Friday, July 25, 2014

2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher

Kanpur / Fatehpur UPTET Jnr Teacher 2nd Counseling: 36 आवेदकों ने कराई काउंसलिंग

दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई


2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

Thanks Formula2 And TMNTBBN for many types of updates through comments.

फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग को विज्ञान टीचरों के रिक्त पद भरना मुश्किलों भरा काम है। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को सिर्फ 36 आवदकों ने काउंसलिंग कराकर मूल अभिलेख जमा किए। इस तरह से विज्ञान विषय की काउंसलिंग कराने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 66 पहुंच गई है। दूसरे दिन गणित विषय के भी दो आवेदकों की भी काउंसलिंग की गई। उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान पढ़ाने के लिए 516 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली काउंसलिंग मेें विज्ञान टीचर पद के लिए 32 और दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई
News Sabhaar : Amar Ujala 
***************

डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी काउंसिलिंग से बाहर

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। बीटेक, बीसीए, बीएससी एजी और गृहविज्ञान का डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार को नहीं हुईशासन ने ऐसे लोगों को गणित शिक्षक के लिए अयोग्य करार दिया है। इससे दूर-दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा।जिले के मिडिल स्कूलों में गणित शिक्षकों की तैनाती के लिए बीएसए कार्यालय में गुरुवार को काउंसिलिंग हुई। उन अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ाजिन्होंने डिप्लोमा लेकर गणित शिक्षक के लिए आवेदन किया था।

अभ्यर्थियों की मानें तो पहले तो शासन ने बीटेक, बीसीए, बीएससी एजी और होम साइंस करने वाले शिक्षकों को आवेदन करने की छूट दी थी। मगर काउंसिलिंग में डिप्लोमा धारियों को लेने से मना कर दिया। इससे दूर-दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा। हालांकि दिन भर हुई काउंसिलिंग में बीएसए ने व्यापक व्यवस्था की थी। मगर विभाग की उम्मीद के अनुरूप अभ्यर्थी नहींआए।

काउंसिलिंग प्रभारी रोहिणी तिवारी ने बताया कि गुरुवार को 950 अभ्यर्थियों के सापेक्ष मात्र 49 लोगों ने काउंसिलिंग कराई

बीएसए जय सिंह ने बताया कि डिप्लोमा धारियों की काउंसिलिंग नहीं कराने के लिए शासन से पत्र आया हुआ है।
***************
रायबरेली 820 अभ्यर्थियों में मात्र 53 आए
गणित शिक्षकों के 218 पदों के लिए काउंसलिंग, 103 पद अभी खाली


रायबरेली। जूनियर स्कूलों में गणित विषय के 218 पदों के लिए गुरुवार को काउंसलिंग हुई। दूसरी काउंसलिंग में 820 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन मात्र 53 अभ्यर्थी ही गणित शिक्षक बनने के लिए पहुंचे। पिछली काउंसलिंग के भी तीन अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए काउंसलिंग में शामिल हुए। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आए। 218 पदों के सापेक्ष दो बार हुई काउंसलिंग में अब तक 115 अभ्यर्थी ही आए। गणित विषय के शिक्षकों के 103 पद खाली रह गए हैं।
जिले में विज्ञान व गणित विषय के 654 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली कट ऑफ मेरिट सूची जारी करके बीती सात व आठ जुलाई को काउंसलिंग हुई थी, जिसमें विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए 59 लोग शामिल हुए थे। दूसरी कट ऑफ मेरिट जारी करके गुरुवार को पूर्व माध्यमिक स्कूल चक अहमदपुर में काउंसलिंग में हुई। सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। काउंसलिंग में बुलाए गए 820 अभ्यर्थियों में मात्र 53 लोग ही शामिल हुए। इसके अलावा पिछली काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए तीन लोग गणित शिक्षक बनने के लिए आए। अभ्यर्थियों के न आने के कारण गणित विषय के शिक्षक के 103 पद खाली रह गए हैं। बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि विज्ञान व गणित विषयों के लिए रिक्त रह गए पदों के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मार्ग दर्शन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
******************
काउंसलिंग में आवेदकों का टोटा


