Monday, February 13, 2012

UPTET : TET Candidates will be forced to Go in Supreme Court, If Recruitment Process not Starts


न्यायालय की शरण लेंगे टीईटी अभ्यर्थी

(UPTET : TET Candidates will be forced to Go in Supreme Court, If Recruitment Process not Starts )

सैदपुर (गाजीपुर) : टीईटी उत्तीर्ण छात्रसंघ की रविवार को संजय वन पार्क में हुई बैठक में उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर टीईटी निरस्त नहीं होने देंगे। यदि यह परीक्षा निरस्त होगी तो करीब तीन लाख अभ्यर्थी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। आरोप लगाया कि परीक्षा में फेल हुए करीब चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा निरस्त कराना चाहते हैं व भ्रामक प्रचार कर रहे हैं ताकि उन्हें पुन: मौका मिल जायेगा। कहा,

UPTET : Candidates don't want to Cancel TET Exam and demanded investigation from CBI


पहले परीक्षा में दिक्कत, अब भर्ती पर सवाल

(UPTET : Candidates don't want to Cancel TET Exam and demanded investigation from CBI)

कार्यालय संवाददाता, हाथरस : बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देख टीईटी पास अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है। पास अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा निरस्त होने का डर सताने लगा है। रविवार को लेबर कालोनी पार्क में हुई बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया कि जल्द ही न्याय दिलाने के लिये राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

UPTET : Not Only Officers , Candidates also Guilty in TET Scam


अधिकारी नहीं अभ्यर्थी भी दोषी
(UPTET : Not Only Officers , Candidates also Guilty in TET Scam )


टीईटी - नंबर बढ़ाने को रुपये देने वालों के खिलाफ भी हो कार्रवाई
इलाहाबाद। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली के खुलासे से टीईटी पास अभ्यर्थियों में काफी रोष है। उन्होंने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन अभ्यर्थियों पर भी कार्रवाई की मांग कि जिन्होंने अंक बढ़वाने के लिए रुपये दिए। कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक पद का आवेदन करने से आजीवन वंचित कर दिया जाना चाहिए। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में अभ्यर्थियों ने बैठक कर नाराजगी जताई।

UPTET : Strike /Andolan , If TET Exam Cancelled


टीईटी परीक्षा रद्द होने पर आंदोलन

(UPTET : Strike /Andolan , If TET Exam Cancelled)

देवरिया : टीईटी परीक्षा 2011 में सफल अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए गोरखनाथ सिंह ने कहा कि घोटालेबाजों को कड़ी सजा दिया जाना चाहिए और किसी भी दशा में अगर टीईटी परीक्षा रद्द होती है तो सामूहिक रुप से निर्णायक संघर्ष छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने जो घृणित कार्य किया है, उन्हें भी सख्त सजा दी जाए।
अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि टीईटी परीक्षा के मेरिट से ही योग्य अभ्यर्थियों का चयन होना चाहिए। अगर इसमें संशोधन किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। मदन यादव ने कहा कि शिक्षकों के चयन में अध्यापक पात्रता परीक्षा को ही आधार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि 270000 लोगों में महज 800 लोगों की गलती की सजा निर्दोष अभ्यर्थियों को क्यों दिया जाए।

UPTET : TET Candidates 5.5 Crore Rupees Stucked

टीईटी : अभ्यर्थियों के फंसे 5.5 करोड़

(UPTET : Bulandshehar  TET Candidates 5.5 Crore Rupees Stucked)

बुलंदशहर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अभ्यर्थियों के गले की फांस बन गई है। जिले के आठ हजार अभ्यर्थियों के अध्यापक बनने के लिए करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये आवेदन प्रक्रिया में खर्च हो गए हैं। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रद हुई तो अभ्यर्थियों के पांच करोड़ 50 लाख रुपये डूबने तय हैं। साथ ही अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना भी अधूरा रह जाएगा।
जिले के आठ हजार पांच सौ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने 50 से 60 जनपदों में आवेदन किया है। एक जनपद में आवेदन करने के करीब 125 रुपये खर्च हुए हैं। औसतन 55 जनपदों में आवेदन करने के एक अभ्यर्थी ने 6 हजार 875 रुपये खर्च किए हैं। इस तरह आठ हजार अभ्यर्थियों ने करीब पांच करोड़ 50 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं।

