Friday, July 19, 2013

SSA Mid Day Meal : मिड डे मील पर केंद्र सीधे रखेगा नजर


SSA Mid Day Meal : मिड डे मील पर केंद्र सीधे रखेगा नजर


  • मानव संसाधन विकास मंत्री ने निगरानी कमेटी के गठन की घोषणा की




नई दिल्ली। सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जा रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता पर अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय सीधी निगरानी रखेगा। इसके लिए केंद्रीय स्तर पर उच्च स्तरीय कमेटी गठित किए जाने का फैसला लिया गया है। कमेटी की अध्यक्षता सीधे मानव संसाधन विकास मंत्री करेंगे जबकि विभिन्न विभागों के अधिकारी व अलग-अलग क्षेत्रों के लगभग 20 लोग इस कमेटी में सदस्य के रूप में रहेंगे।
बिहार में मिड-डे-मील खाने से 23 बच्चों की मौत के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय अब जागा है। इस योजना में खराब खाना परोसने की विभिन्न राज्यों से लगातार शिकायतें मिलती रही हैं लेकिन केंद्रीय स्तर पर राज्यों को पत्र लिखने के अलावा कभी कोई अन्य कदम नहीं उठाए गए। केंद्रीय स्तर पर मिड-डे-मील योजना की कराई गई विभिन्न जांचों में भी तमाम खामियों की रिपोर्ट मिलती रही है।
मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय स्तर पर पिछले साल बिहार सहित पूरे देश में चुनिंदा जिलों में योजना का सर्वेक्षण कराया गया था। बिहार के सारण जिले में भी केंद्र की ओर से योजना की जांच कराई गई थी जहां बच्चों की मौत की घटना हुई। सर्वे में कई जगह इस कार्यक्रम में खामियां मिली थीं, जिसके बाद बिहार सहित अन्य राज्यों को भी इन खामियों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया था। पल्लम राजू ने कहा कि हमें इस घटना को लेकर एक दूसरे पर दोषारोपण से बचने की जरूरत है।
केंद्रीय स्तर पर मिड-डे-मील की निगरानी के लिए प्रस्तावित कमेटी में फूड सेफ्टी, पेयजल, सैनिटेशन, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़े अफसरों के अलावा एनजीओ तथा अन्य सामाजिक कार्यों से जुड़े प्रमुख लोगों को सदस्य के रूप में नियुक्त किया जाएगा। शुक्रवार तक सदस्यों के नाम तथा कमेटी के कामकाज पर अंतिम फैसला हो जाएगा। अनुमान है कि खुद मानव विकास संसाधन मंत्री इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे तथा हर तीसरे महीने इस कमेटी की बैठक हुआ करेगी। कमेटी पूरे देश में योजना की निगरानी के लिए खाका भी तैयार करेगी।
मिड डे मील खाकर बेहोश हो गईं लेडी कुक
मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा के एक सरकारी मिडिल स्कूल में भोजन में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। इस बार इस गड़बड़ी के शिकार बच्चे नहीं, बल्कि मिड डे मील बनाने वाली दो महिलाएं हुई हैं। ये महिलाएं मिड डे मील खाकर बेहोश हो गईं, जिस पर इन्हें गमरिया के हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया। एजेंसी
मिड डे मील खाने से 100 से ज्यादा छात्राएं बीमार
चेन्नई। बिहार के छपरा में हाल ही में मिड डे मील खाने से हुई 23 बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि तमिलनाडु के नेवेली में एक स्कूल में इसी योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन को खाकर 100 से भी ज्यादा छात्राएं बीमार पड़ गईं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नेवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन के स्वामित्व वाले गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा सात और आठवीं की 105 छात्राएं बृहस्पतिवार को मिड डे मील के तहत भोजन में दिए गए अंडे खाने के बाद बीमार पड़ गईं। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि अंडे खाने के बाद छात्राओं ने उलटियां करना शुरू कर दिया। आनन फानन में भोजन बांटने की प्रक्रिया को बंद कराया गया और पीड़ित छात्राओं को तुरंत एनएलसी हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल सूत्रों ने बताया कि सभी छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है। एजेंसी

