईसी अगरास, जीजीआईसी बहेड़ी, जीजीआईसी नवाबगंज के शिक्षक जीआईसी पहुंच गए। इससे कुल स्टाफ बढ़कर अब लगभग 50 शिक्षकों का हो गया। इसकी वजह से अभ्यर्थियों को बिना किसी भीड़भाड़ और हंगामे के प्रमाणपत्र मिल गए।
अभिभावकों को पहचान पत्र और प्रार्थना पत्र लेने के बाद अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र दिया गया।

UPTET : B. Ed. Degree holders dream to become Primary Teacher is Broken


बीएड डिग्रीवालों के शिक्षक बनने का सपना टूटा
(UPTET : B. Ed. Degree holders dream to become Primary Teacher is Broken)
 
एनसीटीई ने समय सीमा बढ़ाने से किया इनकार
(NCTE denied to Extend Time Limit)
 
अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। राज्य सरकार के अधिकारियों की लापरवाही बीएड डिग्रीधारकों पर भारी पड़ी है। उनका प्राइमरी स्कूलों में सीधे शिक्षक बनने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। शिक्षकों की भर्ती के लिए 1 जनवरी से समय सीमा बढ़ाकर 31 जनवरी करने संबंधी राज्य सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने खारिज कर दिया है। इस संबंध में एनसीटीई के अंडर सेकटरी एसके चौहान ने साफ कहा है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्यों को पूरा समय दिया गया। इस अवधि के बाद समय सीमा बढ़ाने का सवाल ही नहीं उठता है।
 
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद एनसीटीई ने 31 अगस्त 2010 को अधिसूचना जारी कर राज्यों को प्राइमरी स्कूलों में बीएड डिग्रीधारकों को सीधे शिक्षक रखने की अनुमति दी थी। इसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य की गई। एनसीटीई ने राज्यों को सीधी भर्ती के लिए 1 जनवरी 2012 तक का समय दिया था। यूपी में पहले टीईटी कराने को लेकर दुविधा रही। राज्य सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारी टीईटी कराने के पक्ष में नहीं थे। टीईटी से छूट के लिए एनसीटीई से अनुमति भी मांगी गई। वहां से छूट न मिलने पर अधिकारी बड़ी मुश्किल से टीईटी कराने को तैयार तो हुए, लेकिन इसमें पात्रता के स्थान पर अर्हता परीक्षा कर दिया गया।
टीईटी परिणाम आने के बाद 72825 शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पांच जिलों का विकल्प दिया गया। कुछ अभ्यर्थियों ने इसे हाईकोर्ट ने चुनौती देकर सभी जिलों में आवेदन करने की मांग की।
News : Amar Ujala ( 1.2.12)

UPTET : Now Objections for TET Certificate Corrections


अब टीईटी सर्टिफिकेट में संशोधनों का झाम

(UPTET : Now Objections for TET Certificate Corrections)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की दुश्वारिया कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आपत्तियों और संशोधनों में किरकिरी होने के बाद अब यूपी बोर्ड दफ्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट में संशोधनों को लेकर अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं। मंगलवार भी संशोधन को लेकर अभ्यर्थियों ने बोर्ड दफ्तर में आवेदन किया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट का 24 जनवरी से वितरण होने लगा। सैकड़ों अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट में गड़बड़ियां हैं। किसी का नाम, किसी का वर्ग तो किसी की जन्मतिथि अंकित हो गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों का बोर्ड दफ्तर पर जमावड़ा होने लगा है। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी इस समय मार्च में शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं। ऐसे में टीईटी सर्टिफिकेट के विवरण में संशोधनों के आवेदन पत्र उनकी मुश्किलें ही बढ़ाएंगे।
News : Jagran (31.1.12)

UPTET Gorakhpur : TET Marksheet/Certificate Distribution Date not yet Finalized


तो चुनाव बाद बटेंगे टीईटी के अंक पत्र

(UPTET Gorakhpur : TET Marksheet/Certificate Distribution Date not yet Finalized)

टीईटी के अंक पत्रों के वितरण के लिए विभागीय विचार- विमर्श चल रहा है। पर, विधान सभा चुनाव को देखते हुए इसका वितरण 11 फरवरी के पहले संभव नहीं लग रहा। ऐसे में अंक पत्र कब से और कहां से वितरित किए जाएंगे, इसकी घोषणा एक- दो दिन में ही कर दी जाएगी।
प्रताप सिंह बघेल, संयुक्त शिक्षा निदेशक- सप्तम मंडल

गोरखपुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अभ्यर्थियों की उलझने आज भी बरकरार हैं। कई बार के संशोधन के बाद अंक पत्र जारी तो हुआ पर वह अभी तक परीक्षार्थियों के हाथों में नहीं पहुंच सका है। अब तो अंक पत्रों का वितरण चुनाव बाद ही होगा। चुनाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए हैं।

