Saturday, November 29, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP

LT Grade Teacher  Recruitment UP

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP 2014, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI




Lt Grade related news
Merit 28 nov ko bilkul bhi nhi aayee
Merit next year feb me aa payegi
Bharti merit se hi hogi es baar
Merit high rhne ki ummed hai
Koi bhi apni merit btakr chance na puche jb newspaper me cut off ayegi tb sb clear ho jayega
Joining bhi next july me hi ho payegi
Best of Luck to All





http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment


GADDU SINGH AUR TAMAAM TATHAAKATHIT ACADMIC SUPPORTERS KEE BAATON KA JAVAAB JANTA KEE ADAALT MEIN BLOG SAMPADAK DWARAAA DIYE JAA RAHE HAIN

GADDU SINGH KA KEHNAA HAI 
१-बीच में गेम का नियम चेंज नही हो सकता----
JI HAAN KHEL KE NIYAM BEECH MEIN NAHIN BADLE JAA SAKTE JAB TAK KOEE SAMVEDHANIK ADCHAN NA HO YA FIR KOEE TECHINIKAL REASON NA HO.

KVS MEIN KHEL KA NIYAM BEECH MEI BADLAA KYUNKI RTE (SAMVIDHAAN KE TEHTA) ACT KE TET BADHYKAREE HO GAYA THAA.

LEKIN 72825  MEIN BHRTEE TET MERIT SE USEE RTE ACT KE PRAAVDHAAN KE TEHAT HO RAHEE THAA,
AGAR KOEE TECHNICAL BAADHAA THEE TO SIRF US TECHINCAL BAADHAA KO DOOR KIYAA JAANA CHAHIYE NA KI KHEL KE NIYAM AISE PALAT DIYE JAAYEN KI JEETNE VAALAA HAAR JAAYE.


 2. टेट एक पात्रता परीक्षा है इसका वेटेज ० से लेकर कितना होना चाहिए अगर वेटेज दिया जाय तो देने का अधिकार किसके पास है एनसीटीई के पास या सरकार के पास,हाईकोर्ट के बृहद पीठ ने भी वेटेज देने की बात की है-------------
ISKAA JAVAAB SEEDHAA AUR SPASHT HAI -
RTE ACT NE NCTE KO ACADMIC AUTHORITY BANAATE HUE TET PARIKSHA KA PRAVDHAAN KIYAA, AUR TET KEE GUIDELINES NCTE NE BANAYEE HAIN

1. WEIGHTAGE  OF TET MARKS SHOULD BE GIVEN IN SELECTION PROCESS.
2. CANDIDATE KO MARKS IMPROVE KARNE KE LIYE REAPPEAR / DOBARA EXAM DENE KEE CHOOT DEE GAYEE HAI.

TET MARKS WEIGHTAGE NIYAM KO RAJYA SARKAR / NIYOKTAA KO DIYAA HAI -
JISMEN 2011 MEIN TATKALEEN UP GOVERNMENT NE 100% TET MARKS KA WEIGHTAGE LETE HUE SELECTION PROCESS KEE.

NCTE NE KAHIN NAHIN LIKHAA THAA KEE TET MARKS KA 100% WEIGHTAGE NAHIN LIYA JAA SAKTAA HAI.
JISKO US DORAAN ALLAHABAD HIGH COURT NE SAHEE THARAYAA THAA

AUR KUCH RAJYON MEIN BHEE TET MERIT YA FIR TET WTZ KE THROUGH BHRTEE HO RAHEE HAI. WEIGHTATGE SABHEE JAGHE LIYAA JAA RAHAA HAI.
TAMILNADU, ANDHRA PRADHESH, GUJARAT, M.P, RAJASTHAAN , SSA CHANDIGARH AADI.


VAASTAV MEIN YE ACAD SUPPORTER AISE LAG RAHE HAIN JINKA SELECTION ACAD AUR TET SE KAHIN BAOUNDRY PAR HAI, AUR BHRTEEYON MEIN YEN KEN MUSHKIL PAIDAA KARTE REHTE HAIN.

AUR IN LOGO KI VAJHE SE LAAKHON LOGO KEE JINDGEE NARAK HO GAYEE HAI.

ABHEE ACAD SE JRT AUR LT GRADE TEACHER KEE BHRTEE BHEE CHAL RAHEE HAI, LEKIN YE NA JAANE KON SE ACAD SUPPORTERS HAIN, JO IN SABMEN STHAAN NAHIN BANA PAA RAHE,


VASTAV MEIN IN COURT BAJEE KE CHAKKAR MEIN YOGYA CANDIDATE ( JO HAR TARH SE CHYANIT HO SAKTAA THAA - TET MERIT, ACAD MERIT, TET WTZ+ACAD WTZ, COPMPETITIVE EXAM AADI) PIS RAHAA HAI, SABSE JYADAA B ED DHAREE PIS RAHE HAIN. 3 SAALON SE KOEE B ED DHAREE KEE BHRTEE NAHIN HO PAYEE HAI.