UPTET Merrut : TET Certificate Distribution Again Started for Primary / Upper Primary from 13-Feb-2012


आज से लें टीईटी के प्रमाण-पत्र

(UPTET Merrut : TET Certificate Distribution Again Started for Primary / Upper Primary from 13-Feb-2012)

मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देने वाले मंडल के अभ्यर्थी सोमवार (आज  ) से प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। राजकीय इंटर कालेज बेगमपुल से इसके प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे। इस बार प्राइमरी और उच्च प्राइमरी दोनों प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे।

UPTET : Madhymik Shiksha Parishad Teachers Shocked for Arrest of its Director, Sanjay Mohan in TET Scam and felt its reputation down with this incident

टीईटी प्रकरण से शर्मसार हुए माध्यमिक शिक्षक

(UPTET : Madhymik Shiksha Parishad Teachers Shocked for Arrest of its Director, Sanjay Mohan in TET Scam and felt its reputation down with this incident)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में जो कुछ भी हुआ वह जांच का विषय है पर इस घटना ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की शाख पर बट्टा जरूर लगा दिया है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद शिक्षकों को गहरा सदमा लगा है। शिक्षक सकते हैं। शिक्षकों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और पूरी प्रकरण की किसी सक्षम एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की है।
माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी इस घटना से काफी आहत हैं। उनका कहना है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने बच्चों की परीक्षा तो नकल विहीन करा नहीं पाता और चले शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने। विभाग के निदेशक का भ्रष्टाचार में संलिप्त और गिरफ्तार होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Saturday, February 11, 2012

UPTET Allahabad Highcourt : Hearing on Writ Postponed for Next Date /Listing


याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई

(UPTET Allahabad Highcourt : Hearing on Writ Postponed for Next Date /Listing)

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती को लेकर दाखिल याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले पर सुनवाई के लिए अब दूसरी तिथि नियत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन पर रोक लगा रखी

टीईटी मामले में फंसे कई जेडी -
तीन उप शिक्षा निदेशकों और क्षेत्रीय कार्यालयों के आठ बाबुओं से भी पूछताछ
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली को लेकर चल रही जांच में कई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) भी फंस गए हैं।

UPTET : Remaining TET Certificate shall be Distributed from 13th to 17th February 2012


लखनऊ : 13 से मिलेंगे बचे टी ई टी प्रमाण पत्र
(UPTET : Remaining TET Certificate shall be Distributed from 13th to 17th February 2012)

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी ) के बचे प्रमाण  पत्रों का वितरण राजकीय जुबली इंटर में 13 से 17 फरवरी के बीच किया जायेगा | संयुक्त शिक्षा निदेसक विकास श्रीवास्तव ने कहा की प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थियो को प्रवेश पत्र और पहचान  पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होगी
Roll No Details, See Amar Ujala OR Click on Image
 
 
परिणाम निरस्त हुए तो विरोध
टीईटी परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितता एवं भ्रस्टाचार के लिए बी एड बेरोजगार संघर्ष समिति  उप्र ने  सरकार को जिम्मेदार  ठहराते हुए टीईटी परीक्षा परिणाम निरस्त किये जाने का विरोध करने की बात कही है |
समिति के संतोष सिंह ने कहा को ऐसे निर्णय का समिति द्वारा सड़कों पर उतर कर विरोध क्या जायेगा
News : Amar Ujala (11.1.12)

UPTET : Investigation Demanded for Scams in Education Department


शिक्षा विभाग के घोटालों की जांच की मांग
(UPTET : Investigation Demanded for Scams in Education Department)
 
लखनऊ। जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति में शासन स्तर पर भारी भरकम रकम वसूली गई है। राजधानी जैसी कमाऊ मानी जाने वाली इन सीटों पर नियुक्तियों के लिए करीब 25 से 30 लाख रुपये वसूले गए हैं। स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक महासंघ ने यह आरोप शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान लगाए हैं। महासंघ ने शिक्षा विभाग के तमाम घोटालों की सीबीआई जांच और भ्रष्ट अफसरों को हटाने की मांग की है।