Tuesday, January 31, 2012

CTET Paper -II (Social Science) Answer Key Solved Paper for Exam on 29.01.2012

CTET (Central Teacher Eligibility Test) Solved for Exam held on  29 January 2012 Question Paper -II (Social Science)
Answer Key
CTET January 2012 Question Paper -II
(Social Science)


31 Which of the following combinations of kingdoms was engaged in tripartite struggle?
(1) Pala, Chola, Gurjar-Pratihara
(2) Chola, Rashtrakuta, Pala
(3) Pala, Pallava, Rashtrakuta
(4) Rashtrakuta, Pala, Gurjar-Pratihara (answer)

32 Who of the following was impeached by the British Parliament?
(1) Cornwallis
(2) Charles Clive
(3) Warren Hastings (answer)
(4) T.B. Macaulay

33 Which of the following three universities were established in the year 1857 by the British Government?
(1) Calcutta, Bombay and Delhi
(2) Calcutta, Madras and Bombay (answer)

(3) Calcutta, Madras and Banaras
(4) Calcutta, Bombay and Panjab
34 Chera chieftains ruled in twelfth century in the area presently lying in
(1) Punjab/Haryana
(2) Chhattisgarh / Madhya Pradesh (answer)
(3) Jharkhand / Bihar
(4) Uttrakhand /Uttar Pradesh

CTET Paper -II (English – II ) Answer Key Solved Paper for Exam on 29.01.2012

CTET (Central Teacher Eligibility Test) Solved for Exam held on  29 January 2012 Question Paper -II (English – II )
Answer Key

Paper II (Upper Primary Level)

121 Comprehensive Evaluation refers to assessment of
(1) co-curricular activities
(2) academic subjects
(3) both scholastic and co-scholastic areas (answer)(4) summative assessment tests
122 A mixed ability group is heterogeneous in(1) economic status
(2) gender and age
(3) social strata
(4) knowledge and skill (answer)
123 Teachers should not give corporal punishment to learners because
(1) it makes parents very angry (answer)

(2) it is risky
(3) it creates stress and fear in learners
(4) it is only an emotional release for the teachers

UPTET : TET Utteern Sangarsh Morcha warn for Andolan / Movement


टीईटी उत्तीण एकता संघर्ष मोर्चा ने  दी आंदोलन की चेतावनी
(UPTET : TET Utteern Sangarsh Morcha  warn for Andolan / Movement)
 
टीईटी उत्तीण एकता संघर्ष मोर्चा ने आजाद पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अध्यापकों की चयन प्रक्रिया तेज करने की मांग की।
इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि यदि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की चयन प्रक्रिया को धीमी करने की कोशिश की गई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को आजाद पार्क में बैठक करके मांग की है कि टीईटी मेरिट के आधार पर यदि चयन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचकर आंदोलन तेज करने के साथ सामूहिक आत्मदाह करने को बाध्य होंगे।

CTET(Central Teacher Eligibility Test) Solved Paper- II (Upper Primary Level) Exam held on 29 January 2012 Question Paper -II (Child Development),


Latest Updated Exam / Guess Papers - http://syllabus123.blogspot.com/

CTET(Central Teacher Eligibility Test) Solved Paper- II (Upper Primary Level) ,
 Exam held on 29  January 2012 Question Paper -II (Child Development)


1 When a teacher involves a visually challenge learner in group activities with the other learners of the class, she is
(1) acting according to the spirit of inclusive education (Answer)(2) helping all the learners to develop sympathy towards the visually challenged learner
(3) likely to increase the stress on the visually challenged learner
(4) creating barriers to learning for the class

2 A teacher uses audio-visual aids and physical activities in her teaching because they(1) facilitate effective assessment
(2) provide a diversion to learners
(3) utilize maximum number of senses to enhance learning (Answer)
(4) provide relief to the teacher
3 A teacher engages her learners in a number of group activities such as group discussions, group projects, etc. the learning dimension it highlights is
(1) learning through recreation
(2) language-guided learning
(3) competition-based learning
(4) learning as a social activity (Answer)

4 Science and Art exhibitions, music and dance shows and bringing out school magazines, are meant to
(1) train students for various professions
(2) establish a name for the school
(3) satisfy the parents
(4) provide a creative channel for learners (Answer)

UPTET News : TET Exam form of rupees 500, But MLA application form is Free of Cost


नौकरी फार्म 500 का, विधायकी का आवेदन फ्री में

(UPTET News : TET Exam form of rupees 500, But MLA application form is Free of Cost)