SUPREME COURT KO SABHEE BATEN DEKHTE HUE - NYAY SANGAT FESLAA DENAA CHAHIYE, JIS SE BADEE SANKHYA MEIN TAMAAM LOGO KE NYAYPOORN HIT PRBHAVIT NA HON.MATLAB KISEE BHEE VIGYAPAN KO NIKAALNE MEIN CANDIDATE KEE KYA GALTEE AUR UNKO UCHIT NYAY MILNAA CHAHIYE



AISE CHADAM ACAD SUPPORTER JO KABHEE APNE AAPKO BHRTEE SUPPORTER BHEE KEHTE THE, AUR BEECH MEIN ACAD MERIT SE BHRTEE BADALNE PAR KEHTE THE KEE BHRTEE HONE DO KAISE BHEE HONE DO.
JAB BHRTEE HONE KEE BAAREE AAYEE TO FIR BHRTEE SUPPORTER SE BADAL KAR ACAD SUPPORTER BANNE LAGE. IN LOGO KA KISEE BHEE MERIT SE MUSHKIL HEE HO RAHA HOGAA.

AISAA HEE ABHEE HAAL MEIN TET MERIT SE BHRTEE PAR DEKHNE KO MILAA JISMEN, KUCH LOGO KA CHAYN MUSHKIL HUAA TO PAALA BADALNE KEE BAAT KARNE LAGE.

JO BHEE HAI, NIYAMANUSAAR BHRTEE POOREE HONE DO, YAHAN NAHIN TO KAHIN AUR NUMBER AA JAYEGAA.

YAHAN COURT CASES MEIN ,LOG SAALON SE ULJHE PADE HAIN.




Guddu Singh
>>>>>>>>>

एकेडमिक साथियों नमस्कार,
आप लोग ये समझ गये होंगे की आपकी टीम कितनी गंभीरता और रान्दिती के तहत एकेडमिक को जिताने के लिए कार्य कर रही है.सभी बाते सार्वजनिक नही किया जा सकता लेकिन कुछ मुख्य और विशेष बाते है ओ मै आप सभी को बता रहा हु.
टेट वाले चिला रहे है की हमलोग बेंच चेंज करा लेंगे,उनके लिए इतना ही कहना की अब टेटुए के विरुद्ध एकेडमिक टीम लड़ रही है हम लोग फर्दर हियरिंग में केस लगवा दिए है मतलब दीपक मिश्र के ही बेंच में बहस होनी है,वैसे भी हमारी टीम कही भी बहस करने को तैयार है.
इलाहबाद हाईकोर्ट से टेट वाले निम्न ३ बिन्दुओ पर ही केस जीते थे,जिसका समाधान विद्वान जज दीपक मिश्रा ने कर दिया है.
१-बीच में गेम का नियम चेंज नही हो सकता----
इस पर लम्बी बहस हुई जिसका निस्तारण करते हुए विद्वान जज ने कहा की हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने ओल्ड ऐड को निरस्त कर दिया था,और निरस्त होने के बाद सरकार ने नियमावली में संसोधन करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की,नियमानुसार सरकार बीच में गेम का नियम चेंज कर सकती है या गेम रद भी कर सकती है इसका पूरा अधिकार सरकार के पास है लेकिन ये नियम के अनुसार हो.१५वा नियम सही है या नही इस पर जनरल सिटीरल ५ दिसंबर तक लिखित हलफनामा लगा देंगे.
२-टेट एक पात्रता परीक्षा है इसका वेटेज ० से लेकर कितना होना चाहिए अगर वेटेज दिया जाय तो देने का अधिकार किसके पास है एनसीटीई के पास या सरकार के पास,हाईकोर्ट के बृहद पीठ ने भी वेटेज देने की बात की है-------------
इसका जबाब देते हुए सरकार की तरफ से वकील वेंकट रमणी ने कहा की वृहद् पीठ ने कहा है की शुड गिवेंन वेटेज मतलब वेटेज दिया जा सकता है लेकिन ये सरकार के ऊपर है की दे या ना दे सरकार बाध्य नही है.एकेडमिक वकील ने इस मुदे पर साधना मिश्रा का पक्ष रखा जिस पर टेट वकील अभिषेक ने विरोध करते हुए कहा की साधना पार्टी नही है इनकी बात ना सुनी जाय.एकेडमिक वकील राकेश दिवेदी ने कहा की ये हाईकोर्ट नही सुप्रीम कोर्ट है जिस पर विद्वान न्यायधीश दीपक मिश्र ने कहा की ये सुप्रीमकोर्ट की फुल बेंच है इस केस से सम्बंधित हर ओ बात सुनी जाती है जो इस केस को प्रभावित करे के साथ ही एनसीटीई को भी पार्टी बना दिया गया.
३-विद्वान जज ने सरकारी वकील से ये पूछा जो बात हाईकोर्ट में उठ चूका है जिसका जबाब हाईकोर्ट में सरकारी वकील नही दे पाए थे की जब आई एस के लिए एक ही परीक्षा होता है और मेरीट उसी परीक्षा पर बनती है तो फिर आपको इसमें क्या दिक्कत है उसमे तो कही भी एकेडमिक का जिक्र नही ---------------
इस पर सरकारी वकील वेंकट रमणी ने ३० मिनट बोला और एनसीटीई की हर ओ नियम बताया लेकिन जज साहब मानने को तैयारो नही दिख रहे थे मामले की गंभीरता को देखते हुए एकेडमिक वकील राकेश दिवेदी जी सामने आये और बताए की आइएस के लिए सिर्फ एक विज्ञापन निकलता है और वही चयन का अधिकार होता है जबकि टेट एक पात्रता परीक्षा है और टेट के परीक्षा पास कर लेने से कोई ये दावा नही कर सकता की मुझे शिक्षक बना दिया जाय शिक्षक बनने के लिए शिक्षक का विज्ञापन भरना होता है इस पर विद्वान न्यायधीश ने सहमती में सर हिलाते हुए कहा की दिवेदी जी यू आर राइट.
एकेडमिक साथियों बाजी अपने पक्ष में आ गयी है लेकिन इसके लिए अपना वकील का फीस बाकी है जो बहुत नाराज है किसी तरह पैर हाथ पर गिरकर हमलोग बहस करा लिए है लेकिन अगर फीस नही जुट पाया तो हमसब जीती बाजी हार जाएँगे,साथ ही उन्होंने ये सपस्त कर दिया है की साधना मिश्रा के लिए एक अलग से वकील रखो वकील से उन्होंने बात भी करा दी है आपकी एकेडमिक टीम इस समय वितीय संकट से जूझ रही है हौसले आसमान पर है लेकिन वित्त के आभाव में सही तरीके से पैरवी नही हो पा रही है,अगर हंसम इस अंतिम बहस में वकील ना कर सके तो हमसब पूरी जिन्दगी कही मुह दिखने लायक नही रह जाएँगे,जिस जनपद में मीटिंग हो वहा के अभ्यर्थी अपने जिलाध्यक्ष को सहयोग करे जहा मीटिंग ना हो पाए ओ सीधे कपिल जी के एकाउंट में सहयोग कर दे ये सहयोग ५ दिसंबर तक अवश्य कर दे.धन्यवाद जय एकेडमिक




