Thursday, December 20, 2012

UPTET : सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई जारी


UPTET : सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई जारी

FOR UPTET UPDATES / PROBLEMS etc. , You can join my group also -
http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/ (UPTET ALL IN ONE )

इलाहाबाद। प्रदेश में 72 हजार 825 टीईटी उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। अखिलेश त्रिपाठी और अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडन सुनवाई कर रहे हैं। याचिका के माध्यम से सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जा रहे आवेदन शुल्क में कमी करने, आयुसीमा पूरी कर चुके अभ्यर्थियों के समायोजन आदि मुद्दों पर निर्देश देने की मांग की गई है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आवेदन शुल्क 500 से घटाकर 50 रुपये करने पर विचार करने का सरकार को निर्देश दिया था।


****************
This time a high confusion is created as time to fill teacher recruitment is decreasing day by day.Howevr candidates are applying with high efforts as challan making is tougher due to high crowd and long queues. 

Other news I had taken from Facebook is (from THD/Shakul Bhai)  -
***************

संजय सिन्हा बने बेसिक शिक्षा परिषद के नए सचिव
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शासन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ संजय सिन्हा को बेसिक शिक्षा परिषद का नया सचिव नियुक्त किया है। इंद्रपाल शर्मा के पास अब अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक का दायित्व ही रहेगा। अभी तक वे दोनों पदों का काम देख रहे थे। संजय सिन्हा ने बुधवार शाम को सचिव पद कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस पद पर 9 वर्ष बाद यह उनकी दूसरी पारी है। बेसिक शिक्षा सचिव रहे इंद्रपाल शर्मा ने पिछले दिनों शासन से इस पद से मुक्त करने की मांग की थी। उन्होंने दो पदों का दायित्व होने की वजह से ऐसी इच्छा व्यक्त की थी। शासन ने श्री शर्मा को इस पद से मुक्त करते हुए इस दायित्व को पूर्व में संभाले चुके अनुभवी अफसर संजय सिन्हा को यहां तैनात कर दिया है। श्री सिन्हा इलाहाबाद डायट के प्राचार्य पद पर भी रह चुके हैं। वे विभाग में स्वच्छ छवि और तेज अफसरों में गिने जाते हैं। निवर्तमान सचिव आईपी शर्मा के प्रयास से प्रदेश में लगभग 19 हजार अंतरजनपदीय शिक्षकों के तबादले और प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हुआ था। वह आठ वर्षो तक इस पद पर कार्यरत रहे। नए सचिव के सामने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को सुचारू रूप से संचालित किए जाने, प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को सकुशल संपन्न कराने की चुनौती होगी।
*****
RANJEET SINGH YADAV JI KI WRIT PADI ............SM KO BHI MILE 10% RESERVATION




2 comments:

  1. obc 50% wale sathiyo sc/st 50% wale sathiyo ke gurup m samil ho jao kyonki 2 gurup 1 hone se eak badi takat ban jayegi to kamyabi mil sekati h,kyonki jharkhand, hm,utt,hr,tet m 50% per pass h,to serkar hamare sath annyay kyon kar rahi h,or fir serkar ko 2014 m boat bhi to chahie,samjhe yar.
    rahul contect no.9452470338

    ReplyDelete
  2. WWW.UPTET.CO.IN यूपी टीईटी और अध्यापक भर्ती
    यह सबसे अच्छी वेबसाइट है |
    WWW.UPTET.CO.IN यूपी टीईटी और अध्यापक भर्ती
    यह सबसे अच्छी वेबसाइट है |
    WWW.UPTET.CO.IN यूपी टीईटी और अध्यापक भर्ती
    यह सबसे अच्छी वेबसाइट है |

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.