बिहार की मंत्री परवीन पर भीड़ ने बोला हमला
हाजीपुर। मिड-डे-मील के खाने से बच्चों की मौतों को लेकर गुस्साए लोगों ने बृहस्पतिवार को बिहार की मंत्री परवीन अमानुल्ला पर हमला बोल दिया। वैशाली जिले में समाज कल्याण मंत्री परवीन की कार को भीड़ ने कुछ देर तक घेरे रखा। वह उस समय पटना से मुजफ्फरपुर जा रही थीं।
लोगों ने मंत्री की कार पर पथराव भी किया। परवीन ने बताया कि भीड़ ने मेरी कार को 15 मिनट तक रोके रखा। लोग पत्थर मार रहे थे। बाद में पुलिस ने आकर कार को भीड़ के बीच से निकाला। इसके बाद परवीन ने अपना मुजफ्फरपुर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया और वह पटना लौट गईं। वैशाली के एसपी सुरेश चौधरी ने घटना की पुष्टि की है।
 (साभार-:-अमर उजाला)






Thursday, July 18, 2013

B.E. / B. Tech : मास्टरी की मंडी में बीटेक डिग्री बेपर्दा


B.E. / B. Tech : मास्टरी की मंडी में बीटेक डिग्री बेपर्दा


कानपुर : बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर स्कूलों में सात हजार रुपए मानदेय पर नियुक्त किए जाने वाले अनुदेशकों की भर्ती में बीटेक और एमसीए की डिग्री बेपर्दा हो गई। वैसे तो इस पद के लिए आवेदन बीसीए या बीएससी (कंप्यूटर साइंस) डिग्रीधारियों को करना था, लेकिन हजार से ज्यादा बीटेक व एमसीए योग्यता वालों के आवेदन पत्रों ने डिग्री पर सवाल के साथ बेरोजगारी का नमूना भी दिखा दिया।

नगर के 51 जूनियर स्कूलों के लिए स्वीकृत 32 अनुदेशक पदों के लिए 1253 आवेदन आए। इनमें निर्धारित योग्यता बीसीए अथवा बीएससी कंप्यूटर साइंस के 83 अभ्यर्थी मिले, जिन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। इसके अलावा एक हजार से अधिक आवेदन बीटेक व एमसीए डिग्री योग्यता वाले थे। इसी तरह पिछले सालों में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए भी बीटेक अभ्यर्थियों के आवेदन करने पर प्रदेश में बीटेक पढ़ाई की स्थिति को लेकर पूरे देश में सवाल उठे थे।

-----

यह स्थिति प्रदेश के दोनों प्राविधिक विश्वविद्यालयों व सैकड़ों निजी इंजीनियरिंग कालेजों की अस्मिता पर सवालिया निशान लगाने व पेट काटकर इंजीनियरिंग पढ़ाने वालों के पेट पर लात मारने वाली है।

- ओपी मिश्र, अभिभावक बेरोजगार बीटेक डिग्रीधारी

-----

प्रदेश में व्यापारिक दृष्टि से धड़ाधड़ खुले इंजीनियर कालेजों में इस समय बीटेक की 1.40 लाख से अधिक सीटें हैं। हर साल इतनी बड़ी संख्या में इंजीनियर निकलेंगे तो सबको अच्छी नौकरी कैसे मिल पाएगी।

- प्रो. जेएसपी राय, निदेशक एचबीटीआई

----

बीटेक व एमसीए में रोजगार के पर्याप्त अवसर न होने से तमाम छात्रों को उनकी योग्यता के अनुरूप काम नहीं मिल रहा। नतीजतन इस बार काउंसलिंग से यूपीएसईई की 40 प्रतिशत सीटें भी भरने की संभावना नहीं दिखती।

- यूएस तोमर, कुलसचिव प्राविधिक विश्वविद्यालय



News Sabhaar : Jagran (18.7.13)

Tuesday, July 16, 2013

UP Police SI Recruitment : संशोधित नियमावली से ही दारोगा पद की सीधी भर्ती



UP Police SI Recruitment : संशोधित नियमावली से ही दारोगा पद की सीधी भर्ती

यूपी में राज्य सरकार ने उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व पीएसी के प्लाटून कमांडर के पदों पर सीधी भर्ती की संयुक्त परीक्षा को संशोधित नियमावली के आधार पर ही कराए जाने का विचार किया है।

इसके लिए सर्वोच्च अदालत का सहारा लिया जाएगा। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने संशोधित नियमों से दारोगा की सीधी भर्ती प्रक्रिया पर स्पष्ट रोक लगा दी है। अदालत ने राज्य सरकार से कहा था कि वह चाहे तो पुराने नियम पर भर्ती प्रक्रिया जारी रख सकती है।

इसके बाद से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। सरकार ने अदालत के रुख के बाद पहले यह मन बनाया था कि भर्ती को पुरानी पद्धति के जरिए ही करा जाए पर बाद में जब न्याय विभाग की राय ली गई तो इसमें तकनीकी पेंच सामने आए।

