Wednesday, November 12, 2014

विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती के लिए होगी छठी काउंसलिंग

विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती के लिए होगी छठी काउंसलिंग




इलाहाबाद। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की छठीं काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी तैयार रहें। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक पांच काउंसिलिंग करवाई जा चुकी है। पांच काउंसिलिंग के बाद भी विज्ञान-गणित शिक्षक के लिए अब तक योग्य अभ्यर्थियों की तलाश पूरी नहीं हो सकी है।
अब भी विज्ञान-गणित के लगभग दो हजार पद खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना है कि खाली सीटों पर आगे काउंसलिंग नहीं होगी। छठी काउंसिलिंग के लिए तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

News Sabhar :Amar Ujala (12.11.14)



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Tuesday, November 11, 2014

72825 Teacher Recruitment News

72825  Teacher Recruitment News


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise


छठवें दिन 149 ने कराई काउंसिलिंग बलरामपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
(डॉयट) पर सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए कराई जा रही काउंसिलिंग के छठवें दिन 164
पदों के लिए 149 अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसिलिंग के लिए अपने अभिलेख
जमा किए गए। सोमवार को केंद्र पर कला विषय के सामान्य वर्ग के पुरुषों की काउंसिलिंग कराई गई।
वर्ष 2011 में शुरू की गई प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की तीसरी काउंसिलिंग
में अभ्यर्थी रुचि दिखा रहे हैं। सोमवार को शासन द्वारा घोषित मेरिट के आधार पर कला विषय में सामन्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 164 पदों की काउंसिलिंग के लिए केंद्र पर बुलाया गया था। प्रभारी प्राचार्य
डॉयट हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि छठे दिन केंद्र पर 164 पदों के लिए कुल 149 पुरुष अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसिलिंग कराई गई।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कला विषय के एससी, एसटी व ओबीसी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए
बुलाया गया है। तो यहां 115 का जनरल भी सेफ होता
***********************



***********

72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला
237 पदों के सापेक्ष 276 ने कराई काउंसिलिंग

पुरुषों की काउंसिलिंग के दौरान मौजूद रहा भारी पुलिसबल


शाहजहांपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की तीसरी काउंसिलिंग के छठवें दिन अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की कला वर्ग की काउंसिलिंग की गई। पुरुषों की काउंसिलिंग के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस वजह से काउंसिलिंग शांतिपूर्ण ढंग से हुई।
बता दें कि टीईटी प्रत्यावेदन फार्म जमा करने के दौरान अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का गेट तोड़ दिया गया था। इस बार ऐसी कोई बात न हो, इसके लिए पहले से ही व्यवस्था कराई गई। डायट प्राचार्य डॉ. गजराज सिंह यादव की देखरेख में कला वर्ग के अनारक्षित पुरुषों के 237 पदों के सापेक्ष 276 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। हालांकि इस दौरान 2737 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग के लिए अंदर लगाए पांच काउंटरों पर विश्वास त्रिपाठी, हिमांचल शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं गेट वाले काउंटर पर रिपुदमन सिंह मौजूद रहे।
News Sabhar : अमर उजाला ब्यूरो



***********************

हाई मेरिट के एक अभ्यर्थी ने कराई काउंसलिंग
रायबरेली। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों की भर्ती के लिए डायट में चल रही काउंसलिंग में सोमवार को मात्र एक अभ्यर्थी ही काउंसलिंग कराने के लिए पहुंचा। सोमवार को अनारक्षित पुरुष की कला वर्ग के लिए काउंसलिंग थी। चूंकि सीटें पहले ही लॉक हो चुकी हैं, इसलिए हाई मेरिट वाले अभ्यर्थी को ही काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिला। मात्र एक अभ्यर्थी ने यहां पहुंचकर काउंसलिंग कराई। डायट के शिक्षक सूर्य प्रताप ने बताया कि 11 नवंबर को पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के 39 पदों के लिए काउंसलिंग होगी। इसमें 390 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके अलावा पूर्व की काउंसलिंग में शामिल न होने वाले अभ्यर्थी भी मंगलवार की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
************
पहले दिन 48 पुरुषों ने कराई काउंसलिंग

बदायूं : डायट में प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अन्तर्गत पुरुषों की काउंसलिंग शुरु कराई गई। इससे पहले पांच दिन तक महिलाओं की काउंसलिंग कराई गई थी। सोमवार को इस पुरुषों की काउंसलिंग में कुल 48 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई।

सोमवार को डायट में सुबह से ही पुरुष अभ्यर्थियों का आना शुरु हो गया था। हालांकि कम ही लोगों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। कई अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों को व्यवस्थित करते दिखे। तो कोई डायट के गेट के बाहर शपथ पत्र बनवा रहा था। इस दौरान डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे। डायट प्रवक्ता नावेद ने बताया कि आज कला विषय के ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी के पुरुषों की काउंसलिंग कराई जाएगी
***************
लंबी खिंच सकती है शिक्षक भर्ती
Nov 10, 2014, 06.30AM IST
प्रमुख संवाददाता, लखनऊ
प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी और लंबी खिंच सकती है। माना जा रहा था कि तीन काउंसलिंग में भर्ती पूरी हो जाएगी लेकिन लगातार आ रही शिकायतों के निपटारे में ही समय लग जाएगा। संशोधनों के बाद फिर चौथी और पांचवीं काउंसलिंग का मौका अभ्यर्थियों को देना होगा। काउंसलिंग पूरी होने के बाद प्रमाण पत्रों की जांच कराना एक बड़ा काम होगा। मूल प्रमाण पत्र की बजाय फोटो कॉपी जमा करवाने से गड़बड़ी की आशंका और बढ़ गई है। ऐसे में यदि भारी संख्या में प्रमाण पत्र गलत पाए जाते हैं तो फिर पद खाली होंगे। उन्हें भरने के लिए फिर से काउंसलिंग करानी पड़ सकती है। इस तरह अभी कई महीने तक भर्ती प्रक्रिया चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
************
235 ने कराई काउंसलिंग
मोतीगंज (गोंडा)। डायट पर चल रही काउंसलिंग में सोमवार को सामान्य पुरुष कला वर्ग में कुल 235 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करायी। कला वर्ग में 122 पदों के सापेक्ष 3918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसके लिए 13 काउंटर बनाए गए थे। इसमें एक काउंटर पर प्रत्यावेदन लिया जा रहा था। मंगलवार को आरक्षित पुरुष कला वर्ग के 113 पद के सापेक्ष 4132 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। यह जानकारी डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने दी है।
************
टीईटी मोर्चा के सदस्याें ने बैठक की

पडरौना। सोमवार को डायट कुशीनगर के प्रांगण में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जांच रिपोर्ट शासन को शीघ्र प्रेषित करने की मांग की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा कि डीएम के निर्देश पर गठित भर्ती जांच समिति की सूचना देने में असुविधा होना चिंताजनक है। जिला संयोजक अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि सही अभ्यर्थियों का स्थान सुनिश्चित होना चाहिए। महासचिव राहुल कुमार सिंह ने भर्ती को पारदर्शी बनाने की मांग की। बैठक में पुंडरीकाक्ष शर्मा, अलीहसन, सुरेंद्र, राहुल, गिरिजेश, हेमंत शुक्ला आदि मौजूद रहे।
*********
बीटीसी अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा

देर रात पुलिस ने लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचकर अनशन समाप्त कराया

प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को फिर प्रदर्शन करने का किया है एलान

अधूरी रह गईं मांगें

संवाद सूत्र, लखनऊ : नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को पुलिस ने देर रात खदेड़ दिया। रात करीब नौ बजे भारी संख्या में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से अनशन तुड़वा दिया। साथ ही हल्का बल प्रयोग कर टेंट उखाड़ लाठी फटकार सभी प्रदर्शनकारियों को लक्ष्मण मेला स्थल से बाहर निकाल दिया। नाराज प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को फिर से आमरण अनशन का एलान किया है।

बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की दस सदस्यीय कोर कमेटी के आह्वान पर सुबह काफी संख्या में प्रदर्शनकारी लक्ष्मण मेला स्थल में जमा हुए। पूरे दिन प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा।