UPTET: Many Joint Directors, Officers Involved in TET Scam

टीईटी मामले में फंसे कई जेडी

(UPTET: Many Joint Directors, Officers Involved in TET Scam)

Most Surprising News / Breaking News, Unbelievable/ Shameful News, What happens in Government Departments - 

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली को लेकर चल रही जांच में कई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) भी फंस गए हैं। आरोप है कि जेडी स्तर के कई अधिकारियों ने टीईटी को नौकरी की गारंटी बताकर अभ्यर्थियों से वसूली की और उनके नंबर बढ़वाने के लिए बोर्ड के बाबुओं पर दबाव बनाया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी से पहले और बाद में पूछताछ के दौरान बाबुओं ने जांच टीम को ऐसी कई और जानकारियां दी हैं। सूत्रों की माने तो बाबुओं ने कई अधिकारियों का नाम जांच टीम को बताया है। संयुक्त शिक्षा निदेशकों के साथ इस मामले में तीन उप शिक्षा निदेशकों और क्षेत्रीय कार्यालयों से जुड़े आठ बाबुओं का नाम भी जुड़ा है। जांच टीम ने उनसे पूछताछ के लिए शासन से इजाजत मांगी है। अधिकारियों की माने तो निदेशक ने भी कई अधिकारियों का नाम लिया है जिसके आधार पर बोर्ड के कई अधिकारियों से लगातार तीन दिन से पूछताछ चल रही है। बाबुओं ने जांच टीम को बताया है कि कुछ अधिकारियों ने ओएमआर शीट में जानबूझकर गड़बड़ियां कराईं और नंबर बढ़ाने के लिए भारी रकम वसूली।

UPTET Faizabad News : TET Certificate Distributed to 1500 Candidates


15 सौ अभ्यर्थियों को बांटे टीईटी के प्रमाण पत्र

(UPTET Faizabad News : TET Certificate Distributed to 1500 Candidates)

फैजाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में पास अभ्यर्थियों को शुक्रवार को प्रमाण-पत्र का वितरण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ। प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। प्रमाण-पत्र वितरण के पहले दिन 1500 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया। प्रमाण-पत्र वितरण के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी मौजूद रहे। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार का दिन सुखद रहा।

Friday, February 10, 2012

UPTET : Candidates demand cancellation of TET due to Coruption

टीईटी परीक्षा में हुई धांधली से छात्रों में रोष
(UPTET : Candidates demand cancellation of TET due to Coruption)

छात्रों ने की टीईटी परीक्षा निरस्त करने की मांग
टूण्डला, निज प्रतिनिधि: यूपी टीईटी के रिजल्ट में हुए घोटाले की आग नगर में भी फैलने लगी है। टीईटी के रिजल्ट का विरोध करते हुए टीईटी की परीक्षा दे चुके छात्रों ने इसे स्थगित किये जाने की मांग की है।
टीईटी के परिणामों में हुई धांधले बाजी के विरोध में टीईटी परीक्षा में बैठे छात्रों की एक बैठक एटा रोड पर संपन्न हुयी। बैठक में टीईटी परीक्षा को निरस्त कर दोबारा निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करवाये जाने की मांग की गयी। बैठक में छात्रा अंजली शर्मा ने कहा कि टीईटी परीक्षा अच्छी होने के बावजूद भी रिजल्ट मनमाफिक नहीं आया जिसकी पोल अब आकर खुली है। शिक्षा माफिया पैसों के लालच में छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं। इस परीक्षा परिणाम को निरस्त कर सरकार को दोबारा पारदर्शी टीईटी परीक्षा आयोजित करानी चाहिये

UPTET : Varanasi Sampoornanand University students Demand - Cancellation of TET and Selection on Acadmic Basis, wants investigation of CBI


निरस्त हो टीईटी, सीबीआई जांच भी

(UPTET : Varanasi Sampoornanand University students Demand - Cancellation of TET and Selection on Acadmic Basis, wants investigation of CBI )

See about cases of Sampoornnad University - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/01/uptet-btc-good-news-for-tet-qualified.html

