एल टी ग्रेड महिला शिक्षक भर्ती 2011
LT Grade Female Teacher Recruitment GGIC,
L T Grade, LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh
Matter in Allahabad High court : -
एल टी ग्रेड महिला शिक्षकों की भर्ती के सम्बन्ध में एक याचिका डाली गयी , और बाद में एल टी ग्रेड महिला और एल टी ग्रेड पुरष शिक्षक भर्ती की याचिकाओं को जोड़ दिया गया , और पूरी भर्ती इन रिट याचिकाओं के अंतिम परिणाम पर निर्भर करेगी ,
हालाँकि 11 जुलाई 2013 के बाद की सुनवाई का मामला नहीं दिखा है ,
अगर किसी को ज्यादा जानकारी हो तो कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकता है
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 30
Case :- WRIT - A No. - 34698 of 2011
Petitioner :- Madhuri Devi And Another
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- Nisheeth Yadav,C.B. Yadav,Subhash Singh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.K. Chand
Hon'ble Amreshwar Pratap Sahi,J.
For orders, see order of the date passed in Civil Misc. Writ Petition No. 6333 of 2013 Ravindra Babu Shriwas & Ors. Vs. State of U.P. & Anr.
Order Date :- 5.3.2013
Sahu
Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2418965
*********************
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 30
Case :- WRIT - A No. - 34698 of 2011
Petitioner :- Madhuri Devi And Another
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- Nisheeth Yadav,C.B. Yadav,Subhash Singh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.K. Chand
Hon'ble V.K. Shukla,J.
In the present case respondent nos. 6 to 20 have been impleaded as private respondent and their address in question has been prescribed as C/o Regional Director of Secondary Education, Allahabad Division, Allahabad. Petitioners are contending that they are not aware of respondent address, in view of this as the respondents are functioning under the Regional Director of Secondary Education, Allahabad Division, Allahabad, as such the said address was given.
In view of this, Regional Director of Secondary Education, Allahabad Division, Allahabad, is directed to supply a copy of address of respondent nos. 6 to 20 to one of the petitioners, preferably within next two months from the date of receipt of certified copy of this order, and coupled with this the Regional Director of Secondary Education, Allahabad Division, Allahabad shall also ensure that on official level all these respondents are informed of ongoing litigation, so that they can have say in that matter.
List this matter on 3rd January, 2012.
Order Date :- 23.11.2012
Shekhar
http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2210655
********************
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 40
Case :- WRIT - A No. - 34698 of 2011
Petitioner :- Madhuri Devi And Another
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- Nisheeth Yadav,C.B. Yadav,Subhash Singh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.
Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
Heard Mr. C. B. Yadav, learned Senior Advocate assisted by Mr. Nisheeth Yadav, learned counsel for the petitioners and learned Standing Counsel for the respondents no. 1 to 4 and have gone through the record.
It is contended that for recruitment on the post of Assistant Teacher in Government Girls Secondary School, the U.P. Subordinate Educational (Trained Graduates Grades) Service Rules 1983 are applicable and for direct recruitment the qualification prescribed under Rule 8 of the Rules 1983 for the post of Assistant Teacher (physical education) is Bachelor Degree from recognized university or a degree recognized by the Government as equivalent thereto and diploma in physical education but there is no provision under which Post Graduate qualification in any other discipline (other than physical education) can be considered to be relevant qualification for the purpose of quality point marks as per Appendix-D and therefore the manner in which selection is being made in the present case pursuant to an advertisement dated 29.12.2010 is illegal and contrary to the rules.
It is contended that in condition no. 7 of the advertisement the different quality point marks provided for the Post Graduate qualification is illegal.
A perusal of Appendix -D shows that for the purpose of quality points, marks awarded to various qualification up to graduation is provided but in respect to the Post Graduate the provision in Appendix-D is silent. In what manner it would be considered has to be seen.
The matter requires consideration.
Admit.
Issue notice to the respondents no. 6 to 20 returnable at an early date.
Steps be taken within a week.
Respondents may file counter affidavit within a month. Petitioners will have a weeks' time to file rejoinder affidavit, if any.
List thereafter.
However, considering the facts and circumstances of the case and also the fact that the selection in question is proceeding, I direct that the selection and appointment, if any, pursuant to the impugned advertisement shall be subject to the final decision in this writ petition.
Order Date :- 22.6.2011
RKS/
http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1282722
Meeting huyi samapt rakesh aur ganesh bhai ko bulawa aa gya hai we H L gupta ji se milane kliye gaye
ReplyDeletejaisa ki scert se jankari mil rahi hai 30 tak jari ho sakta hai bharti ka time table.. suchna abhi conferm nhi hai lekin ek visvast vykati di gayi wait and watch abhi mai ye conferm jankari nhi de raha hu
ReplyDeletegood news scert nidesak ne sakht aadest jari karke aaj sham 5 bje tak pura data mangwaya aur isse bhi good news data feeding puri aur merging bhi lagbhag khatam... letter tatkal karke beja gaya
ReplyDeleteapka din shub ho
खबर तो अच्छी आ रही है, बस थोड़ा सा और इंतजार, खबर की पुष्टि हो जाये तो मजा आ जाये। लेकिन फिर भी आप मुस्कुरा सकते हैं इतना तो पक्की खबर है।
ReplyDeleteलो जी आ गई खबर !
ReplyDelete!
!