प्रदर्शनकारी मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे, लेकिन जिला प्रशासन ने शाम करीब सात बजे धरना स्थल पहुंचकर प्रदर्शनकारी से धरना खत्म करने की अपील की। काफी देर मशक्कत के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने देर रात हल्का बल प्रयोग कर सभी प्रदर्शनकारियों को जबरन धरना स्थल से बाहर खदेड़ा गया। कमेटी के सदस्य धर्मेद्र सिंह ने कहा कि छह अगस्त को बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सरकार हमारी आवाज को कुचलने का काम कर रही है। जबरन पुलिस द्वारा अनशन तुड़वाने से बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों में सपा के प्रति काफी नाराजगी है। सदस्य क्रांति यादव ने कहा कि प्रदेश में करीब पंद्रह हजार बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारी के दंश को ङोल रहे हैं। प्रस्ताव का अनुमोदन होने के बाद अभी तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया। अपनी नाराजगी जताते हुए सदस्य आशीष पांडेय ने कहा कि मांग पूरी होने तक हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। आगामी सोमवार को फिर से लक्ष्मण मेला स्थल में धरना दिया जाएगा। बीटीसी अभ्यर्थि मांगों के लिए प्रतिबद्ध हैं।लक्ष्मण मेला धरना स्थल पर प्रदर्शन करते बीटीसी अभ्यर्थी तथा रात में प्रदर्शनकारियों को हटाते पुलिसकर्मी
***************


Monday, November 10, 2014

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment
729 ने कराई काउंसलिंग

गोंडा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को शिक्षक भर्ती के तहत आरक्षित वर्ग की विज्ञान विषय की 729 महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि विज्ञान विषय की आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की 244 सीटों के सापेक्ष 2,822 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से रविवार को 729 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। सोमवार को कला विषय के सामान्य वर्ग के 3918 पुरुष अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए बुलाए गए हैं।
†***************"******************†

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 142 टीईटी अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई


बांसी। टीईटी पास 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के तीसरे चरण की काउंसिलिंग में रविवार को महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। पिछड़ी जाति महिला की 116, अनुसूचित की 93, अनुसूचित जनजाति की नौ महिलाओं को बुलाया गया था। इसमें से पिछड़ी की 140, अनुसूचित जाति की दो अभ्यर्थी काउंसिलिंग में पहुंची। अनुसूचित जनजाति की एक भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग में नहीं पहुंची। सोमवार को अनारक्षित पुरुष कला वर्ग के लिए रिक्त 185 पदों के लिए 1961 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग में डायट के शिक्ष्‍ाकों को लगाया गया है।

*************************

120 महिला अभ्यर्थियाें की काउंसिलिंग हुई

महराजगंज। परिषदीय विद्यालय में अध्यापक की तैनाती के लिए रविवार को डायट पर महिला विज्ञान वर्ग के आरक्षित वर्ग की काउंसिलिंग हुई। इसमें 120 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग के लिए 234 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। डायट प्राचार्य अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि सोमवार को कला पुरुष सामान्य वर्ग की 168 सीट के लिए काउंसिलिंग होगी।
*******************

काउंसलिंग को पहुंचे मात्र 36 अभ्यर्थी
रायबरेली। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों की भर्ती के लिए डायट में चल रही काउंसलिंग में रविवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति महिला अभ्यर्थियों को विज्ञान वर्ग के लिए काउंसलिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इसमें 835 में मात्र 36 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। डायट प्राचार्या रेखा दिवाकर ने बताया कि सोमवार को अनारक्षित पुरुष वर्ग में कला विषय के लिए काउंसलिंग होगी। उन्होंने बताया कि सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। जारी मेरिट के ऊपर वाले अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा।
†****"**"**"**************†



Sunday, November 9, 2014

3 JAGH COUNSELING KARANE KE BAAD BHEE NOKRI KO LEKAR ULJHAN MEIN PADEE MAHILAYEN

3 JAGH COUNSELING KARANE KE BAAD BHEE NOKRI KO LEKAR ULJHAN MEIN PADEE MAHILAYEN


HIGH MERIT VAALE KAR RAHE HAIN LOW MERIT VAALON KO REPLACE

JNR TEACHER MEIN COUNSELUNG KARA CHUKE CANDIDATE AB KARA RAHE HAIN COUNSELING

नौकरी की उलझन, काउंसिलिंग से भी टेंशन
Publish Date:Sun, 09 Nov 2014 12:03 AM (IST) | Updated Date:Sun, 09 Nov 2014 12:03 AM (IST)
नौकरी की उलझन, काउंसिलिंग से भी टेंशन
गोंडा: सुल्तानपुर से बेटी की काउंसिलिंग कराने आए खुद अधिकारी राम प्रकाश अजीब पेशोपेश में थे। वह दो जिलों में काउंसिलिंग कराने के बाद गोंडा डायट पहुंचें थे। यहां भी उन्होंने बेटी के साथ घंटो लाइन में लगकर काउंसिलिंग कराई, बावजूद उनके चेहरे पर उलझन देखने को मिली। उनकी समझ में यह नहीं आ रहा था कि काउंसिलिंग तो वह तीन जिलों में करा चुके हैं, लेकिन नौकरी वह कहां पर करेगी। इसको लेकर वह काफी टेंशन में रहे। यह उलझन एक दो नहीं बल्कि एक जिले से अधिक काउंसिलिंग कराने वाले हरेक अभ्यर्थी के सामने थी। सभी का कहना था कि इस बारे में कोई स्पष्ट आदेश जारी होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। जिससे अभ्यर्थियों की मुश्किल एक बार फिर बढ़ेगी।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में काउंसिलिंग के चौथे दिन भी सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। यहां पर हर कोई पहले अपनी काउंसिलिंग कराने के लिए जोर अजमाइश करता दिखा। सुबह दस बजे से शुरू हुई काउंसिलिंग शाम सात बजे तक चलती रही। कई अभ्यर्थियों के अभिलेखों पर राजपत्रित अधिकारी का मुहर व हस्ताक्षर न होने के कारण समस्या आ रही थी। ऐसे अभ्यर्थियों ने प्रार्थना पत्र देकर प्रत्यावेदन के जरिये काउंसिलिंग कराई। डायट प्राचार्य मनोहर लाल के मुताबिक शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान वर्ग की 211 सीटों के लिए 4403 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसके सापेक्ष 592 ने काउंसिलिंग कराई। रविवार को यहां पर अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जनजाति महिला विज्ञान वर्ग की 2822 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
जारी हो स्पष्ट निर्देश
काउंसिलिंग के लिए आयी ममता, प्रतिभा, सुषमा का कहना था कि शिक्षा विभाग को काउंसिलिंग के बारे में स्पष्ट निर्देश जारी करना चाहिए। अब एक-एक अभ्यर्थी भाग दौड़ करके कई जिलों में काउंसिलिंग तो करा रहा है, लेकिन उसका चयन कहां होगा, यह पता नहीं। यहीं नहीं काउंसिलिंग के जो कट आफ जारी किया गया है, उसमें भी गड़बड़ियां है। इन सब स्थितियों पर स्पष्ट निर्देश जारी होना चाहिए।
खुल गई दुकान
डायट में काउंसिलिंग को लेकर अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए आसपास कई नई दुकानें खुल गई है। जो बाजार में आम तौर पर बिकने वाली पांच रुपए की फाइल को यहां पर 25 रुपए की दर से बेंच रहे हैं। यहां पर काउंसिलिंग में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियां भी मनमाने दाम पर वसूले जा रहे थे।
लगा रहा जाम
डायट में काउंसिलिंग के कारण गोंडा-फैजाबाद मार्ग पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। मुख्य मार्ग पर जाम होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ा। साथ ही मुख्यालय से दूर से होने के कारण डायट पहुंचने में भी महिला अभ्यर्थियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने दिखाई सख्ती
डायट में काउंसिलिंग के समय महिलाओं की लाइन में पुरुषों के खड़े होने से काफी समस्याएं आई। जिसके कारण यहां पर तैनात खोरहंसा पुलिस चौकी प्रभारी उमेश वाजपेई दिन भर पुलिस कर्मियों के साथ व्यवस्था संभालने में लगे रहे। यहां पर महिला सिपाहियों की तैनाती न होने से महिलाओं को संभालने में काफी समस्या आई



