Sunday, May 12, 2013

UPTET / BTC : खुलेंगे चार और डायट बीटीसी सीटें भी बढ़ेंगी


UPTET / BTC : खुलेंगे चार और डायट बीटीसी सीटें भी बढ़ेंगी

एससीईआरटी तैयार कर रहा प्रस्ताव
Capacity Enhancement of BTC Seats , So that Shortage of Primary Teachers in UP can be Adjusted, As B. Ed candidates time limit for recruitment is upto 31st March 2014 and B. Ed candidates are not eligible for UPTET - Primary Level 2013

See News -
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के चार जिलों कासगंज (एटा), संभल, गाजियाबाद और शामली में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) खोलने की तैयारी है। इसके अलावा पुराने डायटों में प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए बीटीसी की सीटें भी बढ़ाई जाएंगी। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसे शीघ्र ही शासन से मंजूरी लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को भेजा जाएगा। प्रदेश में मौजूदा समय इन चारों जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में डायट हैं और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षकों का प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा मृतक आश्रित कोटे या फिर बिना ट्रेंड जो भी शिक्षक रखे गए हैं, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रदेश के चार जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में डायट हैं। डायटों में बीटीसी का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। प्रदेश में मौजूदा समय पौने तीन लाख शिक्षकों की कमी है। बीएड डिग्रीधारकों को 31 मार्च 2014 तक ही प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक रखा जा सकता है। इसलिए राज्य सरकार चाहती है कि डायटों में बीटीसी की सीटें बढ़ा दी जाएं, ताकि बीटीसी प्रशिक्षितों की कमी न रहे
इसके आधार पर ही एससीईआरटी प्रस्ताव तैयार कर रहा है। चार जिलों के अलावा जिन जिलों में सीटें कम हैं वहां सीटें बढ़ाई जाएंगी। जेपीनगर, फर्रुखाबाद, चंदौली, संतकबीर नगर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और हमीरपुर में डायट की स्थापना तो है, लेकिन सीटें मात्र 100-100 हैं। इसलिए इन जिलों में नए सिरे से 200-200 सीटें स्वीकृत कराने की तैयारी है।




News Source / Sabhaar : Amar Ujala (12.5.13)

Adhoc Teacher Post Recruitment Matter in UP : तदर्थ अध्यापकों का मामला


Adhoc Teacher  Post Recruitment Matter in UP : तदर्थ अध्यापकों का मामला
यूपी सरकार की याचिका पर नोटिस जारी

•सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को दी है चुनौती

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के अनुदानित डिग्री कॉलेजों में तदर्थ (एडहॉक) स्तर पर रखे गए अध्यापकों को स्थायी के समान वेतन दिए जाने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है। सर्वोच्च अदालत ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से दायर याचिका पर सभी प्रतिपक्षों से चार सप्ताह में जवाब तलब किया है
जस्टिस एचएच गोखले की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष राज्य सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश उचित नहीं है क्योंकि राज्य में अध्यापकों को तदर्थ स्तर पर रखने की योजना को खत्म किया जा चुका है। उन्होंने पीठ को बताया कि राज्य के अनुदानित डिग्री कॉलेजों में रखे गए तदर्थ अध्यापकों को पहले सौ रुपये प्रति घंटा या अधिकतम पांच हजार रुपये मानदेय ही दिया जाता था। राज्य सरकार ने 11 सितंबर, 2006 में मानदेय बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया था। यह बढ़ोत्तरी हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक की गई थी। याद रहे कि राज्य के अनुदानित डिग्री कॉलेजों में एड-हॉक पर हजार से अधिक अध्यापकों की नियुक्ति की गई थी। राज्य सरकार ने कहा कि 2008 में इस मसले पर फिर से एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई। 6 जनवरी, 2009 को हाईकोर्ट ने तदर्थ अध्यापकों का मानदेय आठ हजार और भत्ते कर दिया गया। मगर अध्यापकों ने फिर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए स्थायी अध्यापकों के समान वेतन तदर्थ शिक्षकों को देने का आदेश राज्य सरकार को जारी कर दिया। जबकि राज्य सरकार ने 29 मार्च, 2011 शासनादेश जारी कर तदर्थ स्तर पर अध्यापकों के रखे जाने की व्यवस्था खत्म कर दी थी। पीठ ने अधिवक्ता के तर्क से सहमति जताते हुए प्रतिपक्षों को नोटिस जारी कर दिया। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 22 दिसंबर, 2012 के गौरव मिश्रा के मामले में समान वेतन देने का आदेश दिया, जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है


News Source / Sabhaar : अमर उजाला (12.05.2013)
*************************
What I think -
Adhoc Post are for Particular Purpose used in promotion where as candidate is not actually entitled for the post on permanent basis.