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List



72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment



Duniya Mein Har Tarh Ke Log Hain Aur Gaddu Singh Jaise Log Bhee Hain.
Should ka matlab to English Dictionary ke Mutabik = Chahiye Hota Hai
Aur Can = Sakta hai ke Liye Pryog Kiya Jaata Hai.

Halanki khud meree bhrtee bhee JRT mein is TET wtz se fans saktee hai, par galat explanation kabheee nahin bolaa.
Meraa pooraa manna hai kee Rajya Sarkar ne TET Wtz nahin Diyaa, lekin Itnee Saaree bhrtee ho gayee aur ho bhhee rahee hain to TET Wtz ka koee hal bhee nikelgee.

Va Achhaa Explanation Aayegaa.
KVS, DSSSB , BTC kee bhrteeyon mein TET wtz dekhne ko nahin milaa hai

Lekin Vidhi Niyam ke against jaane vaalon kee madad kon aur kyun kare


Guddu Singh
>>>>>>>>>

एकेडमिक साथियों नमस्कार,
आप लोग ये समझ गये होंगे की आपकी टीम कितनी गंभीरता और रान्दिती के तहत एकेडमिक को जिताने के लिए कार्य कर रही है.सभी बाते सार्वजनिक नही किया जा सकता लेकिन कुछ मुख्य और विशेष बाते है ओ मै आप सभी को बता रहा हु.
टेट वाले चिला रहे है की हमलोग बेंच चेंज करा लेंगे,उनके लिए इतना ही कहना की अब टेटुए के विरुद्ध एकेडमिक टीम लड़ रही है हम लोग फर्दर हियरिंग में केस लगवा दिए है मतलब दीपक मिश्र के ही बेंच में बहस होनी है,वैसे भी हमारी टीम कही भी बहस करने को तैयार है.
इलाहबाद हाईकोर्ट से टेट वाले निम्न ३ बिन्दुओ पर ही केस जीते थे,जिसका समाधान विद्वान जज दीपक मिश्रा ने कर दिया है.
१-बीच में गेम का नियम चेंज नही हो सकता----
इस पर लम्बी बहस हुई जिसका निस्तारण करते हुए विद्वान जज ने कहा की हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने ओल्ड ऐड को निरस्त कर दिया था,और निरस्त होने के बाद सरकार ने नियमावली में संसोधन करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की,नियमानुसार सरकार बीच में गेम का नियम चेंज कर सकती है या गेम रद भी कर सकती है इसका पूरा अधिकार सरकार के पास है लेकिन ये नियम के अनुसार हो.१५वा नियम सही है या नही इस पर जनरल सिटीरल ५ दिसंबर तक लिखित हलफनामा लगा देंगे.
२-टेट एक पात्रता परीक्षा है इसका वेटेज ० से लेकर कितना होना चाहिए अगर वेटेज दिया जाय तो देने का अधिकार किसके पास है एनसीटीई के पास या सरकार के पास,हाईकोर्ट के बृहद पीठ ने भी वेटेज देने की बात की है-------------
इसका जबाब देते हुए सरकार की तरफ से वकील वेंकट रमणी ने कहा की वृहद् पीठ ने कहा है की शुड गिवेंन वेटेज मतलब वेटेज दिया जा सकता है लेकिन ये सरकार के ऊपर है की दे या ना दे सरकार बाध्य नही है.एकेडमिक वकील ने इस मुदे पर साधना मिश्रा का पक्ष रखा जिस पर टेट वकील अभिषेक ने विरोध करते हुए कहा की साधना पार्टी नही है इनकी बात ना सुनी जाय.एकेडमिक वकील राकेश दिवेदी ने कहा की ये हाईकोर्ट नही सुप्रीम कोर्ट है जिस पर विद्वान न्यायधीश दीपक मिश्र ने कहा की ये सुप्रीमकोर्ट की फुल बेंच है इस केस से सम्बंधित हर ओ बात सुनी जाती है जो इस केस को प्रभावित करे के साथ ही एनसीटीई को भी पार्टी बना दिया गया.
३-विद्वान जज ने सरकारी वकील से ये पूछा जो बात हाईकोर्ट में उठ चूका है जिसका जबाब हाईकोर्ट में सरकारी वकील नही दे पाए थे की जब आई एस के लिए एक ही परीक्षा होता है और मेरीट उसी परीक्षा पर बनती है तो फिर आपको इसमें क्या दिक्कत है उसमे तो कही भी एकेडमिक का जिक्र नही ---------------
इस पर सरकारी वकील वेंकट रमणी ने ३० मिनट बोला और एनसीटीई की हर ओ नियम बताया लेकिन जज साहब मानने को तैयारो नही दिख रहे थे मामले की गंभीरता को देखते हुए एकेडमिक वकील राकेश दिवेदी जी सामने आये और बताए की आइएस के लिए सिर्फ एक विज्ञापन निकलता है और वही चयन का अधिकार होता है जबकि टेट एक पात्रता परीक्षा है और टेट के परीक्षा पास कर लेने से कोई ये दावा नही कर सकता की मुझे शिक्षक बना दिया जाय शिक्षक बनने के लिए शिक्षक का विज्ञापन भरना होता है इस पर विद्वान न्यायधीश ने सहमती में सर हिलाते हुए कहा की दिवेदी जी यू आर राइट.
एकेडमिक साथियों बाजी अपने पक्ष में आ गयी है लेकिन इसके लिए अपना वकील का फीस बाकी है जो बहुत नाराज है किसी तरह पैर हाथ पर गिरकर हमलोग बहस करा लिए है लेकिन अगर फीस नही जुट पाया तो हमसब जीती बाजी हार जाएँगे,साथ ही उन्होंने ये सपस्त कर दिया है की साधना मिश्रा के लिए एक अलग से वकील रखो वकील से उन्होंने बात भी करा दी है आपकी एकेडमिक टीम इस समय वितीय संकट से जूझ रही है हौसले आसमान पर है लेकिन वित्त के आभाव में सही तरीके से पैरवी नही हो पा रही है,अगर हंसम इस अंतिम बहस में वकील ना कर सके तो हमसब पूरी जिन्दगी कही मुह दिखने लायक नही रह जाएँगे,जिस जनपद में मीटिंग हो वहा के अभ्यर्थी अपने जिलाध्यक्ष को सहयोग करे जहा मीटिंग ना हो पाए ओ सीधे कपिल जी के एकाउंट में सहयोग कर दे ये सहयोग ५ दिसंबर तक अवश्य कर दे.धन्यवाद जय एकेडमिक



