UPTET : टीईटी: पूर्व निदेशक ने अपने रुपये पर किया क्लेम
कानपुर: पुलिस ने टीईटी मामले में 96,22,150 रुपये बरामद किए थे उनमें से 4,86,900 रुपये हमारे थे। ये रुपये हमारे पक्ष में रिलीज कर दिए जाए।
यह बात मंगलवार को अदालत में माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक की ओर से दी गई अर्जी में कही गई है। देहात जिला जज धर्मवीर सिंह ने इसे वक्त से पहले दी गई अर्जी बताते हुए दाखिल दस्तावेज करने के आदेश दिए है। मामले में दूसरे आरोपी ने भी अपना पक्ष रखने की अर्जी दी है। अब सुनवाई गुरुवार को होगी
News Source : Jagran (Updated on: Tue, 12 Feb 2013 07:41 PM (IST))
*******************
धांधली हुई या धोखा धडी हुई या फिर धांधली से किन लोगो ने परीक्षा उत्तीर्ण की , कितनो ने मेरिट में आने के लिये अंक बढ़ वाये
।
यह टीईटी अभ्यर्थीयों के बीच चर्चा का विषय है
और कुछ लोगो का कहना है की ज्यादा से ज्यादा धोखा धडी हुई होगी न की परीक्षा के अंक बद्वाये होंगे अन्यथा ऐसे अभ्यर्थीयों का नाम सामने आ चुका होता (जैसा की काफी समय बीत चुका है )
कुछ का कहना है की धांधली वालों को निकालना जटिल होगा क्योंकि अब काफी समय व्यतीत हो गया है
और सरकार ने ऐसी धांधली न्यून करने' के लिये टीईटी परीक्षा को पात्रता में बदला तो इसके जवाब में लोग कह रहे हैं की
जिन लोगो ने मेहनत से परीक्षा उत्तीर्ण और उनका कोई दोष भी नहीं था तो उनको क्यों सजा मिले
कुछ लोगो का कहना है कि ओ एम् आर शीट पर सफेदा करके कुछ धांधली से नम्बर बड़े हैं ,
तो इसके जवाब में कुछ लोग कहते हैं की ओ एम् आर शीट की तीन कार्बन कोपी किसलिए कराई गयी थी ।
शायद अब लम्बे वक्त से भर्ती का इन्तजार ख़त्म हो और सरकार व न्यायलय अभ्यर्थीयों की समस्या शीघ्रता से सुलझाये ।
सभी अभ्यर्थीयों को धेर्य से काम लेना चाहिए , याद रखें मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती और जिन्दगी में चुनोतीयाँ का सामना करते हुए इंसान को आगे बड़ते रहना चाहिए , सफलता अपने आप मिल जायेगी
A dream doesn't become reality through magic; it takes sweat, determination and hard work.
Be prepared, work hard, and hope for a little luck. Recognize that the harder you work and the better prepared you are, the more luck you might have.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.