******************************

हाईमेरिट अभ्यर्थियों की राह हुई आसान
Publish Date:Sat, 08 Nov 2014 09:16 PM
(IST) |
लखीमपुर : सूबे में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक
भर्ती प्रकिया के तहत ऊंची मेरिट वालों के लिये
सुनहरा मौका है। तीसरी काउंसिलिंग की कट
आफ जारी किये जाने के दौरान एससीईआरटी ने
एक अहम फैसले पर मुहर लगा दी। इसके तहत
वह अभ्यर्थी जिनकी मेरिट काफी ऊंची है और
वह पहली-दूसरी काउंसिलिंग में शामिल
नहीं हो सके थे। ऐसे
अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराने
का मौका दिया गया है।
ऊंची मेरिट वालों के लिये खुशखबरी है, लेकिन
एससीइआरटी के इस फैसले से कम मेरिट
वालों को झटका लगा है। जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान के प्रचार्य उमेश कुमार
शुक्ला ने बताया कि तीसरी काउंसिलिंग कराने
के आदेश के साथ ही यह आदेश हुआ था। इसके
तहत ऊंची मेरिट वाले
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जा रही है।
अगर रिक्त सीटें भर भी जाएंगी फिर
भी ऊंची मेरिट के अभ्यर्थी की काउंसिलिंग
कराई जानी है। इस आदेश के अनुसार कम मेरिट
वाले अभ्यर्थी नियमानुसार बाहर हो जाएंगे।
----------------
84 के सापेक्ष पहुंचे एक हजार अभ्यर्थी
लखीमपुर : प्रशिक्षु शिक्षक की




**********************
193 के सापेक्ष 135 की हुई काउंसिलिंग

महराजगंज: प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया के तीसरे चरण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर रोज की अपेक्षा शनिवार को माहौल काफी सामान्य रहा। महिला सामान्य विज्ञान के 193 पद के सापेक्ष महज 135 पदों पर ही काउंसिलिंग हो सकी। ऐसे में यहां सीट भरने की उम्मीद नहीं है।

काउंसिलिंग की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू हुई। काउंसिलिंग के लिए डायट परिसर में प्रपत्र जमा करने की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से चैनल गेट को बंद कर दिया गया था। परिसर के अंदर तैनात चार कर्मचारी हरि प्रकाश चौधरी, नुरूलहुदा, राकेश उपाध्याय आदि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करते रहे।

एक एक अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाता रहा और उनके प्रमाण पत्रों की जांच होती रही। यहां से फिर डायट कक्ष में डायट प्राचार्य अशोक चौरसिया के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी धमर्ेंद्र कुमार पाल व सहायक अध्यापक केपी आजाद द्वारा प्रपत्रों की जांच की गई।
डायट प्राचार्य अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि 135 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई है। रविवार को आरक्षित वर्ग महिला विज्ञान की काउंसिलिंग निर्धारित समय से होगी।

321 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग

शाहजहांपुर। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत तीसरीकाउंसिलिंग के चौथे दिन, विज्ञान विषय से अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को की गई। डायट प्राचार्य गजराज सिंह यादव की मौजूदगी में हुई l

कांउसिलिंग में अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के 202 पद थे, जिसके सापेक्ष 3055 आवेदकों को बुलाया गया था, जिसमें 321 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग कराने के लिए सात काउंटर लगाए गए थे, साथ ही एक, काउंटर मेन गेट के सामने लगाया गया था। इसके बावजूद भी अभ्यर्थियों को लाइन लगाने को मजबूर 

BTC VBTC : प्राइमरी में 15 हजार और शिक्षकों की होगी भर्ती ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन, परिषद से मांगा गया प्रस्ताव

BTC VBTC : प्राइमरी में 15 हजार और शिक्षकों की होगी भर्ती
ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन,
परिषद से मांगा गया प्रस्ताव

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापक के पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इन पदों पर बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षित आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सभी जिलों में आवेदन की छूट होगी। शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में इसको लेकर सहमति बन गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा से भर्ती संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सके।
प्रदेश में बीटीसी और टीईटी पास करने के बाद हजारों अभ्यर्थी बेरोजगार घूम रहे हैं। वे बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी से लेकर अन्य अधिकारियों तक को ज्ञापन दे चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग को इन प्रशिक्षितों को नौकरी प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति देनी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर ही शासन को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी थी। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में परिषद के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है।

शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग को पहुंचे अभ्यर्थी हुए परेशान

शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग को पहुंचे अभ्यर्थी हुए परेशान

रविवार को दिया कराने का आश्वासन 
समय से पहले कार्यालय बंद 

आगरा: 72 हजार शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग चल रही है। शनिवार को महिला विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग थी। मगर, कराने वाले समय से पहले ही कार्यालय बंद कर चले गए। अंतिम समय में पहुंचे अभ्यर्थियों को ताला लगा देखकर हैरानी हुई। उन्होंने फोन पर संपर्क किया तो उन्हें रविवार को काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया।डायट कार्यालय में शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग थी। इस वर्ग में पांच पद रिक्त हैं। सुबह से ही एक-एक करके अभ्यर्थी आ रही थीं। शाम चार बजे तक सात अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। शिक्षक और डायट कर्मचारियों ने सोचा कि अब कोई नहीं आएगा। इसलिए वह समय से पहले कार्यालय में ताला लगाकर चले गए। उनके जाने के कुछ देर बाद कुछ अभ्यर्थी पहुंची। मगर, कार्यालय पर ताला लटका हुआ था। अभ्यर्थियों ने कहीं से एक कर्मचारी का फोन नंबर तलाश कर उनसे बात की। इस पर उन्होंने रविवार को काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया।6शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग को पहुंचे अभ्यर्थी हुए परेशान16रविवार को दिया कराने का आश्वासन 16शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग को पहुंचे अभ्यर्थी हुए परेशान16रविवार को दिया कराने का आश्वासन 1
समय से पहले कार्यालय बंद 22

आगरा: 72 हजार शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग चल रही है। शनिवार को महिला विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग थी। मगर, कराने वाले समय से पहले ही कार्यालय बंद कर चले गए। अंतिम समय में पहुंचे अभ्यर्थियों को ताला लगा देखकर हैरानी हुई। उन्होंने फोन पर संपर्क किया तो उन्हें रविवार को काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया।डायट कार्यालय में शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग थी। इस वर्ग में पांच पद रिक्त हैं। सुबह से ही एक-एक करके अभ्यर्थी आ रही थीं। शाम चार बजे तक सात अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। शिक्षक और डायट कर्मचारियों ने सोचा कि अब कोई नहीं आएगा। इसलिए वह समय से पहले कार्यालय में ताला लगाकर चले गए। उनके जाने के कुछ देर बाद कुछ अभ्यर्थी पहुंची। मगर, कार्यालय पर ताला लटका हुआ था। अभ्यर्थियों ने कहीं से एक कर्मचारी का फोन नंबर तलाश कर उनसे बात की। इस पर उन्होंने रविवार को काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया।6शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग को पहुंचे अभ्यर्थी हु परेशान16रविवार को दिया कराने का आश्वासन

शिक्षक भर्ती ः काउंसलिंग के लिए मूल प्रमाण पत्र जरूरी नहीं

शिक्षक भर्ती ः काउंसलिंग के लिए मूल प्रमाण पत्र जरूरी नही

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही तीसरे चरण की काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं जिनके मूल प्रमाण पत्र विज्ञान व गणित शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में जमा हो चुके हैं। ऐसा कोई अभ्यर्थी है जो प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट में भी आ रहा है तो वह संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करेगा कि उसका मूल प्रमाण पत्र वहां जमा है। एससीईआरटी ने संबंधित जिलों के बीएसए को निर्देश भेज दिए हैं। इसके अलावा डायटों को यह निर्देश दिया गया है कि मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल करते हुए प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा, क्योंकि भविष्य में संबंधित जिलों में रिक्तियों की संख्या घट बढ़ सकती है।
प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग 13 नवंबर तक चलेगी। एससीईआरटी ने दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद खाली करीब 30,035 पद चिह्नित किए हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद खाली पदों का मिलान अभी किया जा रहा है। इसलिए रिक्तियों की संख्या कुछ घट बढ़ सकती हैं। एससीईआरटी ने इसके आधार पर मेरिट जारी की है। इसलिए निर्देश दिया गया है कि जिलेवार जारी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा। कुछ जिलों में अचानक काउंसलिंग कराने के लिए आने वालों की संख्या काफी बढ़ सकती है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के उपाय भी करने के निर्देश दिए गए हैं।

हाईमेरिट अभ्यर्थियों की राह हुई आसान

हाईमेरिट अभ्यर्थियों की राह हुई आसान

Publish Date:Sat, 08 Nov 2014 09:16 PM

लखीमपुर : सूबे में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक
भर्ती प्रकिया के तहत ऊंची मेरिट वालों के लिये
सुनहरा मौका है। तीसरी काउंसिलिंग की कट
आफ जारी किये जाने के दौरान एससीईआरटी ने
एक अहम फैसले पर मुहर लगा दी। इसके तहत
वह अभ्यर्थी जिनकी मेरिट काफी ऊंची है और
वह पहली-दूसरी काउंसिलिंग में शामिल
नहीं हो सके थे। ऐसे
अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराने
का मौका दिया गया है।
::
ऊंची मेरिट वालों के लिये खुशखबरी है, लेकिन
एससीइआरटी के इस फैसले से कम मेरिट
वालों को झटका लगा है। जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान के प्रचार्य उमेश कुमार
शुक्ला ने बताया कि तीसरी काउंसिलिंग कराने
के आदेश के साथ ही यह आदेश हुआ था। इसके
तहत ऊंची मेरिट वाले
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जा रही है।
अगर रिक्त सीटें भर भी जाएंगी फिर
भी ऊंची मेरिट के अभ्यर्थी की काउंसिलिंग
कराई जानी है। इस आदेश के अनुसार कम मेरिट
वाले अभ्यर्थी नियमानुसार बाहर हो जाएंगे