Saturday, May 11, 2013

UPTET : शिक्षण कार्यों में सरकार की नीतियों की निंदा


UPTET : शिक्षण कार्यों में सरकार की नीतियों की निंदा


UPTET - Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment News

 शिक्षण संस्थान कल्याणकारी मंच ने प्रदेश सरकार की निंदा की है। शुक्रवार को मंच की बैठक में महामंत्री संतोष कुमार ने कहा कि प्रदेश में 72,825 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में दोबारा आवेदन लेने के बावजूद सरकार की नीतियां स्पष्ट नहीं हैं। सरकार ने न्यायालय में एक बार भी अविलंब भर्ती करने के लिए जल्द निर्णय देने की अपील नहीं की है। प्रदेश में शिक्षकों की कमी है, वहीं टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार धारकों की समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं। जब टीईटी परीक्षा 2011 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को समायोजित नहीं किया जा रहा है तो टीईटी परीक्षा 2013 क्यों कराई जा रही है? महामंत्री ने सरकार पर बेरोजगारों से पैसा वसूलने कर अपना बजट बढ़ाने का आरोप लगाया



Friday, May 10, 2013

UPTET / BTC : अब सहायता प्राप्त परिषदीय स्कूलों में शुरू होगी भर्ती


UPTET / BTC : अब सहायता प्राप्त परिषदीय स्कूलों में शुरू होगी भर्ती
टीईटी पास बीएड व बीटीसी वाले ही होंगे पात्र

लखनऊ। सूबे में बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जल्द शिक्षकों की भर्ती होगी। इस वक्त सूबे में कुल 3,100 सहायता प्राप्त परिषदीय विद्यालय हैं। शासन ने बेसिक शिक्षा निदेशालय से इन विद्यालयों में रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। इन पदों के लिए टीईटी पास बीएड व बीटीसी वाले पात्र होंगे।
गौरतलब है कि सहायता प्राप्त परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती होती है। इन्हें सरकारी स्कूलों के समान वेतनमान व अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। सूबे में सत्ता बदलने के साथ ही सभी भर्तियों पर रोक लगा दी गई थी।
इस आदेश के तहत परिषदीय विद्यालयों में भी भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई। स्कूल प्रबंधन ने रिक्त पदों पर भर्ती की अनुमति देने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय और शासन से अनुरोध किया था। इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया का प्रस्ताव तैयार करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी को भेजा गया। उन्होंने इस पर विभागीय अधिकारियों से पूछा है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में कुल कितने रिक्त पद हैं। शासन ने इसके आधार पर निदेशालय से स्कूलों में स्वीकृत और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। इसके बाद संशोधित प्रस्ताव बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा जाएगा


News Sbhaar / Source : Amar Ujala (10.05.2013)
***********************************************
At this time B. Ed candidates are highly upset with their recruitment as they applied two times for 72825 posts of teachers and recruitment process not yet completed while more than one and half year passed.
Candidate are in depression, However above news may helped them upto some extent.

Thursday, May 9, 2013

http://www.mcdonline.gov.in/ East Delhi Municipal Corporation Primary Teacher Recruitment 2013 Apply Online

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

http://www.mcdonline.gov.in/ East Delhi Municipal Corporation Primary Teacher Recruitment 2013 Apply Online

East Delhi Municipal Corporation, Primary Teacher Recruitment 2013
East Delhi Municipal Corporation (EDMC) Primary Teacher Recruitment 2013 Notification
East Delhi Municipal Corporation (EDMC) invites online applications from interested and eligible candidates for recruitment of Primary Teachers in the schools of EDMC for the year 2013-14 on temporary and contractual basis upto 10.05.2014 or till the selection list received from DSSSB, whichever is earlier.
Vacancy Detail:
Post Name : Teacher (Primary)
No. Of Post : 708 post
Primary Teacher East DMC - Number of posts = 708 Post, Job Id - 10470
Qualification : 
A). Senior Secondary (10+2) or intermediate or its equivalent from a recognised Board / University / Institute.
B). Must have passed Hindi as a subject at Secondary Level
C). Must have passed English as a subject at Secondary or Senior Secondary level.
Two years diploma / Certificate course in ETE / JBT or equivalent or B.El.Ed from a recognised institution
Must have qualified in CTET conducted by CBSE
Age Limit : 
For General Candidates : 30 years
For SC Candidates : 35 years
For ST Candidates : 35 years
For OBC Candidates : 33 years
For PH Candidates : 40 years
The crucial date of determination of age:20/05/2013
Important Dates:
Website Line Open for Registration : 06.05.2013
Closing Date for Online Registration : 20.05.2013
Tentative Date for Short Listed Candidates :between 29.05.13 to 07.06.13

UPTET 2013 : टीईटी के लिए प्रशिक्षु अभ्यर्थी पहुंचे कोर्ट


UPTET 2013 : टीईटी के लिए प्रशिक्षु अभ्यर्थी पहुंचे कोर्ट

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा का एक और मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस बार चुनौती टीईटी-13 के शासनादेश को दी गई है। प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को जो अंतिम परीक्षा में शामिल हो चुके हैं मगर परिणाम घोषित नहीं हुआ है, टीईटी-13 में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एपी साही ने प्रदेश सरकार से प्रकरण पर जानकारी मांगी है
सुशील कुमार सिंह और अन्य की ओर से दाखिल याचिका में 17 अप्रैल 2013 को जारी शासनादेश को चुनौती दी गई है। शासनादेश के अनुसार टीईटी-13 में ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अंतिम वर्ष की परीक्षा दे दी है मगर परिणाम घोषित नहीं किया गया है, शामिल नहीं हो सकेंगे। याचियों का कहना है कि सीटीईटी और यूजीसी भी पात्रता परीक्षाएं ही हैं परंतु इसमें अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति होती है, जबकि प्रदेश सरकार ने टीईटी-13 में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है। पंजीकरण फार्म भरने की अंतिम तिथि 13 मई है। इसे लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। याचिका पर कोर्ट ने प्रदेश सरकार से जानकारी मांगी है