However some candidates are good and some are bad, But these Bad candidates makes its reputation highly down.
वाराणसी : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) शुरू से विवादों में घेरे में रही। कभी फार्मो की किल्लत, तो कभी परिणाम को लेकर सवाल उठते रहे। अब तो टीईटी की परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी ने परीक्षा की पवित्रता ही तार-तार कर दी है। संजय मोहन दोषी हों, न हों यह अलग बात है पर घटना तो यह संकेत तो दे ही रही है कि प्रदेश के बेरोजगार युवा किस प्रकार छले जा रहे हैं। उनकी उम्मीदों व सपनों के साथ खिलवाड़ किया गया। गिरफ्तारी के बाद टीईटी के अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा कराने की आवाज मुखर की है। साथ ही सीबीआइ जांच व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जागरण प्रतिनिधि से बातचीत में अभ्यर्थियों ने टीईटी प्रकरण पर बेवाक टिप्पणी की। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के साकेत शुक्ला टीईटी की पूरी परीक्षा निरस्त करने की मांग कर बैठे। कहा कि गत 25 नवंबर को आनन-फानन में परिणाम घोषित किया गया। इसका सही जवाब नेट पर जारी हुआ तो कई सवालों के उत्तर गलत थे। स्पष्ट है कि आयोजक संस्था को भी सवालों का सही उत्तर नहीं मालूम। ऐसे में योग्य उम्मीदवारों के साथ खिलवाड़ होना तय था। विद्यापीठ के आलोक कुमार सिंह ने टीईटी को मजाक की संज्ञा तक दे डाली और कहा कि बेरोजगारों को छला गया है। ऐसे में इस परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराना ही बेहतर होगा। रमरेपुर की अंकिता चतुर्वेदी कहती हैं कि टीईटी में धांधली की गई है। परीक्षा की सुचिता की राग अलापने वालों को युवा बेरोजगारों की योग्यता से ज्यादा धन लूटने से ही सरोकार है।

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on PRT Jobs is Extended till Next hearing

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on PRT Jobs is Extended till Next hearing 

 
 See Judgement / Case Details -
This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only. In case of any mistake
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011

Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Dilip Gupta,J.
List this petition in the next cause list. Interim order, granted earlier, shall continue till the next date of listing. Order Date :- 10.2.2012
SK

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1683140
 *****************
As per comment made by Some Blog Visitors, Next hearing can be on 21st Feb 2012

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on PRT Jobs is Extended till Next hearing


UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on PRT Jobs is Extended till Next hearing 

 
 See Judgement / Case Details -
This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only. In case of any mistake
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011

Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Dilip Gupta,J.
List this petition in the next cause list. Interim order, granted earlier, shall continue till the next date of listing. Order Date :- 10.2.2012
SK

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1683140
 *****************
As per comment made by Some Blog Visitors, Next hearing can be on 21st Feb 2012 

UPTET - TET Qualified Candidates are Under Tension


टीईटी पास छात्रों को फिर हुई टेंशन

(UPTET - TET Qualified Candidates are Under Tension)

कार्यालय संवाददाता, हाथरस : टीईटी पास तमाम अभ्यर्थी दोपहर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के फंस जाने के बाद से काफी परेशान है। अभ्यर्थियों को टेंशन हो गई है कि कही टीईटी परीक्षा ही निरस्त न हो जाएं। इस बाबत बारह फरवरी को लेबर कालोनी के पार्क में यूपी टीईटी पास बी एड बेरोजगार संगठन के पदाधिकारियों की बैठक होगी।
शिक्षक बनने का सपना पाल बैठे टीईटी पास अभ्यर्थियों को बुधवार को जोर का झटका लग गया। क्योंकि माध्यमिक शिक्षा के निदेशक संजय मोहन को टीईटी परीक्षा में गड़बड़ी कराने का अरोप लगा और उनकों गिरफ्तार कर लिया गया। निदेशक के गिरफ्तार हो जाने के बाद से जिले के टीईटी पास अभ्यर्थियों को भी टेशन हो गई है कि कही पूरी की पूरी परीक्षा ही निरस्त न कर दी जाएं।
बता दे कि टीईटी की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिये तमाम जिलों में आवेदन किया है, जिसमें बेराजगार छात्रों का काफी पैसा भी खर्च हो गया। अब पूरी परीक्षा पर संदेह के बादल मडरा रहे हैं। बीएड बेराजगार संगठन के टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सभी से आग्रह किया है कि एक जुट होकर अपने हक के लिये लड़े। टीईटी परीक्षा की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। और ईमानदार और मेहनत से पास होने वाले छात्रों भ्रष्टाचार से बचाये। सरकार फर्जी तरीके से पास हुए लोगों को बाहर का रास्ता दिखाये।