साथियों,
आज की बैठक में प्रमुख सचिव हीरालाल गुप्ता ने SCERT डायरेक्टर को दो दिन के भीतर डाटा मंगवाने का सख्त आदेश दिया,,,NIC को भी डाटा मर्ज करने और अन्य तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए दिया एक हफ्ते का समय। संभवतः 5-6 जुलाई को जारी होगी जिलेवार रैंक लिस्ट और 20 जुलाई से प्रथम काउंसलिंग लगभग तय।
जय हो
साथियों,
ReplyDeleteआज हमारे मोर्चे के अग्रणी बन्धु गणेश दीक्षित, राकेश यादव, मुअज्जम भाई और डॉ0 राजीव शर्मा जी ने अपने पूर्वनियोजित कार्यक्रम के अनुसार प्रमुख सचिव हीरालाल गुप्ता जी से मुलाक़ात की,,,आज ही प्रमुख सचिव ने सचिव स्तर की बैठक भी बुलाई थी, बैठक के बाद हमारे मोर्चे के प्रतिनिधियों से उन्होंने मुलाक़ात की और बताया की SCERT को किसी भी हाल में सभी डायटों से दो दिन के भीतर डाटा मँगवा लेने के सख्त आदेश दे दिए गए हैं,,NIC को भी तमाम तकनिकी खामियाँ दूर करके डाटा मर्जिंग एवं काउंसलिंग निर्विध्न पूरी करवाने लायक तैयारी के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, NIC द्वारा अधिक समय की माँग को दण्ड प्रावधान का भय दिखाकर सख्ती के साथ नकार दिया गया है। प्रमुख सचिव ने हमारे प्रतिनिधियों को बताया की अधिकतम 5-6 जुलाई तक जिलेवार रैंक जारी हो जायेगी जिसमें एक सप्ताह का समय अभ्यर्थियों से आपत्ति निपटारे हेतु दिया जाएगा ( जैसे टेट मार्क्स एवं अन्य तकनीकी या व्यवहारिक खामियाँ) ,,,, सब कुछ सकुशल चलता रहा और कोई दैवीय आपदा नहीं आयी तो शर्तिया 20 जुलाई को पहली काउंसलिंग प्रारम्भ हो जायेगी। प्रमुख सचिव ने हमारे प्रतिनिधियों को बहुत ही दोस्ताना लहजे में कहा की उनका मन तो अभी से टेट मोर्चा द्वारा मिठाई खाने को आतुर है लेकिन पहले वे अपने दिए गए वचन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। उन्होंने बेबाक शब्दों में कहा की यदि टेट मोर्चा चाहे तो उनके नाम से उनका ये बयान प्रेस में भी दे सकता है और वे इस पर 100% सहमती जतायेंगे की 20 जुलाई को पहली काउंसलिंग प्रारम्भ होगी। अंत में प्रमुख सचिव ने हमारे प्रतिनिधियों को सौहार्दपूर्ण विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं कहा की अब टेट मोर्चा को कोर्ट में अपना समय बरबाद नहीं करना पड़ेगा,,,साथ ही उन्होंने हमारे प्रतिनिधियों को 30 जून वाले आन्दोलन को कुछ समय के लिए स्थगित करने की भी सलाह दी ताकि शासन स्तर पर सकारात्मक रुख बना रहे। विदा होते समय गणेश दीक्षित, राकेश यादव, मुअज्जम भाई और डॉ0 राजीव शर्मा जी को उन्होंने कहा की कभी भी निःसंकोच उनसे संपर्क करके भर्ती प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं और इस भर्ती को चुनौती के रूप में लेकर वे जल्द ही अपने पद के साथ इन्साफ करने वाले हैं।
जय टेट जय हिन्द।
दोस्तो आखिर इन्तजार की घडियाँ खत्म हुई 30 को सेड्यूल 5 जुलाई को डाटा आन लाइन होगा 1 वीक करेक्सन के बाद 20 जुलाई से काँ होगी फीस वापसी वाले भी सामिल आप सब को धन्यवाद
ReplyDeleteशीर्ष नेतृत्व को विशेष धन्यवाद
MERE TET SUPPORTER SATHIYO...
ReplyDelete1) jaisa ki hamare pradesh adhyax ganesh dixit g ki mulakat sachiv h.l. Gupta se hui aur unhone btaya hai ki aaj ki meeting me 20 july se counseling karane ka nirnay liya gya hai..aur july ke 1st week me 5,6,ya 7 july tk data online ho jayega.
2) tet morcha ka dabav kam aaya aur 30 june ke maha aandolan se dari sarkar ne aakhirkar hame counseling ki date bta di..ab aandolan ki koi jarurat nahi..ise hi kahte hai ekta me shakti hoti hai..3 june ke aandolan ke karan gov. Par bhari dabav tha ki 30 june ke pahle counseling date ghosit kar diya jay warna tetian fir ugra rup dharan kr sakte hai..thanx ,be united tetian ,jai tet merit
Schedule jaari,
ReplyDelete.
.
(Note:- Yah schedule pramukh sachiv k anusaar hai. Unke anusaar ise press ko bhi diya ja sakta hai.)
.
.
27 June tak kaamchor hal-haalat me data S.C.E.R.T pahunchana hai.
.
30 June ko time table jari.
.
5 July ko data correction k liye ol hoga jiski awadhi 1 saptaah hogi.
.
.
20 July se counselling start.
.
.
.
.Imp Note:- Merit ko lekar preshaan n ho. Bas kuchh hi dinon ki baat hai. Sab aapke saamne hoga. Sach to yah hai ki merit kis varg ki kitni low jaayegi, koi bhi nhi bta sakta.
.
So, iss lafde se door rhen to hi swaasthaya k liye achchha rahega
AAj ka din kaafi achaa raha sachiv basic shri H.L Gupta ji ne
ReplyDelete2 se 3 days ka time scert director ko nic ke software me data merge ke liye diya usi ke prabav me scert ne aaj shaam 5 pm tak sabhi distt se data mail id par bhejne ka sakht nirdesh jaari kiya hai..(Anand bhai dwara diya gaya letter pic me dekhen)
7 din ka time nic ko software banane ke liye diya gaya
.10 july tak data online site par aa jayega aur sanshodhan ka time candidates ko diya jayega
july 3rd week me counsling start ho jaani chahiye...