मेरठ: शिक्षक बनने के लिए राज्य स्तरीय टीईटी परीक्षा व पुलिस भर्ती में पढ़े लिखे बेरोजगारों ने प्रति फार्म 500 रूपये खर्च किए। लिपिक से लेकर चपरासी की भर्ती पर भी उन्होंने इतना ही पैसा खर्च किया, पर उप्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों को फार्म फ्री में मिल रहा है। अभी तक मेरठ की सात विस क्षेत्रों के लिए 100 से अधिक दावेदार यह फार्म प्राप्त कर चुके हैं।
हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता, उम्र, अनुभव अनिवार्य होता है पर विस चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की आयु के अलावा कोई अनिवार्यता नही है। न्यूनतम आयु 25 साल है पर अधिकतम का कोई पैमाना नहीं है। शैक्षणिक योग्यता या अनुभव चुनाव लड़ने के लिए जरूरी नही है।

UPTET Saharanpur News : UP Edu. Dept. emploees become hostage due to Non-issuance of TET Marksheets / Certificates


टीईटी के प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से कर्मियों को बंधक बनाया

(UPTET Saharanpur News : UP Edu. Dept. emploees become hostage due to Non-issuance of TET Marksheets / Certificates)

No Last Date Decided to Issue TET Certificate
सहारनपुर। टीईटी अभ्यर्थियों ने प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से नाराज होकर कर्मचारियों को बंधक बनाकर हंगामा किया। पुलिस फोर्स ने वहां पहुंचकर भीड़ को बमुश्किल काबू किया। जेडी आफिस ने बाद में साफ किया कि प्रमाण-पत्र वितरण की अंतिम तिथि अभी तय नहीं है। कार्य दिवसों में इनका वितरण जारी रहेगा
चकराता रोड स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर सोमवार सुबह से ही टीईटी प्रमाण-पत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों का हुजूम पहुंच गया। मुजफ्फरनगर से हजारों अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे। कार्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र लेने के लिए प्रात: 10.30 से सायं 4.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रभारी एसके अग्रवाल के मुताबिक आठ काउंटरों से 20 शिक्षकों-कर्मचारियों द्वारा प्रमाण-पत्रों का वितरण कराया जा रहा है। उधर, सायं पांच बजे के बाद कर्मचारियों द्वारा वितरण बंद करना शुरू किया तो वहां मौजूद अभ्यर्थी हंगामे पर उतर आए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए वितरण केन्द्र के शटर को बंद कर दिया। कर्मचारियों ने जब शटर खोलने का प्रयास किया तो नौबत टकराव तक जा पहुंची। करीब एक घटे तक कर्मचारी बंधक रहे। अनहोनी की आशंका से त्रस्त कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने बमुश्किल भीड़ को लाठियां फटकार कर काबू करके कर्मचारियों को मुक्त कराया। बताते चलें कि जेडी कार्यालय द्वारा 19 जनवरी को ही पुलिस फोर्स की मांग की जा चुकी थी, लेकिन उसके बाद अभी तक यहां पुलिस फोर्स नहीं लगाया गया। कर्मचारियों के मुताबिक करीब तीन हजार प्रमाणपत्र वितरित किए गए हैं।

कोई अंतिम तिथि नहीं

UPTET Agra News : Parents/Relatives were unable to collect Candidate's TET Certificate / Marksheet


टीईटी: परिजनों को नहीं मिले प्रमाणपत्र

(UPTET Agra News : Parents/Relatives were unable to collect Candidate's TET Certificate / Marksheet)

आगरा: शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हुए बेटे, बेटी या बहू के प्रमाणपत्र परिजनों को नहीं मिल रहे। शासन की सख्ती से सोमवार को सैकड़ों परिजनों को निराश होकर लौटना पड़ा।
राजकीय इंटर कॉलेज पंचकुइयां में टीईटी प्रमाणपत्रों का वितरण सोमवार से फिर शुरू हुआ। प्रमाणपत्र लेने आ रहे लोगों में अभ्यर्थियों से ज्यादा परिजन दिखे। कोई बाहर नौकरी करने वाले बेटे का सर्टिफिकेट लेने आया था तो कोई बहू का। लेकिन कर्मचारियों ने ऐसे परिजनों को बैरंग लौटा दिया। बोले, रजिस्टर में परीक्षार्थी के हस्ताक्षर होंगे, उन्हें भेजें। बाहरी जिलों से आए कई व्यक्ति तो विभाग की ओर से सूचना न मिलने से परेशान रहे। गौरतलब है, विभाग ने रोलनंबर के हिसाब से प्रमाणपत्रों का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं, पर मैनपुरी, फीरोजाबाद, मथुरा में रहने वालों तक यह सूचना नहीं पहुंच पाई डीआइओएस मनोज गिरि ने बताया, अभ्यर्थी को खुद आकर प्रमाणपत्र लेना है। परिजनों को नहीं दिए जाएंगे। जिनके पास प्रवेशपत्र या पहचान पत्र नहीं है, ऐसे केस अंतिम तिथियों में निपटाए जाएंगे। प्रमाणपत्रों का वितरण 11 तक होगा।
News : Jagran (30.1.12)

