Friday, December 21, 2012

UPTET : Allahabd Highcourt Next Hearing Will be Today on 21st December 2012


UPTET :  Allahabd Highcourt  Next Hearing Will be Today on 21st December 2012

May be case will be finalized today - 

See Case Details : -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 38 
Case :- WRIT - A No. - 65811 of 2012 
Petitioner :- Ashish Mishra 
Respondent :- State Of U.P. & Others 
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare,Ashok Khare 
Respondent Counsel :- C.S.C.,Pankaj Kumar Singh 

Hon'ble Arun Tandon,J. 
Connect with Civil Misc. Writ Petition No. 39674 of 2012 and Civil Misc. Writ Petition No. 65444 of 2012. 
Learned Standing Counsel prays for and is granted time upto 9th January, 2012 to file counter affidavit. 
One of the contention raised on behalf of the petitioner is that the fixation of minimum and outer age limit under the fresh advertisement will render certain candidates, who were earlier eligible and who had applied in pursuance to the advertisement published on 30th November, 2011 stand disqualified. 
It is stated that the State Government on its own had dropped the selection proceedings in terms of the advertisement dated 30th November, 2011. 
It is further pointed out that under Rule-6, insofar as it pertains to trainee teachers, the power to determine the upper age limit only has been conferred upon the State Government. The determination of the minimum age at 21 years and 40 years as on 1st July, 2012 is illegal. Lastly, it is submitted that under fresh advertisement, every candidate is now required to furnish bank draft for a sum of 500/- for each district qua which he makes the application. Meaning thereby that if a person applies for all 75 districts, he will be required to pay to the State Government a total sum of Rs. 37,500/-. 
According to the petitioner, earlier the State Government had charged a fee of Rs.500/- for applying in any number of districts. It is their case that the fixation of fee at Rs. 500/- per district is arbitrary and exorbitant especially, having regard to the fact that the petitioners are unemployed educated youth. It is their case that the State Government cannot be permitted to make a profit out of this fee to be collected, at best it can recover the amount, which is spent for evaluating the applications and computation of the merit

It is has been pointed out to the Court that last date for submission of application in pursuance to the fresh advertisement is 31st December, 2012. The applications are to be made online. Therefore, unless the conditions prescribed are satisfied, online applications shall be rejected
The Court is to close for winter vacations tomorrow and it is not possible to adjudicate upon all the issues raised, in absence of a counter affidavit being filed by the State Government. 
Some interim arrangement is therefore required to be made. For the purpose, Sri Neeraj Upadhayaya, learned Additional Chief Standing Counsel may obtain instruction from the State by tomorrow i.e. 21st December, 2012. 
Put up this matter tomorrow i.e. 21st December, 2012

(Arun Tandon, J.) 
Order Date :- 20.12.2012 
Sushil/- 

**************
For All latest Updates, You can join my facebook group also - http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/ (UPTET  ALL IN ONE )




Thursday, December 20, 2012

UPTET : From My Facebook Wall / ALLAHABAD HC CASE


UPTET : From My Facebook Wall / ALLAHABAD HC CASE



UPTET CASE HEARING DETAIL 20-12-12

fresh interim order..Court No. - 38
Case :- WRIT - A No. - 65811 of 2012
Petitioner :- Ashish Mishra
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare,Ashok Khare
Respondent Counsel :- C.S.C.,Pankaj Kumar Singh
Hon'ble Arun Tandon,J.
Connect with Civil Misc. Writ Petition No. 39674 of 2012 and
Civil Misc. Writ Petition No. 65444 of 2012.
Learned Standing Counsel prays for and is granted time
upto 9th January, 2012 to file counter affidavit.
One of the contention raised on behalf of the petitioner is
that the fixation of minimum and outer age limit under the
fresh advertisement will render certain candidates, who were
earlier eligible and who had applied in pursuance to the
advertisement published on 30th November, 2011 stand
disqualified.
It is stated that the State Government on its own had
dropped the selection proceedings in terms of the
advertisement dated 30th November, 2011.
It is further pointed out that under Rule-6, insofar as it
pertains to trainee teachers, the power to determine the
upper age limit only has been conferred uponthe State
Government. The determination of the minimum age at 21
years and 40 years as on 1st July, 2012 is illegal. Lastly, it is
submitted that under fresh advertisement, every candidate
is now required to furnish bank draft for a sum of 500/- for
each district qua which he makes the application. Meaning
thereby that if a person applies for all 75 districts, he will be
required to pay to the State Government a total sum of Rs.
37,500/-.
According to the petitioner, earlier the State Government
had charged a fee of Rs.500/- for applying in any number
of districts. It is their case that the fixation of fee at Rs. 500/-
per district is arbitrary and exorbitant especially, having
regard to the fact that the petitioners are unemployed
educated youth. It is their case that the State Government
cannot be permitted to make a profit out of this fee to be
collected, at best it can recover the amount, which is spent
for evaluating the applications and computation of the merit.
It is has been pointed out to the Court that last date for
submission of application in pursuance to thefresh
advertisement is 31st December, 2012. The applications are
to be made online. Therefore, unless the conditions
prescribed are satisfied, online applications shall be
rejected.
The Court is to close for winter vacations tomorrow and it is
not possible to adjudicate upon all the issues raised, in
absence of a counter affidavit being filed by the State
Government.
Some interim arrangement is therefore required to be made.
For the purpose, Sri Neeraj Upadhayaya, learned
Additional Chief Standing Counsel may obtain instruction
from the State by tomorrow i.e. 21st December, 2012.
Put up this matter tomorrow i.e. 21st December, 2012.
(Arun Tandon, J.)
Order Date :- 20.12.2012


Bank Strike on 20th December ( As per NEWS SOURCEs)


Bank Strike on 20th December ( As per NEWS SOURCEs)


Aaj NEWS mein hai kee Bank Karmchaareeyon kee Hadtaaal hai Aaj / Aap log apne start se bhee check kar len jisse Challan Banwaane mein pareshanee na uthaana pade

बैंक कर्मचारियों की हड़ताल आज

सरकारी बैंकों के कर्मचारी आज करेंगे हड़ताल

टैग्स:: सार्वजनिक बैंकों की हड़ताल, बैंक कर्मचारी संगठन की हड़ताल
नई दिल्ली : बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक तथा बैंकों के विलय योजना के विरोध में चार बैंक कर्मचारी संगठन गुरुवार को एक दिन की हड़ताल करेंगे।
****************************
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संगठन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाने के कारण यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है।

एआईबीईए के अलावा बैंक इंप्लायज फेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआई), आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) तथा नेशनल यूनियन बैंक इंप्लायज (एनयूबीई) देशव्यापी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।

ये संगठन बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक का विरोध कर रहे है। इसे लोकसभा ने कल पारित कर दिया। (एजेंसी)

सरकारी, निजी एवं विदेशी बैंकों के देशभर के लगभग 700,000 कर्मचारी और अधिकारी गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे। एक बैंक अधिकारी ने यह जानकारी यहां सोमवार को दी।
ऑल इंडिया बैंक इप्लाइज एसोसिएशन के सचिव विश्वास उतागी ने बताया कि 27 सरकारी बैंकों, निजी क्षेत्र के 12 पुराने बैंकों और आठ विदेशी बैंकों में हड़ताल के कारण गुरुवार को कामकाज नहीं होगा।
उतागी ने मीडियाकर्मियों से कहा, "हम केंद्र सरकार द्वारा संसद में संशोधन के लिए लाए गए प्रस्तावित बैंकिंग कानून विधेयक का विरोध कर रहे हैं। हम भारतीय बैंक्स एसोसिएशन को हड़ताल की सूचना पहले ही दे चुके हैं।"

UPTET : सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई जारी


UPTET : सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई जारी

FOR UPTET UPDATES / PROBLEMS etc. , You can join my group also -
http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/ (UPTET ALL IN ONE )

इलाहाबाद। प्रदेश में 72 हजार 825 टीईटी उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। अखिलेश त्रिपाठी और अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडन सुनवाई कर रहे हैं। याचिका के माध्यम से सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जा रहे आवेदन शुल्क में कमी करने, आयुसीमा पूरी कर चुके अभ्यर्थियों के समायोजन आदि मुद्दों पर निर्देश देने की मांग की गई है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आवेदन शुल्क 500 से घटाकर 50 रुपये करने पर विचार करने का सरकार को निर्देश दिया था।


****************
This time a high confusion is created as time to fill teacher recruitment is decreasing day by day.Howevr candidates are applying with high efforts as challan making is tougher due to high crowd and long queues. 

Other news I had taken from Facebook is (from THD/Shakul Bhai)  -
***************

संजय सिन्हा बने बेसिक शिक्षा परिषद के नए सचिव
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शासन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ संजय सिन्हा को बेसिक शिक्षा परिषद का नया सचिव नियुक्त किया है। इंद्रपाल शर्मा के पास अब अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक का दायित्व ही रहेगा। अभी तक वे दोनों पदों का काम देख रहे थे। संजय सिन्हा ने बुधवार शाम को सचिव पद कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस पद पर 9 वर्ष बाद यह उनकी दूसरी पारी है। बेसिक शिक्षा सचिव रहे इंद्रपाल शर्मा ने पिछले दिनों शासन से इस पद से मुक्त करने की मांग की थी। उन्होंने दो पदों का दायित्व होने की वजह से ऐसी इच्छा व्यक्त की थी। शासन ने श्री शर्मा को इस पद से मुक्त करते हुए इस दायित्व को पूर्व में संभाले चुके अनुभवी अफसर संजय सिन्हा को यहां तैनात कर दिया है। श्री सिन्हा इलाहाबाद डायट के प्राचार्य पद पर भी रह चुके हैं। वे विभाग में स्वच्छ छवि और तेज अफसरों में गिने जाते हैं। निवर्तमान सचिव आईपी शर्मा के प्रयास से प्रदेश में लगभग 19 हजार अंतरजनपदीय शिक्षकों के तबादले और प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हुआ था। वह आठ वर्षो तक इस पद पर कार्यरत रहे। नए सचिव के सामने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को सुचारू रूप से संचालित किए जाने, प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को सकुशल संपन्न कराने की चुनौती होगी।
*****
RANJEET SINGH YADAV JI KI WRIT PADI ............SM KO BHI MILE 10% RESERVATION