संविदा अनुदेशक भर्ती को नहीं मिल रहे अभ्यर्थी
इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में अनुदेशकों की भर्ती के लिए बुधवार को हुई दूसरी काउंसिलिंग में पहुंचे आवेदकों की संख्या भी कम रही। काउंसिलिंग के लिए 379 आवेदकों को एसएसए दफ्तर बुलाया गया था। इसमें से महज 165 आवेदकों ने ही उपस्थिति दर्ज कराई। इसके पहले 30 अप्रैल को हुई काउंसिलिंग में भी एक हजार से अधिक आवेदकों को बुलाया गया था लेकिन 771 ही पहुंचे थे। बुधवार को दूसरी बार काउंसिलिंग हुई इसमें भी आधे आवेदक ही पहुंचे



News Sabhaar : अमर उजाला (09.05.2013)


Tuesday, May 7, 2013

UP News मायावती सरकार में सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिर से मौका


UP News मायावती सरकार में सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिर से मौका

Police Constable Recruitment - 2 years age  relaxation to candidates.

उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 हजार सिपाहियों की भर्ती के लिए उन आवेदकों को आयु सीमा में छूट देने का फैसला किया है, जिन्होंने इस परीक्षा के लिए वर्ष 2011 में आवेदन किया था।

मंत्रिपरिषद ने इसके लिए उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2013 में प्रस्तावित संशोधन को मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट ने पूर्ववर्ती बसपा सरकार में रद की गई सिपाही भर्ती प्रक्रिया को न केवल बहाल कर दिया है बल्कि उस समय आवेदन कर चुके सभी अभ्यर्थियों लगभग 15 लाख को बगैर फीस के दोबारा आवेदन का मौका रहेगा। यहां तक उस वक्त के जो अभ्यर्थी अब ‘ओवर ऐज’ हो चुके हैं, उन्हें भी आवेदन करने का मौका दे दिया गया है। इसके लिए मंत्रिपरिषद ने नागरिक पुलिस आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली, 2013 में चौथे संशोधन को मंजूरी दे दी है

मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में आम लोगों से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। राजनीतिक हलकों में इसे लोकसभा चुनाव की आहट की शक्ल में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि समाजवादी सरकार लोकसभा चुनाव में जाने से पहले मतदाताओं को खुश करने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती


संशोधन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 15 जुलाई 2011 की पूर्व विज्ञप्ति के सापेक्ष आवेदन करने वाले उन अभ्यर्थियों को जो वर्ष 2013 में आरक्षी पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से अधिक आयु के हो गए हैं, उन्हें एक बार के अवसर के रूप में अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान करने का फैसला किया गया है। मंत्रिपरिषद के इस फैसले से लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिली है।

साल 2011 में लगभग 40 हजार सिपाहियों के पदों पर भर्ती के लिए तकरीबन 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, पर भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी थी।

सिपाही भर्ती को लेकर कई बार प्रस्ताव भी बने पर उन पर अमल नहीं हो सका थ। अब इस प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा रहा है और 30 हजार पदों पर पहले चरण में भर्ती की जा रही है।

चूंकि, जिन्होंने 2011 में आवेदन किया था, उनमें से कई परीक्षा न होने की दशा में अधिकतम आयु सीमा से आगे हो गए थे, लिहाजा उन्हें अब इस पद पर नौकरी हासिल करने के लिए कोई मौका नहीं रह गया था।

लेकिन मंत्रिपरिषद के इस फैसले के बाद अब ऐसे सभी अभ्यर्थियों, जिनकी आयु सीमा से अधिक हो गई थी, वह भी इस परीक्षा के लिए अहर्ता हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक 30 हजार पदों के लिए सभी अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन करना होगा। इनमें वह भी शामिल हैं, जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था।

पुराने अभ्यर्थियों को इसका जिक्र अपने आवदेन पत्र में करना होगा। इसके अलावा पुराने अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा शुल्क भी नहीं देना होगा।



UP NEWS : अवमानना मामले में उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख सचिव हिरासत में


UP NEWS : अवमानना मामले में उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख सचिव हिरासत में