गहन विधिक परामर्श के बाद यह पाया गया कि अगर संशोधित नियमावली को दरािकनार कर पुरानी पद्धति से भर्ती की जाएग़ी तो फिर से कई गड़बड़ियां हो सकती हैं, लिहाजा संशोधित प्रक्रिया से ही भर्ती करना उचित होगा।

अब यह तय हुआ है कि राज्य सरकार उच्च अदालत के समक्ष अपना पक्ष रख कर संशोधित नियमावली के आधार पर परीक्षा कराने का आग्रह करेगी और जरूरत पड़ी तो सर्वोच्च न्यायालय में अपील की जाएगी।

गौरतलब है कि संशोधित व्यवस्था के तहत अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड़ की दूरी पुरुषों के लिए 35 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 20 मिनट में 2.4 किलोमीटर कर दी गई थी। जबकि पूर्व में यह दस किलोमीटर थी।

इसी दूरी को पूरा करने की कोशिश में कई अभ्यर्थियों को अपने प्राण गंवाने पड़े थे।



UPTET 2013 : टीईटी के गड़बड़ प्रश्नों की रिपोर्ट आएगी आज



UPTET 2013 : टीईटी के गड़बड़ प्रश्नों की रिपोर्ट आएगी आज






इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2013)की संपन्न हुई परीक्षा के दौरान जिन दर्जनभर प्रश्नों में गड़बड़ी हुई थी उनका निस्तारण सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा गठित शिक्षाविदें की टीम मंगलवार को पूरा करके अपनी रिपोर्ट देगी। परीक्षा के दौरान एक दर्जन से अधिक प्रश्न और उनके उत्तर गलत होने पर अभ्यर्थियों ने प्रश्न चिह्न लगाते हुए उसके लिए सभी अंक देने की मांग की थी। इस पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने अभ्यर्थियों से आन लाइन गलत प्रश्नों व उनके उत्तर की मांग की थी। जो भी प्रश्न और उत्तर परीक्षा के दौरान गलत आये हुए थे उनका शिक्षाविदें की टीम ने लगभग निस्तारण कर लिया है



Monday, July 15, 2013

UPPSC : इलाहाबाद में हिंसक हुआ आरक्षण विरोधी आंदोलन



UPPSC : इलाहाबाद में हिंसक हुआ आरक्षण विरोधी आंदोलन

लखनऊ : प्रतियोगी परीक्षाओं में आरक्षण नियमों में बदलाव को लेकर इलाहाबाद में शुरू आंदोलन सोमवार को हिंसक हो उठा। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर जुटे हजारों प्रतियोगियों ने डेढ़ दर्जन से अधिक बसों में तोड़फोड़ की। कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और मार्च करते हुए मुख्य बाजार सिविल लाइंस को बंद करा दिया। इस दौरान प्रतियोगियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सपा के एक विधायक के घर पर पथराव भी किया। शहर के मुख्य स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आयोग की भी पुलिस ने घेराबंदी कर रखी है

ज्ञातव्य है कि पीसीएस मुख्य परीक्षा 2011 में आरक्षण नियमों को परिवर्तित करने से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी नाराज हैं। इसके विरोध में पिछले एक सप्ताह से छात्र आंदोलनरत हैं। आज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन का एलान किया था। दस बजे से सैकड़ों छात्र जुलूस की शक्ल में आयोग पहुंच गए थे। यह संख्या हजारों में पहुंच गई। आयोग की ओर से वार्ता की कोई पहल नहीं होने पर छात्र जुलूस की शक्ल में सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे की ओर बढ़े और रोडवेज बस स्टैंड के पास पहुंचते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी।



News Sbahaar : Jagran (15.7.13)

Shiksha Mitra News : इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों का स्थायी शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा



Shiksha Mitra News : इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों का स्थायी शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा


मैनपुरी (भोगांव): इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण इसी माह से दिए जाने से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों का स्थायी शिक्षक बनने का सपना भी सम्भवत: पूरा हो जायेगा।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को स्थायी शिक्षक बनाने की श्रृंखला में पहले दो चरणों में स्नातक शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें से पहले चरण में 60 हजार स्नातक शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग इसी वर्ष पूरी होने पर उन्हें जनवरी 2014 में स्थायी शिक्षक के रूप में समायोजित करने की सरकार की नीयत है। दूसरे चरण के 64 हजार स्नातक शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग जुलाई 2012 में शुरू करा दी गई थी। अब इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शेष रह गए 46 हजार शिक्षा मित्र भी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण की लाइन में लगे हुए थे। उन्हें आशा थी कि प्रदेश सरकार देर सवेर उन्हें भी बीटीसी प्रशिक्षण दिलाकर स्थानीय शिक्षक बनाने की पहल करेगी। उनकी आशाओं के अनुरूप पूर्व में जारी शासनादेश के क्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को इसी माह से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 46 हजार शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों की बीटीसी की ट्रेनिंग इसी माह के आखिरी सप्ताह से प्रारंभ हो जायेगी। जिससे इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों का भी स्थायी शिक्षक बनने का स्वप्न पूरा होने की संभावनाओं के चलते उनके चेहरे खुशी से खिल उठे है