UPTET : Recruitment of Teacher in UP should be based on TET Merit and start at the earliest


टीईटी की मेरिट के आधार पर जल्द हो शिक्षक भर्ती
(UPTET : Recruitment of Teacher in UP should be based on TET Merit and start at the earliest)
 
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी) सफल अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने सरकार पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया जानबूझकर लटकाने का आरोप लगाया और सरकार के खिलाफ विधानसभा चुनाव में प्रचार करने की घोषणा की। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि सरकार रुकी भर्ती प्रक्रिया जल्द ही नहीं शुरू करती हो लखनऊ कूच किया जाएगा और विधानसभा के सामने सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने सरकार की गलत नीतियों की आलोचना की। इस विषय पर आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए अभ्यर्थियों ने सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक आयोजित की। बैठक में प्रमुख रूप से विवेकानंद, सत्य प्रकाश पांडेय, सुरेशमणि त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, अनिल पांडेय, अभिषेक, रामपूजन, फरहान, सुल्तान, संजय, दीनदयाल, प्रियंका, शिल्पी व आलोक पांडेय आदि मौजूद रहे।
News : Jagran (31.1.12)

Monday, January 30, 2012

CTET January 2012 Question Paper (Solved)

Latest Updated Exam / Guess Papers - http://syllabus123.blogspot.com/

CTET January 2012 Question Paper (Solved)
Child Development

1 When a child ‘fails’, it means -(1) the child has not memorized the answers properly
(2) the child should have taken private tuition
(3) the system has failed (Answer)
(4) the child is not fit for studies

2 The emphasis from teaching to learning can be shifted by
(1) adopting child-centered (Answer)

(2) encouraging rote learning
(3) adopting frontal teaching
(4) focusing on examination results

3 The most effective method to teach the concept of germi
(1) to make the students plant seeds and observe stages of germination (Answer)
(2) to draw pictures on the black
(3) to show pictures of seed growth
(4) to give detailed explanations

4 Inclusive Education
(1) celebrates diversity in the classroom (Answer)
(2) encourages strict admission procedures
(3) includes indoctrination of facts
(4) includes teachers from marginalized groups
----------
5 Which of the following is an objective question?(1) Short answer question
(2) Open ended question
(3) True or False (answer)(4) Essay type question

CTET 2012 : Candidates said- Questions are easy in both paper and said they score Good Marks


सीटीईटी परीक्षा में 4500 परीक्षार्थी अनुपस्थित

(CTET 2012 : Candidates said- Questions are easy in both paper and said they score Good Marks)

What do you think, Give your comments.
However it is comparitively tough than UPTET exam.

See Various News :-
आगरा, जागरण संवाददाता: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में विभिन्न जिलों के 4500 से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को 33 स्कूलों में हुई इस परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी बैठे। कुछ केंद्रों को छोड़कर बाकी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का संचालन हुआ।
सीटीईटी परीक्षा को लेकर युवाओं की भीड़ शनिवार शाम से ही जुटने लगी थी। कोई होटल में रुका तो कोई बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर। सुबह पहली पाली की परीक्षा 10 बजे शुरू हुई। डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में काफी आसान सवाल पूछे गए थे। परीक्षा के बाद अधिकांश युवाओं ने पेपर अच्छा होने की बात कही। यही हाल दोपहर बाद एक बजे द्वितीय पाली की परीक्षा में रहा। सभी ने अच्छे मा‌र्क्स आने की बात कही।

Sunday, January 29, 2012

CTET 2012 - Central Teacher Eligibility Test , Kanpur News : 36000 appeared from Kanpur, So many answers given based on Guess


सीटीईटी में बैठे 36,000 अंदाज से दिए खूब जवाब

(CTET 2012 - Central Teacher Eligibility Test , Kanpur News : 36000 appeared from Kanpur, So many answers given based on Guess)

कानपुर, नगर प्रतिनिधि : सेंट्रल टीचर एलिजबिल्टी टेस्ट (सीटीईटी) में शामिल परीक्षार्थी सवालों के जवाब में काफी देर उलझे रहे। जब परीक्षा का समय समाप्त होता दिखा तो माइनस मार्किग न होने से अंदाज से खूब गोले काले किये।
सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर, केंद्रीय विद्यालय आईआईटी, हडर्ड समेत 49 केंद्रों पर दोनों पालियों में 36,000 परीक्षार्थी सीटीईटी में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में 30 फीसदी परीक्षार्थी काफी देर तक सिर खपाते रहे और अंत में माइनस मार्किग न होने से गोले काले कर परीक्षा पूरी की। प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रात: 10 से 11.30 बजे के बीच हुई। 150 अंक के इस परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, गणित, पर्यावरण अध्ययन, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा से जुड़े तीस-तीस सवाल पूछे गये। परीक्षार्थियों का कहना था कि पर्चा न सरल था और न कठिन।

