Friday, July 18, 2014

UPTET :गणित-विज्ञान की बची 21232 सीटों की काउंसलिंग 23 से

UPTET :गणित-विज्ञान की बची 21232 सीटों की काउंसलिंग 23 से






Locked Seats in 1st Counseling : 29334 - 21232 = 8102


See News :
गणित-विज्ञान की बची 21232 सीटों की काउंसलिंग 23 से

इलाहाबाद (एसएनबी)। जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान के 29334 पदों की काउंसलिंग के बाद बचे 21232 पदों पर चयन के लिए दूसरी काउंसलिंग 23 और 24 जुलाई को प्रदेश के सभी डायट पर सुबह 10 बजे से होगी। इसमें पहली काउंसलिंग के दौरान न पहुंच पाने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे और उनकी काउंसलिंग होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि दूसरी काउंसलिंग 23 और 24 जुलाई को प्रदेश के सभी डायट पर होगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में समय से पहुंचना होगा। अगर वह किसी कारण से काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पायेगे तो उनकी पूरी जिम्मेदारी होगी। सचिव ने बताया कि कट आफ मेरिट 20 जुलाई रविवार को सभी बीएसए जारी करेंगे। इसमें पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि इसके साथ ही कट आफ मेरिट का विवरण सभी जिलों के एनआईसी पर भी अपलोड कराया जाये जिससे कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जनपद के मेरिट की जानकारी प्राप्त हो सके। द्वितीय जांच सूची तैयार करते समय यह भी ध्यान रखा जाये कि शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण की सुनिश्चित करने हेतु रिशफलिंग की प्रक्रिया समुचित ढ़ंग से पूरी की जाये। बेसिक शिक्षा सचिव ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर चयन/नियुक्ति की कार्यवाही के लिए द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया समयबद्ध ढ़ंग से पूरी की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं होगी

News Sabhaar  : Rashtriye Sahara (18.07.2014)



29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.