Saturday, November 8, 2014

72825 UPTET Teacher Recruitment : सामान्य महिला विज्ञान श्रेणी की सीटें भरीं

72825 UPTET Teacher Recruitment : सामान्य महिला विज्ञान श्रेणी की सीटें भरीं


मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद में खाली पड़ी श्रेणीवार पदों का कोटा तीसरे चरण की काउंसिलिंग के आगे बढ़ने के साथ ही भरता जा रहा है। पहले दो दौर की काउंसिलिंग में आवेदकों द्वारा जनपद को खास वरीयता न दिए जाने के चलते खाली सीटों को भरने के लिए इस बार आवेदक संजीदा हैं। अब सामान्य महिला विज्ञान के 11 पद भी फुल हो गए हैं। काउंसिलिंग में रविवार को महिला विज्ञान ओबीसी, एससी की अभ्यर्थियों की बारी है।

वर्ष 2011 से शुरू हुई प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के केवल 100 पद ही सृजित किए गए थे। इस प्रक्रिया की शुरूआती दो दौर की काउंसिलिंग में केवल 70 आवेदकों ने ही भाग लिया था और ऐसी स्थिति में जनपद में 30 पद रिक्त रह गए थे। इन पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने विगत दिनों तीसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया था। तीसरी काउंसिलिंग के चौथे दिन शनिवार को डायट पर सामान्य महिला विज्ञान श्रेणी के 11 पदों में से खाली 5 के लिए आवेदकों को बुलाया गया था।

चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल, सचिव बीएसए प्रदीप वर्मा, उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत, प्रधानाचार्य जीजीआइसी सुमन यादव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार की टीम के समक्ष इस श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों ने एक-एक कर अपने मूल अभिलेखों एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की जांच पड़ताल कराई। देर शाम तक 5 पदों के सापेक्ष इतने ही दावेदारों ने काउंसिलिंग कराकर शिक्षक बनने की राह में एक कदम और आगे बढ़ा दिया। खाली पड़े 5 पदों के सापेक्ष हाईमेरिट वाले 5 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होने के बाद काउंसिलिंग कराने पहुंचे कम मेरिट वालों को मौका नहीं दिया गया। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि रविवार को महिला विज्ञान ओबीसी, एससी के एक पद के लिए आवेदकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी।

News Sabhaar : JAGRAN Publish Date:Sat, 08 Nov 2014 06:16 PM (IST) | Updated Date:Sat, 08 Nov 2014 06:16 PM (IST)

72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रियाका मामला प्रसव समय नजदीक, फिर भी पहुंची काउंसलिंग में

72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रियाका मामला
प्रसव समय नजदीक, फिर भी पहुंची काउंसलिंग में

 कर्मचारियों ने भी महिला की स्थिति को देखते हुए कार में ही काउंसिलिंग की सारी औपचारिकताएं पूरी कर दीं। काउंसिलिंग कराने के लिए अन्य कई महिलाएं गर्भावस्था में डायट में पहुंचीं, उनकी भी डायट कर्मियों ने काफी मदद की।

अमर उजाला ब्यूरो
शाहजहांपुर। प्रदेश में बेरोजगारी का आलम किसी से छिपा नहीं है, ऐसे में हाथ आएरोजगार के अवसर को भला कौन छोड़ना चाहेगा। शुक्रवार को डायट में ऐसा ही एक नजारा उस समय देखने को मिला, जब एक अभ्यर्थी गर्भावस्था में काउंसिलिंग के लिए उपस्थित हुई। चूंकि उसका प्रसव का समय संभवत: पूरा हो चुका था। इसलिए वह कष्ट में भी थी।

फिर भी उसने हिम्मत जुटाते हुए अपनी और बच्चे की परवाह किए बिना अपने पति के साथ कार से काउंसिलिंग कराने पहुंची। कर्मचारियों ने भी महिला की स्थिति को देखते हुए कार में ही काउंसिलिंग की सारी औपचारिकताएं पूरी कर दीं। काउंसिलिंग कराने के लिए अन्य कई महिलाएं गर्भावस्था में डायट में पहुंचीं, उनकी भी डायट कर्मियों ने काफी मदद की।
72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसिलिंग के तीसरे दिन शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कला वर्ग की अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई।
काउंसिलिंग कराने के लिए अनुसूचित जाति के 1308 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जबकि वहां पर एक भी पद खाली नहीं था।
बावजूद इसके 20 अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसिलिंग कराई। अनुसूचित जन जाति के 11 पदों के सापेक्ष 11 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, लेकिन एक भी नहीं पहुंचा।

अन्य पिछड़ा वर्ग के 20 पदों के सापेक्ष 1588 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिसमें 148 लोगों ने काउंसिलिंग कराई। तीन वर्गों की काउंसिलिंग कराने के लिए मेन गेट सहित 10 काउंटर लगाए गए।आनन-फानन में कार के अंदर पूरी कराई गई काउंसिलिंग प्रक्रियाओबीसी और एससी के 168 अभ्यर्थी ll

72825 TEACHER RECRUITMENT - LATEST NEWS

72825 TEACHER RECRUITMENT - LATEST NEWS



शाहजहांपुर न्यूज़ ........
काउंसिलिंग कराने उमड़े अभ्यर्थी
शाहजहांपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बुधवार को विशेष आरक्षण वर्ग के अभ्यर्थियों की भारी भीड़ शिक्षक बनने के लिए काउंसिलिंग कराने के लिए पहुंची। इसमें महिला और पुरुष शिक्षामित्रों को छोड़कर अन्य सभी वर्गों की आवेदकों की संख्या सीटों से काफी अधिक रही।
72,825 प्रशिक्षु की भर्ती किए जाने के लिए तीसरी काउंसिलिंग के पहले दिन बुधवार को शिक्षामित्रों के साथ ही भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित एवं अन्य विकलांगों के 1748 आवेदकों को काउंसिलिंग कराने के लिए बुलाया गया था। इसके लिए पांच काउंटर लगाए गए थे। सभी काउंटरों पर आवेदकों की भारी भीड़ रही। वहीं, डायट प्राचार्य गजराज सिंह की मौजूदगी में अधिकांश अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई।

72825 TEACHER RECRUITMENT - ABHYARTHEE KARA RAHE HAIN 10-10 JAGHE COUNSELING

72825 TEACHER RECRUITMENT - ABHYARTHEE KARA RAHE HAIN 10-10 JAGHE COUNSELING

TAXI GADEE CHALAKON KI BALLE BALLE

काउंसलिंग में आई 106 महिला अभ्यर्थी

बदायूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के तीसरे दिन की काउंसलिंग कराई गई, जिसमें 106 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई।
शुक्रवार को कला विषय की काउंसलिंग के लिए ओबीसी, एससी व एसटी महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिन्होंने समय पहुंचकर काउंसलिंग में हिस्सा लिया। पिछले दो दिन की काउंसलिंग में फैली अव्यवस्था को सुधारने के लिए डायट प्राचार्य ने सभी काउंसलर को सुबह जल्दी आने का आदेश दिया था।

लगभग सभी कर्मचारी सुबह जल्द आ गए थे और काउंसलिंग करने की व्यवस्था कर रहे थे। सुबह सबसे पहले कट आफ की लिस्ट चस्पा करा दी गई थी और काउंसलिंग के निर्धारित समय सुबह 10 बजे से काउंसलिंग शुरु करा दी गई। अभ्यर्थियों के बैठने के लिए दरी थी और उनके पीने के लिए पहली बार वाटर जग रखवा दिए गए थे। अभ्यर्थी भी दरी पर आराम से बैठकर अपने प्रमाण पत्र व्यवस्थित कर रहे थे। डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग टीम में डा. राजीव शर्मा, संजीव जौहरी, संजीव सक्सेना, अरविंद गुप्ता, आनंद लता शर्मा, नरेश सिंह सोलंकी, देशपाल, जहीर अहमद आदि मौजूद रहे। डायट प्रवक्ता नावेद ने बताया कि कट आफ के आधार पर आज विज्ञान विषय की अनारक्षित महिलाओं की काउंसलिंग कराई जाएगी
***********""***
शिक्षक भर्ती में 'दौड़' पर असमंजस