UPTET : Successful Candidates Comes in Support of TET


टीईटी के समर्थन में उतरे सफल अभ्यर्थी

(UPTET : Successful Candidates Comes in Support of TET )

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा में धांधली के आरोप में भले ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन गिरफ्तार हो गए हों, कई और अधिकारी जांच के दायरे में हों पर टीईटी में सफल अभ्यर्थी किसी भी हालत में इसे रद नहीं होने देना चाहते। यही कारण है कि टीईटी पास अभ्यर्थियों ने लामबंदी तेज कर दी है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि टीईटी निरस्त की गई तो पांच लाख छात्र सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। फिलहाल लाखों वोट देख टीईटी पर राजनीति भी शुरू हो गई है।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीईटी अभ्यर्थियों के साथ न्याय होने और टीईटी को मेरिट का आधार न बनाए जाने का आश्वासन दिया है तो वहीं दूसरी बसपा ने भी इसे अंजाम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। गुरुवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बसपा की रैली में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर टीईटी को किसी भी हालत में निरस्त न करने का अनुरोध किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ विरोधी पार्टियां व असामाजिक तत्व टीईटी चयन प्रक्रिया के बारे में भ्रम फैला रहे हैं।

UPTET : TET Exam may be investigated through Vigilence


जेल पहुंचते ही डिप्रेशन में आ गए संजय मोहन
(UPTET : Sanjay Mohan comes under Depression while reaching to Jail)
TET Exam may be investigated through Vigilence
रमाबाई नगर। टीईटी परीक्षा मामले में गिरफ्तार माध्यमिक शिक्षा परिषद के निलंबित निदेशक संजय मोहन को माती जिला जेल में सामान्य बंदियों वाली बैरक में रखा गया है। जेल के अंदर संजय मोहन थोड़ा डिप्रेशन में रहे। उन्होंने दिन भर किसी से बात नहीं की।
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय मोहन को सामान्य बैरिक में ही रखा गया है। गुरुवार को उनसे मिलने कोई नहीं पहुंचा। जेल प्रशासन ने संजय मोहन की निगरानी के लिए दो लोगों को बैरिक के पास ही तैनात रखा है। इस बीच उनके ब्लड प्रेशर की भी जांच हुई।
जेल सूत्रों ने बताया कि संजय मोहन जेल में फोन की सुविधा न होने से कुछ परेशान रहे। माती जेल के अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि संजय मोहन को सामान्य बंदियों की तरह ही रखा गया है। पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए उन्हें सामान्य बैरिक में अकेले ही रखा गया है।

-------------

टीईटी के नाम पर छले गए 11 लाख नौजवान,
पूरे मामले की जांच विजिलेंस से कराने की तैयारी
लखनऊ/इलाहाबाद। शिक्षक बनकर परिवार पालने का जो ख्वाब बीएड बेरोजगारों ने देखा था उसे कुछ स्वार्थी अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी। उनका न तो बीएड करने का मकसद सफल हुआ और न ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने के बाद कुछ हाथ आया। प्रदेश के 11 लाख 55 हजार बीएड डिग्रीधारी टीईटी में शामिल हुए थे, लेकिन इसमें से मात्र 2 लाख 70 हजार ही इसे पास करने में सफल हुए। टीईटी पास करने के बाद अच्छी मेरिट पाने वाले भी शिक्षक नहीं पाए। उनका सपना तो टूटा ही साथ में टीईटी की पवित्रता पर भी सवालिया निशान लग गए। अब इस परीक्षा की बिजिलेंस से जांच कराने की तैयारी है। ऐसे में टीईटी के निरस्त करने की अधिक संभावना बन रही है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने की योग्यता बीटीसी है। स्नातक पास छात्र-छात्राएं दो वर्षीय बीटीसी ट्रेनिंग के लिए पात्र हैं।
प्रदेश में प्रत्येक वर्ष 12 हजार शिक्षक रिटायर होते हैं। पर राज्य सरकारों ने कभी भी सामान्य प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की भर्ती नहीं की। भाजपा व सपा हो या फिर बसपा सरकार सभी ने बीएड डिग्रीधारियों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाना आसान समझा। इसमें मनमाफिक मेरिट का निर्धारण कर अपनों को फायदा पहुंचाया जाने लगा। इस भर्ती प्रक्रिया से फर्जी डिग्री बनाने वालों का धंधा भी खूब चला। इसके चलते ही प्रदेश में बीएड डिग्रधारियों की संख्या बढ़ने लगी। इसमें निजी कॉलेजों का धंधा खूब फला फूला। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीएड कॉलेजों के धंधे पर रोक लगाने के लिए विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगा दी।