UPTET : TET Certificate / Marsheet issued on plain paper


सादा कागज पर मिल रहे टीईटी प्रमाणपत्र

(UPTET : TET Certificate / Marsheet issued on plain paper)

आगरा, जागरण संवाददाता: शासन ने खुद ही शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े की बुनियाद रख दी है। ए 4 साइज के सादे कागज पर टीईटी के प्रमाणपत्र छपवाए गए हैं। उन पर न तो उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद का कोई मोनोग्राम है और न ही मुहर।
राजकीय इंटर कॉलेज में प्रमाणपत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने बोर्ड की इस लापरवाही पर आक्रोश जताया। युवाओं का कहना था कि ऐसे में कोई व्यक्ति आसानी से फर्जी प्रमाणपत्र तैयार कर सकता है। फीरोजाबाद के नीलेश सिंह ने कहा कि प्रमाणपत्रों में अंक भी बढ़ाए जा सकते हैं। ऐसे में शिक्षक भर्ती के दौरान सही या गलत सर्टिफिकेट की पहचान विभाग के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होगा।

Saturday, January 28, 2012

Vishist BTC : Candidates selected through Vishist BTC 2004 with forged marksheets gets salary still after found their fake document in investigation


एडी ने बीएसए से मांगा जवाब

(Vishist BTC  : Candidates selected through Vishist BTC 2004  with forged marksheets gets salary still after found their fake document in investigation)

 फर्रुखाबाद। जांच में फर्जी पाए जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों का वेतन निकलता रहा। मामले में बीएसए ने भी कोई कार्रवाई नहीं की । एडी बेसिक ने बीएसए से नाराजगी जाहिर कर एक पखवारे के अंदर जवाब मांगा है। एडी बेसिक के पत्र से बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मची है।बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती का फजीवाड़ा शिक्षा माफियाओं के सहयोग से चल रहा है। शिकायत के बाद तीन शिक्षक जांच में फर्जी सामने आए है। वहीं सूची में सात शिक्षक अभी और है जिन्होंने नौकरी हासिल करने के लिए फर्जीवाड़ा किया है।
विभाग में वर्ष 2004 विशिष्ट बीटीसी के माध्यम से भर्ती हुए शिक्षकों के अंकपत्र. प्रमाणपत्रों की जांच में सत्यापान के बाद तीन शिक्षकों के संलग्न किए गए प्रमाणपत्र,अंकपत्र फर्जी पाए गए थे। उक्त शिक्षक वर्तमान समय में विद्यालय अलीदादपुर मोहम्मदाबाद में तैनात सहायक अध्यापक राजनारायण शाक्य निवासी मतापुर पिपरगांव, प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर में तैनात शिक्षक नरेद्र शाक्य पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम दौदापुर और प्राथमिक विद्यालय बरुआनगला कमालगंज में तैनात शिक्षक श्रवण कुमार पुत्र पहरीलाल निवासी उदीनगला, गदनपुर, देवराजपुर, फर्रुखाबाद में तैनात हैं। इधर डायट के सत्यापन के बावजूद बीएसए ने इन शिक्षकों का वेतन आहरण नहीं रोका और न ही इन शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई हो सकी।

UPTET Agra News : Crowd of TET candidates collected to take Marksheet / Certificate


टीईटी: प्रमाणपत्रों के लिए जुटी भीड़
(UPTET Agra News :  Crowd of TET candidates collected to take Marksheet / Certificate)
 
आगरा: शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के सफल उम्मीदवारों को प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू हो गया। राजकीय इंटर कॉलेज पंचकुइयां में 20 काउंटर बनाकर प्रमाणपत्र बंटवाए गए। पहले दिन ही युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते पुलिस बल की व्यवस्था करनी पड़ी। कई उम्मीदवार बिना प्रवेश पत्र और परिचय पत्र के पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया।

UPTET Saharanpur : TET Certficate distribution from JD office


टीईटी प्रमाणपत्र को जेडी आफिस पर उमड़ा हुजूम

(UPTET Saharanpur : TET Certficate distribution from JD office )