Wednesday, December 19, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का बैंक में हंगामा


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का बैंक में हंगामा


टीईटी अभ्यर्थियों का बैंक में हंगामा

इलाहाबाद : चालान फार्म जमा करने आए टीईटी अभ्यर्थियों ने एसबीआइ की मुख्य शाखा पर बुधवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने वहां लगी रेलिंग तोड़ दी। इसके चलते अफरातफरी मच गई। पुलिस बल को बुलाने के बाद मामला शांत हो सका।

टीईटी अभ्यर्थियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। प्रतिदिन उन्हें चालान फार्म जमा करने के लिए एसबीआइ का चक्कर लगाना पड़ रहा है। नए नियम के अनुसार इस बार हर जिले के लिए अलग-अलग चालान जमा करने हैं। आवेदन शुल्क के लिए अधिकृत किए गए भारतीय स्टेट बैंक में चालान जमा करने के लिए रोजाना अभ्यर्थियों की लंबी कतार लग रही है। ज्यादातर अभ्यर्थी दर्जनों जिलों में आवेदन कर रहे हैं। बैंक में कोई भी अभ्यर्थी चार से ज्यादा चालान फार्म नहीं जमा कर पा रहा है। सुबह से शाम तक बैंक में एकत्र अभ्यर्थियों का फार्म भी जमा नहीं हो पा रहा है। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है। बुधवार को अभ्यर्थियों की भीड़ ने मुख्य शाखा में हंगामा मचाया। काउंटर के बीच में लगी रेलिंग तोड़ डाली। इससे वहां अफरातफरी मच गई। यह देख पुलिस बल को बुलाना पड़ा और फिर पुलिस की निगरानी में फार्म जमा कराया गया। नए नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को अपने सीजीपीए नंबर को अंक प्रतिशत में बदल कर ऑनलाइन फार्म में दर्ज करना है। बदले गए सीजीपीए नंबर को सक्षम अधिकारी से प्रमाणित भी कराना है। इसे प्रमाणित करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने कॉलेज के भी चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

------

स्टेट बैंक की सभी शाखाओं में चालान फार्म लिए जा रहे हैं। मगर कुछ शाखाएं अभ्यर्थियों को मुख्य शाखा भेज दे रही हैं। इसके चलते यहां काफी दबाव बन गया है। भीड़ को देखते हुए सभी काउंटर पर कार्य कराया जा रहा है। प्रयास हो रहा है कि अधिक से अधिक फार्म जमा हो जाएं।

-एनपी सिंह, चीफ मैनेजर मुख्य शाखा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया।

News Source : Jagran (19.12.12)
*******************************

टीईटी चालान फार्म जमा करने वालों के बीच हुई धक्का मुक्की

फर्रूखाबाद। जिसके तहत जनपद के सभी बीएड पास छात्र छात्रायें टीईटी परीक्षा के लिये बैंको में चालान जमा करने के लिये लम्बी कतारें लगायें हुयें हैं।
शहर की एसबीआई शाखा पर सैंकडों की संख्या में टीईटी आवेदक सुबह से ही लाइन में लग गये सरस्वती भवन से चौक तक लम्बी लाइन के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। वहीं एसबीआई फर्रूखाबाद की ओर से चालान फार्म जमा करने के लिये पांच काउन्टरों की व्यवस्था की गई है। चालान फार्म जमा करतें समय लाइन में लगे छात्र छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही। लाइन में लगे छात्र छात्राओं में कई बार धक्का मुक्की भी हुई टीईटी अभ्यार्थियों की सुबह से ही फर्रूखाबाद व फतेहगढ की एसबीआई शाखाओं में लम्बी कतारें लगना शुरू हो गईं थीं। परिषदीय शिक्षकों की प्रदेश में 72800 पदों के लिये टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को 16 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक चालान फार्म जमा करने के लिये जनपद की स्टेट बैंक शाखा के 11 केन्द्रों पर व्यवस्था की गई है। स्टेट बैंक एसोसिएशन के कानपुर परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष विजय अवस्थी ने बताया स्टेट बैंक की प्रत्येक शाखा में दो दो तीन तीन काउन्टर टीइटी अभ्यार्थियों के लिये खोले गये हैं। मुख्य शाखा रेलवे रोड के प्रबन्धक आशीष भाटिया ने बताया कि इस बडी शाखा में 5 काउन्टर टीईटी का चालान जमा करने के लिये खोले गये हैं। टीईटी अभ्यार्थी 30,40 जिलों के लिये चालान फार्म लेकर शाखा में आ रहें हैं पर टीईटी अभ्यार्थियों को मात्र 5 चालान फार्म जमा करने की अनुमति दी गई है।
ज्ञातव्य है कि नवम्बर 2011 में बसपा शासन के दौरान प्रदेश मे शिक्षकों के 72800 पदों के लिये लगभग बारह लाख अभ्यार्थी परीक्षा में बैठे थे जिसमें पौेने तीन लाख अभ्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने वाले अभ्याथियों को सपा सरकार परिषदीय विद्यालयों में नौकरी देने के मूड में नही थी पर आठ महीने के संघर्ष के बाद प्रदेश सरकार इन टीईटी अभ्यार्थियों को नौकरी देने के लिये तैयार हुई है और अखबारों ने विज्ञापन के माध्यम से टीईटी अभ्यार्थियांे से आवेदन मांगे गये हैं। जनपद में टीईटी अभ्यार्थियों के लिये 400 पद हैं। मैरिट के बाद इन शिक्षकों को प्राइमरी व जूनियर का शिक्षक बनाया जायेगा


News Source : bharatnewslive.com/?p=2554 

*******************************
Allmost all over UP , heavy crowd of TET candidates makin CHALLAN to apply in new advertisement of Primary Teachers Recruitment ( Approx 72800 vacancies are advertised )

To See Advertisement

Candidates are advised to see necessary instruction before filling there forms - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/New%20Advt%20PRIMARY%20TEACHER%20JOB%20UP


UPTET : Kal Miracle Hogaaaa (UPTET ALL IN ONE)


UPTET : Kal Miracle Hogaaaa (UPTET ALL IN ONE)

For all updates/ MIRACLE of UPTET / Selection information of Primary Teachers Recruitment, You can join & discusss

my facebook group related to UPTET : -

http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/


MY BLOG's FACE BOOK PROFILE REACHES TO MAXIMUM FRIEND LIMIT ON FACEBOOK i.e 5000

Therefore , People can not add at this time on my facebook profile -  http://www.facebook.com/uptet.prt.9

BUT THEY CAN JOIN MY FACEBOOK GROUP - 
http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/ (UPTET  ALL IN ONE )

UPTET : यूपी टीईटी केस - इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज की सुनवाई


UPTET : यूपी टीईटी केस - इलाहाबाद  हाई कोर्ट में आज की सुनवाई 



सुनने में आया है कि इलाहाबाद  हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई और यह कल भी जारी रहेगी 

कुछ लोगो ने इस विषय में फेस बुक में निम्न कमेंट्स दीये हैं - 

Aaj ka court case , Kal bhee hearing hogee -

From Facebook Wall of - Rajesh Pratap Singh : ->
Kal court ne jo bhi apattiyan hain unpar ek short notes banakar lane ko kaha hai,
ap log bhi batayen kya apttiyan hain?

प्रमाणिकता के लिये आप इलाहबाद हाई कोर्ट  या इस विषय से सम्बंधित लोगों से संपर्क कर सकते हैं 

UPTET : टीईटी में फर्जीवाड़ा पकड़े गए जाली अंकपत्र


UPTET : टीईटी में फर्जीवाड़ा पकड़े गए जाली अंकपत्र

जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट तैयार कर जारी कर दिए फर्जी अंकपत्र

न्यूज़ साभार -  अमर उजाला 
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परिणाम में नए सिरे से फर्जीवाड़े का खेल सामने आया है। जालसाजों ने यूपीटीईटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर पूरा रिजल्ट मनमानी जारी कर दिया है। शिक्षक भर्ती का आवेदन कर रहे हजारों युवकों ने वेबसाइट से अंकपत्र डाउनलोड किए तो उनके होश उड़ गए। बड़ी संख्या में पास अभ्यर्थी फेल दिखाए गए जबकि हजारों फेल अभ्यर्थियों को पास दिखा दिया गया। पास अभ्यर्थी नई मार्कशीट लेकर बोर्ड पहुंचे तो गड़बड़ी का खुलासा हुआ। यूपी बोर्ड का कहना है कि टीईटी की वेबसाइट लॉक है और कई महीनों से उस पर कुछ भी अपडेट नहीं किया गया। वेबसाइट फर्जी है। जांच के बाद अब बोर्ड एफआईआर कराने की तैयारी में है
जांच में सामने आया कि शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी होने के बाद जालसाजों ने यूपीटीईटी 2011 डाट कॉम नाम से फर्जी वेबसाइट तैयार कर जाली अंकपत्र डाउनलोड कर दिए। एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि पहले वह पास थे लेकिन वर्तमान में वेबसाइट पर फेल दिखा रहा है जबकि बड़ी संख्या में फेल अभ्यर्थी पास हो गए। बोर्ड के सचिव उपेंद्र कुमार ने साफ किया कि 2011 में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का परीक्षाफल जो बोर्ड की वेबसाइट यूपी टीईटी 2011 डॉट कॉम पर उपलब्ध कराया गया था, यह वेबसाइट वर्तमान में बंद कर दी गई है। बोर्ड की ओर से इस समय टीईटी का अंकपत्र किसी भी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी अन्य वेबसाइट से टीईटी का डाउनलोड किया परीक्षाफल पूर्णतया फर्जी है।
फर्जी वेबसाइट के जरिए डाउनलोड अंकपत्र लेने वाले परीक्षार्थी पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है तो परीक्षार्थी इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा। सचिव ने बताया कि वह फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराएंगे

टीईटी परीक्षा मानकों में संशोधन की वैधता को चुनौती

लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) संबंधी मानकों में किए गए संशोधन के संबंध में राज्य सरकार से 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। जस्टिस शबीहुल हसनैन ने यह आदेश टीईटी के मानकों में 4 दिसंबर को किए गए 16वें संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाला रिट पर दिया। हालांकि राज्य सरकार ने इस याचिका का विरोध किया है। याची का कहना था कि टीईटी के मानकों में बुनियादी नियमों के अनुरूप संशोधन किए जाने चाहिए थे, जो नहीं किए गए। ऐसे में संशोधन खारिज किए जाने योग्य है। दरअसल टीईटी के लिए शैक्षिक योग्यता में संशोधन करते हुए सभी बोर्ड के लिए एक पैमाना बना दिया गया। इससे यूपी बोर्ड के छात्रों को काफी नुकसान होगा। जबकि अन्य बोर्डों की तुलना में यूपी बोर्ड के छात्र अधिक योग्य होने के बावजूद कम अंक पाते हैं। इससे सभी बोर्डों के अभ्यर्थियों के लिए एक शैक्षिक पैमाना रखने से कानून के समक्ष समानता का सिद्धांत प्रभावित होगा। इसी तरह उम्र सीमा में भी परिवर्तन आदि संबंधी किए गए संशोधनों पर भी सवाल याची ने उठाए हैं


न्यूज़ साभार -  अमर उजाला  (19.12.12)
*****************************************
News Analysis -
Many candidates also posted result correction on my facbook wall and group, And I told them that TET  Marks sheet was already distributed and in recent days I have not heard that result furthur amended 
after distributing mark sheets from DIET. (If I am not correct please inform me and share your correct details so that other UPTET candidates will get correct information.)