UPTET : TET OMR Checking Agency Changed Just Before 24 Hours, Agency Owner is Relative of Officer


टीईटी - 24 घंटे पहले बदली गई एजेंसी
(UPTET : TET OMR Checking Agency Changed Just Before 24 Hours, Agency Owner is Relative of Officer)

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में गड़बड़ी के आरोप में माध्यमिक शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी के बाद अनियमितता की परतें उधड़नी शुरू हो गई हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ जिम्मेदार बाबुओं का दावा है कि परीक्षा से ठीक पहले कम्प्यूटर जांच एजेंसी बदल दी गई और उसके लिए किसी को भरोसे में नहीं लिया गया। एजेंसी एक अधिकारी के रिश्तेदार की है। परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी वहीं से हुई। बाबुओं का दावा है कि एजेंसी को दिए गए ओएमआर की प्रति से मिलान के बाद टीईटी से जुड़े कई कर्मचारियों ने अधिकारियों को सचेत किया था। बाबुओं की माने तो निदेशक के अलावा कई अफसरों को इसकी जानकारी थी।
बात केवल दावों तक नहीं है। सूत्रों की माने तो कुछ बाबुओं ने जांच टीम के सामने कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुछ बाबुओं ने तो यहां तक दावा किया है कि ओएमआर की प्रतियों में गड़बड़ी देखने के बाद विभाग के सात कर्मचारियों ने खुद को काम से अलग कर लिया था और जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी लिखित जानकारी भी दी थी। सूत्रों के मुताबिक बाबुओं ने जांच दल को बताया कि पहले गुड़गांव की एक एजेंसी से जांच कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन ऐन मौके पर बिना किसी को बताए दूसरी एजेंसी को काम दे दिया गया। लोगों को लगा यह गोपनीयता के तहत है लेकिन परीक्षा के हफ्ते भर बाद ही पता चल गया कि भारी गोलमाल किया गया है। कानपुर में पकड़े गए आरोपियों में से कुछ ने लेनदेन में निदेशालय के इस अधिकारी का भी नाम लिया है

Thursday, February 9, 2012

UPTET : TET Many Officers under Scanner, for TET forgery in UP


टीईटी : कई और अधिकारी निशाने पर

(UPTET : TET Many Officers under Scanner, for TET forgery in UP)

