UPTET / BTC : खुलेंगे चार और डायट बीटीसी सीटें भी बढ़ेंगी
एससीईआरटी तैयार कर रहा प्रस्ताव
Capacity Enhancement of BTC Seats , So that Shortage of Primary Teachers in UP can be Adjusted, As B. Ed candidates time limit for recruitment is upto 31st March 2014 and B. Ed candidates are not eligible for UPTET - Primary Level 2013
UPTET - Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment News
See News -
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के चार जिलों कासगंज (एटा), संभल, गाजियाबाद और शामली में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) खोलने की तैयारी है। इसके अलावा पुराने डायटों में प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए बीटीसी की सीटें भी बढ़ाई जाएंगी। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसे शीघ्र ही शासन से मंजूरी लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को भेजा जाएगा। प्रदेश में मौजूदा समय इन चारों जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में डायट हैं और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षकों का प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा मृतक आश्रित कोटे या फिर बिना ट्रेंड जो भी शिक्षक रखे गए हैं, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रदेश के चार जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में डायट हैं। डायटों में बीटीसी का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। प्रदेश में मौजूदा समय पौने तीन लाख शिक्षकों की कमी है। बीएड डिग्रीधारकों को 31 मार्च 2014 तक ही प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक रखा जा सकता है। इसलिए राज्य सरकार चाहती है कि डायटों में बीटीसी की सीटें बढ़ा दी जाएं, ताकि बीटीसी प्रशिक्षितों की कमी न रहे।
इसके आधार पर ही एससीईआरटी प्रस्ताव तैयार कर रहा है। चार जिलों के अलावा जिन जिलों में सीटें कम हैं वहां सीटें बढ़ाई जाएंगी। जेपीनगर, फर्रुखाबाद, चंदौली, संतकबीर नगर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और हमीरपुर में डायट की स्थापना तो है, लेकिन सीटें मात्र 100-100 हैं। इसलिए इन जिलों में नए सिरे से 200-200 सीटें स्वीकृत कराने की तैयारी है।
News Source / Sabhaar : Amar Ujala (12.5.13)
Sir plz tell me HAPUR diet me seats increase hongi ya nahi......
ReplyDeleteSir plz tell me HAPUR diet me seats increase hongi ya nahi......
ReplyDelete