Two Chief Secretary are Under Arrest Due to Contempt of Court. See News -

लखनऊ: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) को हिरासत में ले लिया गया है। अदालत की अवमानना के एक मामले में कोर्ट ने यह आदेश दिया। इसके अलावा अवमानना से जुड़े एक अन्य मामले में फैजाबाद के अतिरिक्त आयुक्त को भी जेल भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के कई बड़े अफसरों पर हाईकोर्ट की गाज गिरी है। अवमानना के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी के प्रमुख गृह सचिव आरएम श्रीवास्तव को कस्टडी में ले लिया है। उनको कोर्ट में बिठाकर रखा गया है। प्रमख गृह सचिव पर पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को सुरक्षा देने के मामले में ये कार्रवाई हुई है।
वहीं अवमानना के एक दूसरे मामले में प्रमुख सचिव स्टांप केएल मीना को भी कस्टडी में ले लिया गया है। उनको भी कोर्ट में बिठा लिया गया है। जबकि अवमानना के एक और मामले में फैजाबाद के एडिशनल कमिश्नर प्रशासन शैलेंद्र कुमार सिंह को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने तीन दिन के लिए जेल भेज दिया है। हाईकोर्ट ने शैलेंद्र कुमार सिंह को एक मामले को छह महीने के भीतर निपटाने का आदेश दिया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने सिंह को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था। छह महीने के भीतर शैलेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी काम पूरा नहीं किया। इसके बाद उन्हें तीन दिन के लिए जेल भेज दिया गया



 न्यायमूर्ति सतीश चन्द्रा ने मायावती सरकार में मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय की वाई श्रेणी सुरक्षा के मामले में न्यायालय के आदेश की अवमानना के कारण प्रमुख सचिव गृह आर.एम. श्रीवास्तव को हिरासत में लेने का आदेश दिया. न्यायालय ने बसपा नेता को वाई श्रेणी सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें भुगतान के आधार पर सुरक्षा मुहैया करायी. न्यायालय ने इस पर कड़ी नाराजगी भी जतायी


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : अनुदेशक भर्ती में फर्जीवाड़ा


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP :  अनुदेशक भर्ती में फर्जीवाड़ा

कला शिक्षण के बाद स्वास्थ्य शिक्षा व कार्यानुभव शिक्षा में भी मिले संदिग्ध प्रमाण पत्र

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालेयों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए संविदा अनुदेशकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। कला शिक्षण में फर्जी डिग्री हासिल करके आवेदन करने वालों का मामला सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा में अनुदेशकों की भर्ती में भी फर्जी बीपीएड/डीपीएड के साथ आईटीआई एवं होम साइंस में फर्जी डिग्री लगा अभ्यर्थियों ने मेरिट में जगह पा ली है। संविदा अनुदेशकों के पदों पर नियुक्ति के लिए फरवरी-मार्च में आवेदन मांगा गया था।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से मेरिट जारी होने और पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को बड़ी संख्या में सिक्किम व मेघालय के विवि से जारी डिग्री मिली। इलाहाबाद में इतने बड़े पैमाने पर एक ही विवि की डिग्री मिलने का मामला सामने आने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी एलर्ट जारी किया है। आरंभिक जांच में कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी में इस प्रकार के मामले सामने आए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भी बीएसए को फर्जी डिग्री लगाने वालों पर अंकुश लगाने की बात कही गई है। इलाहाबाद में कला शिक्षण से जुड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच में भी फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। इसमें बड़ी संख्या बीपीएड, डीपीएड एवं आईटीआई के प्रमाण पत्र ऐसे संस्थान से जारी हो गए हैं जो पहली ही नजर से देखने में फर्जी लगते हैं। इन प्रमाण पत्रों को हासिल कर मेरिट में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को संदिग्ध मानने वाले अधिकारी भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं। बीएसए इलाहाबाद पीके शर्मा का कहना है कि काउंसिलिंग के बाद सभी प्रमाण पत्रों की जांच संबंधित संस्थानों से कराई जाएगी। इसके बाद ही कोई कार्रवाई संभव होगी।


News Sabhaar : Amar Ujala



Monday, May 6, 2013

UP 2nd / Second Cut-off Merit List Announced / Counseling in 2nd Week of May 2013


UP 2nd / Second Cut-off Merit List Announced / Counseling in 2nd Week of May 2013

UP Anudeshak Cutoff list Merit List Instructor District wise Vacancy 2013 

Total 41037 posts of instructor, And many of them unfilled.

2nd list for up Anudeshak counselling round cutoff

 1st round counselling of Anudeshak already conducted



See Second Cutoff Merit List for Counselling -

Anudeshak Cutoff Merit List Balia - 

Anudeshak Cutoff Merit List Farrukhabad -


Anudeshak Cutoff Merit List Koshambi -

Anudeshak Cutoff Merit List Merrut - 





LT Grade GIC Male Teacher Recruitment / Allahabad Highcourt Next Date 9th May 2013


LT Grade GIC Male Teacher Recruitment / Allahabad Highcourt Next Date 9th May 2013


Pending
Writ - A : 6333 of 2013 [Banda]
Petitioner: RAVINDRA BABU SHRIWAS AND ORS.
Respondent: STATE OF U.P.THRU SECY & ORS.
Counsel (Pet.): RADHA KANT OJHA
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous
Date of Filing: 01/02/2013
Last Listed on: 02/05/2013 in Court No. 30
Next Listing Date (Likely): 09/05/2013


See Allahabad HC website for authentication/verification OR contact relevant authority in Allahabad Highcourt.