दिल को थामकर बैठिए आज की मीटिंग मे लिया गया निर्णय -
ReplyDelete1) कल शाम 5 बजे तक के बाद डायट को कोई समय नहीं दिया जाएगा, अगर किसी डायट का काम बचा रहा तो प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वैसे लगभग सभी डायट पर कार्य सम्पन्न।
2) 30 जून को भर्ती संबंधित समय सारणी घोषित कर दी जाएगी।
3) 5 जूलाई को जिले वार मेरिट जारी की जाएगी।
4) 20 जूलाई को पहली काउंसलिंग।
हीरालाल जी ने बोला कि --- Let Us Ready फॉर फर्स्ट काउंसलिंग on 20th or 22nd जुलाई ....... In 72825 PRT
ReplyDeleteआज की बैठक में प्रमुख सचिव हीरालालगुप्ता ने SCERT डायरेक्टर को --
ReplyDelete** 2 दिन का समय NIC के सॉफ्टवेयर में डाटा मर्ज करने के लिए दिया।
** 7 दिन का समय NIC को सॉफ्टवेयर बनाने के लिए दिया।
** 5 जुलाई तक रैंक आने का आश्वासन दिया। उसके बाद डायट्स प्रिंसिपल द्वारा आपत्तियां ली जाएँगी।
** 20 जुलाई तक काउंसलिंग स्टार्ट करने को बोला।
dear tmntbbn pls be ensure ki kahi gov koi khel to nahi khel rehi h
ReplyDeleteDosto- बधाई हो
ReplyDeleteआपके संघर्ष प्यार समर्पण को मेरा नमन । 27 tak Diet data bhejege.......30 June ko time table jari hoga .......5 july ko data one week ke liye sudhar hetu open hoga........20 july se councelling . ..............................JAI TET MORCHA ......Hamare tet lion and lioness -jindabad..
यानी अब 30 जून का आन्दोलन स्थगित ।
M
ReplyDeleteY
.
.
.
A
N
G
E
L. . . . . . . . . . . . . . G
.
.
◆Jisne Dosti ko ek Nayi Adaa Di Hai..
◆Khush Rahne ki Dil se Dua ki Hai..
◆Aye Khuda! Unhen Kabhi Dard na Dena..
◆Jisney Apni Zindagi Mein Hame Thodi Jagah di hai...
भाई जो बातें वहाँ पर हुई हैं वही आपको बताई जा रही है कुछ नया नही जोड़ा गया है उसमे
ReplyDeleteलेकिन इनकी नस्ल के बारे में तो सबको पता है
है न ?
अरे बुआ जी ने रोक लिया क्या
ReplyDeleteचलो जो भी खाना हमे भी ले आना चोरी से वो भी पोलिथिन में
बजने दे ताशे ढोल
ReplyDeleteये मिठठे मिठठे बोल
जब सब जानते हैं कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही डेट पडेगी और कोर्ट सरकार को और सचिव को टाईट कर देगा तो ही भर्ती के काम में विद्युत गति आयेगी ,
वरना एनआईसी डाटा का रहेडा अभी भी खत्म नही हुआ है।
और हीरालालजी का आज का मिठठा मिठठा बयान भी कुछ इन्हीं शब्दों की ओर इशारा कर रहा है । कि जुलाई में काउंसिलिंग शुरू कर देगें।
चलिए
राहत भरी खबर मिली कि जुलाई में काउंसिलिंग शुरू कर देंगे
मतलब साफ है कि जुलाई आखिरी या अगस्त पहला सप्ताह ,,,
पहले कोर्ट की नौटंकी से निपट लें
फिर ये सब होना आम बात हो जायेगी
Tet merit morcha ko hardik bdhai sandesh.
ReplyDeleteBhai TMNTBBN aapne aaj jo khabr sunai h dil se tarange aana suru ho gyi.mere hi. nhi sabhi tet merit bhaiya logo ko.bhut phone aa rhe h.thanks to all of you.jay mata ki!
टेट साथियो आज के शुभ दिन के लिए आप सभी को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ । ऐसा लगता है अब हमारे अच्छे दिन दस्तक दे चुके है । प्रमुख सचिव बेसिक श्री हीरा लाल गुप्ता जी द्वारा आज हमारी लखनऊ टीम को आश्वासन दिया गया है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह मे sc मे सुनवाई होने से पहले आपका डाटा संशोधन हेतु nic द्वारा आनलाइन कर दिया जाएगा जिसमे आप अपनी रैंक आवेदन पत्र सहित सारा विवरण देख सकेंगे व 10 दिन मे संशोधन या लिखित आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे । डायट आपत्ति समाधान के उपरांत 20 जुलाई से आपकी काउंसलिँग शुरू कर देगी । भर्ती संबंधित कार्यक्रम की घोषणा भी जून के अंतिम सप्ताह मे (30 जून ) या जुलाई के प्रथम सप्ताह मे जारी करने का आश्वासन भी दिया है । यह सब हमारे 30 जून के भावी आंदोलन की घोषणा के चलते हुआ है या sc मे अपनी जान बचाने के लिए किया गया है बहस का विषय नही है ।मगर इस सबसे इतना स्पष्ट है कि अब सरकार भर्ती करने के मूड मे है क्योंकि उसके पास कोई दूसरा विकल्प नही है । मोर्चा द्वारा आगामी आंदोलन को जुलाई के प्रथम सप्ताह तकअर्थात 7 जुलाई तक स्थगित रखने के फैसले का मैं स्वागत करता हूँ क्योंकि इससे भर्ती का सकारात्मक माहौल पैदा होने मे मदद मिलेगी । अगर सचिव जुलाई के प्रथम सप्ताह तक अपने वादे के अनुसार कार्य नही करते है तो हम चंद दिनो मे ही पहले से अधिक संख्या मे पुनः लखनऊ की सर जमी पर उपस्थित होकर सरकार की नाक मे दम करने मे सक्षम है । वैसे उम्मीद है अब इसकी जरूरत नही पड़ेगी । जिनका चयन किसी भी कीमत पर नही हो सकता वह लोग कोई अन्य काम करें या रिट रिट खेलें उनकी मर्जी । शेष लोग जिन्हे अपने अंको पर कोर्ट पर ईश्वर पर और स्वयं पर विश्वास है सकारात्मक रहिए खुश रहिए बिना वजह का टैंसन लेकर अपना रक्त चुप मत बढ़ाइए हो सके तो फेसबुक/ब्लाग/इंटरनेट से दूर रहिए इसी मे आपकी भलाई है अन्यथा आप सम्मोहन विद्या का शिकार हुए बिना नही रह पाएँगे । आगे आपका पैसा आपकी मर्जी खुद खाएँ या दूसरों को खिलाएँ ? टेट मोर्चा का उचित समय पर उचित व्यक्ति के माध्यम से समुचित सहयोग की अपेक्षा है और मैं इसका समर्थन करता हूँ ।सत्यमेव जयते ।
ReplyDeleteसचिव महोदय द्वारा दिए आश्वासन के सन्दर्भ में गणेश भाई के हवाले से दी गई सूचना की पुष्टि मैंने गणेश भाई से बात करके कर ली है ,,, इन हालात में 30 तारीख के प्रस्तावित आन्दोलन का अब कोई औचित्य नहीं है ,,, 30 को आन्दोलन की धमकी देने की रणनीति पूर्णतः सफल रही है ,,, इस सन्दर्भ में मेरी,गणेश भाई तथा कुछ अन्य विश्वस्त साथियों के बीच आन्दोलन की घोषणा से पहले सभी पहलुओं पर चर्चा हो चुकी थी और हमें यकीन था कि इस बार जमीनी आन्दोलन के स्थान पर अखबारी आन्दोलन से ही काम चल जाएगा ,,,और चल भी गया !
