UPTET : टीईटी अभ्यार्थियों का अल्टीमेटम , विज्ञापन रद हुआ तो करेंगे प्रदेश स्तरीय आंदोलन
उन्नाव। यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अतुल तिवारी ने कहाकि प्रदेश सरकार नकल तंत्र को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। विज्ञापन रद्द होने की स्थिति में उन्होंने प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने की चेतावनी दी।
रविवार को निराला उद्यान में हुई बैठक में टीईटी अभ्यार्थियों ने शासन के रवैये पर गहरी नाराजगी जताई। बैठक को संबोधित करते हुए निजाम अहमद ने कहा कि लोकसभा और निकाय चुनाव में टीईटी अभ्यर्थी प्रदेश सरकार की लापरवाही की पोल खोलेंगे। किरन सिंह ने कहा कि 72825 सहायक शिक्षकों की नियुक्तियां टीईटी की मेरिट से ही होनी चाहिए, शैक्षणिक आधार पर नियुक्तियां होने से नकलतंत्र को बढ़ावा मिलेगा। सीता सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार टीईटी को नजरंदाज कर प्रदेश के नकल माफियाओं को और बढ़ावा देने का काम करेगी। संरक्षक अमित त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, राकेश शुक्ला, रचना, अनूप श्रीवास्तव समेत अन्य वक्ताओं ने भी बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे।
**************
UPTET : ...तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अभ्यर्थी
बिजनौर। टीईटी एसोसिएशन की ओर से नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन निरस्त करने की संस्तुति पर रोष जताया गया। अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का फैसला अभ्यर्थियों के हित में नहीं आने पर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। रविवार को अभ्यर्थियों ने धरना भी दिया।
टाउन हॉल पार्क में अभ्यर्थियों की बैठक हुई। अभ्यर्थियों ने शासन की ओर से विज्ञापन निरस्त करने की संस्तुति की निंदा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विज्ञापन निरस्त करके अभ्यर्थियों के साथ घोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यसचिव की रिपोर्ट 25 अप्रैल को हाईकोर्ट में जमा की जाएगी, जिसके बाद हाईकोर्ट फैसला सुनाएगी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला अगर अभ्यर्थियों के खिलाफ आता है तो सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी।
बैठक के बाद अभ्यर्थियों ने धरना भी दिया। इस दौरान नाहिद हुसैन, श्रेयस्कर गौड़, प्रयाग, रघुनेंद्र, शोभित, अनुराज, इदरीस, खुर्शीद, दर्शनपाल, अवनीश, राकेश, मुहम्मद यामीन, मुहम्मद साकिब आदि मौजूद रहे।
************
सरकार पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी , कचहरी में फूंका मुख्य सचिव का पुतला, विज्ञापन निरस्त होने से गुस्सा
प्रतापगढ़। यूपी सरकार के टीईटी विज्ञापन निरस्त करने पर अभ्यर्थियों ने रविवार को मुख्य सचिव का पुतला फूंका। सरकार ने हाईपावर कमेटी का गठन करके मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को अध्यक्ष बनाया था। जांच के दौरान उस्मानी ने चयन प्रक्रिया में धांधली बताते हुए विज्ञापन को ही निरस्त करने का सुझाव दिया था।
रविवार को विवेक सिंह के नेतृत्व में एकजुट हुए अभ्यर्थियों ने विज्ञापन निरस्त करने के लिए पूरी तरह मुख्य सचिव को जिम्मेदार ठहराया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि दो लाख साठ हजार बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । कचहरी में बैठक कर वक्ताओं ने कहा कि पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से मिलकर टीईटी अभ्यर्थियों के साथ न्याय की मांग की गई थी। एकजुट अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। इस मौके पर राघवेंद्र सिंह, नीरज, चंद्र प्रकाश, विपिन, महेश, संदीप, अनिल, अनूप तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
प्रतापगढ़। यूपी सरकार के टीईटी विज्ञापन निरस्त करने पर अभ्यर्थियों ने रविवार को मुख्य सचिव का पुतला फूंका। सरकार ने हाईपावर कमेटी का गठन करके मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को अध्यक्ष बनाया था। जांच के दौरान उस्मानी ने चयन प्रक्रिया में धांधली बताते हुए विज्ञापन को ही निरस्त करने का सुझाव दिया था।