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

प्राथमिक शिक्षक भर्ती उत्तर प्रदेश

प्राथमिक शिक्षक भर्ती उत्तर प्रदेश

हमारे ब्लॉग का मानना है कि दोनों भर्तियां -प्राथमिक व जूनियर अपने मूल विज्ञापन से हों तो इसी में अभ्यर्थीयों की भलाई है ।
और यह न्याय सांगत भी है , क्यूंकि अभ्यर्थीयों ने विज्ञापन की मूल भावनाओं के अधार पर आवेदन किया था , यह जरूर है की किसी भी धांधली बाज / बेईमान को इस भर्ती से बहार रखा जाना चाहिए और भर्ती में पारदर्शिता (जैसा की मांग है - की सभी चयनितों की जानकारी जिला एन आई सी वेबसाइट पर डाली जानी चाहिए ) बरती जानी चाहिए । 




*****************************
72825 और 29334 शिक्षक भर्ती पर लोगों के दर्द की शानदार अभिव्यक्ति - अविनाश अवि जी द्वारा

कमाल की लेखनशैली है



*********************************





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


UPTET SARKARI NAUKRI News 72825 Teacher Recruitment : 7 DECEMBER SE HOGEE 4TH COUNSELING, टीईटी प्रमाणपत्रों के सत्यापन में जुटी डायट



UPTET SARKARI NAUKRI News
72825  Teacher Recruitment : 7 DECEMBER SE HOGEE 4TH COUNSELING,  टीईटी प्रमाणपत्रों के सत्यापन में जुटी डायट
प्राथमिक शिक्षक भर्ती 
>प्रमाणपत्रों की छटनी के बाद भेजा जाएगा बोर्ड कार्यालय

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत तीन काउंसलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए डायट प्रशासन सक्रिय हो गया है। 1शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब तक तीन कांउसलिंग करवाई जा चुकी हैं। इन काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने मूल प्रमाणपत्र व छाया प्रतियां जमा की थीं। जनपद कन्नौज में विभिन्न वर्गो की अधिकांश सीटें फुल हो चुकी हैं। 7 दिसंबर से चौथी काउंसलिंग होनी है। इससे पहले राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र के सत्यापन की कवायद तेज हो गई। डायट प्रशासन सत्यापन के कार्य में तेजी के साथ जुटा है। कागजी खानापूर्ति करने के बाद सभी प्रमाणपत्रों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय को भेजा जाएगा। इस संबंध में उप प्राचार्य अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान जमा किए गए टीईटी प्रमाणपत्रों की छटनी की जा रही है। जल्द ही इन प्रमाणपत्रों को जांच के लिए बोर्ड कार्यालय को भेज दिया जाएगा।





News Sabhaar : Jagran (29.11.2014)




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Friday, November 28, 2014

News : मुलायम के घर की बहू बनेगी लालू यादव की बेटी

News : मुलायम के घर की बहू बनेगी लालू यादव की बेटी


भारतीय राजनीति के दो धुरंधर यादव रिश्तों में लंबी खटास के बाद संबंधी बनने जा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप की शादी तय हो गई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों की सगाई दिसंबर में और शादी अगले साल फरवरी में हो सकती है। तेज प्रताप कुछ समय पहले ही मुलायम सिंह यादव की छोड़ी हुई मैनपुरी सीट से सांसद बने हैं। तेज प्रताप के मुताबिक उनके विवाह का फैसला खुद मुलायम सिंह यादव ने तय किया है




समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समधी बन सकते हैं. तेज प्रताप सिंह यादव हाल में मैनपुरी से लोकसभा सांसद बने हैं. राज लक्ष्मी लालू की सबसे छोटी बेटी हैं. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर के मध्य में सगाई हो सकती है. फरवरी में शादी का कार्यक्रम है.