Sunday, May 5, 2013

UPTET 2013 Exam news : B.Ed / BTC Appearing Candidates Shocked to see Eligibility to Appear in UPTET Exam


UPTET 2013 Exam news : B.Ed / BTC Appearing Candidates Shocked to see Eligibility to Appear in UPTET Exam

डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों की उम्मीदों से खिलवाड़ 

प्रमुख तारीखें
’ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख : 13 मई 2013
’फीस जमा करने की अंतिम तारीख : 18 मई 2013
’इम्तिहान की संभावित तारीख : फीस जमा करने की अंतिम तारीख से चार सप्ताह बाद
’परीक्षा परिणाम : इम्तिहान के चार सप्ताह के भीत


, लखनऊ : ‘आजमगढ़ के रहने वाले यशपाल सिंह हंडिया से बीएड कर रहे हैं। उन्होंने सोचा था कि इस बार की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करके वह शिक्षक बनने की ओर अग्रसर हो जाएंगे, लेकिन उनकी उम्मीदें तब धराशायी हो गईं, जब उन्हें पता चला कि वह और उनके जैसे डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी, जो इस साल बीएड परीक्षाओं में बैठ रहे हैं, वह यूपीटीईटी का फॉर्म नहीं भर सकते..’।
यशपाल बताते हैं कि विशिष्ट बीटीसी या एलटी ग्रेड में शिक्षक की नौकरी के लिए वह बीएड कर रहे थे। बीते दिनों विशिष्ट बीटीसी समाप्त कर दिया गया। इसके बाद भी जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए विकल्प खुले थे, लेकिन यूपीटीईटी-2013 के लिए वह आवेदन नहीं कर सकते। वह बताते हैं कि ऑनलाइन आवेदन में एनरोलमेंट नंबर, प्राप्तांक और पूर्णाक की आवश्यकता है, लेकिन इस साल परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी के पास यह सब जानकारी तो हो ही नहीं सकती..। दूसरी ओर यूपीटीईटी के लिए जारी शासनादेश में भी स्पष्ट है कि इस साल बीएड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी यूपीटीईटी नहीं भर सकते। प्रदेश भर में बीएड की डेढ़ लाख से अधिक सीटें हैं, सो उन सब लोगों की उम्मीदों पर यह शासनादेश पानी फेर रहा है। बीएड अभ्यर्थी अनमोल रावत कहते हैं कि जब केंद्रीय टीईटी में अपीयरिंग बीएड अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं तो यूपीटीईटी में क्यों नहीं?
बीटीसी आवेदक भी बाहर
ऐसा नहीं है कि केवल बीएड अपीयरिंग अभ्यर्थी ही बाहर हैं। बीटीसी के उन अभ्यर्थियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जो 2011 बैच के हैं। बीटीसी अभ्यर्थी अनुपम इस पूरी प्रक्रिया और शासनादेश पर सवालिया निशान लगाते हैं।
रास्ते फिर भी मुश्किल रहेंगे
बीटीसी 2011 बैच के बहराइच निवासी उमेश कुमार कहते हैं कि उनका यह साल तो बर्बाद हो ही जाएगा और इसके बाद वह साल भर जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों के पद पर आवेदन भी नहीं कर सकेंगे क्योंकि वह टीईटी पास नहीं होंगे।
अपीयरिंग अभ्यर्थी देते हैं यह परीक्षाएं
अर्ह योग्यता पूरी करने जा रहे अभ्यर्थी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठते हैं। इन परीक्षाओं में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए), कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस), सिविल परीक्षाएं, बैंकिंग, इंजीनियरिंग व मेडिकल के इम्तिहान प्रमुख हैं।


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : सात को जारी होगी अनुदेशकों की दूसरी सूची


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : सात को जारी होगी अनुदेशकों की दूसरी सूची

Anudeshak 2nd Merit Cut-off List for Counslling 

 लखनऊ : राजधानी के परिषदीय विद्यालयों में अनुदेशकों के रिक्त पद भरे जाने के लिए दूसरी सूची सात मई को जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आठ मई को है। राजधानी में अनुदेशकों के 540 पद थे। बीती 30 अप्रैल को इन 540 पदों पर काउंसिलिंग के लिए इतने ही आवेदकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनमें से केवल 413 पद ही भरे जा सके थे। शेष 127 पदों पर आठ मई को काउंसिलिंग होनी है, जिसके लिए सूची तैयार की जा रही है। इस दौरान पहली काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन भी किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसमें दस फीसद अभ्यर्थियों की छंटनी हो रही है क्योंकि उनके अभिलेख पद के अनुरूप नहीं हैं। मसलन, कला अनुदेशक के पद पर कई अभ्यर्थियों ने कला विषय की जगह मानविकी विषय की योग्यताओं को दिखाते हुए आवेदन किए हैं। दूसरी सूची में कुल रिक्त पदों के लिए आवेदकों और इसके साथ ही प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों के नाम भी होंगे




UPTET 2013 Rules / Shuddipatra / Amendments


UPTET 2013 Rules / Shuddipatra / Amendments

Mene ye information Facebook se prapt kee hai , Aur Sahee Jaankaree ke Liye aap Vibhag ki Helpline / Uchit Vyakti Se Sampark karen

I got this information from Facebook, And for correctness / authenticity of Information contact relevant authority / Department Helpline Numbers/ Website and other relevant authorities





UPTET : B.Ed / BTC / VBTC/ Appearing Candidates Will Not Be Able to Appear in UPTET 2013 Exam