News Sabhaar : Jagran (15.7.13)

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्र जहां पढ़ा रहे, वहीं बनेंगे शिक्षक


Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्र जहां पढ़ा रहे, वहीं बनेंगे शिक्षक


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को उसी स्कूल में सहायक अध्यापक बनाएगा, जहां वे शिक्षण कार्य कर रहे हैं। पहले चरण में 60 हजार शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बनेंगे। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इसके आधार पर प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शीघ्र ही इसे शासन को भेजा जाएगा और इसके आधार पर शासनादेश जारी कर दिया जाएगा
उत्तर प्रदेश में 1.70 लाख शिक्षा मित्र प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के साथ बच्चों को पढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम में कक्षा 8 तक के स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक रखने की अनिवार्यता कर दी गई है। शिक्षा मित्र पैरा शिक्षक हैं और ये गैर प्रशिक्षित हैं। राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में इन्हें पत्राचार के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने का निर्णय किया था। इसके आधार पर स्नातक पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले चरण में 60 हजार शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद नवंबर में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और पास होने वालों को दिसंबर में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा निदेशालय चाहता है कि पहले चरण में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षा मित्रों को जनवरी तक शिक्षक बना दिया जाए। इसके आधार पर ही प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके मुताबिक शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों का मिलान दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले हफ्ते तक किया जाएगा। इसके बाद इन्हें नियुक्ति पत्र देते हुए एक सप्ताह के अंदर सहायक अध्यापक के पद पर ज्वॉइन कराया जाएगा।

इंटर पास शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग इसी माह से
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इंटर पास 46 हजार शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय प्रशिक्षण इसी माह शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी है। उसने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को इस संबंध में निर्देश भी दे दिया है। डायट प्राचायों से कहा गया है कि इंटर पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएं। गौरतलब है कि राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय कर चुकी है। स्नातक पास शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण पहले ही शुरू हो चुका है। इंटर पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने के संबंध में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से अनुमति मांगी गई थी। वहां से अनुमति मिलने के बाद यह तैयारी शुरू की गई है।




Sabhaar :  अमर उजाला (15.7.13)



Sunday, July 14, 2013

UPTET 2011 टीईटी मेरिट से किया जाए शिक्षकों की नियुक्ति



UPTET 2011 टीईटी मेरिट से किया जाए शिक्षकों की नियुक्ति

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर संपन्न करवाने को लेकर मेहता पार्क में रविवार को बैठक आयोजित की गई। मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 लागू होने से शिक्षा एक गुणवत्तापूर्ण मौलिक अधिकार बन गया है। इसलिए योग्य अध्यापक ही प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त हो सकती है। रवीन्द्र यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बेरोजगारी दूर करने से अधिक महत्वपूर्ण प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए योग्य शिक्षकों का चयन होना है। इस अवसर पर अनिल कुमार वर्मा, उमेश वर्मा, सुनील गावस्कर, सतीश चंद्र तिवारी, अनिल राजभर, राजेश प्रियदर्शी, सूर्यभान यादव, प्रशांत कुमार गुप्त, प्रवेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र लाल आदि लोग मौजूद रहे।



Sabhaar : Jagran (14.7.13)

Kasturba Gandhi Teacher Recruitment UP : खुशखबरी: संविदा के चार हजार पदों पर भी होंगी भर्तियां



Kasturba Gandhi Teacher Recruitment UP :  खुशखबरी: संविदा के चार हजार पदों पर भी होंगी भर्तियां

सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों-कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक हटने के बाद प्रदेश में संविदा के चार हजार पद भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

इसका सीधा फायदा कस्तूरबा गांधी गांधी विद्यालयों, समेकित शिक्षा केंद्रों और ब्लॉक संसाधन केंद्रों को होगा।

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में वार्डन और शिक्षकों की भर्ती संविदा पर की जाती है लेकिन स्थाई वेतनमान दिया जाता है।

इसी तरह ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर सह-समन्वयकों और समेकित शिक्षा केंद्रों पर अनुदेशकों की भर्ती भी संविदा पर की जाती है। जिला स्तर पर इनकी भर्तियां होती हैं।

