Saturday, November 15, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP 2014 एलटी ग्रेड के 6645 पदों पर प्रदेश भर में होनी है नियुक्ति सीसीटीवी की निगरानी में तैयार हो रही मेरिट

LT Grade Teacher Recruitment UP 2014 एलटी ग्रेड के 6645 पदों पर प्रदेश भर में होनी है नियुक्ति
सीसीटीवी की निगरानी में तैयार हो रही मेरिट


LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP 2014, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/ http://joinuptet.blogspot.com/
 

जेडी ने एलटी ग्रेड के आवेदन छांटने में करीब 40 कर्मचारी लगाए
एक लाख 70 हजार आवेदन से आसान नहीं होगी राह 

 LT Grade Teacher  Recruitment UP, LT Grade, LT Grade Teacher Uttar Pradesh,

मेरठ। सहायक अध्यापक बनने की उम्मीद लगाए बैठे लाखों युवाओं की नजरें नवंबर के अंत तक जारी होने वाली मेरिट पर टिकी हैं। वहीं, संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज में मेरिट सीसीटीवी की निगरानी में तैयार की जा रही है। उधर, आवेदन फार्म को विषय वार महिला और पुरुष श्रेणी में अलग-अलग आवंटित किया जा रहा है। जिससे मेरिट तैयार करने में आसानी रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज में एक नवंबर से आवेदन फार्म व्यवस्थित कर विषयवार अलग किए जाने का काम चल रहा है। अभी तक करीब डेढ़ लाख व्यवस्थित जा चुके हैं। उम्मीद है कि आने वाले दो-चार दिन में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मेरिट बनाई जाएगी
ध्यान रहे कि मेरठ में करीब सवा तीन सौ पदों के लिए एक लाख 70 हजार के आसपास आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनके मद्देनजर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने करीब 40 कर्मचारियों को व्यवस्थित करने से लेकर मेरिट बनाने में लगाया है। वहीं, निगरानी के लिए जीआईसी के प्रधानाचार्य कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया है। यह प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में चल रही है। जिससे निष्पक्ष मेरिट बनाई जा सके। गौरतलब है कि एलटी ग्रेड की 6645 पदों पर प्रदेश भर में नियुक्ति होनी है। जिसकी मेरिट जारी करने की समय सीमा 28 नवंबर निर्धारित की गई है। हालांकि 15 दिसंबर से काउंसिलिंग शुरू होगी और 25 दिसंबर के बाद ज्वाइनिंग शुरू हो जाएगी।



News Sabhaar : अमर उजाला (09.11.2014)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.