सहारनपुर : टीईटी के प्रमाणपत्र लेने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में अभ्यर्थियों का भारी हुजूम उमड़ा। प्रमाणपत्र वितरण के लिए छह काउंटर बनाए गए थे। शाम तक 450 प्रमाणपत्रों का वितरण हो चुका था।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को मंडल मुख्यालय(सहारनपुर) पर कराई गई टीईटी परीक्षा में 38 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे इनमें से करीब 95 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा का रिजल्ट कई दुश्वारियों से होकर गुजरा। अंतत: सारी अड़चनें पार के करने के बाद परिषद द्वारा सफल अभ्यर्थियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से प्रमाणपत्र देने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार से चकरौता रोड स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू करा दिया गया।

UPTET : BSA suspended teacher, who was involved in TET forgery


बीएसए ने शिक्षक को किया निलंबित

(UPTET : BSA suspended teacher, who was involved in TET forgery)

टीईटी के पेपर आउट कराने का मामला

रमाबाई नगर के पुलिस अधीक्षक ने बीएसए को भेजा था कार्रवाई को पत्र
जनवरी माह में थाना अकबर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
जालसाजी और भ्रष्टाचार समेत कई धाराओं में हैं मामले दर्ज
गिरोह से अन्य शिक्षा माफियाओं के भी जुड़े हैं तार, हड़कंप
सुशील कुमार
बदायूं। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 के पेपर आउट कराने की योजना बनाने वाले गिरोह में पकडे़ गए बदायूं के एक शिक्षक को पुलिस अधीक्षक रमाबाई नगर की रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक के खिलाफ रमाबाई नगर के थाना अकबरपुर में जालसाजी समेत तमाम धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। शिक्षक के निलंबन के बाद यह प्रकरण जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों का कहना है इस प्रकरण के सामने आने से जिले के शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है कि इसमें उनका नाम शामिल न हो जाए। रमाबाई नगर की पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले में कभी भी छापामारी कर सकती है।

UPTET : TET Certificate Distribution upto 2nd Feb 2012

दो फरवरी तक मिलेंगे टीईटी प्रमाण पत्र

(UPTET : TET Certificate Distribution upto 2nd Feb 2012)

मेरठ : उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाण पत्र जीआईसी मेरठ से अब दो फरवरी तक बांटे जाएंगे। अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए यह तिथि आगे बढ़ाई गई है।
शुक्रवार को जीआईसी में प्रमाण पत्र लेने के लिए जबरदस्त भीड़ रही। 11 बजे से बंटने वाले प्रमाण पत्र के लिए सुबह नौ बजे से ही मंडल के जिलों से अभ्यर्थी पहुंचने शुरू हो गए थे। तीन बजे तक प्रमाणपत्र बांटने का समय निर्धारित था, लेकिन शाम पांच बजे के बाद भी चौदह काउंटरों पर भीड़ छंटने का नाम नहीं ले रही थी।

Friday, January 27, 2012

UPTET News : TET Pass B. Ed Distance Education holder can Provisionally Submit their Applications for PRT Subject to Final Decision of Writ Petition (Petition listed in the week commencing from 20th Feb 2012)


UPTET News : TET Pass B. Ed Distance Education holder can Provisionally Submit their Applications for PRT Subject to Final Decision of Writ Petition (Petition listed in the week commencing from 20th Feb 2012)
 See Case Details -
---------------------------
This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 74411 of 2011

Petitioner :- Suraj Kumar Tiwari & Others
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Arun Kumar Mishra
Respondent Counsel :- C.S.C.,Ajit Kr. Singh,C.N. Tripathi,R.A. Akhtar

Hon'ble Dilip Gupta,J.
The petitioners, who had appeared at the Teachers Eligibility Test-2011 and were declared successful, have filed this petition for a direction upon the respondents to accept the application forms of the petitioners for the post of Assistant Teachers in the Institutions run by the U.P. Basic Education Board, Allahabad pursuant to the advertisement dated 30th November, 2011. It is the submission of learned counsel for the petitioners that since the petitioners had obtained the B.Ed. degree by Distance Education, they are not being considered eligible. He has placed reliance upon the interim order dated 12th December, 2011 passed by the Division Bench in Special Appeal No. 2296 of 2011 in which candidates placed similarly were provisionally permitted to submit their application forms, which would be subject to the final decision of the appeal.
Learned Standing Counsel appears for respondent Nos. 1, 2 and 5. Sri C.N. Tripathi, appears for respondent No.3. Sri R.A. Akhtar, appears for respondent No.4 while Sri Ajit Kumar Singh, appears for respondent No. 6. The respondents may file a counter affidavit within four weeks. Rejoinder affidavit, if any, may be filed within two weeks thereafter.
List this petition for admission/hearing in the week commencing 20th February, 2012.