इन भर्ती में अनियमितता की शिकायतें आने पर सरकार ने आठ नवम्बर-2012 को रोक लगा दी थी। नए सत्र में भर्तियां न होने से कस्तूरबा विद्यालयों और समेकित शिक्षा केंद्रों पर पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया था।

अब राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने आदेश जारी कर भर्तियों पर लगी रोक हटा ली है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जल्द यह भर्तियां शुरू की जाएं ताकि नए सत्र में शिक्षण कार्य और अन्य कामकाज हो सके।
 
News Sabhaar : Amar Ujala (14.7.13)

UP Teacher Transfer Procedure Badayun


UP Teacher Transfer Procedure Badayun




Source : Facebook



Saturday, July 13, 2013

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : सीधी भर्ती का विरोध करेगा संघ : राजेश



UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : सीधी भर्ती का विरोध करेगा संघ : राजेश


कुशीनगर): उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासन द्वारा 50 प्रतिशत सीटों पर सीधी भर्ती का विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन विरोध करेगा।

उक्त बातें एसोसिएशन के जिला महामंत्री राजेश शुक्ल ने कही। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को 17140 का मूल वेतन नहीं दिया जाता है तब तक जूनियर विद्यालयों के 50 प्रतिशत सीटों, जो कि विज्ञान और गणित की हैं उनपर सीधी भर्ती का कोई औचित्य नहीं होगा।

उन्होंनें कहा कि जब तक प्राथमिक विद्यालयों के सभी सहायक अध्यापकों की पदोन्नति नहीं कर दी जाती तब तक सीधी भर्ती करना इन शिक्षकों के साथ धोखा है। इसके पूर्व भी सरकार द्वारा बीटीसी भर्ती में शिक्षक पाल्यों के 10 प्रतिशत कोटा को समाप्त कर शिक्षकों के हितों को ही छीना गया है। वर्तमान सरकार प्राथमिक शिक्षकों को कुछ न देकर उनसे छीनने का ही कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार संघों में फूट डालकर शिक्षकों हितों पर कुठाराघात करती जा रही है किंतु अब समय आ गया है कि सभी शिक्षक एकजुट होकर इस सीधी भर्ती का विरोध करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय से लेकर कार्यालय और आवश्यकता पड़ने पर सड़क पर उतर कर भी आंदोलन किया जाएगा


News Sabhaar : जागरण (13.7.13)
********************
One side B. Ed Unemployed Candidates are waiting for their recruitment and other side teacher association not in favor of such recruitment.

Now B. Ed candidates are not eligible for TET - Primary Level exam and their only chance lies with Upper level - Junior Teacher Recruitment.

Many candidates are asking if there is No Job for B. Ed Candidates in basic schools then why Government is conducting Upper Level (Upper primary ) TET ( Teacher Eligibility Test) examination.
Why Unemployed B. Ed candidate will pay fee for TET Exam ?????


UPTET : Upper Primary Teacher Government Order is Released By UP Govt


UPTET : Upper Primary Teacher Government Order is Released By UP Govt

As per sources following G.O / Sashnadesh we got it and share it for you -


Upper Primary Teacher Recruitment Govt Order 2013 -








Friday, July 12, 2013

UP Bumper Recruitment : इसी माह शुरू हो जाएंगी सरकारी विभागों में भर्तियां

UP Bumper Recruitment : इसी माह शुरू हो जाएंगी सरकारी विभागों में भर्तियां

 लखनऊ : मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग और लेखपालों के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिए हैं। शिक्षा मित्रों को परिषदीय स्कूलों में नौकरी देने के फैसले के तहत पहले चरण में 60 हजार लोगों को अगले वर्ष जनवरी तक समायोजित करने को कहा गया है।
मुख्य सचिव ने बताया कि बेसिक शिक्षा में कार्य कर रहे 1.70 लाख शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित कर चरणबद्ध तरीके से परिषदीय विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा। उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में रिक्त विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापकों के सीधी भर्ती वाले 29334 पदों पर 31 अक्टूबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापक पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी हो जाएगी।
मुख्य सचिव ने बताया कि लेखपालों के रिक्त छह हजार पदों पर फौरन भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि पंचायतीराज विभाग में 26 हजार ग्राम पंचायत अधिकारियों के पदों पर भर्ती का विज्ञापन अगस्त से पहले ही जारी किया जाएगा। ऐसा ही 27 हजार ग्राम विकास अधिकारी पदों की भर्ती के लिए किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकारी योजनाओं की रफ्तार तेज करने के लिए युवा और प्रतिबद्ध कर्मचारियों की कमी को दूर करने का हर संभव प्रयास किए जाएंगे

Sabhaar : जागरण(12.7.13)