गोंडा :लखनऊ के कुलदीप की पत्‍‌नी भी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले रहीं हैं। गुरुवार को काउंसिलिंग के लिए दंपती तड़के कार बुक कराकर बहराइच पहुंचे। वहां भीड़ देखकर मन में संशय के बादल उमड़ने घुमड़ने लगे। इसके बावजूद उन्होंने काउंसिलिंग कराई और फिर नौकरी पक्की करने के लिए बलरामपुर और गोंडा की 'दौड़' भी लगा डाली। तीनों जिलों में काउंसिलिंग में हिस्सा लिया।

जी हां, यह वाकया सिर्फ एक कुलदीप की पत्‍‌नी का नहीं, वरन हजारों अभ्यर्थियों का है। प्रदेश में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया का तीसरा चरण चल रहा है। इस चरण में काउंसिलिंग में नई व्यवस्था लागू की गई है। अभ्यर्थी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति देकर ही काउंसिलिंग करा सकता है। यही व्यवस्था पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए मुश्किलों का सबब बन गई है। अभ्यर्थी कई जिलों में काउंसिलिंग करा रहा है। डॉयट पर भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

पहले जमा होते थे मूल अभिलेख
काउंसिलिंग प्रक्रिया के दूसरे चरण तक अभ्यर्थियों को शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जमा करनी पड़ती थी। इससे अभ्यर्थी अपनी पसंद के जिले में काउंसिलिंग करा लेते थे। इससे एक ही जिले में सीट आरक्षित होती थी।
छायाप्रति से कई जिलों में जुगाड़
तीसरे चरण में अभ्यर्थी अभिलेखों की छायाप्रति देकर काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकता है। इससे नौकरी पक्की करने के प्रयास में अभ्यर्थी आसपास के चार-चार जिलों में काउंसिलिंग करा रहे हैं। इस बाबत कोई स्पष्ट आदेश भी नहीं है।

लंबी खिंचेगी काउंसिलिंग प्रक्रिया
इस अव्यवस्था के परिणाम अभ्यर्थियों को ही भुगतने पड़ेंगे। इस समस्या का कोई हल न निकला तो इतना तो तय है कि काउंसिलिंग प्रक्रिया काफी लंबी खिंचेगी। दरअसल, इस व्यवस्था में अधिक मेरिट वालों का चयन कई जिलों में हो जाएगा, मगर अभ्यर्थी अपनी पसंद का एक ही जिला चुनेगा। ऐसे में अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थी की सीट सभी चयनित जिलों में आरक्षित हो जाएगी।
सोशल मीडिया पर सवाल जवाब
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर भी हलचल है। टीईटी मोर्चे से जुड़े पदाधिकारी यही सलाह दे रहे हैं कि अभ्यर्थी एक ही जिले में काउंसिलिंग कराए। दो जिलों में काउंसिलिंग कराने पर आवेदन निरस्त भी हो सकता है।
टैक्सियों की बल्ले-बल्ले
काउंसिलिंग कराने को लेकर टैक्सी संचालकों की भी बल्ले-बल्ले है। डॉयट के बाहर गोंडा, बलरामपुर और बहराइच जिलों में काउंसिलिंग के लिए डग्गामार तैयार रहते हैं। इसके एवज में एक अभ्यर्थी से चार सौ से पांच सौ रुपये तक वसूले जा रहे हैं।
हमारा काम काउंसिलिंग कराना
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मनोहर लाल कहते हैं कि हम शासन के निर्देशों के अनुरूप ही काम कर रहे हैं। हमें छायाप्रति के जरिये काउंसिलिंग कराने के निर्देश मिले हैं, वही हम कर रहे हैं। अभ्यर्थी कहां-कहां काउंसिलिंग करा रहा है, इससे हमारा कोई वास्ता नहीं।

72825 UPTET TECHER BREAKING NEWS

72825 UPTET TECHER BREAKING NEWS



†**************†
Neha Verma >>>>

Aaj mai SCERT office gyi thi kyunki maine 2 coun karayi thi aur mera 3 coun ke liye b eligible show kr rha tha
tab waha k sachiv ne btaya ki data update nhi kiya gya hai

iske atirikt kuch anya batein maine confirm ki-
1- aupbandhik coun walo ko koi prblm nhi hogi
2-unhone ye b btaya ki jin candidates ki coun ho chuki hai ek jile me
wo anya jilo me coun na karaye to jyada acha hoga

Jab MENE arthat BLOG SAMPADAK NE PATA KIYA THA TO UNHONE BHEE YAHEE BATAYA. SAATH HEE BATAYA KI JRT VAALON KO PRT COUNSELING MEIN KOEE PROBLEM NAHIN HOGEE. SIRF DOCUMENR JAMA HONE KI RECEIPT DIKHANEEE HOGEE

72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT NEWS GONDA

72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT NEWS GONDA

अव्यवस्थाओं बीच गुजरा तीसरा दिन

गोंडा : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की काउंसिलिंग में शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही। आलम यह था कि सुबह से शुरू हुआ काउंसिलिंग का दौर देर शाम तक चलता रहा। तीसरे दिन एक हजार एक अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। हालांकि दिन भर अफरा तफरी का माहौल रहा।
शुक्रवार को गोंडा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में करीब 4165 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें अनुसूचित जाति महिला कला वर्ग में 1867 तथा पिछड़ा वर्ग महिला कला में 2298 अभ्यर्थी थीं। तीसरे चरण की काउंसिलिंग का तीसरे दिन भी गोंडा में खासी भीड़ जुटी। सुबह से ही अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगने लगा। करीब दस बजे डायट में बने काउंटरों पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। देखते ही देखते सभी 13 काउंटरों पर लंबी लाइनें लग गई। देर शाम तक करीब अनुसूचित जाति की 503 अभ्यर्थियों तथा पिछड़ा वर्ग की 498 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।
देर शाम कूद-फांद
काउंसिलिंग कराने की होड़ में स्थितियां शाम के वक्त थोड़ा बिगड़ीं। दरअसल, करीब पांच बजे डायट का गेट बंद करा दिया गया। इसका मकसद यह था कि उस वक्त तक जितनी अभ्यर्थी परिसर में दाखिल हो चुकी हैं, उनकी काउंसिलिंग कराई जाए। इससे कुछ तो मुश्किल में पड़ गए। महिलाओं और उनके परिजनों को डायट के गेट पर चढ़कर अंदर जाना पड़ा।
लिया जायजा
डीएम अजय कुमार उपाध्याय के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. चतुर्भुजी गुप्त भी काउंसिलिंग का जायजा लेने के लिए डायट गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस बल का भी इंतजाम करा दिया गए हैं। उन्होंने प्रशासन को सूचना न देने पर आपत्ति जताई और काउंसिलिंग के लिए काउंटर और बढ़वाने को कहा।

जाम की स्थिति
डायट परिसर के बाहर गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहा। इस वजह से फैजाबाद रोड पर जाम की स्थिति रही। कई बार वाहन रुक गए।
चाय-फोटोकापी भी महंगी
दूरदराज से आने वाले अभ्यर्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। चाय से लेकर फोटो कापी तक कराने के लिए उन्हें अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ी। मुश्किल इसलिए भी हुई कि शहर से दूर डायट परिसर के आसपास संसाधन सीमित हैं।
महिलाओं के स्थान पर पुरुष
विभिन्न काउंटरों पर महिलाओं के स्थान पर पुरुषों को भी खड़े देखा गया। दरअसल, लंबी कतार में महिलाओं को घंटों खड़े होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही वजह थी, कि अपने स्थान पर घर से आए पुरुषों को खड़ा करवाया।
बैठने के इंतजाम बदहाल
काउंसिलिंग में आने वाले अभ्यर्थियों को बैठने के लिए भी अपने साथ चादर आदि लेकर आना पड़ रहा। दरअसल, काउंसिलिंग में अभ्यर्थी के साथ परिजन भी आ रहे हैं। डायट प्रशासन ने इंतजाम तो किए हैं, मगर अभ्यर्थियों और उनके साथ आने वालों को देखते हुए वे नाकाफी साबित हो रहे हैं। इस वजह से लोगों को पेपर आदि का सहारा लेना पड़ रहा है।
आज बुलाई गई 4403 अभ्यर्थी
शनिवार को काउंसिलिंग के चौथे दिन 4403 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मनोहर लाल के मुताबिक सामान्य महिला विज्ञान वर्ग की 211 सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी।