UPTET : B.Ed / BTC / VBTC/ Appearing Candidates Will Not Be Able to Appear in UPTET 2013 Exam


See News -
अपीयरिंग वाले टीईटी में नहीं हो पाएंगे शामिल
लखनऊ )। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में इस बार बीएड अपीयरिंग वाले अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पाएंगे। वर्तमान में टीईटी के आवेदन के लिए जारी विज्ञापन में इस शर्त के शामिल होने से बीएड, विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी के अपीयरिंग अभ्यर्थियों में असंतोष पैदा हो गया है।
शासन ने टीईटी के लिए जो विज्ञापन जारी किया है, उसमें बीएड, बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी के अध्ययनरत छात्रों को शामिल न होने का प्रावधान है। पिछली टीईटी में ऐसे आवेदकों को भी शामिल होने का मौका मिला था। वर्तमान में बीएड की पढ़ाई कर रहे छात्रों का कहना है कि उनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है लेकिन अभी परीक्षा नहीं हो पाई है। इसी महीने परीक्षा होने की संभावना है। ऐसे में उन्हें टीईटी में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए। इसी तरह बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी वाले मौका चाहते हैं। इनका तर्क है कि परीक्षा न होने की वजह से उन्हें वंचित नहीं किया जाना चाहिए। वजह, रिजल्ट आने पर उन्हें अगली टीईटी का इंतजार करना पड़ेगा। बीएड, बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी के अपीयरिंग छात्रों ने बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति देने का आग्रह किया था


News Sabhaar / साभार : अमर उजाला 
***********************************
In UPTET 2011 examination, B. Ed /BTC Appearing Candidates was eligible to give UPTET 2011 examination and many appearing candidates gave this exam.
And it is surprising - How NCTE Guidelines is different for this UPTET examination comparing to earlier one. 

If anybody have better knowledge the he/she can share it on Blog through comments.

Saturday, May 4, 2013

UPTET : Allahabad Highcourt - TET as Mandatory Qualification and No Relaxation from it to become Teacher, Order dated 18th April 2013


UPTET : Allahabad Highcourt - TET as Mandatory Qualification and No Relaxation from it to become Teacher, Order dated 18th April 2013

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH 

?Court No. - 5 

Case :- MISC. SINGLE No. - 2321 of 2013 

Petitioner :- Gopi Nath Tiwari & Others 
Respondent :- State Of U.P. Thru Prin. Secy. Basic Education U.P. & Others 
Petitioner Counsel :- Ashish Kumar Singh 
Respondent Counsel :- C.S.C.,Vindhyawashini Kumar 

Hon'ble Ritu Raj Awasthi,J. 
Heard learned counsel for petitioner as well as learned Standing Counsel and Mr. Vindhyawashini Kumar, learned counsel for opposite party no. 3. 
The writ petition has been filed seeking suitable order or direction to opposite party no. 3 to consider the candidature of petitioners for the post of Assistant Teacher without there being any requirement of passing Teachers Eligibility Test (hereinafter referred to as the TET)
Learned counsel for petitioners submits that the petitioners being ex-army personnel were admitted in B.T.C. Training Course, 2004. The petitioners have passed the B.T.C. Examination in 2012, however, at the time of admission in B.T.C. Course, there was no such requirement for passing TET, as such, petitioners cannot be required to have the qualification of TET for consideration for appointment on the post of Assistant Teacher in primary schools. 
It is also submitted that the post of Assistant Teacher primary is to be filled up as per the provisions of Uttar Pradesh Basic Shiksha (Adhypak) Sewa Niyamawali, 1981, particularly, Rule 18 which itself provide that essential qualification would be as per the qualification prescribed at the time of admission in the training course. 
Submission is that since at the time of admission to B.T.C. Training in 2004 there was no requirement of passing TET as such the same cannot be made applicable to the petitioners. 
It is also submitted by the learned counsel for petitioners that similarly situated 20 persons have been given appointment on the post of Assistant Teacher primary schools without insisting for the requirement of passing TET, as such, it amounts to hostile discrimination. 
Learned Standing Counsel on the other hand submitted that the qualification for the post of Assistant Teacher primary school is to be considered at the time of issuance of the advertisement and merely because the petitioners were admitted in B.T.C. training in 2004 do not entitle them to be considered for appointment on the post in question without having the qualification of passing TET. 
It is further submitted that NCTE vide notification dated 23.8.2010 had introduced the requirement of passing TET for appointment on the post of Assistant Teacher. The said requirement has been made applicable in the State of Uttar Pradesh from the year 2011 and in all the appointments on the post of Assistant Teacher made thereafter the candidate was required to possess the qualification of passing TET. 
It is also submitted that the petitioners have not passed the B.T.C.Course prior to 2010 as such in any case they can be considered for appointment on the post of Assistant Teacher only after passing B.T.C. training. Since petitioners have passed B.T.C. training in the year 2012 as such they are required to pass TET. 
I have considered the submissions made by parties counsel. 
The petitioners were admitted in B.T.C. Training Course in the year 2004, however, they have passed the said course in the year 2012. The NCTE vide notification dated 23.8.2010 had introduced the requirement of passing TET for appointment on the post of Assistant Teacher. The post of Assistant Teacher primary schools on which the petitioners claim appointments were advertised in the year 2012. The petitioners had obtained the qualification of B.T.C. in the year 2012. They had become eligible to the post of Assistant Teacher primary only in the year 2012, as such, since at the time of becoming eligible for the post in question there was also requirement of passing TET, therefore, I am of the considered opinion that the petitioners cannot be exempted from having the required qualification of passing TET for being eligible for consideration on the post of Assistant Teacher primary. 
So far as appointment of 20 persons vide order dated 26.6.2011 is concerned, the learned Standing Counsel has informed on the basis of instructions that the said appointments were made prior to enforcement of the requirement of passing TET, as such, petitioners cannot claim parity or similarity with such persons, who have been given appointments vide letter dated 26.6.2011. 
It is also to be noted that Rule 18 of the Uttar Pradesh Basic Shiksha (Adhypak) Sewa Niyamawali, 1981 is to be read along with notification dated 23.8.2010 of the NCTE for the purpose of essential qualification for the post of Assistant Teacher Junior Basic Schools, as such, I am of the view that the essential qualification required for the post in question shall be of possessing B.T.C. certificate and having passed TET
In this view of the matter, the prayer made in the writ petition cannot be granted in the facts and circumstances of the case. 
The writ petition being devoid of merit is dismissed. 
Order Date :- 18.4.2013 
Prajapati 



