72825 Teacher Recruitment : तीसरी काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट जारी
अब पांच से 13 तक चलेगी काउंसिलिंग
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग अब तीन के बजाय पांच नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगी। तीसरी काउंसिलिंग के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिलेवार और आरक्षण श्रेणीवार कट ऑफ मेरिट रविवार शाम जारी कर दी है। कट ऑफ मेरिट उप्र बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट 666.4स्रङ्गं2्रङ्घी4िङ्गं1.ि¬5.्रल्ल पर प्रदर्शित करने के साथ ही सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को भी जारी कर दी गई है। कट ऑफ मेरिट सूची जारी करने में विलंब के चलते काउंसिलिंग की तिथि को दो दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। पहले तीसरी काउंसिलिंग की तिथि तीन से 12 नवंबर तय की गई थी। तीसरी काउंसिलिंग के लिए विशेष आरक्षण श्रेणी की उपलब्ध सीटों के 20 गुना और शेष श्रेणियों के 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। 1तीसरी काउंसिलिंग के लिए 30035 पद खाली हैं। बहराइच, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर जिलों में ज्यादा पद खाली हैं। काउंसिलिंग में अब अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र जमा तो नहीं करने होंगे लेकिन काउंसिलिंग के समय उन्हें लेकर उपस्थित होना पड़ेगा। (शेष पेज 13) 1ल्ल05 नवंबर-विशेष आरक्षित श्रेणी के तहत विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी तथा शिक्षामित्र श्रेणी के सभी महिला व पुरुष अभ्यर्थी 1ल्ल06 नवंबर-महिला/कला/अनारक्षित कट आफ श्रेणी 1ल्ल07 नवंबर-महिला/कला/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी 1ल्ल08 नवंबर-महिला/विज्ञान/अनारक्षित कट आफ श्रेणी1ल्ल09 नवंबर-महिला/विज्ञान/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी 1ल्ल10 नवंबर-पुरुष/कला/अनारक्षित कट आफ श्रेणी1ल्ल11 नवंबर-पुरुष/कला/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी 1ल्ल12 नवंबर-पुरुष/विज्ञान/अनारक्षित कट आफ श्रेणी 1ल्ल13 नवंबर-पुरुष/विज्ञान/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी
अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों व अंकपत्रों की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित कराकर जमा कर सकेंगे। काउंसिलिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित छायाप्रतियां ले ली जाएंगी और उनका मिलान अभ्यर्थी की मूल प्रतियों से किया जाएगा। मिलान के बाद मूल प्रतियां वापस कर दी जाएंगी। 1कट आफ मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को अपने आवेदित जिले के डायट में तिथिवार कार्यक्रम के मुताबिक पूर्वाह्न् 10 बजे उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग के लिए उन्हें अपने सभी मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण या विशेष आरक्षण, निवास व पहचान प्रमाणपत्रों, उनकी अभिप्रमाणित छायाप्रतियों, पासपोर्ट आकार की दो रंगीन फोटोग्राफ लाने होंगे। आवेदित जिले की संबंधित श्रेणी की कट ऑफ मेरिट में होने के बावजूद यदि किसी अभ्यर्थी का नाम औपबंधिक काउंसिलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में नहीं है तो वह अपने शैक्षिक व अन्य जरूरी अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन 12 नवंबर की शाम पांच बजे तक डायट और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे सकते हैं
News Sabhaar : Jagran (3.11.2014)
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.