72825 Teacher Recruitment : महिला कला एससी, ओबीसी का कोटा फुल
SOOCHNA MILEE HAI KI AISA HEE AGRA MEIN HUA HAI
SEE NEWS
मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की तीसरे दौर की काउंसिलिंग के शुरूआती चरण में ही आवेदकों के द्वारा अपनी श्रेणियों की सीटों को फुल कर दिया जा रहा है। तीसरे दौर की काउंसिलिंग के तीसरे दिन महिला कला एससी, ओबीसी के खाली एक पद के लिए एससी अभ्यर्थी ने काउंसिलिंग कराकर इस श्रेणी के कोटा को फुल कर दिया। कोर्ट के आदेश से एक सामान्य महिला आवेदक ने भी काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूर्ण किया।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए वर्ष 2011 में निकाली गई 72825 रिक्तियों की प्रक्रिया अब तक लंबित है। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए विगत दिनों बेसिक शिक्षा परिषद ने तीसरे दौर की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया था। विभाग ने तीसरे दौर की काउंसिलिंग में खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदकों को बुलाया था। प्रक्रिया में शुक्रवार को महिला कला, एससी, ओबीसी के आवेदकों की बारी थी। इस श्रेणी में केवल एससी के लिए एक पद रिक्त था और इस पद के लिए महिला आवेदक ने डायट पर पहुंचकर चयन समिति के अध्यक्ष प्राचार्य आरएस बघेल के नेतृत्व वाली टीम के समक्ष प्रक्रिया को पूर्ण किया। पद भर जाने के बाद डायट प्रशासन ने कम मेरिट वाले अन्य आवेदकों को वापस लौटा दिया। डायट प्राचार्य ने बताया कि पद भर जाने के बाद कम मेरिट वालों की काउंसिलिंग कराने का कोई प्रावधान नहीं है और बेवजह आवेदकों को भी परेशान होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान के खाली पड़े 5 पदों के लिए आवेदकों को डायट पर काउंसिलिंग के लिए आना होगा। इस श्रेणी के निर्धारित 11 पदों में से 6 पहले दो दौर की काउंसिलिंग में भरे जा चुके हैं।
News sabhaar : JAGRAN (Publish Date:Fri, 07 Nov 2014 06:35 PM (IST) | Updated Date:Fri, 07 Nov 2014 06:35 PM (IST)
)
SOOCHNA MILEE HAI KI AISA HEE AGRA MEIN HUA HAI
SEE NEWS
मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की तीसरे दौर की काउंसिलिंग के शुरूआती चरण में ही आवेदकों के द्वारा अपनी श्रेणियों की सीटों को फुल कर दिया जा रहा है। तीसरे दौर की काउंसिलिंग के तीसरे दिन महिला कला एससी, ओबीसी के खाली एक पद के लिए एससी अभ्यर्थी ने काउंसिलिंग कराकर इस श्रेणी के कोटा को फुल कर दिया। कोर्ट के आदेश से एक सामान्य महिला आवेदक ने भी काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूर्ण किया।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए वर्ष 2011 में निकाली गई 72825 रिक्तियों की प्रक्रिया अब तक लंबित है। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए विगत दिनों बेसिक शिक्षा परिषद ने तीसरे दौर की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया था। विभाग ने तीसरे दौर की काउंसिलिंग में खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदकों को बुलाया था। प्रक्रिया में शुक्रवार को महिला कला, एससी, ओबीसी के आवेदकों की बारी थी। इस श्रेणी में केवल एससी के लिए एक पद रिक्त था और इस पद के लिए महिला आवेदक ने डायट पर पहुंचकर चयन समिति के अध्यक्ष प्राचार्य आरएस बघेल के नेतृत्व वाली टीम के समक्ष प्रक्रिया को पूर्ण किया। पद भर जाने के बाद डायट प्रशासन ने कम मेरिट वाले अन्य आवेदकों को वापस लौटा दिया। डायट प्राचार्य ने बताया कि पद भर जाने के बाद कम मेरिट वालों की काउंसिलिंग कराने का कोई प्रावधान नहीं है और बेवजह आवेदकों को भी परेशान होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान के खाली पड़े 5 पदों के लिए आवेदकों को डायट पर काउंसिलिंग के लिए आना होगा। इस श्रेणी के निर्धारित 11 पदों में से 6 पहले दो दौर की काउंसिलिंग में भरे जा चुके हैं।
News sabhaar : JAGRAN (Publish Date:Fri, 07 Nov 2014 06:35 PM (IST) | Updated Date:Fri, 07 Nov 2014 06:35 PM (IST)
)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.