ReplyDeleteनीतीश्वर कुमार को हटाकर एच एल गुप्ता जी को लाये जाने के निर्णय के पीछे भी पिछले आन्दोलन के साथ-साथ 30 के आन्दोलन की धमकी की धमक ही जिम्मेदार है ,,,कोई सरकार जब सुधरती है (भले ही मंजबूरी में ही)तो सबसे पहले अधिकारियों पर पिछली गलतियों की जिम्मेदारी डालते हुए उनपर गाज गिराती है (सत्ता के शीर्ष पर विराजमान राजनेताओं द्वारा अपने ऊपर जिम्मेदारी लेने की परंपरा भारतीय राजनीति में नहीं है )
ReplyDeleteगुप्ता जी ने जो कार्यक्रम बताया है उसका अक्षरशः पालन होने की उम्मीद तो मुझे नहीं है लेकिन इसमें अधिक फेरबदल का विकल्प भी सरकार के पास नही है क्योंकि जुलाई के 1st week में सरकार को वहाँ जाना है जहाँ विराजमान न्याय की मूर्तियों को यह बिलकुल भी पसंद नहीं कि कोई उनके आदेश की जानबूझकर अवहेलना करे ,, सचिव महोदय ने जो कुछ आज गणेश भाई से कहा है उसी से मिलती जुलती हुयी बात उन्हें दत्तू सर से कहनी होगी ,,,
मुझे नहीं लगता कि वर्तमान हालात में सीनियर काउन्सिल को फीस देने की कोई आवश्यकता है ,, दत्तू साहब के सामने जाने से पहले यदि सरकार old ad का डाटा online कर देती है तथा उसके बाद भर्ती समाप्त करने के लिए 2-3 महीने का भी समय माँगती है तो हमें कोर्ट में उसका विरोध नहीं बल्कि समर्थन करना चाहिए ....
ReplyDeleteदोस्तों,
ReplyDelete30नबम्बर2011से प्रारंभ हुई 72,825
शिक्षको की भर्ती आज अपने अंतिम दौर में
पहुँच गयी है। हाई-कोर्ट, सुप्रीम-कोर्ट से हारने के बाद सरकार के पास अब भर्ती पूरी करने अलावा अन्य कोई विकल्प भी नही है। आज अपने नेतृत्व ने नव निर्वाचित सचिव से मुलाकात की जहाँ से कुछ अच्छी खबर प्राप्त हुई है जो निम्न है:-
●27जून तक सभी डाइट को डाटा भेजना है।
●5जुलाई को डाटा ऑनलाइन कर दिया जायेगा, जिसमे सुधार हेतु 7दिन का समय मिलेगा।
●20जुलाई को पहली काउंसलिंग सुरु हो जाएगी।
●30जून को यह जानकारी सचिव स्तर से
सार्वजनिक कर दी जाएगी।
●फ़िलहाल 30जून को होने वाला आन्दोलन
स्थगित कर दिया गया है।
●नकारात्मक सोच वाले याद रखे "जो कार्य
प्रारभ हुआ है वह एक ना एक दिन पूरा अवश्य
होता है।"
आप सभी के सुनहरे भविष्य की शुभ कामनाओ के साथ मय हो
कल की मीटिंग मे लिया गया निर्णय -
ReplyDelete1) कल शाम 5 बजे तक के बाद डायट को कोई समय नहीं दिया जाएगा, अगर किसी डायट का काम बचा रहा तो प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वैसे लगभग सभी डायट पर कार्य सम्पन्न।
2) 30 जून को भर्ती संबंधित समय सारणी घोषित कर दी जाएगी।
3) 5 जूलाई को जिले वार मेरिट जारी की जाएगी।
4) 20 जूलाई को पहली काउंसलिंग।****आन्दोलन स्थागित नहीं *******
**अपितु 08 जुलाई मंगलवार के लिए अग्रसारित किया गया है
मित्रों बहुत से साथियों जैसे अवनीश यादव,रत्नेश पाल,विजय तोमर,राकेश बाजपेई आदि से हुई वार्ता में यह निश्चय किया गया है कि आज गणेश दीक्षित जी से प्रमुख सचिव की वार्ता सकारात्मक रही है। और उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि आपका कार्यक्रम ३०जून तक हर हाल में घोषित कर दिया जायेगा।।। अस्तु मोर्चे द्वारा उनको एक अवसर देने का निर्णय करते हुए आन्दोलन को शुभ दिवस मंगलवार 08 जुलाई के लिए परिवर्तित कर दिया गया है।।।।।
ReplyDelete"स्थागित"शब्द पढ़कर आप सभी **घोड़े बेचकर सो मत जाना** ,हमें जागते रहना है ,,सरकार की हर कुटिल चाल का उसी की भाषा में जवाब देने के लिए।
ReplyDeleteसाथियों हम एक सप्ताह और इंतजार करेंगे और यदि फिर भी.............. तो 08 जुलाई को लखनऊ विधानसभा पर
जो लोग कहते हैं कि ओल्ड ऐड कभी बहाल नहीं होगा , नए ऐड पे टेट मेरिट बनेगी ||||||
ReplyDeleteउनके ऊपर इसका असर देखिये !!!!!!!!