(Agar kahin mein galat hoon to mujhe Blog Comment ke Madhyam se batayen ya fir email karen. Thanks)


Some fake website shows old result (as UPTET result was revised) of UPTET or showing fake result.

Only contact concerned authority of UP Govt. / UP Edu. Dept./ UP  Helpline numbers (Given in Advt.) for any such problems.

Tuesday, December 18, 2012

UPTET : ‘...ऐसे तो साइंस वाले ही मार लेंगे बाजी’



UPTET : ‘...ऐसे तो साइंस वाले ही मार लेंगे बाजी’
न्यूज़ साभार - अमर उजाला 

कानपुर। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में एक ही मेरिट लिस्ट जारी होने की घोषणा ने अभ्यर्थियों को चिंता में डाल दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी अनुमान है कि एक मेरिट लिस्ट होने से साइंस संकाय के अभ्यर्थियों का दबदबा बनेगा जबकि आर्ट्स के अभ्यर्थियों को लो रैंक पर आना पड़ सकता है।
प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पहली बार साइंस, आर्ट्स, महिला और पुरुष की एक ही मेरिट सूची बनाए जाने का आदेश आया है। इस निर्णय से अभ्यर्थियों में खलबली मच गई है। ‘अमर उजाला’ कार्यालय में सोमवार को दिनभर अभ्यर्थियों की कॉल आती रहीं। साकेत नगर निवासी रानी ने कॉल करके बताया कि साइंस में तो प्रेक्टिकल और स्कोरिंग सब्जेक्ट होते हैं। ऐसे में अच्छे नंबर होने पर उनकी मेरिट हाई जाएगी। वहीं, उन्नाव के अजय ने कहा कि महिला और पुरुष की एक सूची बनने से भी मेरिट में फर्क पड़ेगा। हर बार लड़कियों के अच्छे अंक रहते हैं और कही इसमें भी वे बाजी न मार जाएं। रावतपुर के राहुल ने कहा कि इस निर्णय से कई मेधावी इस बार टीचर बनने से वंचित रह जाएंगे। फैजाबाद के अमरेंद्र ने कहा कि हर वर्ग में मेधावी स्टूडेंट होते होता है। साइंस और आर्ट्स की कोई तुलना नहीं है।
फिर दोनों की मेरिट सूची एक करने का क्या मतलब। आवास विकास निवासी रामजी, महोबा के दिनेश, कारवालो नगर की प्रीति, बर्रा की कीर्ति, बिधनू के पुष्पेंद्र ने भी एक मेरिट लिस्ट पर चिंता जताई। वहीं, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राम स्वरूप विश्वकर्मा ने कहा कि फिलहाल तो साइंस संकाय का ही मेरिट लिस्ट में दबदबे का अनुमान है। क्योंकि इसमें प्रेक्टिकल और स्कोरिंग सब्जेक्ट होते हैं। बाकी तो लिस्ट आने के बाद ही क्लियर होगा

UPTET : पब्लिक कॉल - ‘2011-12 में बीएड करने वालों का आवेदन मान्य’


•शिक्षक भर्ती में एक ही मेरिट लिस्ट पर अभ्यर्थियों ने जताई चिंता
•आर्ट्स के अभ्यर्थियों को लो रैंक पर आना पड़ सकता है


कानपुर । वर्ष 2011-12 में बीएड में एडमिशन लेकर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देेने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। यह बात बेसिक शिक्षा सचिव आईपी शर्मा ने ‘अमर उजाला’ को आ रहीं सैकड़ों ‘पब्लिक कॉल’ के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि टीईटी और बीएड पास करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्य हैं। वहीं, सिविल लाइंस निवासी राधा ने से ‘अमर उजाला’ कार्यालय में फोन करके पूछा कि उन्होंने इग्नू से बीएड किया है। क्या वह शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं, इसके जवाब में आईपी शर्मा ने कहा कि वैसे रेगुलर बीएड मान्य है लेकिन फिर भी वेबसाइट में जाकर शासनादेश देख लें। यही बात उन्होंने निवास और आय प्रमाण पत्र के बारे में भी कही। महोबा से जितेंद्र सिंह ने पूछा कि गलती से आपराधिक रिकार्ड पर यस क्लिक हो गया और फार्म सबमिट हो गया है। इस पर उन्होंने कहा कि यह फार्म कैंसल हो जाएगा, अब दोबारा फार्म भरना होगा। अगर काउंसिलिंग के समय इसे बारे में पूछा जाए तो अपनी समस्या बता दें। वहीं, फजलगंज से आए महेंद्र ने पूछा कि बीएड में 672 नंबर थे लेकिन फार्म पर 72 लिख दिया है। इस पर आईपी शर्मा ने कहा कि नया आवेदन करें, मान्य होगा

News Source : AMAR UJALA (18.12.12)
*****************************************
News Analysis :
Here answer of many questions are given, which helps to avoid confusion. However as Mr. I P Sharma told about - Sashnadesh (G.O). Therefore you should prefer to take relevant information from G.O. also, and take details from advertisement & its terms & conditions.


Monday, December 17, 2012

UPTET : शिक्षक भर्ती की बनेगी एक ही मेरिट



UPTET : शिक्षक भर्ती की बनेगी एक ही मेरिट

•इस बार जेंडर के आधार पर नहीं होगा वर्गीकरण
•आर्ट्स और साइंस की भी एक ही मेरिट लिस्ट होगी तैयार

लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के 72 हजार, 825 पदों के लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में इस बार एक ही मेरिट बनेगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने जेंडर और विषय के आधार पर अलग-अलग मेरिट न बनाने का फैसला किया है। आरक्षण के अलावा अन्य आधारों पर तैयार की जाने वाली अलग मेरिट की व्यवस्था भी समाप्त कर दी गई है। यही कारण है कि भर्ती के लिए चल रहे ऑनलाइन आवेदन में इसके लिए अलग-अलग कॉलम नहीं बनाए गए हैं।
शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर तक लिए जाएंगे। आवेदन में कुल 18 बिंदु हैं, जिन पर अभ्यर्थियों को जानकारी देनी है। इसमें महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग कॉलम नहीं बनाए गए हैं। इसी तरह से आर्ट्स एवं साइंस के लिए भी अलग-अलग कॉलम नहीं हैं। इसे लेकर अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्योंकि पिछले वर्षों तक आवेदन में इसके लिए व्यवस्था दी जाती थी और मेरिट भी अलग-अलग तैयार होती थी। इस ऊहापोह को बेसिक शिक्षा विभाग ने खत्म किया है। अधिकारियों का कहना है कि जो पद निकाले गए हैं, उनमें भी सीटों का वर्गीकरण विषय और जेंडर के आधार पर नहीं किया गया है। केवल आरक्षण के आधार पर सीटें विभाजित की गई हैं, इसलिए आवेदन में अलग कॉलम नहीं बनाए गए हैं


News Source : Amar Ujala (17.12.2012)
**********************************
News Analysis -
Recruitment through single merit system i.e combined merit for MALE/FEMALE  and ART/SCIENCE Group.

Tomorrow an important case is in Allahabad Highcourt related to recruitment process.
All candidates are expecting to finalize its matter at the earliest from court as they are waiting for their recruitment from a long time.

UPTET : किस गलती की सजा भुगत रहे जूनियर टीईटी अभ्यर्थी



UPTET : किस गलती की सजा भुगत रहे जूनियर टीईटी अभ्यर्थी

इलाहाबाद। प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की घोषणा के बाद जूनियर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास दो लाख से अधिक अभ्यर्थी अपने को ठगा मान रहे हैं। सरकार की ओर से अभी तक जूनियर हाईस्कूल स्कूलों पर भर्ती के लिए कोई नीति नहीं तय की गई है। जूनियर स्तर पर शिक्षकों की भर्ती नहीं होने से अकेले इलाहाबाद में ही दो हजार से अधिक पद रिक्त हैं। 
सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए विज्ञापन तो निकाल दिया गया है लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से जूनियर स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले बीएड डिग्रीधारियों की कोई सुध नहीं ले रहा है। इनकी नियुक्तियों को लेकर अधिकारी भी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। ऐसे में जूनियर स्तर की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को लेकर साल भर बाद भी सरकार कोई निर्णय नहीं ले सकी है। यूपी बोर्ड की ओर से नवंबर 2011 में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में 270806 और 209789 अभ्यर्थी क्रमश: प्राथमिक और जूनियर स्तर की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। सरकार की ओर से प्राथमिक स्तर के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती तो निकाल दी गई है, लेकिन जूनियर स्तर की परीक्षा पास करने वालों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। प्रदेश सरकार की ओर से जूनियर स्तर पर भर्ती को लेकर कोई निर्णय नहीं होने से शिक्षकों की कमी का खामियाजा बच्चे भुगत रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती नहीं होने से गणित और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों में बच्चों की नींव मजबूत नहीं हो पा रही है। जिले में ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के लगभग दो हजार से अधिक पद खाली हैं। इसमें अधिकांश पद गणित और विज्ञान शिक्षक के हैं


News Source : Amar Ujala (17.12.2012)
***********************************
Agar Junior (VI to VIII) mein recruitment start hotee hai, to UPTETians kee kismat khul jayegee.

