Friday, July 25, 2014

UPTET / SARKARI NAUKRI NEWS Farrukhabad : BCA , B Tech , MBA par Suspense Bakrar

UPTET SARKARI NAUKRI NEWS : विज्ञान शिक्षक के 104 पद रह गए खाली
गणित में एससी के 6 पद रिक्त 
28 को प्राइमरी के लिए काउंसिलिंग होगी

काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों में 14 बीसीए, बीटेक व एमबीए योग्यताधारी हैं। इन पर निर्णय को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से निर्देश मांगे जा रहे हैं। बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी

2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


फरुखाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के बाद भी विज्ञान शिक्षक के 104 पद खाली रह गये। गणित में अनुसूचित जाति के 6 पद रिक्त हैं।
जनपद में विज्ञान व गणित के प्रत्येक में 194 पद हैं। कुल 388 पदों के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग में दोनों विषयों के 106 अभ्यर्थी ही आये। शेष पदों के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में ओबीसी व सामान्य वर्ग के तो पद भर गये, लेकिन एससी के 6 पद खाली ही रहे।1 प्रथम चरण की काउंसिलिंग के बाद गणित विषय के रिक्त रहे 140 पदों के लिए गुरुवार को कटआफ में शामिल 767 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी थी। लेकिन कुल 36 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। दोनों चरणों की काउंसिलिंग के बाद में गणित विषय के कुल 90 अभ्यर्थी ही शमिल हुए। इससे 104 पद रिक्त रह गये। गुरुवार को विज्ञान में सामान्य के 340 में 18, एससी व विशेष आरक्षण के 232 में 12 व ओबीसी के 195 में 6 अभ्यर्थियों ने ही मूल प्रमाणपत्र जमा किये।
 काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों में 14 बीसीए, बीटेक व एमबीए योग्यताधारी हैं।
 इन पर निर्णय को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से निर्देश मांगे जा रहे हैं। बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी। प्राइमरी में बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी के रिक्त 60 पदों के लिए 28 जुलाई को काउंसिलिंग होगी।

News Sabhaar : Jagran (25.07.2014)
***********************************

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.