कौन-कौन बाहर होता ?
कमेंट डालिये क्यूंकि ४५% सामन्य ग्रेजुएशन और ४०% रिजर्व्ड वाले ओल्ड ऐड में ही हैं नई ऐड में ५०% सामन्य और ४५% रिजर्व्ड वाले थे ||| —
30 जून का आंदोलन स्थगित करना बहुत सही निर्णय है, अगर सचिव सहयोगात्मक रुख अपना रहा है तो हमें भी सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए।
ReplyDeleteआंदोलन का क्या है जब जरुरत पड़ेगी तब कूद पड़ेंगे, ढाई साल से जिस प्रताड़ना छल कपट का सामना हम लोगों ने किया है उसके बाद चौबीसों घंटे सिर पर कफन बांधे तैयार रहते हैं।
हम लोग सचिव को मौका दे रहे हैं इसका मतलब यह नहीं कि सीने में जल रही आग ठंडी पड़ गई है।
हम सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं तुम एक कदम चलोगे तो हम चार कदम लेकिन अगर कोई धोखाधड़ी हुई तो हमारे हर एक उल्टे कदम का जिम्मेदार सरकार ही होगी।
इन बीते हुए ढाई सालों ने हर एक टीइटीयन को खतरनाक बम बना दिया है, हमें समाज रिश्तेदारों मित्रों से इतने तिरस्कार मिलें हैं कि अब हमें कोई कदम उठाने से पहले किसी का मुह नहीं देखना पड़ेगा।
वैसे हम लोग अब यह उम्मीद करते हैं कि नये सचिव अपनी बातों पर खरे उतरेंगे और हम लोगों को कोई दुसरा कदम उठाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
M
ReplyDeleteY
.
.
.
A
N
G
E
L. . . . . . . . . . . . . . G
.
.
रुख पे पसीना,तेज धड़कन,
हल्का सा एहसास-ए-हया।
तू क्या जाने।
कि क्या कुछ बीत गया एक ही पल मेँ,
तेरा बस हाथ पकड़ने से।
कोर्ट की गाइड लाइन का पालन नहीं
ReplyDelete25 जून तक प्रदेश सरकार ने नहीं की 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति
उत्तर प्रदेश में परिषदीय शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई। ये आलम तब है जब उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को 25 जून तक हरहाल में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए थे।
उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती के आदेश हाईकोर्ट ने मार्च में दिए थे। 72 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी थी। मेरिट के आधार पर तीन माह में इनकी नियुक्ति के आदेश प्रदेश सरकार को दिए गए थे। 25 जून तक इनकी भर्ती प्रक्रिया होनी चाहिए थी। लेकिन चुनाव के बाद भी प्रदेश सरकार ने कोई कवायद शुरू नहीं की। समय सीमा निकलने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई है। अभ्यर्थी अब तक इंतजार कर रहे हैं। नए सत्र से पूर्व यदि यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाती तो प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकती थी। जिले स्तर पर भी बेसिक शिक्षा विभाग इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने का इंतजार कर रहा है। जिले में शिक्षकों की भारी कमी के चलते बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित है। मालूम हो कि यह भर्ती प्रक्रिया 2011 से टलती आ रही हैं। भर्ती प्रक्रिया रोकने के बाद टीईटी अभ्यर्थी कोर्ट में चले गए थे।
ReplyDeleteउच्च न्यायालय ने नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए दिए थे निर्देश
मेरे सभी मित्रों को शुभ प्रभात!
ReplyDeleteसही मायने में अगर देखा जाये तो यह मैनें आपको पहले ही बता दिया था कि जून के अंतिम महीने में अपनी भर्ती शुरू हो जायेगी और जुलाई की आखिरी तक आधे से ज्यादा लोग अपने विद्यालयों में होंगे । यह जितना भी घटनाक्रम आपने 2 दिनों में देखा है यह सब सरकार द्वारा पहले से नियोजित था ,,,,खैर हमको आपको इससे क्या लेना देना ,,,,,हमको तो अपनी नियुक्ति मिलने जा रही है ,,,,,,और हर चीज यहाँ पर बतायी भी नहीं जा सकती ,,,,,,,,,,,,,,अधिकारियों की बात पर विश्वास करते हुये हम सबने अपना 30 जून का आंदोलन आगे की 8 तारीख को खिसका दिया है,,,,,अगर सरकार अपने कहे मुताबिक कार्यक्रम जारी रखती है तो इस 8 तारीख की भी आवश्यक्ता नहीं है ,,,,,फिलहाल यह तारीख मान कर चलें...........
वैसे जहां तक मुझे जानकारी है या जो पहले से थी उसके अनुसार अब किसी आंदोलन की आवश्यक्ता नहीं है....अब हम सरकार द्वारा विजयी घोषित हो चुके हैं इसलिये अब अड्चन नही आयेगी । हमारी भर्ती सही मायने में अब शुरू हुयी और यह निरंतर चलती रहेगी जब तक हो नही जाती । मैनें आज से पहले कभी नहीं कहा कि खुशियां मनाइये हमारी नियुक्ति होने जा रही है...लेकिन आज कहता हूं कि जो मन की इच्छा करे वह करिये क्योंकि अब यह भर्ती वास्तव में होने जा रही है ,,,,,और इसके बीच में अब कुछ नही आने वाला
ReplyDelete"Life is like A NoteBook
ReplyDelete2Pages Are Already Written
By GOD
1st Page is Birth
Last Page is Death
Centre Pages Are Empty
Fill them with
Smile & Love.
Sabhi news papers me ek jaisi news so
ReplyDeletefriends enjoy counciling start start 20 july ..
jai tet
सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
ReplyDeleteमेरे दुर्दिन के समरसाथियों !