Sunday, December 16, 2012

UPTET : My Group on Facebook


UPTET : My Group on Facebook



I have created a new group as my friend limit is over as it is reached to 5000 and approx 2000 requests are pending.

Therefore instead of becoming friend to Uptet Prt you can become MEMBER of NEW Group - http://www.facebook.com/groups/501265273246502/
(UPTET ALL IN ONE) 

If i have updates then i can share through this group also, so that all people can share their views and post messages.

Thanks

Blog Editor




UPTET : Discussion in Facebook About Selection Process


UPTET : Discussion in Facebook About Selection Process

From FB Group - UPTET QUALIFIED ACADEMIC MERIT GROUP

Bandana Tripathi
THESE TYPES OF CANDIDATE FILL FORM AFTER READING FOLLOWING POINTS..
WE LOG JO TET KE PATRATA ME NAHI AATE THE LEKIN TET DE KE RESULT LE LIYE HAIN UNKO COUNSELLING ME REJECT KAR DIYA JAYEGA.....JAISE KI
1--SNATAK ME GEN ME 50% AUR RESER ME 45% SE NICHE WALE
2--B ED 2012 WALE

YE LOG FORM FILLUP KARANE SE PAHALE SURE HO LE TABHI BHARE KAYONKI BAAD ME PAISA BHI BEKAR HO JAYEGA
****

Scientist Uptet
uptet2011 pass kam merit walo ke liye good news hai ki B.ed. 2012 wale eligible nahi hai. unhe sabak mil gaya us bat ka jo wo log kah rahe the ki bharti tet2012 ke bad ho.
ab low merit 10-12 hajar logo ko faida hoga jo log 1-2 sal se wait kar rahe the.



**************************
From FB Group : Struggle for Right to Education Implementation"एक पहल"


Ashish Rock Srivastava
good morning dost...
jo bhi log court case dekh rahe hai unse mera ek request hai please mere iss baat ko jarur advocate se baat kare...
Add me pahale TET merit tha baad me gunank kar diya gaya...gov, judge sabhi kah rahe hai ab toh new add agaya toh chahe jo merit se ham bharti kare...inki iss faltu ki baat pe jyada basah kar ke kuch nahi milege kyuki judge bhi sur me sur mila rha hai.
mera kahena hai ki ham ye kyu na kahe ki...
" TET exam me baithne se pahale ek niyam tha aur exam pass karne ke 9 month baad dusra niyam wusi exam ke liye kaise ban sakta hai."
ek hi exam me baithe students ke liye 2 alag alag niyam kaise ban sakte hai.?
ya toh aap fir se TET exam karaiye ya fir wus niyam se bharti kijiyee jo aap ne exam se pahale banaya tha...exam me bathate samay jo niyam tha...jo soch ka ham logo ne exam diya tha...ye hamare sath cheating hai...
ham iss point se judge ko samjha sakte hai.....
bas ye baat kisi tarah Allahabad me khaare aur LKO me mathur ke paas pahuch jaaye...
dosto please mere iss baat ko sirf FB ka post samjh kar na padhiye kisi tarah iss point ko add kijiye...ye bahut bada point hai aur moti buddhi wale kisi bhi judge ko samjh me bhi ajayega.



Ashish Rock Srivastava sarkar ye jarur kahegi ki TET sirf ek patrata exam hai jisko ham ne patrata kar diya...
iska jawab hamare paas ye hoga ki patrata exam kisne kaha NCTE ne kaha...
toh NCTE ne ye bhi kaha hai ki state gov ko TET exam ke marks ke weightage bhi dena chahiye...
purva sarkar ne yahi kiya exam se pahale hame 100% ka weightage diya.jab ham exam me baithe thhe toh hame ye maloom tha ki hame TET marks ka 100% weightage milega.ab jab hame marks mil gaya toh sarkar kah rahi hai kuch b weightage nahi milega ye toh cheating hai hamare sath.
fir last me sarkar apna ghisa pita raag alapegi ki TET exam me dhandhali huyi hai...pahale toh aap dhandhali proof karo...aur agar kuch log ne dhandhli ki toh uski saja sabhi ko kyu?aur agar aap ye mante ho ki pura exam me dhandhli vyapak sttar pe hua hai toh aise exam ko aap patrata kaise maan sakte ho?kya patra log dhandhali se chayanit ho kar aate hai?
ye pint aisa hai jisme na hame niyamawali dikhani padegi na NCTE ke rules jyda samjhane padenge...
moti buddhi wale judge ko itna samjh toh ayega hi ki ye toh galat ho rha hai aise.
aur hame iss tarah 100 % weightage milne ki sambhavna ban jayegi.


************************
From FB Group : Teacher's Helpdesk

Shalabh Tiwari
लखनऊ खंडपीठ में दायर अरविन्द सिंह की याचिका में एक सीधा सा सवाल सरकार से पूछा गया है कि आखिर ऐसी कौन सी आफत आया गयी थी कि अंतिम दौर में पहुँच चुकी चयन प्रक्रिया को निरस्त करना पड़ा ,,,,,कोर्ट द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी सरकार ने इस प्रश्न का जवाब देना जरूरी नहीं समझा,,,इलाहाबाद में सात दिसंबर को यह प्रश्न सुनते ही सी.बी यादव सरकार से निर्देश लेने के लिए समय माँगा ,,सोमवार को निर्देश ना मिल पाने की वजह से उसे छुट्टी का बहाना बनाना पड़ा ,,,,,वजह आईने की तरह साफ़ है,,इस प्रश्न का जो जवाब सरकार के पास है वो प्रथम द्रष्टया ही दुर्भावना से प्रेरित है ,,,,,,धांधली की बात से शुरुआत हुयी थी और सरकार ने अपने D.O. में धांधली होने के एक मात्र साक्ष्य के रूप में टेट परीक्षा संचालित करने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन के जेल में होने का जिक्र किया था ,,,,लेकिन कोर्ट में धांधली साबित करने के लिए यह तर्क देते समय सरकार यह भूल गई कि उसी संजय मोहन के निर्देशन में उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित की गई हैं ,तो क्या उनके कार्यकाल में हुई सभी परीक्षाओं को निरस्त किया जा चाहिए ,,,,,, वैसे भी यह एक शोध का विषय है कि आखिर अपने विरूद्ध कोई सबूत ना होने के बावजूद भी संजय मोहन दस महीने बीत जाने के बाद भी जेल से बाहर क्यों नहीं आ रहे ,,,,,,अगर कहीं उनके द्वारा डाली गई जमानत अर्जियों को संज्ञान में ले लिया गया तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा,,,,,,क्या यह किसी अलिखित समझौते का परिणाम है या किसी धमकी का ??? सरकार के कर्ता- धर्ताओं से गुजारिश है कि वो बने बनाये बेवकूफों को ही बेवकूफ बनाने में व्यस्त रहे यही उनके लिए अच्छा रहेगा ,,,,,,
मैं कहना सिर्फ इतना चाहता हूँ कि जिस सवाल का जवाब सरकार के पास है ही नहीं,,जिसे सुनते ही सरकारी वकील का पेट खराब हो जाता हो ,, सरकार के विधि एवं न्याय विभाग में भगदड़ मच जाती हो ,,कैबिनेट की मीटिंग में मतभेद होने के कारण प्रश्न को ही टाल दिया जाता हो ,,,, उस सवाल पर नजर ना गडाते हुए हमारे टेट मेरिट समर्थक साथी एकैडमिक चाहकों को रजिस्ट्रेशन कराते देखकर विचलित क्यों हो जाते हैं ,,,,,,,, आपको क्या लगता है कि न्यायमूर्ति अरुण टण्डन अपने फैसले में यह कह सकते हैं कि चूंकि सरकार के पास इस प्रश्न का कोई संतोषजनक जवाब नहीं था इसलिए यह मानते हुए कि प्रश्न ही गलत था और अपने सात दिसबर के अंतरिम आदेश की मनमानी व्याख्या करते हुए हमारी याचिकाएं खारिज कर देंगे ?????

****

Neelesh Purohit
Tet chhoot par jo faisla court dwara reserve kr liya gaya tha,uska kya hua? Kab ayega wo faisla?
***

 Shakul Gupta
आदरणीय शलभ भाई और अन्य साथियो ....................
इस प्रक्रिया में परिबर्तन की संभावना से इनकार नहीं कर सकता पर प्रक्रिया पर विराम की मुझे कोई संभावना नज़र नहीं आती |

*******

Santish Singh
male sirdard female ka 50% kota sampt ab aaj male candidate bahut khus hoge.chalo pahli bar es akalless gov ko buddhi aayi .jab kisi bhi service me ye nahi hota h to teacher ki bharti me kyo mai to kahta ki ye achchha hi huwa h.kisi ke liye 50% kota bahut hi jyada hota h.
Like ·  · Follow Post · 2 hours ago via mobile
Sachin Singh and Ashish Pandey like this.

Sushmita Singh Primary teachers ki service to girls ke liye hoti hai male k liye nhi ...
per ajkal log ise b nhi chhor rhe..
about an hour ago via mobile · Like · 2

Santish Singh susmita sahi kah rahi ho chhote bachcho ko ladies hi samal pati h.
about an hour ago via mobile · Like

Sushmita Singh hi preeti..
about an hour ago via mobile · Like

Sushmita Singh Kya sach me ye sahi nws hai kya ..?
about an hour ago via mobile · Like

Santish Singh bilkul sahi news h.
about an hour ago via mobile · Like

Preeti Singh Sun to yahi rahe hai aage bhagwan jane m/f ka cota khatum hoga to girls ko he ishka labh milega.
about an hour ago via mobile · Like

Mohammad Faisal ab tay hogya bharti nahi hone vaali
Stay lagega ga pakka
Court sarkar se spastikaran mange gi
about an hour ago via mobile · Like

Santish Singh to niyamawali ka niyam no. 14(a) dikha degi.
about an hour ago via mobile · Like

Santish Singh to niymawali ka niyam no. 14(a) dikha degi.
about an hour ago via mobile · Like

Sandeep Shukla Bharty hogi
Nyay vibhag dwara
paas hai
ye G.O
about an hour ago via mobile · Like · 2

Preeti Singh Boys ke 50% par girls ko koi problem nahi hoti par boys ko girls ke 50% reservation se problem hai.
about an hour ago via mobile · Like

************************


From FB Group : टेट के सच्चे सिपाही

Avanish Yadav
‎@SHAME ON YOU@SELFISH FRIENDS@ ® Hame sharm aati hai tamam apne un dogale and selfish friends par jo tet merit rupi satya ko chhodkar kahi na kahi new process me shamil hone ka jugat bhida rahe hai.Kya yahi padhaoge apne chhatro ko ki nijiswarthwas satya kya apne ma-bap ka gala ghotkar jana pade to gurej na kare? Fir bhi new process me shamil(na ki job pane ki)hone ki aapko SHUBHKAMNAYE. Because new process se aapko job to kabhi mil nahi payegi hajaro poor tetian ki badduao ke karan jinka haq hai ye job.