कल ही खबर आई थी कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और आरजेडी प्रमुख लालू यादव जनता दल के तहत एक साथ आ सकते हैं.



खबरों के मुताबिक लालू की बेटी राजलक्ष्मी और तेज प्रताप यादव की सगाई दिसंबर में हो सकती है जबकि शाही शादी के फरवरी में होने की संभावना है.



तेजप्रताप का जन्म 1987 में सैफई में हुआ था और वह मुलायम के स्वर्गीय बड़े भाई रतन सिंह यादव के पोते हैं. तेज प्रताप ने इंग्लैंड में पढ़ाई की है

यह पहली बार नहीं है जब लालू-मुलायम की दोस्ती के रिश्तेदारी में बदलेने की खबरें आईं हैं. इससे पहले 1990-2000 के बीच भी लालू-मुलायम के रिश्तेदार बनने की खबरें आईं थीं लेकिन लगता है कि इस बार यह दोस्ती वाकई रिश्तेदारी में बदल ही जाएगी.



लालू और मुलायम दोनों ने ही अपने दम पर बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में अपनी सत्ता कायम की है. अभी भी उत्तर प्रदेश में तो एसपी सरकार ही है. लेकिन दोनों ही नेताओं को आम चुनाव 2014 में हार का मुंह देखना पड़ा. शायद इसीलिए ही अब दोनों एक साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहते हैं


Lalu Family Photo :-




UPTET SARKARI NAUKRI News : टीईटी भर्ती का मामला राज्य सरकार से मांगा जवाब महिला अभ्यर्थी को काउंसिलिंग में शामिल होने का निर्देश


टीईटी भर्ती का मामला राज्य सरकार से मांगा जवाब
महिला अभ्यर्थी को काउंसिलिंग में शामिल होने का निर्देश



 इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी काउंसिलिंग में टीईटी में 91 अंक पाने वाली अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थी याची को शामिल होने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि याची काउंसिलिंग में शामिल होगी किन्तु परिणाम याचिका के निर्णय की विषयवस्तु होगी। कोर्ट ने राज्य सरकार से याचिका पर एक माह में जवाब भी मांगा है।1यह आदेश न्यायमूर्ति भारती सप्रू ने चंचला की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता अनिल सिंह बिसेन व अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी ने बहस की। याची का कहना है कि उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 81 के तहत सहायक अध्यापक की योग्यता स्नातक रखी गई है, न कि विज्ञान स्नातक या कला स्नातकइसके अलावा टीईटी परीक्षा 2011 के अंकों की मेरिट पर चयन हो रहा है। इस परीक्षा में विज्ञान व कला के एक ही प्रश्नपत्र थे। ऐसे में दोनों विषयों की अलग मेरिट तैयार करना अनुचित है तथा विधि विपरीत है। याची अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) कला वर्ग की अभ्यर्थी है। उसे विज्ञान स्नातक न होने के कारण काउंसिलिंग में बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही है जो भर्ती नियमावली के खिलाफ है



News Sabhaar : Jagran (28.11.14)

*********************************************


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List



72825 Shikshak Bhrtee

72825 Shikshak Bhrtee

एक से एक हास्यास्पद बातें फिर शुरू हो गयी हैं -
 भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रही है और पहले अंतरिम आदेश पूरा होना है , लेकिन अब लोअर कोर्ट में फिर से इस भर्ती से सम्बंधित मामले सुने जाने लगे हैं तब ऐसे  भर्ती कभी पूरी नहीं हो पाएगी ।

सोशल मीडिया पर यह बताया जा रहा है की जिस लड़की चंचला (91 मार्क्स ओ बी सी ) ने हाई कोर्ट में याचिका कला वर्ग व साइंस वर्ग को समाप्त करने के लिए डाली और अलग अलग जिलों में अलग कट ऑफ क्यों का मुद्दा उठाया , उसका चयन भी मुश्किल है तो यह सिर्फ अड़ंगे बाजी के लिए डाली जा रही है ,
खैर में इन बातों की और न जाते हुए याचिका के मुख्य मुद्दे पर रोशनी डालना चाहूंगी (जैसा न्यूज़ आदि के आधार पर जानकारी मिली है )-

सबसे मुख्य बात भर्ती सुप्रीम कोर्ट  के आदेशनुसार पुराने विज्ञापन को ज्यों का त्यों आधार पर हो रही है तो विज्ञापन में बीच में परिवर्तन का मुद्दा किसी और लोअर कोर्ट में फिर से चला जाये यह अचम्भे वाली बात है शायद हाई कोर्ट में यह जानकारी न रही हो ।
मुझे याद पड़ता है कि सुप्रीम कोर्ट एक बार पहले भी कह चुका है कि इलाहबाद हाई कोर्ट की 2  बेचें एक ही मुद्दे पर अलग अलग सुनवाई करते हुए अलग अलग फैसले कैसे दे सकती हैं ।

