Tuesday, July 29, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों का मांगा ब्यौरा

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों का मांगा ब्यौरा
 
 
 
लखनऊ :  उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों का जिलेवार ब्यौरा 30 जुलाई तक मांगा गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर पूछा है कि 23 व 24 जुलाई को हुई दूसरे चरण की काउंसलिंग में कुल कितने अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया है इसका ब्यौरा उपलब्ध करा दिया जाए।
उन्होंने इसके लिए एक प्रारूप भी जिलों को भेजा है। इसमें गणित व विज्ञान शिक्षकों का अलग-अलग कालम दिया गया है। इसमें पूछा गया है कि पहली और दूसरी काउंसलिंग में कुल कितने अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया तथा कितने पद अभी रिक्त हैं।
इसे ऑनलाइन परिषद के ई-मेल पर भेजा जाएगा। इसके साथ शासन स्तर पर यह भी विचार किया जा रहा है कि गणित व विज्ञान के रिक्त सभी पदों को भरने के लिए पांच गुना के स्थान पर दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाए, ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके
गौरतलब है कि गणित व विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पहले 7 व 8 जुलाई को काउंसलिंग कराई गई। इसमें मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने ही अपने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया। दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को कराई गई। विभागीय जानकारों की मानें तो दूसरे चरण की काउंसलिंग में भी सीटों के अनुरूप अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान नहीं कराया
News Sabhaar : Amar Ujala (29.02.2014)
****************************************************




No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.