Sunday, April 22, 2012

UPTET Bhadoi : शिक्षकों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में ऊहापोह



UPTET Bhadoi : शिक्षकों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में ऊहापोह

भदोही: बसपा सरकार में टीईटी परीक्षा में पास अभ्यर्थी समझ बैठे थे कि अब वे शिक्षक बन चुके हैं। जल्द ही सरकार उनकी नियुक्ति कर देगी लेकिन पहले विधानसभा चुनाव बाद में न्यायालय की रोक के बाद नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया के संकेत ने टीईटी अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

बसपा सरकार ने प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का फरमान जारी किया था। इस दौरान अभ्यर्थियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा भी कराई गई। टीईटी परीक्षा की जांच पड़ताल चल ही रही थी कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया। इसके चलते भर्ती प्रक्रिया ठप हो गई। बाद में भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन को ही हाईकोर्ट में चुनौती दे दी गई। न्यायालय ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए प्रदेश सरकार से स्थिति साफ करने को कहा। जिस पर प्रदेश सरकार ने हाई पावर कमेटी का गठन कर पूरी प्रक्रिया को ही रद करने के संकेत दे दिया है। इसको लेकर पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने सीएम दरबार में गुहार भी लगाई जिस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन कर तीन सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। कहा जा रहा है कि अब नई सरकार नए स्तर से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकती है। इसके लिए फिर से विज्ञापन भी निकालने पर सहमति के संकेत मिले हैं। अब आगे क्या होगा इसको लेकर लोगों में ऊहापोह बना हुआ है।


News : Jagran (21.4.12)
***********************
PRT Teachers in UP are in last phase of selection. Only formality of Appointment Letter (Which is to be happen in counseling process) remains.
Honest candidates can produce their evidences of OMR copy/ marksheet and government order in court for their selection. (Why they worried ). 


If advertisement cancelled, which hoped / expected -
Not cancelled in Court as a little amendment in advertisement in court is required. Candidates are not at fault , only guilty officers who played with the life of candidates gets punished. It is practiced while giving justice.


Need not worry. (Der ho gayee, Andher Nahin Ho Gayee Abhee)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.