मेरे ख्याल से सर्वोच्च अदालत का फैसला प्राथमिकता से पहले निस्तारण होना चाहिए , साथ ही हाई कोर्ट में  में यह बात बताई जानी चाहिए , जिस से स्थति शीघ्रता से स्पष्ट हो ।
शायद उसके बाद यह केस सुप्रीम कोर्ट में ही बंच हो जाये और याचिका का अंतिम निस्तारण सुप्रीम कोर्ट की चोखट से हो । 

अब आते हैं केस पर 



भर्ती की मेरिट तो जिलावार ही निकलेगी क्यूंकि भर्ती जिला संवर्ग की है ,
विज्ञानं कला संवर्ग का अब सवाल उठना बड़ा ही व्यथित करने वाला है , काफी समय से बी टी सी चयन में महिला पुरुष कला विज्ञानं वर्ग चलते आये हैं ।
और कुछ लोग यह कहते हुए सुने जाते है की 1981 की नियमावली में यह  नहीं है वो नहीं है आदि ।
क्या 1981 की नियमावली में टेट परीक्षा का वर्णन है , जवाब होगा नहीं तो फिर टेट परीक्षा की जरूरत क्या है ।

कोई भी चयन प्रक्रिया विज्ञापन निकलने तक संसोधित की जा सकती है और इस 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी ऐसा ही है , लेकिन विज्ञापन निकलने के बाद और प्रक्रिया शुरू होने के बाद बदलाव तर्क संगत नहीं होता ।

72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में टेट व अन्य उपयुक्त संसोधन करके निकाली गयी है और चयन टेट मेरिट से पूर्णतया तर्क संगत है .

************************
Social Media Par Bahut Hee Achheee Post Likhee Hai Ek Bhai Ne >>>>

Sachin Bharadwaj >>>> शुभ संध्या मित्रों ---------------
ऐसे हाई कोर्ट के आर्डर तब तक आते रहेंगे जब तक की आपको नियुक्ति न मिल जायेगी , कोर्ट में पहली सुनवाई पर तथ्यों को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत करके अंतरिम आदेश करा लिए जाते हैं , लेकिन उसकी अंतिम आदेश होने तक हवा निकल जाती है ।
अगर ये कला-विज्ञान और महिला -पुरुष मामला आगे बढ़ता है और टेट मेरिट के विज्ञापन से इसको खत्म किया जाता है तो सबसे पहले अब तक हुई 1 लाख विशिष्ठ बीटीसी की नियुक्तियाँ और लगभग 30,000 बीटीसी की नियुक्तियाँ एव शिक्षामित्रों की नियुक्तियाँ सब की सब रद्द करनी होंगी । क्योंकि हमारी भर्ती जैसा हर तरह का वर्गीकरण उनमे भी लागू होता रहा है।
तब जाकर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्तियों के विज्ञापन पर कोई आँच आएगी । आपको याद दिला दूं कि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती और विशिष्ट बीटीसी भर्ती में टेट की अनिवारयिता के आलावा कोई मामूली सा अंतर मात्र नहीं है , अतः निश्चिन्त रहें भर्ती इसी विज्ञापन की शर्तों पर पूरी होगी ।
कुछ अति ज्ञानी लोग दुसरे राज्य के कोर्ट का टेट पात्रता के विषय में दिए आदेश को अधूरा पोस्ट करके लोगों को विचलित कर रहे हैं ? जबकि उसमे टेट पास करना याची ने नौकरी की गारंटी माना है ।
केवल इतना कहूँगा की अभी तक सभी चयनित लोग एकजुट हो जाइये और न्यायालय में अपना पक्ष मजबूत रखिये ।
बाकी एक कहावत है --------
"कभी गिद्धों के कौसने से ढोर नही मरा करते हैं "
शुभ रात्रि ll





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

SARKARI WAQEEL KE BEEMAREE KI VAJHE SE JRT PAR PROMOTION STAY KEE DATE 4 DECEMBER HO GAYEE

SARKARI WAQEEL KE BEEMAREE KI VAJHE SE JRT PAR PROMOTION STAY KEE DATE 4 DECEMBER HO GAYEE


HIGH COURT OF JUDICATURE ATALLAHABAD?Court No. - 9Case :- WRIT - A No. - 39466 of2014Petitioner :- Satyendra KumarSingh And 4 OthersRespondent :- State Of U.P. ThruSecy. And 3 OthersCounsel for Petitioner :-Shailendra,Vibhu SinhaCounsel for Respondent :-C.S.C.,AbhishekSrivastava,AshokKumar Yadav,D.P.Rajbhar,R.P.ShuklaHon'ble Bharati Sapru,J.Passed over on the illness slip ofShri R.P. Shukla, learned counselfor the respondents.List in the next cause list showingthe name of Ms. Rashmi Tripathi aslearned counsel for therespondents.Interim order already granted tocontinue till then.Order Date :- 27.11.2014pks

रोजगार न मिलने पर आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी

रोजगार न मिलने पर आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी

Thu, 27 Nov 2014 09:13 PM (IST)

15000 BTC PRT Recruitment, BTC,

इलाहाबाद : लगातार आवाज बुलंद करने के बावजूद रोजगार न मिलने से आहत बीटीसी 2011, विशिष्ट बीटीसी व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे गया।