-शासन स्तर के अधिकारियों तक पहुंचेगी जांच की आंच
लखनऊ, जाब्यू : राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा में पैसे लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने के मामले में तत्कालीन निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद विभाग के कई अन्य अफसरों की भूमिका की भी जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच की आंच कई उन अन्य अफसरों को भी झुलसा सकती है जो परीक्षा की प्रक्रिया में सीधे तौर पर शामिल थे। उनसे कभी भी पूछताछ की जा सकती है।
टीईटी मामले में संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों को सांप सूंघ गया है। अधिकारी इस मसले पर बात करने से बच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अभियुक्तों से पूछताछ में एसटीएफ को कई और अफसरों को बारे में जानकारी मिली है। अब वह ऐसे अधिकारियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पूरे प्रकरण का पर्दाफाश होने के बाद यह तथ्य भी अहम हो गया है कि किस दबाव में यूपी बोर्ड ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली।
गौरतलब है यूपी बोर्ड पहले इस परीक्षा के आयोजन के लिए तैयार नहीं था। तत्कालीन शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र ने इस परीक्षा के आयोजन की सहमति इसलिए नहीं दी थी कि इससे बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि बाद में इसके लिए रजामंदी दे गई थी।
सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने इस मामले में अब तक बहुत ठोस ढंग से कदम उठाए हैं। दिसंबर माह में जब पहली बार अभियुक्त पकड़े गए थे, तब से इस मामले से जुड़े अन्य अभियुक्तों पर नजर रखी गई और पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद ही उन्हें पकड़ा गया। एसटीएफ के अधिकारी संजय मोहन से भी इस बारे में कई बार पूछताछ कर चुके थे और फरवरी माह में उनकी गिरफ्तारी की फैसला किया गया। संजय मोहन माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन के रूप में इस परीक्षा से सीधे जुड़े हुए थे हालांकि इसके आयोजन की जिम्मेदारी इलाहाबाद स्थित यूपी बोर्ड के कार्यालय पर थी। कापियां जांचने से लेकर परिणाम तक के सारे निर्णय वहीं हुए थे। सूत्रों के अनुसार अब जिन अधिकारियों पर निगाह है उनमें शिक्षा निदेशालय, यूपी बोर्ड के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के भी कुछ अधिकारी शामिल हैं। एसटीएफ संजय मोहन के उन करीबी अफसरों पर भी ध्यान केंद्रित किए हुए है जो परीक्षा प्रक्रिया से तो नहीं जुड़े थे लेकिन अभियान का हिस्सा थे।
----------------------
सीपी तिवारी नये शिक्षा निदेशक
राज्य सरकार ने आईएएस सीपी तिवारी को माध्यमिक शिक्षा विभाग का नया निदेशक बना दिया है। इससे पहले बुधवार को संजय मोहन को निलंबित किये जाने के बाद इस पद की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश कनौजिया को सौंपी गई थी। लेकिन एक दिन बाद ही दिनेश कनौजिया से चार्ज लेकर तिवारी को नियुक्त कर दिया गया।
----------------------
पल्ला झाड़ रहे बोर्ड के अधिकारी

UPTET NEWS - BJP demands probe into all recruitments in UP made under BSP


LUCKNOW: Alleging large scale anomalies, the Bhartiya Janata Party (BJP) today demanded a high-level probe into all recruitments done during the five-year-regime of the BSP government.
"The manner in which director secondary education was arrested and in which irregularities have come to fore in Teachers Eligibility Test (TET) raises questions over recruitments done in the BSP regime," BJP spokesman Vijay Bahadur Pathak told reporters here.
"After irregularities have been detected in TET, a high-level inquiry would be done in this and all other recruitments done during the BSP regime," he added.
Pathak alleged that the manner in which a top official himself was involved in the racket raised questions over sanctity of the entire TET examination.
He alleged that prior to this questions were raised over recruitment of sanitation workers across the state.
"Only a high-level inquiry by an independent agency like CBI will be able expose the racket and when BJP comes to power a thorough probe would be odered," the party spokesman said.

UPTET : Some More Big Persons Can be Arrested Soon


इस हमाम में कई और भी हैं नंगे

(UPTET : Some More Big Persons Can be Arrested Soon )

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यर्थियों से चयन के नाम पर वसूली करने के मामले में भले ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक सहित अबतक 12 लोग गिरफ्तार हो हुए हों, पर इस हमाम में अभी और भी कई नंगे हैं। अगर जांच कराई जाए तो माध्यमिक शिक्षा विभाग में कई घोटाले सामने आ सकते हैं।
टीईटी में वसूली के खुलासे के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के भी कुछ अधिकारियों व बाबुओं की भूमिका जांच के दायरे में है। जल्द ही कुछ और 'बड़ी' गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि यह वसूली संगठित रूप से की गई है। इस हमाम में अभी और भी नंगे हैं।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग में कई और बड़े घोटाले की सुगबुगाहट तेज हो गई है। माध्यमिक शिक्षक संघों द्वारा समय-समय पर अशासकीय सहायक माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के चयन में वसूली, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के लिए मिले पैसे का अभी तक आवंटन न किए जाने, आइसीपी योजना के अंतर्गत प्रदेश के चार हजार से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर घटिया सामानों की सप्लाई कर करोड़ों रुपयों का वारा-न्यारा करने, केंद्र निर्धारण व स्थानांतरण के नाम पर धन उगाही के आरोप लगाए जाते रहे हैं
News : Jagran ( 9.2.12)