***********************

From FB Group : Up teachers Association
Ayush Srivastava
UpTA@morningआशा-निराशा में उलझी मास्टरी की उम्मीदे
इटावा, कार्यालय प्रतिनिधि : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सैकड़ों बेरोजगारों में पात्रता की शर्त पूरी न कर पाने की निराशा है। आयु सीमा को लेकर 18 दिसंबरको आने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर उन बेरोजगारों की निगाहें टिकी हैं जो ओवरएज हो गए अथवा आयु सीमा 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 से 40 वर्ष किए जाने से आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं।
साल भर बाद 72,825 शिक्षकों के लिए भर्ती निकली तो टीईटी में 60 फीसद से कम अंक प्राप्त बीएडडिग्रीधारकों में कुछ उम्मीदेंजगीं। उन्होंने टीईटी उत्तीर्णहोने को ही पात्रता की शर्त माने जाने के तर्क के साथ 60 फीसद से कम वालों को भी भर्ती में शामिल करने की मांग तेज कर दी। इस संबंध में उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष वैभव यादव का कहना है कि उप्र अध्यापक पात्रता परीक्षा में 50 फीसद उत्तीर्णाक की मांग करना पूर्णत: अनुचित है। एनसीटीई के आदेशानुसार ही टीईटी परीक्षा कराई गई एवं समस्त नियमों का निर्धारण एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना से किया गया। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद) द्वारा आयोजित परीक्षा में समस्त के लिए उत्तीर्णाक 60 फीसद ही हैं तो इसके लिए मांग क्यों नहीं। कहा कि संबंधित संस्था ने केवल सामान्य 60 फीसद एवं आरक्षित वर्ग के 55 फीसद वाले अभ्यर्थियों को ही प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया है। आयु सीमा में न आने वाले अभ्यर्थियों को संभवत: 18 दिसंबर को उच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई में राहत मिल सकती है।
दूसरी तरफ बकेवर में बीएड बेरोजगार संघ की बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन शुक्ल ने कहा कि जब टीईटी को केवल पात्रता परीक्षा माना गया है तोफिर 60 फीसदी अंकों की बाध्यता क्यों जबकि राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों में टीईटी उत्तीर्ण अंकों का प्रतिशत 50 फीसद है।
संघ के महामंत्री पुरुषोत्तम मिश्र ने कहा कि सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए 60 फीसदी अंक तथा अनुसूचित जाति आदि के लिए 55 फीसदी अंक अनिवार्य कर प्रदेश सरकार सामान्य जाति के लाखों बीएड बेरोजगारों के साथ अन्याय न करें। संघ के कोषाध्यक्ष ओम सिंह, अनुराग राजपूत, वैभव शर्मा, कपिल पांडेय, सौरभ यादव, विवेक तिवारी आदि मौजूद रहे।

****************
FROM FB GROUP : UPTET UNITED INTELLECTUALS
Neelesh Purohit

लखनऊ हाईकोर्ट में विज्ञापन पर स्टे लेने के लिये फ्रेश रिट कल डाल दी गयी है जिसका रिट नम्बर 7375 है ,,,,इसकी सुनवाई मंगलवार को 6 नम्बर कोर्ट में सीरियल नम्बर 15 पर होगी । हमारे केस की पैरवी सर्विस मैटर के अच्छे वकील माथुर साहब कर रहे हैं।
अन्य 103 लोगों की सप्लिमेंटरी रिट भी आज तैयार हो गयी है जो कि सोमवार को फाइल कर दी जायेगी तथा उसको भी मेन रिट से जोड़ दिया जायेगा ।
माथुर साहब का आश्वासन है कि हमें स्टे जरूर मिल जायेगा ।
हम सभी को यकीन है कि अरूण टण्डन साहब की बेंच से ही हम जीत जायेंगे लेकिन फिर भी हर परिस्थिति के लिये हम तैयार हैं............ ­............... ­.हमारा मकसद केवल टी0ई0टी0 के प्राप्तांको से नियुक्ति पाना ही है और वह हर हाल में होगा ।और उसके लिये हम करबद्धहैं ।
उमाशंकर यादव
राकेश कुमार यादव
जोगेन्दर यादव
गनेश दीक्षित

*****************

FROM FB GROUP : Group for tet merit holders only
Mayank Tiwari
Namskar Dosto,
2-3din se me prayash kr rha hu ki aap sabhi se rubaru hua jaye, pr paristithi aisi ho gayi hai ki iss samay koi kuch samjhne ko hi taiyar hi nhi hai...! Jise jo dikh rha hai wahi sahi maan baitha hai, jabki Vastvikta se abhi door hai. Ek aisa ghamasan chal rha hai ki matra form bhar de fir jagah mil gayi samjho... Or form bharne ke liye Chalan banwane ki line me dhakke kha rhe hai, or jab apne paise gadde me dal kr ghar aate hai to bade sukun me kahte hai ki chalo ab kam ho gya.... Aise yadi kam pura ho jata to 72,825 log to pichali saal master ban gye hote. Jo bhi TET merit supporter pareshan hai ki ab hum haar gye hai ye hunhi ke liye kaha hai ki kebal form bharne se hi master nhi ban jate... Aur jab ye master nhi bane to aap kaha se haar gye, isliye yah samay aapke sochne ka nhi balki un logo ke sochane ka samay hai jo 72,825post ke liye dubara avedan kr apna amulya dhan Sarkar ko bhent kr rhe hai. Shayad aap log abhi iss bat ko nhi mane qki aap sab wahi mante hai jo dikh rha hai, isliye jaisa hum kah rhe hai uske dikhne ka intzaar kre, or me ek bar fir dava krta hu ki 72,825 Sathi kebal TET merit se hi Shikshak banege, Aur ye hai wo writ jo naye vigyapan ka swagat kregi...
LUCKNOW H.C.
Writ no 7375,
Court no 6,
Serial no 15,
Pramod singh and others
Date 18 dec,
Tatha issi din Tandan ji se mujhe bahut ummid hai.
Jai Hind Jai TET Jai Bharat
-Mayank Tiwari

********************

FROM FB GROUP : UPTET & Appointment as Primary Teachers
Reeteshlife Yadav
bai 2012 wale kuch bhi karne se pahle ye jarur padh le IMPORTANT NEWS HAI 2012 BED KARNE WALO KE LIYE USKE BAD WRIT DALNE KI SOCHE http://scertup.org/TET_RELATED_GOVT_ORDERS.pdf


UPTET : विवादित हुई प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती


UPTET : विवादित हुई प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती


 इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आननफानन में जारी किए गए प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती विज्ञापन में तमाम खामियां देखने को मिल रही हैं। इन खामियों के साथ ही अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं और तमाम जिलों में पहले दौर की काउंसिलिंग भी हो चुकी है। खामियां नियुक्तियों को भी विवादित बना रही हैं। विज्ञापन में कला और विज्ञान वर्ग के लिए सीटों के विभाजन की घोषणा नहीं की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापन की विसंगतियों को दूर न किए जाने पर तमाम अभ्यर्थी उच्च न्यायालय का रुख करने का मन बना रहे हैं। वहीं विभाग ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का कोटा निर्धारित करने संबंधी निर्देश जारी कर विज्ञापन में संशोधन की भी शुरुआत कर दी है।प्रदेश में हो रही 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के विज्ञापनों में खामियों का मुद्दा दिनोंदिन गहराता जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा कि जहां एक तरफ प्रदेश सरकार बेरोजगारी भत्ता दे रही है तो दूसरी तरफ टीईटी भर्ती परीक्षा में हर अभ्यर्थी से पांच सौ रुपये आवेदन शुल्क लिया जा रहा है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क के चलते ज्यादा से ज्यादा जनपदों में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। संघ ने एक ही आवेदन शुल्क पर राज्य स्तरीय मेरिट बनाकर नियुक्ति किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि हाल ही में आवेदन शुल्क जमा करने में भी अभ्यर्थियों को बैंक में पसीने बहाने पड़ रहे हैं


News Source : जागरण (16.12.12) / Pg. No. 5
**************************
From this news it appears, Recruitment through UPTET again going in crisis.
Other side - Many TET candidates who prefer jobs through old advertisement are going to fight in courts, And on one side there are problems in new recruitment process.

Therefore , It is interesting to see that recruitment is possible or not without any interruption.

