29334
junior teacher vacancy in up latest news, Upper
Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, : दूसरी काउंसलिंग में भी आवेदकों का संकट
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, SARKARI NAUKRI NEWS , SARKARI NAUKRI
हाथरस : बेसिक शिक्षा परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय गणित विज्ञान शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है। अब तक विभाग दो बार काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करा चुका है। इसके बावजूद रिक्त पदों के बराबर भी आवेदकों ने काउंसलिंग में भाग नहीं लिया है। इसे देखते हुए विभाग को तीसरी काउंसलिंग कराने के लिए भी मजबूर होना पडे़गा।
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने गणित एवं विज्ञान शिक्षकों की तैनाती का निर्णय लिया है। इसी रणनीति के तहत जिले में आवश्यक 36 गणित और 36 विज्ञान शिक्षकों की भर्ती कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन अभी तक कराई गई काउंसलिंग में गणित और विज्ञान विषय के मात्र 50 के आसपास ही आवेदकों ने काउंसलिंग में भाग लिया है। इन रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विभाग को एक बार फिर शासन स्तर से काउंसलिंग का इंतजार है। शासन ने हालांकि अपनी नीति के अनुसार पहली कट ऑफ में आवश्यकता के तीन गुना एवं दूसरी काउंसलिंग में आवश्यकता से पांच गुने आवेदकों को काउंसलिंग कराने के लिए आमंत्रित किया था, किंतु शासन की प्रदेश स्तर पर जारी मेरिट में एक-एक आवेदक को 50-50 जगह की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इन हालातों में निर्धारित तिथि में आवेदक अपने सुगमता वाले किसी एक जगह पर ही काउंसलिंग में भाग ले सकते थे।
गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती विभाग के लिए चुनौती
शासन की नीतियों के अनुसार दो बार काउंसलिंग कराई जा रही है। भविष्य में जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उनके अनुरूप विधिवत रूप से कार्रवाई की जाएगी।
-
देवेंद्र कुमार गुप्ता, बीएसए
News Sabhaar : Amar Ujala (27.07.2014)
***********
http://joinuptet.blogspot.com/
29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, SARKARI NAUKRI NEWS , SARKARI NAUKRI
हाथरस : बेसिक शिक्षा परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय गणित विज्ञान शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है। अब तक विभाग दो बार काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करा चुका है। इसके बावजूद रिक्त पदों के बराबर भी आवेदकों ने काउंसलिंग में भाग नहीं लिया है। इसे देखते हुए विभाग को तीसरी काउंसलिंग कराने के लिए भी मजबूर होना पडे़गा।
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने गणित एवं विज्ञान शिक्षकों की तैनाती का निर्णय लिया है। इसी रणनीति के तहत जिले में आवश्यक 36 गणित और 36 विज्ञान शिक्षकों की भर्ती कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन अभी तक कराई गई काउंसलिंग में गणित और विज्ञान विषय के मात्र 50 के आसपास ही आवेदकों ने काउंसलिंग में भाग लिया है। इन रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विभाग को एक बार फिर शासन स्तर से काउंसलिंग का इंतजार है। शासन ने हालांकि अपनी नीति के अनुसार पहली कट ऑफ में आवश्यकता के तीन गुना एवं दूसरी काउंसलिंग में आवश्यकता से पांच गुने आवेदकों को काउंसलिंग कराने के लिए आमंत्रित किया था, किंतु शासन की प्रदेश स्तर पर जारी मेरिट में एक-एक आवेदक को 50-50 जगह की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इन हालातों में निर्धारित तिथि में आवेदक अपने सुगमता वाले किसी एक जगह पर ही काउंसलिंग में भाग ले सकते थे।
गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती विभाग के लिए चुनौती
शासन की नीतियों के अनुसार दो बार काउंसलिंग कराई जा रही है। भविष्य में जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उनके अनुरूप विधिवत रूप से कार्रवाई की जाएगी।
-
देवेंद्र कुमार गुप्ता, बीएसए
News Sabhaar : Amar Ujala (27.07.2014)
***********
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI News
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/http://joinuptet.blogspot.com/
29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.