UPTET : Appointment of Urdu Teachers in UP while TET (Teacher Eligibility Test ) does not Apply


UPTET : Appointment of Urdu Teachers in UP while TET (Teacher Eligibility Test ) does not Apply

There are many points regarding Appointment of Urdu Teachers -
compelling the applicants to appear for the Teacher Eligibility Test, which test does not apply to the applicants

On the said date whoever is posted as Principal Secretary / Secretary Basic Education, Government of U.P., Director, Basic Education and the Director, State Council for Education, Research and Training U.P. shall remain present before this Court along with their respective parawise response to the averments contained in the affidavit filed in support of the contempt application the other affidavits filed by the applicant and also the observations made in this order.
See Case Details -
--------------------------
This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Court No. - 34

Case :- CONTEMPT APPLICATION (CIVIL) No. - 1226 of 2010
Petitioner :- Furqan Ali And Others
Respondent :- Sri Anup Chandra Pandey, Secy. Basic Education And Others
Petitioner Counsel :- Shailendra
Respondent Counsel :- B.P.Singh,S.C.

Hon'ble Vikram Nath,J.
Heard Sri Shailendra, learned counsel for the applicants and Sri K. S. Kushwaha, learned counsel appearing for the opposite party.
The writ petition filed by the applicants being Writ Petition No.1393 of 2009 was allowed by the learned Single Judge vide judgement and order dated 5.11.2009. The operative operation of the judgement read as follows :
"Writ petition is allowed and the respondents are commanded to consider the claim of the petitioners and such other candidates possessed of Diploma in Teaching granted by the Aligarh Muslim University provided they satisfy all other conditions for appointment as Assistant Teachers in Basic School against the posts covered by Rule 8(4) of 1981 Rules. The respondents(Secy. Basic Education) are further directed not to make appointment on the posts covered by Rule 8(4) of 1981 Rules from the candidates who have or who may obtain training under the Special BTC Training (Urdu). In the facts of this case it is further necessary to direct the State respondents to initiate proceedings for appointment of Assistant Teachers in primary institutions for teaching Urdu language qua posts covered by Rule 8(4) inasmuch as it is admitted to the State Government that large number of such posts are lying vacant as per the letters dated 16.02.2005 and 12.04.2005 on record, of the Secretary of the Department. It is to be noted that these letters were written prior to addition of Rule 8(5) to 1981 Rules and, therefore, posts referred to as Urdu teachers therein, are those covered by Rule 8(4) only. The petitioners will be at liberty to apply.
Let the entire exercise as indicated above qua both the directions be completed by the respondents concerned from the date a certified copy of this order is filed. "

The State of U.P. assailing the correctness of the order of the learned Single Judge filed an intra court appeal registered as Special Appeal No. (416) of 2010. The Division Bench vide judgement and order dated 27.10.2010 dismissed the said appeal filed by the State. The State further took the matter to the Apex Court by way of Special Leave to Appeal (Civil) No.2541 of 2011, which was dismissed by the Apex Court vide order dated 11.7.2011. Thus, the judgement of the learned Single Judge dated 05.11.2009 became final and binding interse parties. As the declaration made in the judgement dated 05.11.2009 and the directions contained therein were not being complied with the present contempt application was filed in which notices were issued on 18th March, 2010. Affidavits have been exchanged between the parties.
The operative portion of the judgement of the learned Single judge is in four parts. Firstly, there is declaration that the applicants who possessed the Diploma in teaching from the Aligarh Muslim University were eligible for being appointed as Assistant Teachers in the Basic School against the post covered by Rule 8(4) of the U.P. Basic Education Teachers Service Rules 1981 (hereinafter referred to as the 1981 Rules). The second part was a direction to the respondents not to make appointments on the post covered by Rule 8(4) of the 1981 Rules from the candidates who have undergone Special B T C Training (Urdu). Third part was a further directions to the State respondents to initiate proceedings for appointment of Assistant Teachers in Primary institution for teaching Urdu language against the post covered by Rule 8(4) of the 1981 Rules as it was an admitted situation that large numbers of such posts were lying vacant. There was further a declaration that the post referred to in the letters dated 16th February, 2005 and 12th April,2005 issued by the Secretary of the Department were posts referable to Rule 8(4) of the 1981 Rules and were to be filled up accordingly.
Non-compliance / disobedience has been alleged in this contempt application in the following manner.
(I) Despite the fact that applicants had been held to be eligible for being appointed as Assistant Teacher in Basic School against posts of Rules 8(4) of the 1981 Rules, the opposite parties have not considered the claim of the applicant on such posts.
(II) The opposite parties have made appointments on the post covered by Rule 8(4) of the 1981 Rules from the candidates who have undergone Special B T C Training (Urdu).
(III) The directions for initiating proceedings for appointment of Assistant Teacher against the posts covered by Rule 8(4) of the 1981 Rules had still not been initiated despite lapse of more than two years.
(IV) After the dismissal of intra Court appeal filed by the State and Special Leave to Appeal filed before the Apex Court in October, 2010 and July 2011 respectively, the opposite parties have continued to make appointments from the Special B.T.C. Training (Urdu) candidates against the post covered by Rule 8(4) of the 1981 Rules.
(V) The opposite parties are adding further eligibility condition for the applicants on the basis of certain amendments brought in the year 2010 compelling the applicants to appear for the Teacher Eligibility Test, which test does not apply to the applicants.