UPTET : Allahabad Highcourt - TET exam


UPTET : Allahabad Highcourt - TET exam 

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 30 

Case :- WRIT - A No. - 19187 of 2013 

Petitioner :- Rajesh Kumar Gupta And Anr. 
Respondent :- State Of U.P.& 3 Ors. 
Petitioner Counsel :- Indra Raj Singh 
Respondent Counsel :- C.S.C.,Yatindra 

Hon'ble Amreshwar Pratap Sahi,J. 
The petitioners admittedly have not passed the Teacher Eligibility Test. Even if the arguments are accepted, no effective relief can be granted to the petitioner so long as they are deficient in this qualification. 
The writ petition is therefore dismissed at this stage without prejudice to the rights of the petitioners to approach the court for any relief in case the petitioners are able to clear the T.E.T. Examinations and fresh posts are available for appointment. 
Order Date :- 9.4.2013 
Sahu 



Non M.Ed Teachers in DIET : डायटों में गैर एमएड शिक्षकों की तैनाती

Non M.Ed Teachers in DIET : डायटों में गैर एमएड शिक्षकों की तैनाती
1100 Posts of DIET Lecturers are vacant in UP.
According to NCTE - Qualification for DIET Lecturers are : Post Graduate Degree with minimum 55% marks + M. Ed + Some Experience
 

 However , Now UP Govt is going to increase qualification level to M. Ed for such lecturers.

 According to News -
इटावा, कार्यालय प्रतिनिधि : प्रदेश के प्रत्येक डायट (जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान) में प्रवक्ता एवं वरिष्ठ प्रवक्ता के 18 पद सृजित हैं। इनके लिए एमएड योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन यह योग्यता न रखने वाले बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों को डायट से संबद्ध किया गया है। प्रदेश में डायटों में प्रवक्ता के 1100 पद रिक्त हैं। इनको भरने के लिए एनसीटीई के अनुसार शिक्षक-प्रशिक्षक की न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में 55 प्रतिशत स्नातकोत्तर के साथ एमएड तथा बेसिक शिक्षक का अनुभव आवश्यक है। इसके बावजूद गैर एमएड शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट से संबद्ध किया जाता है। एमएड योग्यताधारी विभागीय शिक्षकों में इस मनमानी को लेकर कुंठा है। उन्होंने 72,825 शिक्षकों की भर्ती से पूर्व विभागीय शिक्षकों को डायट प्रवक्ता के पदों पर प्रोन्नति की मांग की है। इस संबंध में वे 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सैफई में मिलकर उनको मांग पत्र सौपेंगे। अपने अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ने को बेसिक शिक्षा में कार्यरत एमएड योग्यताधारी शिक्षकों का अधिवेशन आरकेएस एकेडमी विजयनगर में हुआ। अधिवेशन में बेसिक एमएड शिक्षक संघ का गठन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रशिक्षण में ध्यान देने के बावजूद शिक्षक योग्य व सही तरह से प्रशिक्षित न हो पाने के कारण प्राथमिक शिक्षा का ढांचा किसी से छिपा नहीं है। शिक्षकों के प्रशिक्षण के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। सरकार द्वारा प्रशिक्षकों की भर्ती न होने के कारण अयोग्य प्राथमिक शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट में संबद्ध किया गया है

UP DIET Lecturer Recruitment 2013 - यूपी: अब डायट में लेक्चर्रर्स की होंगी भर्तियां

UP DIET Lecturer Recruitment 2013 - यूपी: अब डायट में लेक्चर्रर्स की होंगी भर्तियां

Qualification Going to Increase as - M. Ed to Become Lecturer in District Institute of Education & Training in UP

प्राइमरी स्कूलों के बाद अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (डायट) प्रवक्ता के पदों पर भर्ती की तैयारी है। राज्य सरकार इसके लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बदलने जा रही है।