72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT LATEST BREAKING NEWS अभ्यर्थियों की भीड़ नहीं संभाल सके बढ़े काउंटर

72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT LATEST BREAKING NEWS
अभ्यर्थियों की भीड़ नहीं संभाल सके बढ़े काउंटर

पयागपुर(बहराइच) : प्रदेश में चल रही टीईटी 2011 उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षक काउंसिलिंग के तृतीय चक्र के तीसरे दिन कला वर्ग में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग महिलाओं की भारी भीड़ जुटी। गुरुवार को मची अफरातफरी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पीएसी बल लगाने व काउंसिलिंग काउंटरों की संख्या बढ़ाने के कारण आवेदकों एवं उनके तीमारदारों को अपेक्षाकृत कम मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

प्रदेश में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की चल रही भर्ती प्रक्रिया के दो चक्र काउंसिलिंग के बावजूद लगभग तीन हजार सीटें लाक नहीं हो पाई थी। बुधवार को शिक्षामित्र व विशेष चयन तथा गुरुवार को अनारक्षित महिला कला वर्ग की काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण कई बार अफरातफरी मची थी। 

जिसके मद्देनजर डायट प्राचार्य हरिहर प्रसाद द्वारा पीएसी बल मंगाने व काउंसिलिंग काउंटरों की संख्या पांच से ग्यारह कर देने से स्थिति नियंत्रित हो पाई। प्राचार्य ने बताया कि काउंसिलिंग में साढ़े तीन हजार अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण कुल ग्यारह काउंटर पर डायट प्रवक्ताओं डॉ.डीबी सिंह, रामकुमार सैनी, सोमनाथ चौधरी, चंद्रबली प्रसाद, एके सिंह, ऊषा शुक्ला, मीनाक्षी सिंह, बीईओ वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, फूलचंद्र, बृजलाल, रामकुमार, आशीष सिंह, लिपिक कृपाशंकर, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र तिवारी, विनोद यादव सहित पंद्रह स्थानीय शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। थानाध्यक्ष पयागपुर संजय दूबे, एसआई पवन सिंह, दो महिला सिपाही सहित अन्य पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहे। दूसरी ओर शुक्रवार भोर होते ही आवेदकों तथा उनके सैकड़ों वाहनों की कतार के कारण आवागमन बाधित होने लगा। लालकोठी चौराहे के पास वाहनों की आवाजाही के कारण दिन में कई बार आधा-आधा किलोमीटर तक जाम लगा रहा। काउंसिलिंग में उमड़ रही भारी भीड़ का फायदा उठाकर तीन पन्ने के फार्म सौ-सौ रुपये में आज भी बिके। स्थानीय दुकानदारों की लंबी लाइन पर उमड़ रही ग्राहकों की भीड़ से डायट परिसर के आसपास मेला जैसा माहौल दिन भर बना रहा। पैंतौरा मोड़ पर अस्थाई टैक्सी व तांगा स्टैंड पर वाहनों की भारी भीड़ थी।

72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT LATEST BREAKING NEWS अभ्यर्थियों की भीड़ नहीं संभाल सके बढ़े काउंटर


72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT LATEST BREAKING NEWS
अभ्यर्थियों की भीड़ नहीं संभाल सके बढ़े काउंटर

पयागपुर(बहराइच) : प्रदेश में चल रही टीईटी 2011 उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षक काउंसिलिंग के तृतीय चक्र के तीसरे दिन कला वर्ग में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग महिलाओं की भारी भीड़ जुटी। गुरुवार को मची अफरातफरी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पीएसी बल लगाने व काउंसिलिंग काउंटरों की संख्या बढ़ाने के कारण आवेदकों एवं उनके तीमारदारों को अपेक्षाकृत कम मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

प्रदेश में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की चल रही भर्ती प्रक्रिया के दो चक्र काउंसिलिंग के बावजूद लगभग तीन हजार सीटें लाक नहीं हो पाई थी। बुधवार को शिक्षामित्र व विशेष चयन तथा गुरुवार को अनारक्षित महिला कला वर्ग की काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण कई बार अफरातफरी मची थी। 

जिसके मद्देनजर डायट प्राचार्य हरिहर प्रसाद द्वारा पीएसी बल मंगाने व काउंसिलिंग काउंटरों की संख्या पांच से ग्यारह कर देने से स्थिति नियंत्रित हो पाई। प्राचार्य ने बताया कि काउंसिलिंग में साढ़े तीन हजार अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण कुल ग्यारह काउंटर पर डायट प्रवक्ताओं डॉ.डीबी सिंह, रामकुमार सैनी, सोमनाथ चौधरी, चंद्रबली प्रसाद, एके सिंह, ऊषा शुक्ला, मीनाक्षी सिंह, बीईओ वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, फूलचंद्र, बृजलाल, रामकुमार, आशीष सिंह, लिपिक कृपाशंकर, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र तिवारी, विनोद यादव सहित पंद्रह स्थानीय शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। थानाध्यक्ष पयागपुर संजय दूबे, एसआई पवन सिंह, दो महिला सिपाही सहित अन्य पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहे। दूसरी ओर शुक्रवार भोर होते ही आवेदकों तथा उनके सैकड़ों वाहनों की कतार के कारण आवागमन बाधित होने लगा। लालकोठी चौराहे के पास वाहनों की आवाजाही के कारण दिन में कई बार आधा-आधा किलोमीटर तक जाम लगा रहा। काउंसिलिंग में उमड़ रही भारी भीड़ का फायदा उठाकर तीन पन्ने के फार्म सौ-सौ रुपये में आज भी बिके। स्थानीय दुकानदारों की लंबी लाइन पर उमड़ रही ग्राहकों की भीड़ से डायट परिसर के आसपास मेला जैसा माहौल दिन भर बना रहा। पैंतौरा मोड़ पर अस्थाई टैक्सी व तांगा स्टैंड पर वाहनों की भारी भीड़ थी।

72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT LATEST BREAKING NEWS

72825 UPTET  TEACHER RECRUITMENT LATEST BREAKING NEWS

वेबसाइट पर नहीं है उल्लेख दूर-दराज से काउंसिलिंग के लिए पहुंच रहे अभ्यर्थी

गलती का खामियाजा भुगत रहे अभ्यर्थी

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 2011 की काउंसिलिंग में पुरुष वर्ग की सभी सीटें भरीं

जौनपुर। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 2011 की तीसरी काउंसिलिंग में स्थानीय डायट में सभी वर्ग की पुरुष सीटें भरी जा चुकी हैं फिर भी वेबसाइट पर इसका उल्लेख अब तक नहीं किया गया। नतीजा यह कि दूर दराज से लोग अब भी काउंसिलिंग के लिए यहां पहुंच रहे हैं। काउंसिलिंग के लिए जनपद के बाहर से भी यहां आ रहे अभ्यर्थियों को जब यहां बताया जाता है कि सीट भरी जा चुकी है तो वे वेबसाइट का हवाला देते हैं।

ऐसे अभ्यर्थियों को पूरे दिन समझाते और उन्हें जानकारी देते देते तंग डायट प्रशासन ने अब पूरे परिसर में सूचना चस्पा कर दी है। इसमें यह कहा गया है कि वेबसाइट पर जो जानकारी दी जा रही है, वह एनआईसी लखनऊ की गलती से लोग स्पष्ट रूप से समझ नहीं पा रहे हैं। डायट प्राचार्य डा. एसएन यादव ने बताया कि नियम के मुताबिक किसी भी नौकरी में कुल पदों की दस फीसदी सीटें विशेष आरक्षण वाले अभ्यर्थियों के लिए होती हैं। विशेष आरक्षण में फ्रीडम फाइटर के आश्रित, विकलांग आदि आते हैं। तीसरी काउंसिलिंग के लिए जौनपुर जिले में पुरुष सामान्य कला की 17, पुरुष पिछड़ा वर्ग कला की 13, पुरुष सामान्य विज्ञान नौ, पुरुष पिछड़ा वर्ग विज्ञान के लिए 18 सीटें थी। सभी सीटें भरी जा चुकी हैं। इसके बावजूद भी वेबसाइट पर जौैनपुर में पुरुष वर्ग की सीटें दिख रही हैं। एनआईसी लखनऊ की गलती यह है कि जो सीटें वेबसाइट पर दिख रही हैं, उसके सामने विशेष आरक्षण लिखा जाना चाहिए था। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया। यही बात अभ्यर्थियों को भ्रमित कर रही है। इससे वे दूर दराज से काउंसिलिंग के लिए यहां चले आ रहे हैं।


