Wednesday, July 23, 2014

UPTET : दूसरी काउंसलिंग में भी 129 पद रह गए खाली

UPTET : दूसरी काउंसलिंग में भी 129 पद रह गए खाली



,   SARKARI NAUKRI

दूसरी काउंसलिंग में भी 129 पद रह गए खाली

फतेहपुर, जागरण संवाददाता:

गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में पदों के सापेक्ष अभ्यर्थी ढूंढे नहीं मिल रहे। कारण की मेरिट के उच्च स्थान पर टापरों का कब्जा है, पसंदीदा जनपद के कारण यह आवेदक अपने सुविधाजनक को तवज्जो दे रहे है। जिस कारण काउंसलिंग प्रक्रिया में नीचे की मेरिट वाले आवेदक शामिल नहीं हो पा रहे है।




गणित विज्ञान भर्ती में जिले को कुल 516 पद मिले है। जिसके लिए पहली काउंसलिंग में बमुश्किल कुछ ही सीटों पर आवेदक मिल सके। पहली काउंसलिंग में गणित विषय की 181 और विज्ञान विषय की 226 सीटें खाली रह गयी। शासन ने दूसरी काउंसलिंग के लिए 23 और 24 जुलाई का दिन मुकर्रर किया। जिसमें पहले दिन गणित की काउंसलिंग डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और कार्यवाहक बीएसए प्रभाकर द्विवेदी ने पूरी कराई। रिक्त 181 पदों के सापेक्ष पांच गुना अर्थात 905 उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया परन्तु मनचाहे जिले के चक्कर में हाई मेरिट वाले आवेदक जिले पहुंचे ही नही। मात्र 52 आवेदकों ने काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। इस प्रकार जिले में गणित विषय के 129 पद फिर से खाली रह गए। नियुक्ति पटल प्रभारी विवेक द्विवेदी के अनुसार पहली काउंसलिंग में एक पद पर तीन दूसरी में एक पद पर पांच उम्मीदवारों को बुलाया गया था। पहले मेरिट 71 प्रतिशत के करीब थी अब घटकर 68 प्रतिशत रह गयी है। सीटें अब भी खाली है। इस लिए तीसरी काउंसलिंग होने और मेरिट गिरने की पूरी संभावना है। काउंसलिंग की तिथियां समाप्त होने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। शासन अग्रिम निर्देश पर पदों को भरा जाएगा।

बलिया व लखनऊ का बोलबाला

फतेहपुर, जिले के रिक्त सीटों पर काउंसलिंग की जिन 52 आवेदकों ने प्रक्रिया में भाग लिया। उनमें बलिया और लखनऊ के आवेदक सर्वाधिक रहा। इसके अतिरिक्त मुज्जफर नगर, कानपुर, औरैया, इलाहाबाद से भी आवेदक आए। मूल जिले का ग्राफ बेहद कम रहा।

गणित के 258 पदों की स्ििथत

आरक्षण स्वीकृत अवशेष

सामान्य 129 47

ओबीसी 70 46

एससी 54 31

एसटी 05 05


विज्ञान के 226 पदों पर आज
फतेहपुर, गणित विज्ञान भर्ती में चयन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि गुरुवार को विज्ञान विषय के आवेदकों काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। 226 पदों के सापेक्ष 1130 आवेदक बुलाए गए है। इसके अलावा उन छूटे आवेदकों को भी मौका दिया गया है जो किसी कारण से नाम होने के बाद भी पहली काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे

News Sabhaar : Jagran (23.07.2014) /
Publish Date:Wednesday,Jul 23,2014 07:27:04 PM | Updated Date:Wednesday,Jul 23,2014 07:27:46 PM

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.