रविवार को विवेक सिंह के नेतृत्व में एकजुट हुए अभ्यर्थियों ने विज्ञापन निरस्त करने के लिए पूरी तरह मुख्य सचिव को जिम्मेदार ठहराया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि दो लाख साठ हजार बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । कचहरी में बैठक कर वक्ताओं ने कहा कि पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से मिलकर टीईटी अभ्यर्थियों के साथ न्याय की मांग की गई थी। एकजुट अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। इस मौके पर राघवेंद्र सिंह, नीरज, चंद्र प्रकाश, विपिन, महेश, संदीप, अनिल, अनूप तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
**********
UPTET : भर्ती प्रक्रिया निरस्त न करने की लगाई गुहार , टीईटी मोर्चा ने भीख मांग किया विरोध
•जल्द नियुक्ति कराने की गुहार लगाई
•मांग पूरी नहीं की गई तो करेंगे आंदोलन
Kusinagar
पडरौना। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक की। इसमें पावर कमेटी द्वारा टीईटी भर्ती विज्ञापन को निरस्त करने की बनाई गई सहमति पर रोष प्रकट किया। नगर में भिक्षाटन करते हुए सरकार से मांग की कि उनकी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त न किया जाए, बल्कि जल्द ज्वाइनिंग कराई जाए।
नगर स्थित जूनियर हाईस्कूल में हुई बैठक में टीईटी मेरिट के आधार पर ही नियुक्ति कराने की मांग की गई। प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया गया कि वह पक्षपात पूर्ण व्यवहार कर रही है। इसके साथ ही टीईटी उर्त्तीण लोगों ने भिक्षाटन किया गया। मोर्चा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में राहुल सिंह, रत्नेश, अखिलेश मिश्र, दिनेश यादव, राजेंद्र, महेश, राजेश, विनोद, इश्तेयाक, छोटेलाल आदि उपस्थित रहे।
**********
टीईटी ः मुख्य सचिव का पुतला फूंका
मेरठ। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी का पुतला फूंका। चौ. चरण सिंह पार्क में आयोजित एक सभा में मोर्चा ने हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष जावेद उस्मानी (मुख्य सचिव) व बेसिक शिक्षा सचिव सुनील के बयानों व एकेडमिक द्वारा भर्ती की संस्तुति किए जाने की घोर निंदा की। मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे बयानों से आत्महत्याएं हुईं। नितिन मेहता, गौरव यादव, राजीव कुमार, चंद्रशेखर, पराग, योगेश, विनोद कुमार, सलाऊद्दीन सैफी, विकास कुमार, प्रवीण, खालिद उपस्थित रहे।
*************
UPTET : टीईटी : इंसाफ की दरकार , अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
मुजफ्फरनगर। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञापन रद किए जाने पर बनी सहमति का विरोध किया है। अभ्यर्थियों का कहना था कि चयन नियमावली में परिवर्तन करना गलत है। विरोध में जांच समिति के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी का पुतला भी जलाया गया।
रविवार को टाउन हॉल में आयोजित अभ्यर्थियों की सभा में विज्ञापन रद किए जाने पर बनी सहमति का कड़ा विरोध किया गया। अभ्यर्थियों का कहना था कि अगर परीक्षा में धांधली नहीं पाई गई है तो पात्रता परीक्षा की मेरिट के आधार पर चयन किया जाना चाहिए। प्रवेंद्र मलिक, साकिद अली, कपिल शर्मा, मनोज कौशिक, सतेंद्र कुमार, रवि प्रकाश व सौरभ ने कहा कि प्रदेश सरकार से ऐसी उम्मीद नहीं थी।
अभ्यर्थियों ने इसके बाद टीईटी जांच समिति के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी का पुतला फूंका। चेतावनी दी गई कि यदि प्रदेश सरकार ने न्याय नहीं किया तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। नीरज कुमार, प्रवीण गोयल, संजीव, नदीम, सुधीर, पंकज, रश्मि, कुसुमलता, देवदत्त, नवनीत, मेहरुन्निशां आदि उपस्थित रहे।
*************
UPTET : एकेडमिक मेरिट से भर्ती पर होगा आंदोलन
•टीईटी अभ्यर्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
•चयन नियमावली में फेरबदल पर सवाल
•प्रदेश सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई
शामली। टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि जल्द उनकी भर्ती नहीं की गई तो वे आमरण अनशन करेंगे। साथ ही आरोप लगाया कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।
टीईटी संघर्ष मोर्चा ने नरेंद्र सिंह मार्किट में हुई बैठक में कहा कि यदि प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर नहीं करती हैं, तो अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे। साथ ही अंदेशा जताया यदि शिक्षकों की भर्ती एकेडमिक मेरिट पर की गई तो भविष्य में यूपी बोर्ड के कॉलेजों में ताले लग जाएंगे। उन्होंने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप भी लगाया। शिव कुमार ने कहा कि यदि शीघ्र ही टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो सभी वे आमरण अनशन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप शर्मा तथा संचालन रोहित ने किया। इस दौरान प्रवीण, अभिलाष, अरविंद, प्रवेश कुमार, आनंद, सुमित कुमार, सुभाष, अमित, सोनू, दीपक कुमार, सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।
************
UPTET : ‘भर्ती प्रक्रिया बदली तो आंदोलन होगा’
सहारनपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा से जुड़े अभ्यर्थियों की रविवार को गांधी पार्क में हुई बैठक में शासन द्वारा तय की गई हाई पावर कमेटी की ओर से टीईटी के पूर्व विज्ञापन को निरस्त करने की संस्तुति पर गहरा रोष जताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने का मकसद ही यही था कि बोर्ड परीक्षाओं वाली अंकों की मेरिट के चक्कर में किसी के साथ कोई अन्याय हो, मगर अब इसी व्यवस्था को फिर से लागू करने की तैयारी की जा रही है।
मोर्चा के जिला महामंत्री प्रदीप कुमार पौडवाल ने कहा कि टीईटी में एक ही प्रारूप में सबके लिए परीक्षा हुई और उसके परिणाम के आधार पर बनने वाली मेरिट से चयन सबके लिए न्यायोचित होता, मगर अब पुरानी विशिष्ट बीटीसी की तर्ज पर प्रारूप की तैयारी से सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड वाले अभ्यर्थियों को ही अधिक फायदा मिलेगा, क्योंकि बोर्ड एग्जाम में इनके अंकों की मेरिट 80 से 90 तक की होती है जबकि यूपी बोर्ड में काबिल से काबिल अभ्यर्थी भी यहां तक नहीं पहुंच पाते।
उन्होंने चेतावनी दी कि अपने हक के लिए उन्हें हाईकोर्ट तक भी लड़ाई लड़नी पड़ी तो वे पीछे नहीं हटेंगे। यह टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों के भविष्य का मामला है। कहा कि यदि टीईटी के पूर्व के विज्ञापन के आधार पर भर्ती नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान शराफत अली, रवींद्र राठौर, पंकज किशोर, रवींद्र, मनोज गुर्जर, अंकित शर्मा, सोमवीर गुर्जर और ईसम सिंह आदि मौजूद रहे।
************
UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक 24 को
गाजीपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर परिसर में 24 अप्रैल को 10 बजे से होगी। यह जानकारी देते हुए राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि इसमें टीईटी नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।
***********
UPTET : संघर्ष मोर्चे की बैठक कल
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा जिला इकाई की बैठक में चौबीस अप्रैल को नहर कालोनी परिसर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने बताया टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भारी संख्या में बैठक में पहुंचने का आवाहन किया।
**********
UPTET : टीईटी परीक्षा रद्द तो होगा आंदोलन
अलीगढ़। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को इस समय परीक्षा के रद्द होने का भय का सता रहा है। अभ्यर्थियों ने ऐलान किया है कि यदि टीईटी मेरिट पर नियुक्ति नहीं हुई तो वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसी मामले को लेकर रविवार को मालवीय पुस्तकालय में उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अमित दुबे ने की व संचालन संजय सिंह ने किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रवीन सक्सेना, सुधीर कुमार, कौशल राघव, भीकम सिंह, कंछी सिंह, देवेंद्र आदि उपस्थित थे।
News : Amar Ujala (23.4.12)