LT Grade Male Teacher GIC Teacher Case Status, New Date of Hearing in Allahabad Highcourt

LT Grade Male Teacher GIC  UP Teacher Case Status, New Date of Hearing in Allahabad Highcourt



LT Grade Teacher Case Status, New Date -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Case Status - Allahabad

Case Number Changed
Special Appeal Defective : 405 of 2013 [Banda]
Petitioner: RAVENDRA KUMAR SHUKLA
Respondent: RAVINDRA BABU SHRIWAS AND 5 ORS.
Counsel (Pet.): J.H. KHAN
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-Against Final Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 15/04/2013
Last Listed on: 08/07/2013 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):

This case SPLAD / 405 / 2013 has been changed to SPLA / 992 / 2013.

This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).

UPTET / BTC / SBTC : काउंसिलिंग तो हुई पर नियुक्ति पत्र के पेंच में फंस गई नौकरी


UPTET / BTC / SBTC : काउंसिलिंग तो हुई पर नियुक्ति पत्र के पेंच में फंस गई नौकरी


हरदोई : दावे तो बहुत किए गए थे लेकिन खोखले साबित हुए। बेसिक शिक्षा विभाग में 30 जून तक 10800 शिक्षकों को भर्ती में जिले से भी 149 को मौका मिला, महिलाओं की तो काउंसिलिंग तक करवा दी गई लेकिन शासन स्तर से नियुक्ति पत्र की हरी झंडी न मिलने से नौकरी फंसकर रह गई है।

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं की कमी दूर करने के लिए शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। प्रदेश में 10 हजार 800 की भर्ती होनी थी और 10 जुलाई तक प्रक्रिया भी पूरी हो जानी थी। जिले में भी शुरू की गई प्रक्रिया में बीटीसी, दो वर्षीय विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी के 230 प्रशिक्षुओं की तैनाती होनी थी। जिसके लिए 21 व 28 जून को काउंसिलिंग कराई गई। जिसमें 149 ने भाग लिया था। व्यवस्था के अनुसार 56 महिलाओं व एक विकलांग को मेरिट के अनुसार विद्यालय में तैनाती देने के लिए नौ जुलाई को काउंसिलिंग कराई गई और पुरुषों को रोस्टर के अनुसार तैनाती दी जानी थी। दावों के अनुसार 10 जुलाई के पहले नौ जुलाई तक काउंसिलिंग तो करवा ली गई लेकिन शिक्षक शिक्षिकाओं की विद्यालयों में तैनाती नहीं हुई। जिसके चलते वह लोग रोजाना बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बीएसए कार्यालय में नियुक्ति पत्र भी बन गए हैं लेकिन शासन स्तर से हरी झंडी न मिलने से वितरण नहीं कराया गया है। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी तेज सिंह कमलवंशी का कहना है कि अभी आदेश नहीं आया है। अगले सप्ताह से नियुक्ति पत्र का वितरण हो सकता है

Sabhaar : Jagran (12 Jul 2013 )



UPTET : Upper Primary Teacher : Confusion of Science / Mathmatics Teacher Qualification


UPTET : Upper Primary Teacher : Confusion of Science / Mathmatics Teacher Qualification


However, I have not seen UP Government order, But as per analysis and searching about this qualification I found, Haryana Govt. adopted following qualifications for Science / Mathemetaics Teacher


When G.O will come out then everything will clear to you.



Source of information - Click Here

(HARYANA TEACHER ELIGIBILITY TEST – 2012-13)  
Note - This is not for recruitment purpose and this eligibility is for HARYANA TEACHER ELIGIBILITY TEST – 2012-13


TGT Science

In case of B.Sc., a combination of at least three subjects out of the following:- 
                  (1) Physics (2) Chemistry (3) Botany (4) Zoology (5) Mathematics




TGT Mathematics -
(i) B.A./B.Sc./B.Com with at least 50% marks in Mathematics as an elective  subject and 2-year Diploma in Elementary Education; OR 
B.A./B.Sc. /B.Com with at least 50% marks as well as in Mathematics as  an elective subject and 1-year Bachelor in Education (B.Ed.); OR 
B.A./B.Sc./B.Com with at least 45% marks as well as 50% marks in Mathematics as an elective subject and 1-year Bachelor in Education 
(B.Ed.), in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard; OR 
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 4 year Bachelor in Elementary Education (B. El. Ed.); OR 
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 4 year BA/B.Sc/B.Com Ed. or BA Ed./B.Sc. Ed./B.Com. Ed.; OR 
B.A./B.Sc./B.Com with at least 50% marks as well as in Mathematics as an elective subject and 1-year B.Ed. (Special Education); AND 
(ii) In case of B.Ed., Mathematics as a teaching subject from a recognized 
university;  
(iii) Matric with Hindi/Sanskrit or 10+2/B.A./M.A. with Hindi as one of the subject.