इसमें प्रवक्ता भर्ती की योग्यता एमए-बीएड के स्थान पर एमए-एमएड और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष की जा रही है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के प्रस्ताव पर शासन में सहमति बन गई है। इसे जल्द कैबिनेट से मंजूरी लेने की तैयारी है।

प्रदेश में डायट की स्थापना वर्ष 1989 में हुई है। डायट में प्राचार्य, उप प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता और प्रवक्ता के पद हैं।


डायट प्रवक्ता के लिए वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बनाई गई थी लेकिन कुछ खामियों के चलते यह नियमावली लागू नहीं हो पाई।

इसके चलते डायटों में प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है। इसलिए एससीईआरटी ने संशोधित नियमावली बनाते हुए शासन को मंजूरी के लिए भेजा है।

इसके मुताबिक प्रवक्ता पद पर सीधी भर्ती उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग करेगा।

अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति, शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक को नियमावली के तहत आरक्षण दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य होगा।

News Sabhaar / Source : Amar Ujala ( 3.5.2013)
**************************************
After selection of lakhs of candidates, There is a hugh requirement of Lecturers who can teach Trainee Primary Teachers.

There are lakhs of Shiksha Mitra's also who are taking training and therefore heavy requirement of efficient lecturers in Education who can impart QUALITY training to Trainee Teachers which in turn result of Quality Education in UP to effectively implement RIGHT TO EDUCATION / RTE.

Friday, May 3, 2013

UPSC Declares Final Result of CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION, 2012


UPSC Declares Final Result of  CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION, 2012 

Engineer Harita from Kerala Tops Civil Service Examination

“I did not believe that I got the first rank. My friends told me that I am the topper but I refused to believe. They dragged me and showed it to me on Internet and then only I believed them,” Haritha, a BTech degree holder, told PTI

A total number of 998 candidates have been recommended for appointment including 457 General (including 23 Physically challenged candidates), 295 Other Backward Classes (including 09 Physically challenged candidates), 169 Scheduled Castes (including 02 Physically challenged candidate) and 77 Scheduled Tribes candidates against 1091 vacancies (550 General, 295 Other Backward Classes, 169 Scheduled Castes and 77 Scheduled Tribes).

Haritha and two others—Sriram V (Rank 2) and Albi John Verghese (Rank 4)— from Kerala are among the top five in the Civil Services exam for which the results were announced today. The third rank was secured by Stuti Charan.
The 27-year-old Haritha, who hails from Kerala’s Thiruvananthapuram, is at presently working as a probationer of Indian Revenue Services (IRS) undergoing training in National Academy of Customs Excise and Narcotics (NACEN) in Faridabad.
This was the fourth time she appeared for the Civil Services exam and had previously ranked 179 and 294.
“I did not clear the exams first time. I got 179th rank in the second attempt and got IRS. But last year my rank dropped to 294. I did not lose heart and my efforts have borne fruit,” she said.
Haritha, who has studied engineering, chose economics and Malayalam as her main subjects for the top most exam in the country
See Complete Result :
 1 075502 HARITHA V KUMAR / 2 494891 SRIRAM V /3 038970 STUTI CHARAN /4 072170 ALBY JOHN VARGHESE /5 021963 RUCHIKA KATYAL /6 522630 ARUN THAMBURAJ A /7 490683 T PRABHUSHANKAR /
8 029178 VANDANA /9 318892 CHANDNI SINGH /10 022927 ASHISH GUPTA /11 011131 MAYUR DIXIT /12 149403 RAGHVENDRA SINGH /13 033417 RAHUL /14 001123 DEBASWETA BANIK /15 114849 DIWEGAONKAR  KAUSTUBH  C /16 263075 K SHASHANKA /17 040596 ANKITA CHAKRAVARTY /
18 446782 TANU PRIYA /19 284217 APURVA DUBEY /20 227629 PRIYANKA NIRANJAN /21 464985 RAJ KAMAL YADAV /22 365887 HARPREET SINGH SUDAN /23 035545 SYED SEHRISH ASGAR /24 127188 ASWATHI S /25 313380 DHARMENDRA KUMAR /26 281143 AJIT /27 023808 ANANYA AGARWAL /
28 003364 YOGENDRA SINGH /29 020914 AGRE KSHIPRA SURYAKANTRAO /30 169875 AVINASH MENON RAJENDRAN /31 005254 NAVEEN AGGARWAL /32 045065 RAJENDRA K V /33 454263 SOUMYA GUPTA
34 503464 VIJAYA K /35 149811 NATHMAL DIDEL /36 004988 SONIA MEENA /37 076801 GAYATHRI /KRISHNAN B 38 443641 SELVAMANI R 39 470602 SHAILAZA SHARMA 40 436965 MANISH KUMAR
41 066391 SHOWKAT AHMAD PARRAY 42 133605 NAMRATA GANDHI 43 011049 ARYAKA AKHOURY

Thursday, May 2, 2013

UPTET : Government Order for 10800 Teacher (BTC/SBTC / BTC Urdu Recruitment in UP

UPTET : Government Order for 10800 Teacher (BTC/SBTC / BTC Urdu Recruitment in UP

I got this from facebook -