Very Good News : 72825 Teacher Recruiment - 40 Hazar ko Jald Milegaa Niyukti Patra
Joining Appointment Letter Will Be Provided to Candidate Shortly.
Thoda Dukh Kee Baat Ye Hai Ki 3sree Counseling Kara Chuke Logon Ko Intjaar Karna Padegaa,
Sabheee Paaptr Logon Ko Jald Se Jald Appointment Letter / Niyukti Patr Diyaa Jana Chahiye
See News
Joining Appointment Letter Will Be Provided to Candidate Shortly.
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
Thoda Dukh Kee Baat Ye Hai Ki 3sree Counseling Kara Chuke Logon Ko Intjaar Karna Padegaa,
Sabheee Paaptr Logon Ko Jald Se Jald Appointment Letter / Niyukti Patr Diyaa Jana Chahiye
See News
72,825 शिक्षक भर्ती: जल्द मिलेगी नौकरी
*******************************
News Sabhar - अमर उजाला, लखनऊ
पात्र पाए गए 45,790 अभ्यर्थी
************************
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में पात्र पाए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान कराते हुए नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
एससीईआरटी निदेशालय में इस संबंध में 15 व 17 नवंबर को होने वाली बैठक के बाद विस्तृत निर्देश डायट प्राचार्यों को दिए जाएंगे। पहले दो चरणों की काउंसलिंग में 45,790 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है।
इसलिए पहले चरण में इनके टीईटी प्रमाण पत्रों का सत्यापन माध्यमिक शिक्षा परिषद से कराया जाएगा। सत्यापन में सही प्रमाण पत्र पाए जाने वालों को प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र देने के साथ इनकी कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि इसके बाद तीसरे चरण की काउंसलिंग के पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराते हुए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
जारी हुए थे खास निर्देश
*****************
खत्म हुई तीसरे चरण की काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल किये गए, जो छूट गये थे। वहीं, उन्हें भी मौका मिला जो दूसरे जनपदों में उपस्थित होने के कारण अपने जनपद की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके।
इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे कि जनपद में रिक्तियां होने के अलावा अभ्यर्थी ने आवेदन भी किया हो। साथ ही जनपद की कटऑफ मेरिट में भी वह जरूर हो। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने इसके औपचारिक आदेश जारी किये थे।
उन्होंने सभी डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश भेजे थे। उन्होंने माना कि कुशीनगर जनपद की कटऑफ व रिक्तियों की संख्या वेबसाइट व विज्ञप्ति में गलत अंकित हो गई थी। इस कारण वहां पर काफी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच गये थे। अब यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे जनपद में काउंसलिंग का मौका दिया जायेगा।
इसके साथ ही पहली व दूसरी काउंसलिंग की कटऑफ में आने वाले वे अभ्यर्थी जो काउंसलिंग में शामिल ही नहीं हुए हैं, उन्हें भी तीसरी काउंसलिंग में मौका दिया जा रहा है।
बचे पदों पर भी होगी चर्चा
*******************
तीसरे चरण में 30,035 सीटों के लिए काउंसलिंग की गई। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 15 और 17 नवंबर को डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
इसमें रिक्त सीटों के मुकाबले आए अभ्यर्थियों तथा बची सीटों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी।
एससीईआरटी ने दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद खाली पदों का मिलान भी किया गया था। जिसके आधार पर एससीईआरटी ने मेरिट जारी की थी। इसलिए निर्देश दिया गया था कि जिलेवार जारी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा।
कुछ जिलों में अचानक काउंसलिंग कराने के लिए आने वालों की संख्या काफी बढ़ने की संभावना भी जताई गई थी, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के उपाय भी करने के निर्देश दिए गए थे।
*******************************
News Sabhar - अमर उजाला, लखनऊ
पात्र पाए गए 45,790 अभ्यर्थी
************************
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में पात्र पाए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान कराते हुए नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
एससीईआरटी निदेशालय में इस संबंध में 15 व 17 नवंबर को होने वाली बैठक के बाद विस्तृत निर्देश डायट प्राचार्यों को दिए जाएंगे। पहले दो चरणों की काउंसलिंग में 45,790 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है।
इसलिए पहले चरण में इनके टीईटी प्रमाण पत्रों का सत्यापन माध्यमिक शिक्षा परिषद से कराया जाएगा। सत्यापन में सही प्रमाण पत्र पाए जाने वालों को प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र देने के साथ इनकी कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि इसके बाद तीसरे चरण की काउंसलिंग के पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराते हुए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
जारी हुए थे खास निर्देश
*****************
खत्म हुई तीसरे चरण की काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल किये गए, जो छूट गये थे। वहीं, उन्हें भी मौका मिला जो दूसरे जनपदों में उपस्थित होने के कारण अपने जनपद की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके।
इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे कि जनपद में रिक्तियां होने के अलावा अभ्यर्थी ने आवेदन भी किया हो। साथ ही जनपद की कटऑफ मेरिट में भी वह जरूर हो। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने इसके औपचारिक आदेश जारी किये थे।
उन्होंने सभी डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश भेजे थे। उन्होंने माना कि कुशीनगर जनपद की कटऑफ व रिक्तियों की संख्या वेबसाइट व विज्ञप्ति में गलत अंकित हो गई थी। इस कारण वहां पर काफी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच गये थे। अब यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे जनपद में काउंसलिंग का मौका दिया जायेगा।
इसके साथ ही पहली व दूसरी काउंसलिंग की कटऑफ में आने वाले वे अभ्यर्थी जो काउंसलिंग में शामिल ही नहीं हुए हैं, उन्हें भी तीसरी काउंसलिंग में मौका दिया जा रहा है।
बचे पदों पर भी होगी चर्चा
*******************
तीसरे चरण में 30,035 सीटों के लिए काउंसलिंग की गई। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 15 और 17 नवंबर को डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
इसमें रिक्त सीटों के मुकाबले आए अभ्यर्थियों तथा बची सीटों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी।
एससीईआरटी ने दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद खाली पदों का मिलान भी किया गया था। जिसके आधार पर एससीईआरटी ने मेरिट जारी की थी। इसलिए निर्देश दिया गया था कि जिलेवार जारी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा।
कुछ जिलों में अचानक काउंसलिंग कराने के लिए आने वालों की संख्या काफी बढ़ने की संभावना भी जताई गई थी, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के उपाय भी करने के निर्देश दिए गए थे।
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join
UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List
UPTET 29334 Latest News
In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 29334 Teacher Recruitment Uptet Latest
News | 29334 Teacher Recruitment
Uptet Breaking News | 29334
Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 29334 Teacher Recruitment Uptet
News Hindi | 29334 Teacher
Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling |
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.