NTT : Admission to Nursery Teachers Training Course UP


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
NTT : Admission to Nursery Teachers Training Course UP
एन. टी. टी. प्रशिक्षण 2012 (UP-NTT)



Important Instructions / Details of Qualification / Government Order - Sashnadesh -



HELPLINE
Contact Department
Land Line Phone Number
Mobile Number
Email ID
U.P. PARIKSHA NIYAMAK PRADHIKARI, ALLAHABAD

0532-2466761, 0532-2466769
------
secretarypnp.up@gmail.com
siseup.alld@gmail.com
S.B.I Govt. Business Branch Lucknow
------
8004921927,  8004921928
(During 10.30 AM to 6 PM)
------


Upper Primary Teacher Recruitment Vacancies in UP


Upper Primary Teacher Recruitment Vacancies in UP 





लखनऊ 314, सीतापुर 660 , रायबरेली 436, फैजाबाद 376 बाराबंकी 172 सुल्तानपुर 676 अंबेडकरनगर 410
गोंडा 608 बलरामपुर 440 बहराइच 722 श्रावस्ती 236 मेरठ 286 बागपत 170 बुलंदशहर 548 गाजियाबाद 250
गौतमबुद्धनगर 150 आगरा 580 फीरोजाबाद 400 मैनपुरी 340 अलीगढ़ 490 कांशीरामनगर 330
एटा 330 हाथरस 76 मथुरा 292 बरेली 536 बदायूं 498 पीलीभीत 354 शाहजहांपुर 576 इलाहाबाद 676
फतेहपुर 516 प्रतापगढ़ 458 कौशांबी 246 वाराणसी 254 चंदौली 302 गाजीपुर 542 जौनपुर 412
मिर्जापुर 394 सोनभद्र 386 संतरविदासनगर 254 हरदोई 694 उन्नाव 520 लखीमपुर 630
गोरखपुर 516 देवरिया 522 कुशीनगर 564 महाराजगंज 268 बस्ती 414 संतकबीरनगर 265 सिद्धार्थनगर 444
झांसी 372 ललितपुर 350 जालौन 382 चित्रकूट 292 बांदा 390 महोबा 224 हमीरपुर 282 मुरादाबाद 560
रामपुर 350 बिजनौर 520 ज्योतिबाफुलेनगर 340 कानपुर नगर 450 कानपुर देहात 510
इटावा 364 औरैया 312 फर्रुखाबाद 388 कन्नौज 380 आजमगढ़ 720 बलिया 478 मऊ 330
सहारनपुर 398 मुजफ्फरनगर 418

सभी जिलों में जितने पद हैं उसमें आधा गणित और आधा विज्ञान शिक्षक के हैं

*************************
शिक्षक भर्ती के आवेदकों को देना होगा शपथ पत्र
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षक के आवेदकों दस रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देना होगा।
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक पूरी होगी। 19 अगस्त को बीएसए जिला स्तर पर विज्ञापन का प्रकाशन कराएंगे। अभ्यर्थियों को 22 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी और 23 सितंबर तक जमा किए जा सकेंगे। 30 सितंबर को ऑनलाइन जिलेवार श्रेष्ठता क्रम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। चार अक्टूबर से जिलेवार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू होगी।
मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण काउंसिलिंग शुरू होने के 15 दिन बाद तक चलेगा। प्रमाण पत्रों के सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण के दो दिन बाद नियुक्ति और तैनाती दी जाएगी। यह पहला मौका होगा जब परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी।
-----------------------
डायट प्राचार्य होंगे समिति अध्यक्ष
जिला स्तर पर गठित समिति के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य अध्यक्ष होंगे। बीएसए को सदस्य सचिव बनाया गया है। जिला मुख्यालय स्थित जीआईसी के वरिष्ठतम प्रधानाचार्य और जिलाधिकारी द्वारा नामित भाषा विशेषज्ञ (हिन्दी, उर्दू या अन्य भाषा) सदस्य होंगे। शिक्षकों तीन वर्ष की संतोष जनक सेवा पूरी करने पर प्रधानाध्यापक के पद पदोन्नत कर नई तैनाती दी जाएगी




Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29 Thousand Upper Primary Teacher Recruitment in UP is Going to Start


Upper Primary Teacher Recruitment UP  : 29 Thousand Upper Primary Teacher Recruitment in UP is Going to Start



According to Hindustan News Paper Lucknow -





Upper Primary Teacher Recruitment UP : 22 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण जूनियर विालयों में शिक्षक भर्ती के लिए


