Monday, July 15, 2013

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्र जहां पढ़ा रहे, वहीं बनेंगे शिक्षक


Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्र जहां पढ़ा रहे, वहीं बनेंगे शिक्षक


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को उसी स्कूल में सहायक अध्यापक बनाएगा, जहां वे शिक्षण कार्य कर रहे हैं। पहले चरण में 60 हजार शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बनेंगे। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इसके आधार पर प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शीघ्र ही इसे शासन को भेजा जाएगा और इसके आधार पर शासनादेश जारी कर दिया जाएगा
उत्तर प्रदेश में 1.70 लाख शिक्षा मित्र प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के साथ बच्चों को पढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम में कक्षा 8 तक के स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक रखने की अनिवार्यता कर दी गई है। शिक्षा मित्र पैरा शिक्षक हैं और ये गैर प्रशिक्षित हैं। राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में इन्हें पत्राचार के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने का निर्णय किया था। इसके आधार पर स्नातक पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले चरण में 60 हजार शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद नवंबर में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और पास होने वालों को दिसंबर में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा निदेशालय चाहता है कि पहले चरण में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षा मित्रों को जनवरी तक शिक्षक बना दिया जाए। इसके आधार पर ही प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके मुताबिक शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों का मिलान दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले हफ्ते तक किया जाएगा। इसके बाद इन्हें नियुक्ति पत्र देते हुए एक सप्ताह के अंदर सहायक अध्यापक के पद पर ज्वॉइन कराया जाएगा।

इंटर पास शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग इसी माह से
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इंटर पास 46 हजार शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय प्रशिक्षण इसी माह शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी है। उसने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को इस संबंध में निर्देश भी दे दिया है। डायट प्राचायों से कहा गया है कि इंटर पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएं। गौरतलब है कि राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय कर चुकी है। स्नातक पास शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण पहले ही शुरू हो चुका है। इंटर पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने के संबंध में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से अनुमति मांगी गई थी। वहां से अनुमति मिलने के बाद यह तैयारी शुरू की गई है।




Sabhaar :  अमर उजाला (15.7.13)



2 comments:

  1. b.ed tet wale 2 saal se wait kr rhe h unhe kb joining milegi...majak bna k rkha h hmara..

    ReplyDelete
  2. tet pass 50% log bhi yadi 24 ghante k liye vidhansabha gheraw kar de to vishwash kare after 1 week hamari counselling start ho jayegi. Ab bhi sab sudhar jaao ekjut ho jaao nhi ku6 hone wala nhi hai. Sarkar chahti nhi aur court karegi nhi. Please sab ekjut ho jaao.

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.