UPTET : Single Merit System for Selection of Teachers


UPTET : Single Merit System for Selection of Teachers

न्यूज़ साभार - अमर उजाला कानपुर 



‘प्राइमरी टीचर भर्ती में एक ही मेरिट’
स्टाफ रिपोर्टर
कानपुर। ‘प्राथमिक शिक्षक भर्ती में इस बार साइंस और आर्ट संकाय की एक ही मेरिट बनेगी। इसके अलावा महिला और पुरुष की मेरिट भी अलग नहीं की जाएगी। अंकों के आधार पर सभी आवेदकों की मेरिट बनाई जाएगी और इसकी घोषणा 15 जनवरी को होगी’। यह जानकारी बेसिक शिक्षा सचिव आईपी शर्मा ने ‘अमर उजाला पब्लिक कॉल’ में आए सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थियों के प्रश्नों के जवाब में दी। यह पहली बार होगा जब शिक्षक भर्ती में साइंस, आर्ट और महिला-पुरुष का आरक्षण नहीं होगा।
‘पब्लिक कॉल’ में फोन करके रावतपुर के प्रत्यूष ने पूछा कि बीएड में थ्योरी और प्रैक्टिकल के अलग नंबर दिए गए हैं, लेकिन शिक्षक भर्ती का आवेदन करते समय केवल बीएड की श्रेणी पूछी गई। इस पर आईपी शर्मा ने बताया कि थ्योरी और प्रैक्टिकल के नंबरों को जोड़कर जो प्रतिशत निकलता है, उसी को श्रेणी के रूप में लिखना है। उदाहरण के लिए नंबरों के जोड़ का फीसदी 60 निकलता है तो प्रथम श्रेणी लिख दें। नौबस्ता से फोन करके अरविंद ने पूछा कि 2011 में टीईटी पास कर लिया, लेकिन 2012 में बीएड किया है, तो क्या आवेदन कर सकते है, इस पर श्री शर्मा ने कहा कि ये गलत है। 2012 के अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए मान्य नहीं होंगे। आवास विकास के सत्येंद्र ने पूछा कि प्रोफेशनल डिग्री वाले स्टूडेंट्स, जिन्होंने बीएड और टीईटी पास किया है, क्या शिक्षक भर्ती के पात्र हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बीटेक, बीसीए, बीबीए या कोई भी प्रोफेशनल डिग्री कोर्स करने वाले अभ्यर्थी इसके पात्र होंगे।


पब्लिक कॉल
इन पर ध्यान दें
प्रोविजनल सर्टिफिकेट 6 महीने तक ही मान्य होगा।
जिनके पास अंक और प्रमाण पत्र का क्रमांक नहीं है वेे एनए लिख सकते हैं।
शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए टीईटी अनिवार्य है, 40 साल तक के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।
ई-चालान जमा करने के दो दिन के बाद ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है।
‘अमर उजाला पब्लिक कॉल’ में आए सवालों का जवाब बेसिक शिक्षा सचिव ने दिया
कहा, आर्ट और साइंस संकाय के अलावा महिला पुरुष का आकलन भी अलग-अलग नहीं होगा


News Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121216a_019151003&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121216a_019151003/ Amar Ujala Kanpur (16.12.12)
*************************************
Candidates are confused about their selection and merit system, and this news can be helpful to remove confusion.

In previous advertisement published in 2011, male /female category, and ART/SCIENCE category was there.

Now confusion ended about this matter.

Shiksha Mitra : शिक्षामित्रों को मिले दस हजार मानदेय


Shiksha Mitra : शिक्षामित्रों को मिले दस हजार मानदेय

UPTET/Shiskha Mitra News
शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
विधान भवन के समक्ष धरना देते शिक्षामित्रशिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
डेली न्यूज नेटवर्क
लखनऊ । सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किए जाने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षा मित्रों ने शनिवार को विधानभवन के सामने धरना दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गई तो विालयों में तालाबंदी करने से पीछे नहीं हटेंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र-शिक्षण कल्याण समिति के आवाह्न पर शनिवार सुबह सैकड़ों शिक्षा मित्र धरनास्थल पर एकत्र हुए। उन्हें सम्बोधित करते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार अपना रही है। एक तरफ तो वह विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षकों को 7300 रुपए मानदेय देने जा रही है तो दूसरी तरफ शिक्षामित्रों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि शिक्षामित्रों के बारह साल के सेवा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से अनट्रेंड वेतनमान दिया जाए। प्रशिक्षणरत सभी शिक्षामित्रों का समय से परीक्षा कराकर, सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया जाए और इंटर पास शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण शुरू कराया जाए। बीटीसी तथा विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों को बिना टीईटी के सहायक पद पर नियुक्त किया जाए। नियुक्ति में दस प्रतिशत का कोटा बहाल किया जाए। आरटीई केतहत मानदेय दस हजार किया जा


News Source : Daily News Network (Taken from FB Wall of Shakul Gupta)
************************
Shiksha Mitra demanded Rs. 10000 as honorary pay, They are saying Govt. announced Rs. 7300 honorary pay to Vishisht BTC Trainee then why they are not eligible.

They also demanded - Appointment on Assistant Teachers post without TET Examination and training for Intermediate pass Shiksha Mitra.

Saturday, December 15, 2012

UPTET : पुराने आवेदन का पैसा वापस करने का शासन ने दिया निर्देश


UPTET : पुराने आवेदन का पैसा वापस करने का शासन ने दिया निर्देश

टीईटी अभ्यर्थियों को मिली राहत
•270806 टीईटी पास अभ्यर्थियों ने किया था कई जिलों से आवेदन

इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पदों की भर्ती के लिए पिछले वर्ष आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। शासन ने सभी अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क लौटाने का आदेश जारी कर दिया है। यानी टीईटी पास जिन अभ्यर्थियों ने उस समय भर्ती के लिए जितने भी जिलों से आवेदन किया था, पूरा शुल्क उन्हें मिलेगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक महेंद्र सिंह ने शुल्क वापसी के लिए सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों को पत्र लिख दिया है। रकम किस रूप में कैसे वापस होगी, यह जल्द ही घोषित किया जाएगा। बताया गया कि सभी जिलों में डायट में काउंटर लगाकर शुल्क वापस करने की तैयारी है। निदेशक के मुताबिक जल्द ही यह बताया दिया जाएगा कि अभ्यर्थियों को उनकी रकम कहां मिलेगी।
वर्ष 2011 में 270806 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। भर्ती का विज्ञापन जारी होने पर सभी ने कई-कई जिलों से आवेदन किया था। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने बीस से 25 जिलों से आवेदन किया था

Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121215a_001174007&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121215a_001174007
/ Amar Ujala (15.12.12)
**************************
 After a long time, Candidates are going to receive their money back.

However it is still unconfirmed that how and when will they receive their money.

Friday, December 14, 2012

UP : Teacher's Transfer According To Seniority / Strictly in accordance with Law


UP : Teacher's Transfer According To Seniority / Strictly in accordance with Law




HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Reserved



Case :- WRIT - A No. - 48572 of 2012

Petitioner :- Smt. Rajni Goyal
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare,Ashok Khare
Respondent Counsel :- C.S.C.,K. Shahi

Connected with

1.Case :- WRIT - A No. - 56081 of 2012

Petitioner :- Shanu Khanna
Respondent :- State Of U.P.And Others
Petitioner Counsel :- Kshetresh Chandra Shukla
Respondent Counsel :- C.S.C.,Vijai Kr. Srivastava
2.Case :- WRIT - A No. - 56083 of 2012

Petitioner :- Neeraj Khatana
Respondent :- State Of U.P.And Others
Petitioner Counsel :- Kshetresh Chandra Shukla
Respondent Counsel :- C.S.C.,Vijai Kr. Srivastava


Hon'ble V.K. Shukla,J.
Common questions of fact and law are involved in all the above writ petitions, hence all of them have been taken up together for final hearing and disposal with the consent of the parties. Civil Misc. Writ Petition No.48572 of 2012 is being treated as leading writ petition.
In this bunch of writ petitions, the grievance of the petitioners is that they have been performing and discharging duties as Assistant Teachers in Senior Basic School and Junior Basic Schools run by the Board of Basic Education. In December, 2011, the State Government amended the provisions of U.P. Basic Education Teachers' Service Rules, 1981 by substituting Rule 21 thereof known as U.P. Basic Education (Teachers Services) (Thirteenth Amendment) Rules, 2011 and permitting options to be submitted by the assistant teachers for seeking one time inter district transfer in accordance with the said Rules and such options were to be submitted on or before 31st December, 20111, on line, and in the applications so submitted, the incumbents were required to specify three districts in order of preference for transfer.
Smt. Rajni Goyal, the petitioner of leading writ petition, submits that she had specified three districts, viz., Lucknow, Rai Bareli and Barabanki for her transfer. On the transfer list being published on 14.08.2012, she has been shown to have been transferred to district Rai Bareli and as far as petitioners of other writ petitions are concerned, their claim has not at all been considered Thereafter, it is reflected that another list had been published on 31.08.2012, wherein a number of teachers have been shown to have been transferred from one district to another, and perusal of the order dated 31.08.2012 issued by the Secretary, Basic Shiksha Parishad reflects that this transfer order has been passed on the intervention of the Chief Minister and the Minister for Basic Education. At this juncture, petitioners have rushed to this Court.
The order dated 31.08.2012 appears to have been issued by the Secretary, Basic Shiksha Parishad, U.P. Allahabad, wherein it has been mentioned that in U.P. Basic Education Teachers' Service Rules 1981 amendment has been introduced and the Rules for inter district transfer have been changed, and the list received from the offices of the Chief Minister and the Minister for Basic Education is being accepted and the same should not be treated as precedence.

UPTET : Allahabad Highcourt / Lucknow Bench Case Status


UPTET : Allahabad Highcourt / Lucknow Bench Case Status



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 6

Case :- SERVICE SINGLE No. - 5135 of 2012

Petitioner :- Arvind Kumar Singh & 50 Ors.
Respondent :- State Of U.P. Through Chief Secy. Vidhan Bhawan Lko. & Ors.
Petitioner Counsel :- Ganga Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Shabihul Hasnain,J.
Heard Sri Ganga Singh learned counsel for the petitioner� and learned Standing Counsel for the opposite parties who prays for and is granted four weeks' time to file counter affidavit in the matter. Rejoinder affidavit may be filed in a week. List immediately thereafter.

Order Date :- 13.12.2012/Om.