Upper Primary Teacher Recruitment UP : 22 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण
जूनियर विालयों में शिक्षक भर्ती के लिए

सहायक अध्यापक पद पर 50फीसदी होगी सीधी भर्ती

अभ्यर्थियों का चयन अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (यथा संशोधित) में प्रावधानित के जिलास्तरीय कमेटी करेंगी।प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने जारी किया शासनादेश



लखनऊ । सूबे के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के अध्यापकों के 50 फीसदी पदों पर भर्ती केलिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 अगस्त से शुरू होगा। पंजीकरण एवंई-चालान जमा करने के दोदिन बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। गुरुवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया।
पिछले काफी समय बाद परिषद के उच्च प्राथमिकविालयों में शिक्षकों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार विज्ञान एवंगणित के सहायक अध्यापक के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें कुल 29,334 रिक्त पदों में से 14,667 पद सहायक अध्यापक विज्ञान तथा 14,667 पद गणित के सहायक अध्यापक के लिए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विधि द्वारा स्थापित विश्वविालय से बीएसएसी की उपाधि एवं दो वर्षीयबीटीसी, विशिष्ट बीटीसीएवं एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से शिक्षा स्नातक (बीएड) या बीएड (विशेष शिक्षा) भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हों। साथ ही उत्तर प्रदेश या भारत सरकार द्वारा कक्षा 6 से 8 कीशिक्षक पात्रता परीक्षाउत्तीर्ण किया हो। 
अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2013 को न्यूनतम21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति। अनुसूचित जनजाति।अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में उच्चतर आयु सीमा पांच वर्ष अधिक होगी। 


News Sabhaar : डीएनएन



UPTET 2011 2013 : Junior HighSchool (Class 6-8 ) Upper Primary Teacher Government Order / Sashnadesh Realeased by UP Government

UPTET 2011 2013 : Junior HighSchool (Class 6-8 ) Upper Primary Teacher Government Order / Sashnadesh Realeased by UP Government

Upper Primary Teacher Recruitment UP




Important Points -


•जिलेवार विज्ञापन 19 अगस्त को
•पंजीकरण व ई-चालन जमा होंगे22 अगस्त से
•ऑनलाइन आवेदन ई-चालान जमा होने के दो दिन बाद से
•आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर
•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 30 सितंबर
•चयनितों की काउंसलिंग 4 अक्तूबर से
•मेडिकल जांच काउंसलिंग के 15 दिन बाद तक
•चयनितों की तैनाती मेडिकल के दो दिन बाद







Thursday, July 11, 2013

UP Police Sub Inspector - SI Recruitment : पुराने नियमों पर ही हो दारोगा भर्ती


UP Police Sub Inspector - SI Recruitment : पुराने नियमों पर ही हो दारोगा भर्ती

Big News : Similar to UPTET 72825 Teachers Recruitment


-परीक्षा के बीच सरकार को नियम बदलने की छूट नहीं

-नये नियम के तहत अधिसूचना जारी कर भर्ती कर सकती है सरकार

ब्यूरो, इलाहाबाद : हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दारोगा भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा जारी रखने की छूट दी है हालांकि यह भी कहा है कि भर्ती पुराने नियमों के तहत ही होनी चाहिए। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सरकार भर्ती प्रक्रिया के बीच में नियम नहीं बदल सकती। नये संशोधित नियमों पर लगी रोक का प्रभाव रैंकर्स भर्ती मामले में लागू नहीं होगा। सरकार चाहे तो नये नियम के तहत अधिसूचना जारी कर नयी भर्ती कर सकती है

यह आदेश न्यायमूर्ति डीपी सिंह ने राजेश कुमार व अन्य की याचिका पर दिया है। प्रदेश सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता सीबी यादव ने कहा कि सीधी भर्ती के दौड़ नियमों में किये गये बदलाव को सरकार वापस लेने पर विचार कर रही है किन्तु उसे रैंकर की दारोगा पद पर प्रोन्नति के लिए नियम बदलने का अधिकार है। कोर्ट ने अंतरिम आदेश को कुछ हद तक संशोधित कर दिया।

गौरतलब है कि कोर्ट ने 9 जुलाई 13 को शारीरिक दक्षता परीक्षा पर रोक लगा दी थी और कहा था कि भर्ती प्रक्रिया के बीच सरकार नियमों में बदलाव नहीं कर सकती। अदालत ने कहा कि वह नये नियम के तहत अधिसूचना जारी कर नयी भर्ती कर सकती है। कोर्ट ने राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी


News Sabhaar : जागरण (11.7.13)