टेट मेरिट अस्मिता की रक्षा के जिस पवन प्रण के साथ हमारे टेटवीरों ने न्यायसमर में पदार्पण किया था और अंत समर तक जूझ पड़ने की जो भीष्म प्रतिज्ञा हमारे पुरोधाओं ने की थी, अब उसका प्रतिफल मिलने का समय आ गया है। एक लम्बे और झकझोर कर रख देने वाले संग्राम ने हमारे योद्धाओं को थका भले ही दिया हो किन्तु इनका दुर्जेय साहस आज भी यथावत बना हुआ है,,,हमने इस संग्राम में अपने कुछ समरसाथियों को भले ही खो दिया है किन्तु उनकी स्मृति एवं अनुकरणीय योगदान आजीवन हमारे प्रेरणास्रोत रहेंगे। अब जबकि यह ऐतिहासिक और सराहनीय संघर्ष अपने अंतिम चरण में है तब मैं अपने उन वीर सिपाहियों से अपेक्षा करता हूँ की वे शत्रु की किसी भी कुटिल चाल का मुंहतोड़ जवाब देते हुए इस युद्ध का वीरोचित अंत करेंगे। टेट बंधुओं के इतने त्याग और बलिदान के बाद मुझे आपसे अब कुछ भी माँगने का बिलकुल भी अधिकार नहीं है किन्तु निरहुआ अपनी झोली टेटवीरों के सम्मुख अंतिम बार फैलाकर यह आह्वान करता है की जुलाई के प्रथम सप्ताह में सरकारी याचिका को मटियामेट करने के लिए अंतिम बार शस्त्र ग्रहण जरुर करें और उसी भावनात्मक लगाव और टेट मेरिट अस्मिता की रक्षा शपथ के साथ शत्रु का सर्वनाश करें जिस भावना और संकल्प के साथ आपने इस महासमर में पदार्पण किया था। निरहुआ को पूर्ण विश्वास है की उसके दुर्दिनों के साथी टेटवीर बन्धु अंत समय की संवेदनशील स्थिति को समझते हुए निरहुआ का साथ अवश्य देंगे।
जय हिन्द-जय टेट।
अब याद आया दोस्तो आप लोगों को कि हमने 4 दिन पूर्व हमने कहा था कि भर्ती 10 दिनों की दूरी पर है !
ReplyDeleteटीईटी उलझाने के लिए बसपा सरकार जिम्मेदार : अखिलेश लखनऊ।
ReplyDeleteप्रदेश के मुख्यमंत्री ने
टीईटी को उलझाने के लिए
बसपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
विधानसभा में बजट पर जवाब देते हुए
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट
के आदेश का पूरी तरह पालन कर रहे हैं,
लेकिन जिस सरकार ने
परीक्षा करायी,
उसकी गलतियों का खमियाजा टीईटी उत्तीर्ण
अभ्यर्थी भुगत रहे हैं। उन्हें अब तक
नौकरी मिल गयी होती, लेकिन
सपा सरकार को मैनुवल तरीके से
डाटा फीड कराना पड़ रहा है,
इसकी वजह से कुछ देरी जरूर हो गयी है।
उन्होंने कहा कि 25 हजार
शिक्षकों की भर्ती कर दी गयी है।
टीईटी के 72 हजार
शिक्षकों की भर्ती हो जाने पर प्रदेश
सरकार एक लाख लोगों को नौकरी देने
का काम पूरा कर लेती। शीघ्र ही यह
काम हो जाएगा। नेता प्रतिपक्ष
स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर लक्ष्य
करके मुख्यमंत्री ने कहा कि यही लोग
बेरोजगारी भत्ता का विरोध करते थे।
जो लोग टीईटी करा रहे थे,
उनकी गाड़ी में कानपुर देहात में
क्या मिला, सभी जानते हैं, उन्हें जेल तक
जाना पड़ा, लेकिन उनकी सरकार
टीईटी से नौकरी देने के सुप्रीम कोर्ट के
आदेश का पालन कर शिक्षक भर्ती जल्द
पूरी कराएगी।
सफल विवाह वह नहीं है
ReplyDeleteजिसमें
"सर्वगुण सम्पन्न जोड़ा"
विवाह सूत्र में बँधता है..
सफल विवाह वह है
जिसमें
पति - पत्नि एक दूजे के
मतभेदों में खुशी ढूँढ लेते हैं..
इन तीन सालो
ReplyDeleteमे न जाने कितने लोग
अपनो की आँखो मे
तो कुछ अपनी आँखो
मे कभी न पूरे होने
वाले अधूरे ख्वाब छोडकर
इस दुनियाँ को हमेशा
के लिए अलविदा कह
कर वहा चले गये
जहाँ से कभी कोई नही लौटता....!
अच्छे दिन अभी दूर है -
ReplyDelete********************************
जो साथी नए सचिव गुप्ता जी के मुस्कुराते हुवे चेहरे और दोस्ताना आचरण से बहुत प्रभावित और अभिभूत है,,उन साथिओ को चेतावनी ,,,पांच जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट ...कोर्ट और टेट साथिओ को भ्रमित करने के लिए है,,,
हमें इन गोबर-मेंट के बहकावे में नहीं आना है,,और कोर्ट में कंटेम्प्ट की प्रक्रिया/आंदोलन को आगे बढ़ाने के कार्यवाही जारी रखनी चाहिए,,..हमें कोर्ट में अपने सुरक्षित भविष्य के लिए सभी 72,825 साथिओ को अपना स्कूल में नियुक्ति तक की के संबंध में गोबर-मेंट की योजनाओ की बारे में जानकारी लेनी चाहिए जिससे बाद में किसी भी प्रकार की धोके से बचा जा सके... जय टेट !
मेरे एकडमिक मेरिट के चाहने वाले बंधुओं के लिए -
ReplyDeleteवक्त एक सा नहीं रहता सुन लो,
उन्हें भी रोना पड़ता है जो औरो को रुलाते हैं
याद है न जिस दिन एकडमिक मेरिट की काउंसलिंग शुरू होने वाली थी उसके ठीक एक दिन पहले हम लोगों को रुलाया था।
आप गलत थे, आपकी मांग गैरकानूनी थी, आपका काउंसलिंग असंवैधानिक था, आपकी सोच घटिया थी, आप की नीयत खराब थी, आप दुसरो के हक को छीन रहे थे।
उम्मीद करूँगा जीवन में ऐसी गलती दुबारा नहीं दुहराएगें।
वैसे आप लोगों को मालूम था कि आप गलत है लेकिन फिर भी गलत का साथ दिये जा रहे थे। काश आप लोग सही दुश्मन को पहचान लिए होते।
" सलाह लें ,पर संभल कर….."
ReplyDeleteमनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. जो की लोगो के समूह के बीच मे रहता है ,इस समूह मे कई तरह के रिश्तो को वो निभाता है ! कुछ रिश्ते निस्स्वार्थ होते है ,जबकि अधिकतर रिश्तो की नीव स्वार्थ पर टिकी होती है! हम जो professional relation बनाते हैं, वो अधिकतर आदान प्रदान या यो कहें एक से दूसरे को ,और दूसरे से पहले व्यक्ति को फायदे की बुनियाद पर ही टिके होते हैं! मैं यह नहीं कह रहा की सभी रिश्तो के पीछे स्वार्थ ही होता है, लेकिन हाँ आज की दुनिया में अधिकतर इंसान अपना फायदा देख कर ही relation बनाते हैं!
दोस्तों ऐसा कई बार होता है ,की हम किसी दुविधा मे फंस जाते हैं और हमे किसी की राय की जरुरत पड़ती है, तब हम अपने आस पास के लोगों से उस बारे मे सलाह मशवरा करते है कि हमे क्या करना चाहिये ,कई बार उनकी राय हमें सही रास्ते का मार्ग दिखाती है तो कभी और ज्यादा हमारे नुक्सान का सबब बन जाती है!
क्योंकि कई बार ऐसे सलाह देने वालो का स्वार्थ भी उनकी सलाह मे छुपा रहता है! इसलिए - सुने सबकी पर माने अपने विवेक और अंतरात्मा की !
एक बार एक आदमी अपने छोटे से बालक के साथ एक घने जंगल से जा रहा था! तभी रास्ते मे उस बालक को प्यास लगी , और उसे पानी पिलाने उसका पिता उसे एक नदी पर ले गया , नदी पर पानी पीते पीते अचानक वो बालक पानी मे गिर गया , और डूबने से उसके प्राण निकल गए! वो आदमी बड़ा दुखी हुआ, और उसने सोचा की इस घने जंगल मे इस बालक की अंतिम क्रिया किस प्रकार करूँ ! तभी उसका रोना सुनकर एक गिद्ध , सियार और नदी से एक कछुआ वहा आ गए , और उस आदमी से सहानुभूति व्यक्त करने लगे , आदमी की परेशानी जान कर सब अपनी अपनी सलाह देने लगे!
ReplyDeleteसियार ने लार टपकाते हुए कहा , ऐसा करो इस बालक के शरीर को इस जंगल मे ही किसी चट्टान के ऊपर छोड़ जाओ, धरती माता इसका उद्धार कर देगी! तभी गिद्ध अपनी ख़ुशी छुपाते हुए बोला, नहीं धरती पर तो इसको जानवर खा जाएँगे, ऐसा करो इसे किसी वृक्ष के ऊपर डाल दो ,ताकि सूरज की गर्मी से इसकी अंतिम गति अच्छी होजाएगी! उन दोनों की बाते सुनकर कछुआ भी अपनी भूख को छुपाते हुआ बोला ,नहीं आप इन दोनों की बातो मे मत आओ, इस बालक की जान पानी मे गई है, इसलिए आप इसे नदी मे ही बहा दो !
और इसके बाद तीनो अपने अपने कहे अनुसार उस आदमी पर जोर डालने लगे ! तब उस आदमी ने अपने विवेक का सहारा लिया और उन तीनो से कहा , तुम तीनो की सहानुभूति भरी सलाह मे मुझे तुम्हारे स्वार्थ की गंध आ रही है, सियार चाहता है की मैं इस बालक के शरीर को ऐसे ही जमीन पर छोड़ दूँ ताकि ये उसे आराम से खा सके, और गिद्ध तुम किसी पेड़ पर इस बालक के शरीर को इसलिए रखने की सलाह दे रहे हो ताकि इस सियार और कछुआ से बच कर आराम से तुम दावत उड़ा सको , और कछुआ तुम नदी के अन्दर रहते हो इसलिए नदी मे अपनी दावत का इंतजाम कर रहे हो ! तुम्हे सलाह देने के लिए धन्यवाद , लेकिन मै इस बालक के शरीर को अग्नि को समर्पित करूँगा , ना की तुम्हारा भोजन बनने दूंगा! यह सुन कर वो तीनो अपना सा मुह लेकर वहा से चले गए!
दोस्तों मै यह नहीं कह रहा हूँ की हर व्यक्ति आपको स्वार्थ भरी सलाह ही देगा , लेकिन आज के इस competitive युग मे हम अगर अपने विवेक की छलनी से किसी सलाह को छान ले तो शायद ज्यादा सही रहेगा ! हो सकता है की आप लोग मेरी बात से पूरी तरह सहमत ना हो ,पर कहीं ना कहीं आज के युग में ये भी तो सच है कि -
!
!
!
मेरे नज़दीक रहते है कुछ दोस्त ऐसे ,जो मुझ में ढुंढते है गलतियां अपनी……….