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2256832

Thursday, December 13, 2012

UPTET : Filling of Application Form


UPTET : Filling of Application Form

Halanki How To Fill Form ke STEPS yahan deeye hue hain - http://upbasiceduboard.gov.in/BTCMANUAl/Trainee%20Teacher%20Recruitment%20ManualNEW%202012.pdf

To See Advertisement Details on BLOG, Visit - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/12/uptet-new-advertiseent-based-on-acadmic.html


Kisee bhai ne ye hai information dee hai, agar aapko theek lage to upyog mein len. Kisee dobt vagerah par concerned authority / authentic website se hee information praapt karen -

Atul Yadav > UPTET QUALIFIED ACADEMIC MERIT GROUP
Sabhi group member ek baar thoda samay nikal ke ek baar padh le. Aapke ke kaam aa sakti hai ye information :
1. Registration karne par jo Registration slip aati hai uska print jaroor karaye. Jo log apne laptop se form fill kare aur printer na ho to doc file par print screen se Registration Slip ki copy kar ke doc file par save kar le.Aur baad me print nikal le.
2. Registration karvane ke turant baad ya jab aap chae tab E-Challan ka print kar sakte hai. Aur registration ke 1 minute baad se lekar 28 Dec 2012 tak SBI me kabhi bhi fees jama kara sakte hai. 2 din ka wait yanha par nahi karna hai.
3. Fees jama karne ke 2 working days (Sunday ya holiday nahi count karna hai)ke baad aap kabhi bhi form ka last step Avedan form 31 dec 2012 ki raat tak online bhar de.
4. E- Challan ka adha part bank rakh lega aur adha part (Candidate Copy)aapko de dega. Vo counseling me dikhana padega. Bahut jaroori hai usko kisi bhi haal me khone na de.
5- SBI bank me fees jama karte samy : counter chhodne se pahle E-challan par likha gaya Bank Transaction No/Journal number me likhi gai digit check kar le ki vo aap padh pa rahe hai ya nahi. Becoj unki sahi digit Online last step me avedan karne se pahle likhvayega. Kuch babu ghasit kar bhi kabhi kabhi likh dete hai.
6- Fees jama karne se pahle (means Registration kar ke E-challan bank me jama karvane) tak aap ke paas sare documents hona jaroori nahi hai. Aap fees jama kar sakte hai aur jab aap ke sabhi document ban jaye to 31 dec 12 ke raat 12 baje tak apna Final avedan kar sakte ahi.
7- Har candidate saamnyatah 5-6 se jayada he form bharega. Form bharte samay baar baar type karne ki problem se bachane ke liye behatar hai ki aap pahle sara data Capital letter me Microsoft office ke doc file par jakar pahle type kar le aur ache se check kar le. Phir har form me vanha se copy paste karte jaye.
Is se aapka samy, typing ki dikaat aur galti ke chance kam ho jayege. Lekin pahili doc file par sara data ache se janch le ki sab kuch sahi likha hai ya nahi .
8- Nivas praman patra online hai to koi dikkat nahi hai. Bas www.bor.up.nic.­in par record me chadhe hai ya nahi. Ye jaroor check kar le.
9- Agar aap ke paas 5 saal se pahle ka bina online vala nivas hai to naya banva le.
10- nivas me date ki galti ki problem sabse samanya hai uske liye pareshan na ho. Vo sahi mana jayega.
11- Agar marksheet/ certificate me koi number nahi hai to NA likhe.
12- Provisional 6 month se purani hai to nai banva le. Lekin agar aap ke paas agar purani hai aur nai nahi ban pati hai to bhi koi dikkat nahi aayegi. Bas counseling ke samy ek afdv par likh kar dena hoga ki 15 ya 30 din ke ander nai provisional banava key a final degree jama kar dege.
13- Jinko Final degree milne ka samay unki univ ke anusaar ho gaya hai. Vo final degree ke liye bhi avedan kar de.
14- Jin logo ne aaj tak Graduation ya B.Ed. ki na to degree le aur na he kabhi provisional. Vo provisional jaroor banva le.
15- 2012 vale bindaas aaply kare. Aisa knahi nahi likha hai ki aap eligible nahi hai ya aapka TET fake hai.
16- http://­upbasiceduboard.­gov.in/ par aavedan karna hai. Is par diye gaye परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्यpताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीवर्ण अभ्य.र्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन भरने के दिशा निर्देश ke ander 1. सामान्य दिशा निर्देश ko bharne se pahle isko jaroor padh le.
17- facebook ya anya kisi aur mdhyam se agar aap kisi advice lete hai to usko tabhi mane jab vo aapko logical lage aur aapko uske mental level par bharosa ho. Anyatha kuch log aise bhi ho sakte hai jo fb par aapko galat ray dekar aapka form galat karva kar aapko merit ko low karne me shayak ho sakte hai.

UPTET : How To Fill Form For Primary Teachers Recruitment in UP


UPTET : How To Fill Form For Primary Teachers Recruitment in UP 



See Directions Here : - http://upbasiceduboard.gov.in/BTCMANUAl/Trainee%20Teacher%20Recruitment%20ManualNEW%202012.pdf

To See Advertisement Details on BLOG, Visit - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/12/uptet-new-advertiseent-based-on-acadmic.html



प रषद य ूाथिमक वघालय म ूिश ु िश क के  पद पर बी प रषद य ूाथिमक वघालय म ूिश ु िश क के  पद पर बी00एड यो य 00एड यो यताधार एवं ट 0 ट ट ट 0ई00ई0ईई0ट 00ट 0 ट ट 0 उ& ती 00 उ& तीण( अ* य ण( अ* यिथ(य के  िनयु , हेतु  िथ(य के  िनयु , हेतु आनलाइन आनलाइन  आवेदन  आवेदन  भरने  भरने  के  िलये    तकनीक1 ऑपरेशनल 3दशा 3दशा  िनद4श    सव

( ूथम आवेदक वेबसाइट पर Step-1 म 3दये गये 3दशा िनद4श को 7यानपूव(क पढ़ ल तथा
3दये गये ूा:प ूा:प  फाम(  फाम( का ू<ट आउट ले ल एवं ू<ट 3कये गये फाम( पर अपने रकाड( के  अनुसार सूचना सह -2 भर ल ता3क आनलाइन फाम( भरते समय सरलता रहे। आनलाइन आवेदन म समः त
ू व Bयां अंमेजी भाषा म भर जाय गी। ू व Bयां भरने म ःपेशल करेEटर ( (((  @, #,$,%,^,&,*,(,),_,+,.,
इ&या3द)) का  )) ूयोग नह 3कया जायेगा। आनलाइन आवेदन म सेव होनेके उपरांत कोई भी ू व B 3कसी भी अवः था/ः तर पर प रवित(त नह होगी।
आनलाइन फाम( करने क1 ू3बया तीन चरण म वभाIजत है -
1- आनलाइन रIजः शेशन (पंजीकरण) ।
2- ई-चालान ूंट कर एवं उसके  आधार पर के वल ः टेट बLक ऑफ इIMडया के  3कसी भी शाखा
म जाकर आवेदन शुO क जमा करना।
3- आनलाइन आवेदन पऽ भरना।
आनलाइन रIजः शे रIजः शेशन  शन पंजीकरण
पंजीकरण हेतु आवेदक वेबसाइट पर  Step-2 म 3दये गये ू व Bय को सह -2  
भरेगा।
Submit करने के  पँ चात कRSयूटर Tारा जेनेरेटेड रIजः शेशन संU या एवं अ< य
ववरण ूदिश(त होगा। आवेदक रIजः शेशन संU या नोट कर ल  एवं रIजः शेशन
Iःलप का ू<ट आउट ले ल । इसी बम म आवेदन शुO क जमा करने हेतु ई-चालान
को भी ू< ट कर ल ।
ई- ईईई-चालान के  मा7 य --चालान के  मा7 यम से बLक म आवेदन शुO क म से बLक म आवेदन शुO क जमा करना
य3द आवेदक रIजः शेशन के  पँ चात ई-चालान ू< ट नह कर पाता है तो Step-3 3 3
का  ूयोग करते ह   ुए भी बLक म शुO क बLक म शुO क जमा करने हेतु बLक ई जमा करने हेतु बLक ई--चालान --चालान का ू<ट
आउट ले सकते है।
ई-चालान Iजस 3दनांक को ू< ट कराया गया है, उसके  अगले बLक काय( 3दवस बLक काय( 3दवस म
अपरा॑ 2 बजे के  बाद से आवेदन शुO क जमा करने क1 सु वधा उपलY ध हो सके गी।
आवेदन शुO क के वल ः टेट बLक आफ इIMडया क1 3कसी भी शाखा  म जमा कर
सकते हL।
आवेदन शुO क जमा करने के  कम से कम दो बLक काय( 3दवस के पँ चात वेबसाइट
पर 3दये गये Step-4 का ूयोग करते ह 4 4 4  ुये आनलाइन आवेदन पऽ भर ।
Step-4 को ूयोग करने से पहले अपनी एक फोटो ः कै न करके  Iजसक 444 ा साइज
अिधकतम 20 के 0बी0 ( JPEG FORMAT )  हो, उसको उस कR S यूटर पर ज:र रख ल Iजससे आवेदन 3कया जा रहा है। 20 के 0बी0 से अिधक साइज एवं अ< य
फारमेट का फोटो अपलोड नह होगा।
 आवेदक        Step-4 का उपयोग करते ह 4 4 4  ुये आनलाइन फाम( भरने हेतु फाम( पर
अपनी रIजः शेशन संU या, ज< म ितिथ, बLक से ूाS त शा< जेE शन आई0ड /जरनल
नR बर डाल ( वकलांग आवेदक हेतु बLक शा< जेE शन आई0ड / जरनल नR बर क1
आवँ यकता नह है)।
कR S यूटर ः ब1न पर आनला आनलाइन आवेदन  इन आवेदन को पूण( करने हेतु  को पूण( करने हेतु आवेदन आवेदन फाम( फाम( खुल
जायेगा इस फाम( पर कु छ ू व Bयां (रIजः शेशन संU या, आवेदक का नाम, पता
का नाम, ज< म ितिथ एवं जाित) पहले से ह भर हुई ूाS त होगी, जो 3क आवेदक
ने रIजः शेशन के  समय भर थी, Iजनको प रवित(त नह 3कया जा सकता है।
आवेदक शेष ू व Bय को 7 यान पूव(क देखकर भर ।
आनलाइन आवेदन हेतु आवेदन फाम( दो भाग (ूथम पेज एवं 3Tतीय पेज )  म
वभाIजत हL। ूथम भाग (ूथम पेज)  म आवेदक के  ] य ,गत सूचना एवं शैI क
यो यता से संR बंिधत सूचनाय भर जानी हL तथा 3Tतीय भाग (3Tतीय पेज )   म
कु छ सूचना एवं घोषणाओं क1 ू व Bयां हL।
आवेदन पऽ को Save  करने के  िलये ूथम पेज पर Continue To Next Page…
Button तथा 3Tतीय पेज पर Final Submit and LOCK Button ः ब1न पर उपलY ध
रहेगा, Iज< ह बमश: IEलक करने पर उस पेज म भर गयी सूचनाएं  Save हो  
जायेगीं। Iजसके  पशचात कोई भी ू व B 3कसी भी अवः था/ः तर पर प रवित(त नह
होगी।
य3द ूथम पेज पर Continue To Next Page…  Button या  3Tतीय पेज पर Final
Submit and LOCK Button IEलक करने से पूव( य3द कोई तकनीक1 समः या आती  
है तो होम पेज के  Step-4 का उपयोग करते हुये आवेदन पऽ पुन: भर ।
य3द आवेदक वशेष आर ण कोड के  अ< तग(त आता है, तो आवेदक वशेष आर ण
कोड वकO प म से 3कसी एक का चयन कर सकता है ( वकलांग आवेदक हेतु
वशेष आर ण कोड का चयन अिनवाय( है)।
आनलाइन फाम( पर फोटो पहचान पऽ हेतु छ: वकO प उपलY ध है इनम से 3कसी
एक का चयन करते हुये इसक1 आई0ड 0 संU या भर ।
फोटो अपलोड करने हेतु आवेदक कR S यूटर पर उपलY ध अपनी फोटो सेलेE ट करके
अपलोड कर ।
फाम( के  दसरे भाग (3Tतीय पेज ) म जहां पर ः वत: घोषणा करनी है ू यहां 3टक
कर पर 3टक कर । जो 3क अिनवाय( है।
फाम( Continue To Next Page… तथा Final Submit and LOCK करने से पूव( एक
बार पुन: समः त भर हुयी ू व Bय को 7 यान पूव(क जांच ल ।
फाम( भरने के  पँ चात आनलाइन फाम( का ू< ट आउट िनकाल कर उसे अपने पास
सुरI त रख ल ।
   


