UP NEWS : अवमानना मामले में उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख सचिव हिरासत में
Two Chief Secretary are Under Arrest Due to Contempt of Court. See News -
उत्तर प्रदेश के कई बड़े अफसरों पर हाईकोर्ट की गाज गिरी है। अवमानना के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी के प्रमुख गृह सचिव आरएम श्रीवास्तव को कस्टडी में ले लिया है। उनको कोर्ट में बिठाकर रखा गया है। प्रमख गृह सचिव पर पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को सुरक्षा देने के मामले में ये कार्रवाई हुई है।
वहीं अवमानना के एक दूसरे मामले में प्रमुख सचिव स्टांप केएल मीना को भी कस्टडी में ले लिया गया है। उनको भी कोर्ट में बिठा लिया गया है। जबकि अवमानना के एक और मामले में फैजाबाद के एडिशनल कमिश्नर प्रशासन शैलेंद्र कुमार सिंह को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने तीन दिन के लिए जेल भेज दिया है। हाईकोर्ट ने शैलेंद्र कुमार सिंह को एक मामले को छह महीने के भीतर निपटाने का आदेश दिया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने सिंह को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था। छह महीने के भीतर शैलेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी काम पूरा नहीं किया। इसके बाद उन्हें तीन दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
न्यायमूर्ति सतीश चन्द्रा ने मायावती सरकार में मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय की वाई श्रेणी सुरक्षा के मामले में न्यायालय के आदेश की अवमानना के कारण प्रमुख सचिव गृह आर.एम. श्रीवास्तव को हिरासत में लेने का आदेश दिया. न्यायालय ने बसपा नेता को वाई श्रेणी सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें भुगतान के आधार पर सुरक्षा मुहैया करायी. न्यायालय ने इस पर कड़ी नाराजगी भी जतायी
editor sahab kya aap bata sakte hain triple bench ka decision kab aayega kab shuru ho payengi 72825 bhrtiyan pls tell us if u know about it
ReplyDeletethank you