Tuesday, February 12, 2013

UPTET : शिक्षक भर्ती और इलाहबाद हाई कोर्ट में आज की सुनवाई


UPTET : शिक्षक भर्ती और इलाहबाद हाई कोर्ट में आज की सुनवाई 
(जैसा की फेसबुक पर लोग चर्चा कर रहे हैं उसके अनुसार )

अभी न्यालय के आदेश  व समाचार पत्रों को देखने के बाद ही वास्तविक स्थिति पता पड़ेगी , और अगर दी गयी बातें सही नहीं होंगी तो इस पोस्ट को हटा दीया जाएगा 

जैसा की फेसबुक पर लोग चर्चा कर रहे हैं उसके अनुसार -
महवपूर्ण बिंदु -
1. अगली सुनवाई 20 को और भर्ती पर  स्टे अगली सुनवाई तक प्रभावी 
(कुछ लोगो का कहना है कि पहले अगली सुनवाई 18 को लगी और उसके बाद सरकारी पक्ष के वकील के आग्रह से नयी तिथि 20 को हो गयी )
2. अगली सुनवाई   में न्यायलय की तरफ से टीईटी परीक्षा में धांधली के सबूत मांगे गए हैं ।
3. याचीकर्ता के वकीलों ने आज अपना पक्ष रखा 

महत्वपूर्ण बिंदु जो आगे हो सकते हैं -
धांधली  कितने बड़े पैमाने पर हुई , क्या धांधली सुधारे जाने योग्य है की नहीं ।
जिन लोगो ने टीईटी परीक्षा मेहनत  से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की , क्या उनको रहत मिल सकती  है इत्यादि ।

मामला बड़ा पेचीदा है लाखों छात्रों ने आवेदन किया हैं 

सभी अभ्यर्थी  न्यायालय व सरकार की तरफ टक टकी लगाये देख रहे हैं और मन ही मन  प्रार्थना कर रहे है 
कि शीघ्रता से  कोई उचित हल निकले क्योंकि वे काफी लम्बे समय से इस भर्ती प्रक्रिया का इन्तजार कर रहे हैं ।


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.