हरदोई। परिषदीय जूनियर स्कूलों में टीचर पद पर चल रही द्वितीय काउंसलिंग के अंतिम दिन 29 आवेदकों ने उपस्थित दर्ज कराई। काउंसलिंग के दौरान आवेदकों के कम आने का टीम प्रभारियों ने फायदा उठाया कोई देर से आया तो कोई गपशप कर समय काटता रहा।
ज्ञात हो कि डायट में जूनियर हाई स्कूलों में टीचरों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग चल रही थी। गुरुवार को गणित विषय के पदोें के सापेक्ष 1748 आवेदकों को बुलाया गया था। जिसके लिए विभाग की ओर से पांच टीमें बनाई गई थी। जिसके प्रभारी बीईओ को बनाया गया था। हरदोई काउंसलिंग में 1748 के सापेक्ष 29 आवेदकों ने उपस्थित दर्ज कराई। इसमें 11 सामान्य वर्ग के 14 पिछड़ी जाति के और 3 अनुसूचित जाति के आवेदक शामिल थे। आवेदकों की कम उपस्थित टीम प्रभारियों के लिए वरदान रही। सामान्य वर्ग टीम के प्रभारी नदारद रहे। उनका एक कर्मचारी काउंसलिंग करा था। वहीं अनुसूचित जाति टीम के प्रभारी बारह बजे पहुंचे। आवेदकों के कम आने से अब तीसरी काउंसलिंग की संभावना बढ़ गई है


News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
************
खाली रह गईं सीटें
गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती की दूसरी काउंसलिंग
रिक्त पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसलिंग पर टिकी निगाहें

शामली  में दूसरी काउंसलिंग के बाद अब सामान्य विज्ञान वर्ग में 12 और गणित वर्ग में एक पद रिक्त रह गया है

शामली। परिषदीय स्कूलों में विज्ञान-गणित के जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को ओबीसी कोटे के लिए हुई दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के आरक्षित सभी पद भर गए। अब केवल सामान्य वर्ग में विज्ञान और गणित के रिक्त पदों पर तीसरी काउंसलिंग का अभ्यर्थियों को इंतजार है।
बृहस्पतिवार को बनत स्थित बीआरसी केंद्र पर ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। बीएसए अरविंद कुमार के मुताबिक दूसरी काउंसलिंग में ओबीसी गणित वर्ग के लिए आरक्षित 19 पदों के लिए 19 अभ्यर्थी काउंसलिंग में आए, जिससे यह सभी पद भरे गएओबीसी विज्ञान वर्ग में 19 पदों के सापेक्ष 21 अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंच गए। ऐसे में दो अभ्यर्थी ओबीसी कोटे में और दो को सामान्य वर्ग के रिक्त पदों में समायोजित हो जाएंगे
बीएसए के मुताबिक बुधवार को सामान्य वर्ग विज्ञान के लिए 35 पदों पर दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के कुल 14 पद रिक्त थे, जिनमें से ओबीसी कोटे से आए दो से अधिक अभ्यर्थियों से यह पद भरे जाएंगे, जबकि अभी भी 12 पद रिक्त रह गए हैंदूसरी काउंसलिंग के बाद अब सामान्य विज्ञान वर्ग में 12 और गणित वर्ग में एक पद रिक्त रह गया है, जबकि एससी कोटे में विज्ञान वर्ग में तीन और गणित वर्ग में एक पद रिक्त है। पद रिक्त रहने के बाद अब अभ्यर्थी तीसरी काउंसलिंग की उम्मीद बन गई है। उन्हें उम्मीद है कि तीसरी काउंसलिंग में मेरिट लो जा सकती है। संभावना है कि तीसरी काउंसलिंग की मेरिट 67 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
***************

गोरखपुर में विज्ञान के लिए 102 और गणित के लिए 54 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। इसके बाद भी जिले में विज्ञान एवं गणित के 360 पद खाली रिक्त रह गए

गोरखपुर । सरकारी जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए बुधवार से दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हुई। हालांकि, कटऑफ में मामूली गिरावट के कारण कई अभ्यर्थियों को फिलहाल मायूस होना पड़ा है। विज्ञान शिक्षक पदों के लिए 26 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। गुरुवार को गणित शिक्षक पदों के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

सरकारी जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान एवं गणित के 29 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है। जिले में 258-258 विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती होनी है। बीते दिनों इसके लिए काउंसलिंग हुई थी। इसके लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन कटऑफ के हाई होने से अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। गोरखपुर में विज्ञान के लिए 102 और गणित के लिए 54 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। इसके बाद भी जिले में विज्ञान एवं गणित के 360 पद खाली रिक्त रह गए

