Sunday, October 5, 2014

72825 Teacher Recruitment :कम टेट मेरिट वाले निराश , लेकिन 7 -8 दिन इन्जार कर सही आंकड़ों का इन्तजार करें

72825 Teacher Recruitment :कम टेट मेरिट वाले निराश , लेकिन 7 -8 दिन इन्जार कर सही आंकड़ों का इन्तजार करें

आजकल सोशल मीडिया पर खूब भड़ास निकली जा  रही है , उन लोगो के प्रति जिन लोगो ने कम टेट मेरिट जाने के दावे किये थे ।
वे लोग कह रहे हैं की इन लोगो ने नेताओं की तरह झूठे वादे किये, और अब लो टेट मेरिट वालों को अपने साथ घटिया मजाक लग रहा है ।

सोशल मीडिया पर जोक / व्यंग्य बाण क्या चल रहे हैं  -


Ye Kisee KhabriLal (Social Media ID) ne Kuch Bataya Hogaa:-->>
Aur Ab Social Media Par Log Khoob Taane De Rahe Hain, Ki Ganda Majaq Kiyaa Aadi.

Bahut Se Log Anumaan Laga Rahe The ki In 3 Saalon Mein :-

1. BTC Vaale Bahut Se Kam Hue
2. Kahin Aur Logon ki Job Lag Gayee Hogee
3. B Ed 2012 Vaale Out Ho Gaye
4. CTET Vaale Bahar Ho Gaye
 5. Shiksha Mitron ki Unke Home District Mein Nokri Lag Gayee Hogee Aadi
6. 29334 Junior Shikshak Bhrtee mein Bahut Se High Merit Vaale Chale Gaye Honge 
7.Bahut Se Logon Ki TET Certificate Avedh Hai
Aadi Aadi

Aur In Ghatnaon Ko Jodkar Kam TET Merit Ka Anumaan Laga Rahe The

 Lekin Abhee Bhee Kuch Kehna Jalbaji Hai, Sahee Data Ka Intjaar Karen. Aur Usee Ke Anusaar Fesla Karen


वास्तव में कोई भी आपको एक दम सही मेरिट का अनुमान नहीं बता सकता और चयन बहुत सारे फेक्टर्स /कारकों पर निर्भर करता है ।

सामान्य / अनारक्षित श्रेणी में स्थिति बहुत दुखद है , क्यूंकि इसमें सभी श्रेणियों के लोग दावेदार होते हैं ।

मेरे खेल से अनुमानत : 3 लाख ( शुरआत में २. ७ लाख के लगभग उत्तीर्ण बताये गए थे , उसके बाद अंक बढ़ने के बाद लगभग 3 - 3. 2 5 लाख के लगभग
लोग पास हुए होंगे ) पास हुए होंगे और अभी अधिकतम 10 गुना लोग मतलब सीतापुर /लखीमपुर के मुताबिक लगभग 60 हज़ार लोगों को
चयन के लिए बुलाया गया होगा । आंकड़े कुछ आगे तक भी जा सकते हैं आरक्षित श्रेणी आदि के आधार पर
इन 60 हज़ार लोगों से अनुमानत : 35 -40 हज़ार सीट्स तक भर सकती हैं , क्यूंकि कई अभ्यर्थीयों ने  20 -30 जगह आवेदन किये हुए हैं ।

शिक्षा मित्रों के कोटे की 10 फीसदी सीट्स लगभग 7 हज़ार के पूरे भरने का अनुमान कम है , क्यूंकि मेरे अनुमान के मुताबिक मुश्किल से 1 -2 हज़ार शिक्षा मित्र भी पास नहीं हुए होंगे ।
लेकिन इसके बाद यह सीट्स किसी अन्य अर्थात सामान्य के खाते  में जाती हैं की नहीं , अभी इसके बारे में नहीं पता




वास्तविक स्थिति ये  है कि सही सीट भरने के आकड़ों का इन्तजार करें और यह सब ७-८ दिन में क्लियर हो  जायेगा की आपका चयन होगा की नहीं





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |



1 comment:

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.