नाराज अभ्यर्थी रोजगार के लिए सत्याग्रह शुरू करते हुए आमरण अनशन पर बैठ गए। बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले शिक्षा निदेशालय पर गुरुवार को सत्याग्रह छेड़ते हुए पांच अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे हैं। निर्णायक लड़ाई छेड़ते हुए कहा कि मांगें पूरी होने के बाद ही प्रदर्शन खत्म होगा।
बीटीसी व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी नौ माह से आंदोलनरत हैं।

इसके तहत शासनस्तर पर कई बार वार्ता हुई परंतु उस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे नाराज अभ्यर्थी मुकेश कुमार मिश्र, सुरेश चंद्र गांधी, शैलेंद्र कुमार, अनुज पाटिल व योगेश पांडेय ने आमरण अनशन शुरू कर दिया।

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पांडेय का कहना है कि शासन ने 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का निर्देश बेसिक शिक्षा सचिव को दिया है, परंतु उस दिशा में वह कोई कदम नहीं उठा रहे। इसके चलते हमारा धैर्य जवाब दे गया है। संयोजक ध्यान सिंह व मानबहादुर ने कहा कि मांगें पूरी न होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

91 अंक वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल करें

91 अंक वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल करें

सहायक अध्यापक भर्ती मामले में कोर्ट ने दिया निर्देश

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों मेें 72825 प्रशिक्षु सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी काउंसलिंग में कला वर्ग की टीईटी उत्तीर्ण छात्रों को भी शामिल करने का हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है। अभ्यर्थी चंचला को टीईटी में 91 अंक प्राप्त हुए हैं। उसने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर विज्ञान और कला वर्ग की अलग-अलग मेरिट बनाने को चुनौती दी है।

अधिवक्ता अनिल बिसेन और अग्निहोत्री कुमार ने पक्ष रखते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक ) नियमावली में चयन की योग्यता मात्र स्नातक है। इसमें विज्ञान स्नातक या कला स्नातक का भेद नहीं है। टीईटी परीक्षा में भी विज्ञान और कला वर्ग के अलग-अलग प्रश्नपत्र नहीं थे।

इसलिए चयन में विज्ञान और कला की अलग-अलग मेरिट बनाना गलत है। याची ओबीसी वर्ग की है और उसे टीईटी परीक्षा में 91 अंक प्राप्त हुए हैं। कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए याची को काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश देते हुए कहा है कि उसका चयन याचिका के अंतिम परिणाम पर निर्भर करेगा।


Thursday, November 27, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News : MALE FEMALE RESERVATION IN 72825 TEACHER JOBS

UPTET SARKARI NAUKRI News :
MALE FEMALE RESERVATION IN 72825 TEACHER JOBS



****************
KYA BHRTEE KEE ANTIM STAGE PAR MALE FEMALE RESERVATION JAISE MUDDE AANE CHAHIYE,
SUNA HAI KI KUCH LOG COURT MEIN AB MALE FEMALE RESERVATION MUDDE PAR WRIT DAALNE MEIN LAGE HAIN, 
BHRTEE KE VIGYAPAN KO 3 SAAL HONE KO AA RAHE HAIN, AUR AB EK NAYA SHIGUFAA
***************************

BATAATE CHALEN KEE SUPREME COURT NE 2005 MEIN BHEE PRIMARY TEACHING MEIN 50% MALE FEMALE RESERVATION KO SAHEE MAANA THAA

-----------------------

KAYEE RAJYON MEIN GRAM PRDHANO MEIN MAHILA RESERVATION HAI

KHUD PARLIAMENT MEIN BHEE MP SEATS KE LIYE FEMALE RESERVATION CHARCHA HAI

AISA RESERVATION KUCH AUR STATES MEIN BHEE HAI , SEE :-


Reservation of 30% of posts provided for the women under the Tamil Nadu State and Subordinate Services Rules is a constitutionally valid.


W.P.No.18399 of 2008( High Court of Madras 

IMPORTANT POINT :->

The insertion of clause (3) of Article 15 in relation to women is recognition of the fact that for
centuries, women of this country have been socially and economically handicapped. As a
result, they are unable to participate in the socio-economic activities of the nation on a footing
of equality. It is in order to eliminate this socio-economic backwardness of women and to
empower them in a manner that would bring about effective equality between men and women
that Article 15(3) is placed in Article 15. Its object is to strengthen and improve the status of
women. An important limb of this concept of gender equality is creating job opportunities for
women. To say that under Article 15(3), job opportunities for women cannot be created would
be to cut at the very root of the underlying inspiration behind this article. Making special provisions
for women in respect of employment or posts under the State is an integral part of Article
15(3). This power conferred under Article 15(3), is not whittled down in any manner by Article
16.



Case relating to Reservation:
Parties :
G. Vijayaraghavan Versus The State of Tamil Nadu, rep. by its Secretary, Personnel
and Administrative Reforms Department & Another
Court :
High Court of Judicature at Madras
Case No :
W.P.No.18399 of 2008
Judges:
THE HONOURABLE CHIEF JUSTICE MR. H.L. GOKHALE & THE HONOURABLE MR.
JUSTICE D. MURUGESAN
Appearing Advocates :
For the Petitioner: N. Subramaniyan, Advocate. For the Respondents:
R1, P.S. Raman, Addl. Advocate General assisted by D. Sreenivasan, R2, Niraimathi,
Advocates.
Date of Judgment :
23-07-2009
Head Note :-
Constitution of India - Article 14, 15, 16, 226 – Service - Tamil Nadu State and Subordinate
Services Rules - Rule 21 - Whether the reservation of 30% of posts provided for the women
under the Tamil Nadu State and Subordinate Services Rules is a constitutionally valid reservation
- The provision for reservation contained in Rule 21 of the Tamil Nadu State and Subordinate
Services Rules is very much in consonance with Article 15(3), and it cannot be said to be in any
way violative of Article 16(2) of the Constitution of India - The relevant Rule viz., Rule 21 of the
Tamil Nadu State and Subordinate Services Rules is fully constitutional. The petition is,
therefore, dismissed.