From the records, it is apparent that the opposite parties have not filed any counter affidavit giving para-wise reply to the affidavit filed in support of the contempt application. Initially affidavits filed by the opposite parties were only to the effect that the State had decided to file intra court appeal and also further take the matter to the Apex Court. It may be noted here that there was no stay against the judgement of the learned Single Judge dated 05.11.2009. Subsequently after dismissal of the intra court appeal and the Special Leave to Appeal, no detailed counter affidavit giving para-wise reply to the contents of the affidavit filed in support of the contempt application has been filed.
The only affidavit filed after dismissal of Special Leave to Appeal of the State is dated 9.12.2011 filed by opposite party no.5 / Ramesh Chandra Verma, presently posted as District Basic Education Officer, Bulandshahr. The basic objection taken in the said affidavit is that after dismissal of the Special Leave to Appeal the State has started the process and in that regard the eligibility test as provided by the NCTE and as adopted by the State of U.P., is being conducted and successful candidates would be considered. No explanation has come forward with regard to the appointments made by the opposite parties of those candidates who had under gone Special B.T.C Training (Urdu) and who have been appointed against the post covered by Rule 8(4) of the 1981 Rules. In order to appreciate the controversy with regard to the post covered Rule 8(4) and Rule 8(5) of 1981 Rules it would be relevant to refer to the said provisions in brief.
Rule 8 defines the eligibility for appointment of Assistant Teachers in primary / basic schools.
Rule 8(4) of 1981 Rules deals with the eligibility conditions of Assistant teachers to be appointed in Primary schools in general.
Rule 8(4) of 1981 Rules provides qualification of candidates for appointment as Assistant Teachers to impart teaching of Urdu language i.e. to teach Urdu as a subject.
Rule 8(5) of 1981 Rules which was inserted in the year 2007
provides essential qualification for candidates having proficiency in Urdu i.e. to teach all subject in Urdu medium. The qualification for having proficiency in Urdu to be eligible to teach in Urdu medium was a Bachelor's Degree from a University established by Law in India or a Degree recognized by the Government as equivalent thereto, a training qualification of two years BTC Urdu special training course, and the qualification for proficiency in Urdu will be such as may be prescribed from time to time by the Government.
So from the above discussion, it is apparent that for appointment to a post covered by Rule 8(5) of the 1981 Rules, there were three educational qualification to be possessed, firstly a Bachelor Degree, secondly a training qualification of two years Special BTC (Urdu) and lastly the qualification for proficiency in Urdu was to be prescribed by the Government.
On a query being made from Sri K. S. Kushwaha, learned Counsel appearing for the opposite parties as to whether or not the Government has prescribed the qualification for proficiency in Urdu, the answer was no i.e. the Government has still not defined as to what would be the qualification for proficiency in Urdu. Until and unless such qualification was prescribed, no candidate would be eligible to be appointed against Rule 8(5) of 1981 Rules. Despite the same in District Bulandshahr alone as many as 175 Assistant Teachers are said to have been appointed to teach in Urdu medium i.e. on a post covered by Rule 8(5) of the 1981 Rules.
There is also an issue as to whether any posts have been earmarked to be covered by Rule 8(5) of 1981 Rules. Admittedly the 1981 Rules had been amended in 2007 whereby Rule 8(5) had been inserted. The training in the Special B.T.C Urdu had been started pursuant to the Government order dated 18th March, 2006 and 5th September, 2006 at a time when Rule 8(5) had not been inserted. Subsequent to the insertion of Rule 8(5) of 1981 Rules in the year 2007 there is no Government order on record declaring or identifying the posts to be filled up by candidates possessing qualification as required by Rule 8(5) of the Rules.
The training is imparted by the SCERT as such the response of its Director is also necessary.
All these questions need to be answer by the State authorities as otherwise the State would be indulging into misrepresentation and concealment of material facts in an attempt to circumvent the judgement of the writ Court.
Accordingly, let this matter be listed on 13th February, 2012.
On the said date whoever is posted as Principal Secretary / Secretary Basic Education, Government of U.P., Director, Basic Education and the Director, State Council for Education, Research and Training U.P. shall remain present before this Court along with their respective parawise response to the averments contained in the affidavit filed in support of the contempt application the other affidavits filed by the applicant and also the observations made in this order. A copy of this order may be furnished to Sri K. S. Kushwaha, learned counsel for the opposite party, within 48 hours for necessary compliance.
Order Date :- 17.1.2012
SS

---------------------------------