कमोबेश यही स्थिति प्रदेश के बाकी जिलों में भी रही। इसके बाद शासन ने इस भर्ती के लिए दूसरे चरण के काउंसलिंग के कार्यक्रम घोषित किये हैं। इस बार काउंसलिंग में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। सौ शिक्षकों की भर्ती के लिए 28 को काउंसलिंग दस हजार शिक्षकों की भर्ती के क्रम में 28 जुलाई को बीएसए दफ्तर में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। जिले में शिक्षकों के सौ पदों पर भर्ती होनी है।
***********
36 आवदकों ने कराई काउंसलिंग
फतेहपुर में दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई
फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग को विज्ञान टीचरों के रिक्त पद भरना मुश्किलों भरा काम है। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को सिर्फ 36 आवदकों ने काउंसलिंग कराकर मूल अभिलेख जमा किए। इस तरह से विज्ञान विषय की काउंसलिंग कराने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 66 पहुंच गई है। इनके अलावा दूसरे दिन गणित विषय के भी दो आवेदकों की भी काउंसलिंग की गई। जिले में उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान पढ़ाने के लिए 516 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली काउंसलिंग में विज्ञान टीचर पद के लिए 32 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। फतेहपुर में दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई

News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
****************
फतेहपुर मेरिट को झटका, खाली रह गए 299 पद
पूरे दिन में मात्र 34 आवेदक ही पहुंचे। इस प्रकार पहली और दूसरी काउंसिलिंग को मिलाकर विज्ञान विषय में 192 पद खाली रह गए
गणित के 129 रिक्त पदों के सापेक्ष आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दावा प्रस्तुत किया। जिससे गणित की खाली सीटों की संख्या घटकर 127 बची

फतेहपुर
गणित विज्ञान भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में भी विभाग को पदों के सापेक्ष आवेदक नहीं मिल सके। दो दिवसीय काउंसिलिंग के आखिरी दिन तक 299 पद खाली रह गए। इनको भरने के लिए मेरिट और गिरने के साथ तीसरी काउंसिलिंग के रास्ते खुल गए है। कम मेरिट वाले आवेदकों को मास्साब बनने की संभावना बढ़ गयी।
गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और बीएसए प्रभाकर द्विवेदी की देखरेख में विज्ञान विषय के रिक्त 226 पदों की काउंसलिंग शुरु हुई। पूरे दिन में मात्र 34 आवेदक ही पहुंचे। इस प्रकार पहली और दूसरी काउंसिलिंग को मिलाकर विज्ञान विषय में 192 पद खाली रह गए। जबकि गणित के 129 रिक्त पदों के सापेक्ष आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दावा प्रस्तुत किया। जिससे गणित की खाली सीटों की संख्या घटकर 127 बची। दोनों विषयों को मिलाकर अभी भी जिले में 299 सीटें खाली है। प्राचार्य डायट ने बताया कि अन्तिम सूचना शासन को भेजी जाएगी और तीसरी काउंसलिंग कराकर रिक्त सीटों को भरा जाएगा। तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट गिरना तय है। इस दौरान बीईओ राकेश सचान, पुष्पराज सिंह, राकेश चौधरी और नियुक्ति पटल प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने काउंसलिंग कराने वाले आवेदकों के मूल प्रमाण पत्र चेक करके उन्हें जमा कराया।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:16 PM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:42 PM)
*************
हापुड़ में  काउंसलिंग में शामिल हुए 31 अभ्यर्थी
पहले दिन विज्ञान विषय के रिक्त 71 पदों पर पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें शाम 5 बजे तक सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने भाग लिया

हापुड़। कोठी गेट स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार सुबह से गणित और विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। काउंसलिंग में शामिल होेने के लिए अभ्यर्थी सुबह साढ़े नौ बजे से ही डायट में पहुंचने शुरू हो गए थे। 10 बजे से काउंसलिंग शुरू हुई। पहले दिन विज्ञान विषय के रिक्त 71 पदों पर पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें शाम 5 बजे तक सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी एमपी वर्मा ने बताया कि विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग खत्म हो गई है। अब बृहस्पतिवार को गणित विषय के शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में 76 पदों को भरने के लिए पांच गुना अभ्यर्थी बुलाये हैं। जो अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने से शेष रह जाएंगे, जैसे शासन से निर्देश प्राप्त होंगे उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.