UPTET : TET Scam reaches to Merrut

टीईटी घोटाले की गाज मेरठ पर भी

(UPTET : TET Scam reaches to Merrut )

मेरठ, जागरण संवाददाता
टीईटी घोटाले की गाज मेरठ पर भी गिरनी तय है। जांच के बाद पुलिस ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है, उसमें दो मेरठ के भी हैं। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इसमें बोर्ड कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी भी शामिल है। वहीं तीन आरोपी आगरा के भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अभी इनके नामों का खुलासा नहीं किया है।
टीईटी परीक्षा घोटाले में रमाबाईनगर पुलिस अभी तक माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्व के आरोपियों से पूछताछ के बाद करीब दो दर्जन लोगों के नामों का खुलासा हुआ है। खास बात यह है कि फरार आरोपियों में से दो लोग मेरठ के हैं। सूत्रों के अनुसार इनमें से एक नाम पुष्पराज बताया जा रहा है, जबकि दूसरा मेरठ बोर्ड कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी है। वहीं आगरा जनपद से भी तीन आरोपी वांटेड की लिस्ट में हैं गौरतलब है कि पुलिस पहले ही आगरा के तीन आरोपियों को पैसों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। आगरा की वांटेडों की लिस्ट में भी दो व्यक्ति शिक्षा विभाग से जुड़े बताए जा रहे हैं। फिलहाल जांच प्रभावित न हो इसलिए पुलिस वांछितों के नामों का खुलासा नहीं कर रही है। इंस्पेक्टर अकबरपुर दिनेश त्रिपाठी ने पुष्ट किया है कि आरोपियों में मेरठ के दो व आगरा के तीन लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एक जांच टीम ने मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय जाकर मामले की जांच भी की थी।
News : Jagran (9.2.12)

UPTET : UP Board Head Quarter Looks Nervous, UP Board Exam May Be Affected

सहमा-सहमा दिखा यूपी बोर्ड मुख्यालय

(UPTET : UP Board Head Quarter Looks Nervous, UP Board Exam May Be Affected )

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तारी के बाद यूपी बोर्ड मुख्यालय सहमा-सहमा सा दिखा। घोटाले के तार यूपी बोर्ड दफ्तर से जुड़ने के बाद कर्मचारी-अधिकारी इस बात से आशंकित थे कि अब किसकी बारी है। पूरे दिन इसी बात की ही चर्चा होती रही। बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी टीईटी से दूर रहने और किसी प्रकार की संलिप्तता न होने की सफाई देते फिर रहे थे। फिलहाल बुधवार को बोर्ड दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहा। यह सन्नाटा एतिहासिक लग रहा था। हर दिन बोर्ड में प्रदेश से सैकड़ों लोग आते हैं पर बुधवार को न के बराबर लोग दिखे। परिषद की सचिव भी दफ्तर में नहीं थीं। पूछने पर पता चला कि मैडम लखनऊ हैं। हाईकोर्ट के किसी काम से गई हैं। परिसर में कुछ लोग कोने में खड़े चर्चा करते देखे गए। चर्चा किसी और बात की नहीं डायरेक्टर की गिरफ्तारी की ही हो रही थी।

प्रभावित होगी यूपी बोर्ड परीक्षा !
शिक्षक पात्रता परीक्षा में वसूली के आरोप में निदेशक के गिरफ्तार होने के बाद यह माना जा रहा है कि 16 मार्च से प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर असर पड़ेगा। टीईटी को लेकर पहले से ही बोर्ड की तैयारियां सुस्त चल रही थीं। बताया जा रहा है कि अभी भी परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। अनुक्रमांक आवंटन का काम भी धीमा चल रहा है। अनुक्रमांक आवंटन के बाद प्रवेश पत्र वितरण का काम होना है।
News : Jagran (9.2.12)