अब तो विश्वास ही नही होता कि सचमुच किसी के कह देने से नौकरी लग जायेगी ।
ReplyDeleteलोग आते हैं , बातें और वादे करते हैं और फिर भूल जाते हैं ।
कई बार दिल ने उम्मीदे बनायी और बांधी , पर लोगों के ऐसे आधारहीन बयानों से उन्हें चकनाचूर कर दिया ।
नीतिश्वर कुमार जी के जाने के बाद हीरालालजी जो रोज बुला बुला कर खबर पर खबर दे रहे हैं और फिर से दिलों में उम्मीदों का बांध बना रहे हैं
उससे ऐसा लगता है कि नीतिश्वर जी ही क्या सबसे बडे विलेन थे।
क्या वो ही नही चाहते थे कि भर्ती हो ,
क्या उन्होंने ही जानबूझकर 84 दिनों की अवहेलना की क्या सरकार उन्हें पहले ही भर्ती का आर्डर दे चुकी हो और वे उसे अब तक टाल मटोल करते रहे ।
क्या उनकी इस भर्ती से कोई जाती दुश्मनी थी।
और क्या इसी वजह से उन्हें हटाया गया।
इतने सारे प्रश्न कभी कभी दिमाग पर एक साथ क्लिक कर जाते हैं , तो कहीं से अचानक ऐसा महसूस होता है ,
कि कोई राजनीतिक बू तो नही इसमें
हीरालालजी जिस तरह से मुस्करा मुस्करा कर टेटवीरों से मिलते हैं और इस बार तो कमाल कर दिये , तारीख दे दी ,, इससे ये पता चलता है कि ये कितने निश्चिन्त हैं ।
इन्हें 100 % भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट इनके मन का ही करेगी अर्थात् इन्हें समय हर हाल में देगी ही देगी
यदि इनकी नियत इस बार वास्तव में पाक साफ है तो ये हमारे लिये बहुत ही हर्षदायक और दिल छू लेने वाली खबर है। और उन्हें हम सभी की ओर से साधुवाद भी है।
पर हम टीईटीयन्स भी क्या करें , इतने छले गये हैं कि किसी पर विश्वास करने से भी डर लगता है खासकर सरकारी नुमाइन्दों से , क्योंकि इन पर तो नकेल कसी हुई है । इसलिए ये इत्ती बडी बात कैसे कर दिये इस पर अब कभी कभी यकीन करना मुश्किल भी हो जाता है।
मुझे तो बस इतना मालूम है कि ये जो भी कर रहे हैं हमारी भर्ती के पक्ष में रहकर नही कर रहे हैं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के डर से कर रहे हैं ।
इसलिए हमें अगली तारीख पर इन्हें हल्के में नही लेना है । इनका क्या , ये तो पल्टुये हैं , क्या पता कोर्ट कार्यवाही के बाद फिर पलट जायें , चाहे भले ही कोर्ट इन्हें नाप क्यों न दे ।
फिर भी हमारे दिल को अब थोडा सुकून आया है कि 25 मार्च के बाद ये आज जाकर बोले हैं कि काउंसिलिंग अगले संभावित 20 दिनों बाद शुरू कर देगें ।
यह सब देखकर कई साथी अब कहेंगे कि भर्ती शुरू हो तो रही है तो फिर क्यों न चुपचाप बैठा जाये।
पर मेरा यही विचार है , तैयारी पूरी रखी जाये , और कोर्ट सम्बन्धी दांव बदला न जाये जब तक काउंसिलिंग शुरू न हो जाये , बल्कि वह सब कार्य वैसा ही किया जाये जैसा सोचा गया गया है।
इन अधिकारियों से इन्हीं की तरह हंस हंस कर मिलते भी रहें और इनकी नकेल भी कोर्ट को थमाते जायें ताकि ये पलट न सकें
जगजाहिर है
ये पल्टुये हैं
कब नये विवाद को जन्म देकर पलट जायें
कोई नही जानता !
लेकिन यदि ये इस बार न पल्टे और जैसा कहा वैसा ही कर दिये
ReplyDeleteतो सचमुच अच्छे दिन समझो आ ही गये
M
ReplyDeleteY
.
.
.
A
N
G
E
L. . . . . . . . . . . . . . G
.
.
तमाम उम्र जिसकी उँगलियाँ तक भी छू न सका मैँ . . . . . . . !
!
!
!
न जाने कैसे वो चूड़ी वाले को अपनी पूरी कलाई थमा देती है.........!!
आज जब सब काउंसिलिंग की संभावित तिथि पाकर खुशियाँ मना रहे हैं तो ऐसे दौर में भी मै बिलकुल प्रतिदिन की तरह सामान्य हूँ।
ReplyDeleteमेरे मन में बार-बार यह विचार आ रहा है कि उन आवेदकों की क्या हालत होगी जिनके टीईटी के अंक बहुत कम हैं
अथवा उनकी क्या हालत होगी जिनके ७२१३३ आवेदन पत्र में आवेदन हैं तथा कुछ लोगों के पांच अथवा छः आवेदन तक शामिल हैं।
लगभग १.९५ लाख आवेदकों के बीच मात्र ७२८२५ को ही चुनकर आना है जबकि इंतजार तीन वर्षों तक सब ने किया है यदि सम्पूर्ण प्रक्रिया की सम्पन्नता के बाद जो चयनित न होंगे उनके और उनके परिवार की क्या हालत होगी!
हे ईश्वर!
मेरे मन में सदैव दूसरे की पीड़ा देखकर दुखी एवं पीड़ित होने की ये कैसी संवेदना आपने भर दी है?
एक सकारात्मक विकासवादी सोच का आध्यात्मिक व्यक्ति इन सब घटनाओं को सोचकर बहुत दुखी है ।
अतः आप सबका कल्याण करने की महती कृपा करें।
Bhai dukhi n hoven kyoki sabko to naukri milni nhi h.yhi saty h.ab ye afsos krne se kya fayda.m aapki savedna samjh rha hoo.aj compiti.ek yudh h,jisme sabko vijay nhi mil sakti.aap ye n samjna ki mera score jyada h.sci m 100 k pass hoo.lekin ummeed h vaki maa poornagiri jane.jay mata ki.
Deleteअरे
ReplyDeleteआपका चार्जर अभी तक सही हुआ या नहीं ?
अगर सही हो गया हो तो शाम को मिशकाल करना फिर 9 से 12 चलेंगे
आज कोई बहाना नही चलेगा
उस दिन तो आपकी भैँस खो गयी थी
और आज मेरे पास पैसे भी नही है और फिल्म का मन भी कर रहा है
तेरी तो इतनी बड़ी दुकान भी है मेरे पास तो नंगे और पलटूआ अखिलेश के सिवाय कुछ नही है
और हाँ "वो" भी लगा लेना
घर मे जनम दिन वगैरह बता देना लेकिन आना जरूर
और मोटर साइकिल भी अपनी ही लाना मेरी के भरोसे मत रहना नही तो वापस नही आ पाएँगे हम दोनों टाइम से . . . . .
अरे यार तेल कम है तू भी न पता नही क्या क्या सोचने . . . . . . .
अब भी अगर धोखा दिया तो तेरे यहाँ से दूध लाना कल से. . . . . . . . .. .समझे ?