News Sabhaar :अमर उजाला ब्यूरो
*********************



Friday, November 7, 2014

72825 Teacher Recruitment : चार-चार जिलों में अभ्यर्थी करा रहे काउंसिलिंग

72825  Teacher Recruitment : चार-चार जिलों में अभ्यर्थी करा रहे काउंसिलिंग

Publish Date:Thu, 06 Nov 2014 11:25 PM (IST) | Updated Date:Thu, 06 Nov 2014 11:25 PM (IST)
चार-चार जिलों में अभ्यर्थी करा रहे काउंसिलिंग
गोंडा: स्थल - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं, काउंसिलिंग का दूसरा दिन, सुबह आठ बजे से ही लगी कतार। हर कोई अपनी काउंसिलिंग पहले कराना चाह रहा था, इसको लेकर माथा पच्ची का दौर था। दरअसल, एक-एक अभ्यर्थी चार-चार जिलों में काउंसिलिंग करा रहा है। जिससे अभ्यर्थी भ्रम की स्थिति में है। काउंसिलिंग के बाद उनका किस जिले में चयन होगा, इसको लेकर हर कोई उलझन में है। कोई कुछ बता रहा है, तो कोई कुछ। हाल यह है कि डायट के अधिकारी भी इस बारे में तस्वीर साफ करने की स्थिति में नहीं है। शाम सात बजे के बाद अभ्यर्थियों के हंगामा मचाने पर डायट प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।

मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में गुरुवार को अनारक्षित महिला कला की अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के बुलाया गया था। काउंसिलिंग के लिए यहां पर सुबह आठ बजे से ही महिला अभ्यर्थियों की लाइन लग गई। हर अभ्यर्थी के साथ दो तीन अन्य लोग उसके सहयोग में आये हुए थे। जिससे डायट परिसर खचाखच भर गया। यहां पर सुबह दस बजे से काउंसिलिंग शुरू हुई। काउंसिलिंग के लिए तेरह काउंटर बनाये गये थे। सुबह से लेकर शाम आठ बजे तक काउंसिलिंग चलती रही। यहां पर काउंसिलिंग पहले कराने को लेकर अभ्यर्थियों में खूब जोर अजमाइश हुई। दरअसल, एक-एक अभ्यर्थियों ने चार-चार जिलों में काउंसिलिंग कराई है। सुबह गोंडा, दोपहर बलरामपुर, चार बजे श्रावस्ती, छह बजे बहराइच पहुंचकर काउंसिलिंग कराने का कार्यक्रम तय करके अभ्यर्थी पहुंचे थे। चार-चार जिलों में काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थी भी भविष्य को लेकर संशय में थे। उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि वह किस जिले में अपनी सीट पक्का समझें। हर किसी के पास अपना तर्क था, कोई कुछ दावा कर रहा था, तो कोई कुछ और। बहरहाल, डायट प्रशासन के अधिकारी भी इसको लेकर टेंशन में है। काउंसिलिंग के लिए उमड़ने वाली भीड़ के पीछे भी यहीं वजह बताई जा रही है। यहां पर शाम करीब सात बजे काउंसिलिंग काउंटर बंद करने के बाद बहराइच जिले में काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई। ये अभ्यर्थी यहां भी काउंसिलिंग कराने के लिए दबाव डाल रहे थे। इन अभ्यर्थियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख डायट प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर शांत कराया। फिलहाल, डायट पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

इनसेट

350 ने कराई काउंसिलिंग

- काउंसिलिंग के दूसरे 129 पदों के लिए हुई काउंसिलिंग में 350 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को यहां पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है। इनकी काउंसिलिंग के लिए 4216 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

बच्चे का दूध कहां से लाऊं

- काउंसिलिंग में उन्नाव से आने वाली सुषमा की गोद में छह माह का बच्चा था। उसका पति बच्चे को लेकर इधर उधर घूम रहा था। उसका बच्चा रो रहा था। वह स्थानीय लोगों से पूछ रहा था कि दूध कहां से लाऊं। यहीं नहीं कई अन्य अभ्यर्थियों के सामने भी अन्य परेशानी थी, बावजूद सभी बस काउंसिलिंग कराने में जुटे हुए थे।

लगा रहा जाम

- गोंडा फैजाबाद मार्ग पर स्थित डायट में काउंसिलिंग के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। यहां पर वाहनों की लाइन लगी रही। जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बिजली की समस्या

- डायट परिसर में काउंसिलिंग का पूरा काम जनरेटर के सहारे चल रहा है। यहां पर दिन भर बिजली न होने से जहां पूरे दिन जनरेटर चलाकर काम किया गया, वहीं पर शाम के समय अंधेरा होने के बाद भी बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

News sabhaar : JAGRAN

महिला कला एससी, ओबीसी का कोटा फुल

72825  Teacher Recruitment : महिला कला एससी, ओबीसी का कोटा फुल

SOOCHNA MILEE HAI KI AISA HEE AGRA MEIN HUA HAI

SEE NEWS
मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की तीसरे दौर की काउंसिलिंग के शुरूआती चरण में ही आवेदकों के द्वारा अपनी श्रेणियों की सीटों को फुल कर दिया जा रहा है। तीसरे दौर की काउंसिलिंग के तीसरे दिन महिला कला एससी, ओबीसी के खाली एक पद के लिए एससी अभ्यर्थी ने काउंसिलिंग कराकर इस श्रेणी के कोटा को फुल कर दिया। कोर्ट के आदेश से एक सामान्य महिला आवेदक ने भी काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूर्ण किया।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए वर्ष 2011 में निकाली गई 72825 रिक्तियों की प्रक्रिया अब तक लंबित है। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए विगत दिनों बेसिक शिक्षा परिषद ने तीसरे दौर की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया था। विभाग ने तीसरे दौर की काउंसिलिंग में खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदकों को बुलाया था। प्रक्रिया में शुक्रवार को महिला कला, एससी, ओबीसी के आवेदकों की बारी थी। इस श्रेणी में केवल एससी के लिए एक पद रिक्त था और इस पद के लिए महिला आवेदक ने डायट पर पहुंचकर चयन समिति के अध्यक्ष प्राचार्य आरएस बघेल के नेतृत्व वाली टीम के समक्ष प्रक्रिया को पूर्ण किया। पद भर जाने के बाद डायट प्रशासन ने कम मेरिट वाले अन्य आवेदकों को वापस लौटा दिया। डायट प्राचार्य ने बताया कि पद भर जाने के बाद कम मेरिट वालों की काउंसिलिंग कराने का कोई प्रावधान नहीं है और बेवजह आवेदकों को भी परेशान होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान के खाली पड़े 5 पदों के लिए आवेदकों को डायट पर काउंसिलिंग के लिए आना होगा। इस श्रेणी के निर्धारित 11 पदों में से 6 पहले दो दौर की काउंसिलिंग में भरे जा चुके हैं।

News sabhaar : JAGRAN (Publish Date:Fri, 07 Nov 2014 06:35 PM (IST) | Updated Date:Fri, 07 Nov 2014 06:35 PM (IST)

)

72825 TEACHER COUNSELING

Lakhimpur KI Sthiti - PRT TEACHER RECRUITMENT

72825 TEACHER COUNSELING

Meri aaj ki counciling ki details kuch is tarah h
*lakhimpur ke hotels full the. Conditions ye thi ki kai families ek sath milker ek room share ker rhi thi

*bahraich me logo ne bus stand pe raat guzari...

*girls obc art ko 102 ke niche diet ne clear mna ker dia tha... Ki yha mat krao

Agr krwate ho to apki marzi.
Par hoga mahi
* sc girls art ki 88 ke niche walo ko bhi mna ker dia ya tha ki..
Apna time barbaad na kro
..
*ab ulti reshuffling start ho gai h....general high mrks ke candidates a ker obc sc ke candidates kko htayenge.jis se obc sc apni category me jagh bnyge...

*first or second counciling me rah jane candidates to priority mi rhi h

*ek jagah se adhiadhik jagh se counciling kkran per cancel ho jayega
.

*sirf gazetted xerox submit ho rhe h

*kul mila ker bhut buri condition h...

Mujhe time nahi mila phone click kerne ka. Otherwise scene dekhne layak tha.. Cars ki to line thi.....and candidates... Puri diet or road p nazar aa he the........or garibo ke mitti ke gharo me baith kr counciling ki preparation ke rhe the...
Kul mila ke ab u.p. Me kisi bhi bharti pe bharosa krna chhof dia mene....sab candidates ko janwaro ki tarah deal kia ja rha tha......
And humari counciling. B.t.c. Ke students se kerwayi gai.......

