Saturday, December 15, 2012

UPTET : पुराने आवेदन का पैसा वापस करने का शासन ने दिया निर्देश


UPTET : पुराने आवेदन का पैसा वापस करने का शासन ने दिया निर्देश

टीईटी अभ्यर्थियों को मिली राहत
•270806 टीईटी पास अभ्यर्थियों ने किया था कई जिलों से आवेदन

इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पदों की भर्ती के लिए पिछले वर्ष आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। शासन ने सभी अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क लौटाने का आदेश जारी कर दिया है। यानी टीईटी पास जिन अभ्यर्थियों ने उस समय भर्ती के लिए जितने भी जिलों से आवेदन किया था, पूरा शुल्क उन्हें मिलेगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक महेंद्र सिंह ने शुल्क वापसी के लिए सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों को पत्र लिख दिया है। रकम किस रूप में कैसे वापस होगी, यह जल्द ही घोषित किया जाएगा। बताया गया कि सभी जिलों में डायट में काउंटर लगाकर शुल्क वापस करने की तैयारी है। निदेशक के मुताबिक जल्द ही यह बताया दिया जाएगा कि अभ्यर्थियों को उनकी रकम कहां मिलेगी।
वर्ष 2011 में 270806 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। भर्ती का विज्ञापन जारी होने पर सभी ने कई-कई जिलों से आवेदन किया था। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने बीस से 25 जिलों से आवेदन किया था

Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121215a_001174007&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121215a_001174007
/ Amar Ujala (15.12.12)
**************************
 After a long time, Candidates are going to receive their money back.

However it is still unconfirmed that how and when will they receive their money.

1 comment:

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.