Wednesday, December 12, 2012

UPTET / ALLAHABAD HIGH COURT STATUS : Case No. Writ - A : 39674 of 2012 [Allahabad]


UPTET / ALLAHABAD HIGH COURT STATUS : Case No. Writ - A : 39674 of 2012 [Allahabad]



Case Status - Allahabad

Pending
Writ - A : 39674 of 2012 [Allahabad]
Petitioner:AKHILESH TRIPATHI & OTHERS
Respondent:STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):SIDDHARTH KHARE
Counsel (Res.):C.S.C.
Category:Service-Writ Petitions Relating To Secondary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous
Date of Filing:09/08/2012
Last Listed on:11/12/2012 in Court No. 38
Next Listing Date (Likely):18/12/2012
This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).



Source : http://allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=39674&year=2012

UPTET : Vacancy Details of Primary Teacher


UPTET : Vacancy Details of Primary Teacher 

A candidate / visitor posted a comment about vacancy details through UPTET  -
(Note - Details may have discrepancy/typo error etc. Therefore you are advise to visit relevant website OR contact concerned authority for verification )


 Sulekha Kushwaha said...
जनपदवार रिक्तियों की संख्या
Total Gen OBC SC ST
सीतापुर 6400 3200 1728 1344 128
लखीमपुर 6200 3100 1674 1302 124
बह‌राइच 4000 2000 1080 840 80
कुशीनगर 4000 2000 1080 840 80
गोंडा 4000 2000 1080 840 80
हरदोई 3200 1600 864 672 64
शाहजहाँपुर 2800 1400 756 588 56
महाराज गंज 2500 1250 675 525 50
आजमगढ 2000 1000 540 420 40
गाजीपुर 2000 1000 540 420 40
मिर्ज़ापुर 2000 1000 540 420 40
सिध्दार्थनगर 2000 1000 540 420 40
ब‌लरामपुर 1800 900 486 378 36
बदायूँ 1600 800 432 336 32
सॊनभद्र 1600 800 432 336 32
चन्दौली 1400 700 378 294 28
श्राव‌स्ती 1200 600 324 252 24
पीलीभीत 1200 600 324 252 24
जौनपुर 1000 500 270 210 20
मुरादाबाद 1000 500 270 210 20
संभल 1000 500 270 210 20
बरेली 1000 500 270 210 20
इलाहाबाद 1000 500 270 210 20
बाँदा 1000 500 270 210 20
रायबरेली 900 450 243 189 18
कौशाम्बी 800 400 216 168 16
महॊबा 800 400 216 168 16
संत कबीर नगर 800 400 216 168 16
रामपुर 800 400 216 168 16
संत रविदास नगर 800 400 216 168 16
कासगंज 700 350 189 147 14
एटा 700 350 189 147 14
इटावा 600 300 162 126 12
सहारनपुर 600 300 162 126 12
ललितपुर 600 300 162 126 12
जालौन 600 300 162 126 12
अमेठी 500 250 135 105 10
सुलतानपुर 500 250 135 105 10
देवरिया 500 250 135 105 10
प्रतापगढ 417 209 113 87 8
कन्नौज 400 200 108 84 8
फर्रूखाबाद 400 200 108 84 8
अलीगढ 400 200 108 84 8
चित्रकूट 400 200 108 84 8
हाथरस 400 200 108 84 8
बस्ती 400 200 108 84 8
गोरखपुर 300 150 81 63 6
फैज़ाबाद 300 150 81 63 6
हमीरपुर 300 150 81 63 6
उन्नाव 300 150 81 63 6
मैनपुरी 300 150 81 63 6
बिजनौर 300 150 81 63 6
अम्बॆडक‌र न‌ग‌र 200 100 54 42 4
अमरोहा 200 100 54 42 4
बुलन्दशहर 200 100 54 42 4
मथुरा 200 100 54 42 4
बाराबंकी 200 100 54 42 4
आगरा 200 100 54 42 4
मऊ 100 50 27 21 2
फतॆहपुर 100 50 27 21 2
मुजफफरनगर 100 50 27 21 2
शामली 100 50 27 21 2
वाराणसी 100 50 27 21 2
झांसी 50 25 13 11 1
कानपुर देहात 50 25 13 11 1
औरय्या 12 6 3 3 0
गौतम बुद नगर 12 6 3 3 0
बागपत 12 6 3 3 0
लखनऊ 12 6 3 3 0
गाजियाबाद 12 6 3 3 0
फिरोजाबाद 12 6 3 3 0
बलिया 12 6 3 3 0
कानपुर नगर 12 6 3 3 0
मेरठ 12 6 3 3 0
हापुड़ 12 6 3 3 0
Total 72637 36319 19609 15259 1450


UPTET : आवेदन शुल्क कम न होने से लगा झटका पात्र बोले, एक ही शुल्क से कई जिलों में आवेदन की मिले छूट

UPTET : आवेदन शुल्क कम न होने से लगा झटका 
पात्र बोले, एक ही शुल्क से कई जिलों में आवेदन की मिले छूट 

FOR ANY SUGGESTION CHANGES , PLEASE INFORM BLOG EDITOR at - muskan24by7@gmail.com

न्यूज़ साभार - अमर उजाला ( उत्तर  भारत का एक प्रमुख समाचार पत्र )

कानपुर देहात। प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षकों की भर्ती में लगने वाले शुल्क की कमी से इनकार कर देने पर आवेदकों में निराशा छा गई है। न्यायालय ने शुल्क कम किए जाने का सुझाव सरकार को दिया था। सरकार ने पूर्व में घोषित धनराशि के तहत छात्रों से शुल्क जमा करने की बात कही है।
टीईटी उत्तीर्ण छात्रों के शिक्षक बनने के सपने कहीं पैसे से अभाव में वंचित न रह जाए। इस बात का मलाल गरीब प्रतिभावान छात्रों को सताने लगा है। विज्ञापन जारी होने के दौरान 500 रुपए शुल्क के साथ आवेदन करने की बात कही गई थी। इसके विरोध आवेदक करने लगे थे। उत्तीर्ण छात्रों का उनका मानना था कि यदि वह 70 जिलों में आवेदन करना चाहे तो उन्हे 35 हजार रुपए सिर्फ शुल्क के नाम पर जमा करने होंगे। इसी बात पर न्यायालय ने सरकार से 50 रुपए किए जाने का सुझाव दिया था, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि आवेदन शुल्क मे किसी तरह की कोई कमी नहीं की जाएगी। 
यह बात सुनकर मंगलवार को आवेदकों में चिंता की लकीर दौड़ने लगी है। आवेदन करने के शुल्क के मामले में आवेदकों का मानना है कि वह पूर्व की सरकार में निकाली गई टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों से शिक्षक भर्ती के नाम पर आवेदन शुल्क जमा कराया गया था। प्रक्रिया निरस्त होने के बाद उनके आवेदन शुल्क की धनराशि वापस नहीं की गई। वह ठगे से महसूस हो रहे है। नई सरकार में फिर नए सिरे से आवेदन के साथ 500 रुपए शुल्क व चयन प्रक्रिया पूर्ण रूप से बदल दी है। बेरोजगारों की जेबों में डाका डाला जा रहा है। अब आवेदकों के सामने कई जिले से आवेदन में 500 रुपए शुल्क दिए जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं दिख रहा है। 
मंगलवार को आवेदन शुल्क पर टीईटी उत्तीर्ण छात्र अरविंद मोहन, ध्रुव यादव, आदर्श कुमार शुक्ला, ज्योति, मोनिका गुप्ता, कल्पना पांडेय, प्रगति गुप्ता आदि ने बताया कि सरकार को बेरोजगारों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक शुल्क के माध्यम से कई जिलों में आवेदन करने की छूट दी जानी चाहिए। जिससे पैसे के अभाव में प्रतिभा का हनन न हो

http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121212a_004152007&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121212a_004152007

**************

UPTET : अब प्रक्रियाओं के जंजाल में उलझे आवेदक 

हरदोई। बेसिक शिक्षा परिषद में संचालित प्राथमिक स्कूलों में करीब 73 हजार खाली पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति अब आवेदकों के लिए जी का जंजाल बन गई है। आवेदकों का साफ तौर पर कहना है कि पहले राजनैतिक मझधार में इन रिक्तियों को फंसाए रखा गया तो अब जब नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं तो जटिल प्रक्रियाओं में आवेदक अपने आप को उलझा हुआ पा रहे हैं। उनका कहना है अब तो आवेदन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है।