Para 18 to 20
Cases Referred:
1.
Indra Sawhney v. Union of India, 1992 Supp (3) SCC 217
2.
Government of A.P. Vs. P.B. Vijayakumar, (1995) 4 SCC 520
3.
Union of India Vs. K.P. Prabhakaran, (1997) 11 SCC 638
4.
Vijaya Lakshmi Vs. Punjab University (2003) 8 SCC 440
5.
Ewanlangki-E-Rymbai Vs. Jaintia Hills District Council (2006)4 SCC 748
6.
Ashoka Kumar Thakur Vs. Union of India 2008 (6) SCC 1
Comparative Citations:
2009 (4) LW 140, 2009 (6) MLJ 393

*****************************

Ab Social Media par Ek Member Punit Tiwari  ji Kee Baat Bhee Dekhe Leejiye ( Post inkee female reservation ke against hai) :-

Puneet Tiwari प्राथमिक शिक्षक भर्ती में महिला-पुरुष वर्गीकरण। संविधान के अनुच्छेद 309 के अनुपालन के साथ प्राथमिक शिक्षक भर्ती में नियमवली में रुल बनाकर महिला कोटा दिया जा सकता है । इसके साथ अनारक्षित रिक्ति में वर्गीकरण संभव नहीं है अतः पुरुषों के समान चयन की योग्यता होने पर महिलाओं को पचास फीसदी पदों तक अधिकतम तरजीह दी जा सकती है। आन्ध्र प्रदेश सरकार ने OBC/SC में महिला कोटा निर्धारित किया है। उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण के लिए चयन हेतु नियमावली 1981 के रुल 14(2) में महिला-पुरुष एवं कला विज्ञान में रिक्तियों को 50-50 फीसदी पदों के हिसाब से वर्गीकरण है। नियुक्ति प्रक्रिया में कोई वर्गीकरण नहीं है तथा BSA द्वारा नियमावली 1981 के रूल 14(4) के तहत योग्यता निर्धारित करते हुये नियुक्ति प्रदान की जाती है। RTE लागू होने के बाद नियमावली 1981 के रूल 14(3) पर 12वां संशोधन करते हुये दिनांक 09 नवम्बर 2011 को नियुक्ति हेतु टीईटी मेरिट बनी। 30 नवम्बर 2011 को 72825 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ परन्तु आर्टिकल 14 के उलंघन में फंसने के कारण 20 दिसम्बर 2011 को संशोधित विज्ञप्ति जारी हुयी। 4 जनवरी 2012 को पुनः स्थगन लग गया । सरकार ने दिनांक 31-08-2012 को रूल 14(3) पर 15वां संशोधन किया। नियमवली 1981 के तहत गवर्न न होने के आरोप में तथा चयन परीक्षा में धांधली के आरोप सहित ट्रेनी टीचर का विज्ञापन होने के कारण ओल्ड ऐड सरकार ने वापस लिया तथा 7 दिसम्बर 2012 को न्यू ऐड जारी किया तथा उसपर 4 फ़रवरी को स्थगन लग गया। डिवीज़न बेंच ने दिनांक 20 नवम्बर 2013 को ओल्ड ऐड को नियमावली 1981 के अधीन नियुक्ति का विज्ञापन मानकर बहाल कर दिया तथा रूल 14(3) पर हुये संशोधन 15 को कई विश्वविद्यालय की अलग-अलग मूल्यांकन प्रणाली के कारण संविधान के अनुच्छेद 14 का उलंघन मानकर अल्ट्रा वायरस कर दिया। जबकि ओल्ड ऐड जब नियुक्ति का ठहराया गया तो फिर उसपर नियमावली 1981 का 14(2) जो कि वर्गीकरण को प्रशिक्षण चयन हेतु विस्थापित करता है लागू नहीं होगा तथा साथ ही जब अमेंडमेंट 15 अल्ट्रा वायरस है तो यह भी समानता का उलंघन करता है। इस प्रकार यदि मातृत्व गुण की बात की जाये तो जो पुरुष चयनित नहीं हैं उनके समान योग्यता रखने वाली महिलायें तो चयनित हो सकती हैं परन्तु जो पुरुष चयनित नहीं हैं उनसे कम अंक प्राप्त करने वाली महिलायें बिना अपने से अधिक प्राप्त किए पुरुषों के चयनित होने से पहले चयन नहीं प्राप्त कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त टीईटी परीक्षा जिसके आधार पर चयन सूची निर्मित है वह परीक्षा भी एक समान थी अतः अलग-अलग मेरिट बनाने का सवाल ही नहीं उठता है। शिक्षामित्रों को उत्तर प्रदेश सरकार समायोजित कर रही है इसके बावजूद यदि न भी समायोजित करती फिर भी उनको कोटा प्राप्त करने का अधिकार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत संभव नहीं है।