*****************************

Beharaich KI STHITHI
AAJ CANDIDATES NE BATAYA KI BEHRAICH MEIN COUNSELING KE LIYE BHAREE BHEED THEE



******************
AGRA KI STHTHI -
AGRA MEIN IKKA DUKKA CANDIDATES HEE PAHUNCHE THE,
LEKIN WAHAN BATAYA JA RAHA THA VACANCY NAHIN HAI.
KARAN VACANCY BAHUT KAM BACHEE HAIN






72825 TEACHER RECRUITMENT : VACANCIES IN AGRA 3RD COUNSELING

72825 TEACHER RECRUITMENT : VACANCIES IN AGRA 3RD COUNSELING



NOTE : HAMARE INFORMER NE SOOCHNA DEE HAI KI JIN CANDIDATES KE MARKS PRATYAVEDAN KE BAAD BHEE SHOW NAHIN HO RAHE , MAGAR CUT OFF LIST SE ADHIK HAIN VE COUNSELING KARA SAKTE HAIN.

JNR MEIN JINKE DOCUMENTS JAMA HO CHUKE , VE RECEIPT DIKHAA KAR ATTESTED PHOTOCOPY SE COUNSELING KARA SAKTE HAIN.

KUSHINAGAR MEIN CANDIDATES NE MANSIK VA AARTHIK PARESHANIYAN JHELEE


काउंसिलिंग से भी वंचित, परेशानियां भी झेलीं

 KUSHINAGAR MEIN CANDIDATES NE MANSIK VA AARTHIK PARESHANIYAN JHELEE

पडरौना। डायट पर काउंसिलिंग के लिए आए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग तो नहीं हुई, अलबत्ता उन्हें कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा।

रायबरेली से आईं इंदिरा देवी ने बताया कि वह ट्रेन से लखनऊ आईं। उसके बाद बस से गोरखपुर और वहां से कसया पहुंचीं। उनके पति साथ में थे तथा छोटा बच्चा भी था। बसों के धक्के खाते आने के बाद डायट पर मायूसी हाथ लगी। फरजाना खातून आसनसुर स्थित अपनी ससुराल से मायके बनारस गईं। वहां से बस द्वारा देवरिया आईं।

इनके साथ छोटे भाई-बहन थे और बच्चा भी था। मथुरा की रश्मि अपने पति के साथ आई थीं। डायट आते समय उन्हाेंने अपने बच्चों को किसी परिचित के घर पहुंचा दिया। इनका मेरिट नंबर 103 है लेकिन काउंसिलिंग से वंचित रह गईं।

दिल्ली की सरिता त्रिपाठी अपने पति के साथ ट्रेन से गोरखपुर तक आईं और फिर डायट पहुंचीं। उन्हाेंने बताया कि काउंसिलिंग के लिए तीन दिन पहले घर से निकले हैं। मेरिट नंबर 104 है लेकिन काउंसिलिंग से वंचित होना पड़ रहा है। दिल्ली से आईं नंदनी ने बताया कि मेरिट नंबर 104 है। वह ट्रेन से गोरखपुर पहुंचीं।

साथ में इनके पति, ननद और बच्चा था। गोरखपुर से बस में खड़े होकर आना पड़ा। काउंसिलिंग न होने के कारण वह काफी निराश हुई है। एकता सिंह और अंकिता सिंह बहनें हैं, जो काउंसिलिंग के लिए आई थीं। वे बनारस से ट्रेन द्वारा देवरिया और फिर वहां से कसया होते हुए डायट पहुंची। इन्हाेंने बताया कि इसी दिन लखीमपुर खीरी में भी काउंसिलिंग थी। उन्हाेंने विकल्प के रूप में कुशीनगर जिले को चुना था। लेकिन दोनों जगह काउंसिलिंग से वंचित होना पड़ा।

महिला वर्ग जनरल और आर्ट की 405 सीटें थीं, जिनमें 378 की काउंसिलिंग हो गई थी। 36 फाइलें वापस कर दी गई थीं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अन्य आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए 27 सीटें थीं। इन आरक्षण वालों के लिए कटआफ जारी किया गया था तथा इसकी सूची एससीआरटी को भेज दी गई थी। रिजर्व के अलावा अन्य कोई सीट रिक्त नहीं थी। वहां से इंटरनेट पर सूचना अपडेट न होने के कारण अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए आ गए थे। गलत सूचना के कारण अभ्यर्थी आए थे और हंगामा किया। उन्हें वास्तविकता से अवगत कराया गया तो वे मान गए और वापस चले गए। विभाग के डायरेक्टर से अनुरोध किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बृहस्पतिवार को अन्य जिलों में थी तथा वे इससे वंचित रह गए उनके लिए एक पत्र आया है। ऐसे अभ्यर्थी संबंधित डायट पर 14 नवंबर को काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। उनके लिए एससीआरटी की तरफ से काउंसिलिंग कराई जाएगी।

- अरुण कुमार, डायट प्राचार्य

डायट के प्राचार्य ने सीटें भर जाने की सूचना बुधवार को ही लखनऊ दे दी थी। इंटरनेट पर सूचना समय से अपडेट नहीं हो पाई थी, जिसके कारण यहां अभ्यर्थी आ गए थे। बताने पर लौट गए। शासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। -डीएम लोकेश एम

कुशीनगर में काउंसिलिंग के दौरान हंगामे की जानकारी मुझे बीएसए और डायट प्राचार्य दोनों ने ही नहीं दी है। दूसरों से जानकारी हुई है कि कट ऑफ मेरिट गलत प्रकाशित हुई। जिसके चलते बवाल हुआ है। तीन दिन पहले ही कट ऑफ मेरिट जारी की गई थी। सीट अगर नहीं बची थी तो बीएसए और डायट प्राचार्य को इसकी सूचना देकर मेरिट सही करानी चाहिए थी। उनकी ही जिम्मेदारी बनती है कि अभ्यर्थियों को भी सूचना दें।
- विनोद कुमार शर्मा, एडी बेसिक

News Sabhaar : अमर उजाला


72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT : JINKI COUNSELING KUSHINAGAR JANE YA ANYA KAARAN SE CHOOT GAYEE, VE ABHYARTEE AB SHAMIL HO SAKENGE

72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT : JINKI COUNSELING KUSHINAGAR JANE YA ANYA KAARAN SE CHOOT GAYEE, VE ABHYARTEE AB SHAMIL HO SAKENGE

काउंसिलिंग में छूटे अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल

कुशीनगर में बवाल के बाद एससीईआरटी ने दिये
निर्देश

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 के तहत 72825 पदों के लिए चल रही तीसरे चरण की काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल किये जाएंगे जो छूट गये हैं।
इनमें वे ही अभ्यर्थी शामिल किये जाएंगे जो दूसरे जनपदों में उपस्थित होने के कारण अपने जनपद की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके। हालांकि जनपद में रिक्तियां होने के
अलावा अभ्यर्थी ने आवेदन भी किया हो। साथ
ही जनपद की कटऑफ मेरिट में भी वह जरूर हो। गुरुवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिये। उन्होंने
सभी डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश भेजे हैं। उन्होंने माना कि कुशीनगर जनपद की कटऑफ व रिक्तियों की संख्या वेबसाइट व विज्ञप्ति में गलत अंकित हो गई थी। अब यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे जनपद
में काउंसलिंग का मौका दिया जायेगा।
इसके साथ ही पहली व दूसरी काउंसलिंग की कटऑफ में आने वाले वे अभ्यर्थी जो काउंसलिंग में शामिल ही नहीं हुए
हैं, उन्हें भी तीसरी काउंसलिंग में मौका दिया जायेगा।

UPTET 2014 EXAM APPLY ONLINE IN DECEMBER 1ST WEEK

UPTET 2014 EXAM APPLY ONLINE IN DECEMBER 1ST WEEK

टीईटी 2014 के शीघ्र होने की संभावना
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2014 के लिए 20 नवम्बर के बाद आनलाइन आवेदन पत्र लिये जाने की तैयारियां चल रही हैं। परीक्षा के दिसम्बर के अन्तिम हफ्ते में होने की संभावना है। इसके लिए पहले दिसम्बर में आनलाइन आवेदन लिये जाने और फरवरी के अन्तिम हफ्ते में परीक्षा की संभावना थी। सूत्रों ने बताया कि शासन की ओर से निर्देश आया है कि टीईटी- 2014 के लिए आनलाइन आवेदन 20 नवम्बर के बाद से लेने और परीक्षा के दिसम्बर के अन्तिम हफ्ते में कराने का कार्यक्रम तय किया जाए। इसी आधार पर परीक्षा होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पूरी संभावना है कि दिसम्बर में टीईटी हो जायेगी। 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।