Monday, April 23, 2012

UPTET Bulandsehar : टीईटी उत्तीर्ण युवाओं का प्रदर्शन


UPTET Bulandsehar : टीईटी उत्तीर्ण युवाओं का प्रदर्शन

बुलंदशहर। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग करते हुए टीईटी उत्तीर्ण युवकों ने रविवार को राजे बाबू पार्क में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अब इंतजार की हद हो गई। शिक्षकों की भर्ती नहीं की तो वह सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा के नेतृत्व में सुबह 11 बजे राजे बाबू पार्क में अभ्यर्थी पहुंचे। मोर्चा के रामवीर शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रतिभावान छात्रों की कदर नहीं है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया काफी समय से लंबित है। इस कारण टीईटी परीक्षा पास करने वाले निराश है। अन्य छात्र संगठनों ने भी उनका समर्थन किया। शिक्षा सुधार समिति के संरक्षक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी चल रही है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द शिक्षकों की भर्ती कर शिक्षा स्तर में सुधार करना चाहिए। छात्र नेता अमर पाल लोधी ने कहा कि वह टीईटी उत्तीर्ण युवकों के साथ हैं, सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करती तो आंदोलन शुरू होगा। प्रदर्शन में अरविंद शर्मा, देवेंद्र सिंह, संजय सैनी, सत्यपाल, योगेंद्र, संतोष कुमार संजीव कुमार, अवनेश कुुमार, नरेश कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मी चंद, प्रेमपाल आदि रहे

News : Amar Ujala (23.4.12)
*******************

UPTET : टीईटी संघर्ष मोर्चा की  बैठक हुई

चित्रकूट। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की संभावना पर आक्रोश व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष श्यामलाल ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। उपाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने दावा किया कि टीईटी मेरिट ही शिक्षक भर्ती का व्यवहारिक और न्यायसंगत मापदंड है। संगठन मंत्री प्रदीप तिवारी, ने मांग की कि आवश्यकता के अनुसार शिक्षकों की भर्ती की जाए। बताया गया कि 26 अप्रैल को कचहरी परिसर में बैठक में टीईटी संघर्ष मोर्चा और मुख्यमंत्री के बीच होने वाली वार्ता के मुद्दे तय किए जाएंगे।


News : Amar Ujala (23.4.12)
**************

UPTET Basti : मुख्य सचिव का पुतला फूंककर जताया विरोध

बस्ती। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों ने रविवार को कटेश्वर पार्क में बैठक कर हाई पावर कमेटी के निर्णय को अनैतिक करार दिया। नाराज टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों ने कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव जावेद उस्मानी का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका।
जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री से टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों का प्रतिनिधि मंडल मिला था। प्रतिनिधि मंडल को सीएम ने उचित र्कारवाई का आश्वासन दिया। इसके लिए सीएम स्तर से मुख्य सचिव जावेद उस्मानी के नेतृत्व में कमेटी गठित हुई। कमेटी ने भ्रामक रिपोर्ट तैयार की। इसका टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार जमकर विरोध कर रहे हैं। कहा कि युवा मुख्यमंत्री से टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को अब भी उम्मीदें हैं। विनय पांडे ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री के सकारात्मक आश्वासन को तोड़ा जाता है तो अगले सप्ताह में फिर लखनऊ में जनांदोलन छेड़ा जाएगा। बैठक के बाद टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों ने मुख्य सचिव का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इस दौरान आनंद कुमार, अवनीश त्रिपाठी, महावीर यादव, विमलेश चंद्र, संजय गौड़, गौरव यादव, शेषमणि, अनुराग द्विवेदी, परवीन, चंद्रमणि पांडे, अनूप कुमार सिंह, नीरज श्रीवास्तव, राम प्रसाद यादव, कृष्णकांत मिश्र, मुकुल, उमेश, नजमा खातून, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, उदय प्रताप, रवींद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।


News : Amar Ujala (23.4.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.