Latest/updated UP TET (Teacher Eligibility News) - MERIT/Counselling/DIET (District Institute of Education & Training) Addresses, info of uptet2011.com merit/result, Revised Vigyapti/Advertisement info, statistical data, Basic Education Departement Uttar Pradesh updates/information news publishes in epaper of UP
Tuesday, January 29, 2013
LT Grade Merit Cut-off List Gorakhpur Mandal
UPTET - शिक्षक भर्ती में ‘गड़बड़झाला’
UPTET - शिक्षक भर्ती में ‘गड़बड़झाला’
सपा नेता ने सीएम से की शिकायत
•कहा, अन्य प्रदेशों के युवा भी कर रहे आवेदन
मथुरा। वर्तमान में प्रदेश में 72,826 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिये लगभग 69 लाख आवेदन हुए हैं। सपा के वरिष्ष्ठ नेता तुलसी राम शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उक्त नियुक्ति के लिए आवेदक का प्रदेश का मूल निवासी होने की शर्त भी शामिल है लेकिन अन्य प्रदेशों के युवक भी जुगाड़ से इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।
इन पदों के लिए बड़ी संख्या में हरियाणा और राजस्थान के युवाओं ने भी आवेदन कर दिया है। इस बीच मूल निवास प्रमाणपत्र का जुगाड़ किया गया। पत्र में अवगत कराया गया है कि नियुक्ति में इस बात की अनदेखी प्रदेश के युवाओं में रोष पैदा कर देगी। ऐसे में नौकरी देते समय उन्हीं युवाओं को तरजीह दी जाए जिनकी शिक्षा मैट्रिक से लेकर स्नातक तक प्रदेश में ही हुई हो
News Source : अमर उजाला (29.1.13)
*********
भी ज्वाइन कर सकते हैं
ग्रुप का नाम - यूपीटीईटी आल इन वन
TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK -
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here -
*********
UPTET - शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन रैंकिंग में खामियों की भरमार सॉफ्टवेयर फेल
UPTET - शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन रैंकिंग में खामियों की भरमार
सॉफ्टवेयर फेल, एक ही अभ्यर्थी को कई रैंक
कमियां
•कम गुणांक वालों की रैंक अधिक गुणांक वालों से ऊपर है
•आवेदन निरस्त होने के कारणों पर भ्रम की स्थिति बनी है
•जारी रैंक में एक ही अनुक्रमांक पर दो अभ्यर्थियों के नाम हैं
•अधूरा अनुक्रमांक भरने पर भी जारी हो गई है रैंक
वाराणसी/लखनऊ। शिक्षक भर्ती के लिए रैंक लिस्ट तैयार करने वाला सॉफ्टवेयर भी कारगर नहीं रहा है। ऑनलाइन रैंक लिस्ट की खामियों के जरिए अभ्यर्थी अब इस पर सवाल उठा रहे हैं। सॉफ्टवेयर में एक ही अभ्यर्थी को एक ही जिले से कई आवेदन करने पर अलग-अलग रैंक मिली है। अभ्यर्थी का अनुक्रमांक, नाम, पता, गुणांक सब कुछ समान होने के बाद भी सॉफ्टवेयर उसे चिह्नित नहीं कर सका है। बिना आवेदन के भी रजिस्ट्रेशन नंबर और रैंक जारी होने के मामले सामने आए हैं। अभ्यर्थी को एक ही जिले में अलग-अलग रैंक मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
गोंडा जिले के शिवाकांत पांडेय ने 29 जिलों में एक-एक आवेदन किया था। मिर्जापुर में दो आवेदन के हिसाब से अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नंबर और रैंक आवंटित की गई है। किए गए आवेदन पर रजिस्ट्रेशन नंबर 4601291529 और रैंक 66698 दिख रहा है जबकि बिना आवेदन के आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर 4601410918 व रैंक 104359 है। शिवाकांत की मुश्किल ये है कि यदि वे हमीरपुर में मौका पाते हैं तो फिर वहां वे क्या करेंगे? इसी तरह जालौन जिले की रहने वाली सीमा तिवारी (टीईटी अनुक्रमांक 17014784) ने 146 आवेदन प्रदेश के 75 जिलों में किए हैं। कुछ जिलों में दो या दो से अधिक आवेदन पत्र भी जमा किए हैं। सभी आवेदनों में नाम, पिता का नाम, पता और टीईटी अनुक्रमांक एक है। उन्हें अलग-अलग 75 जिलों में 75 रैंक मिलनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सीमा की रैंक इन जिलों में 146 बार अलग-अलग दर्शाई गई है। उन्होंने अलीगढ़ से दो आवेदन पत्र जमा किए हैं। वहां उनकी सामान्य रैंक 11485 और 15429 दर्शाई गई है। बरेली से भी तीन आवेदन पत्र जमा किए हैं। वहां उनका सामान्य रैंक 29788, 41526 और 41525 दिख रहा है। सीमा जैसी अभ्यर्थियों की संख्या हजारों में है। भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयार सॉफ्टवेयर इन खामियों को पकड़ नहीं सका है। फतेहपुर के महेश कुमार ने 40 जगह आवेदन किया लेकिन हमीरपुर में उनके आवेदन के बारे में वेबसाइट पर कुछ पता ही नहीं चल रहा है।
सॉफ्टवेयर की इन खामियों से प्रदेश की बेसिक शिक्षा परिषद की चयन प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए करीब ढाई लाख आवेदकों ने करीब 70 लाख आवेदन विभिन्न जिलों से किए हैं। ऐसी स्थिति में काउंसिंलिंग के समय दिक्कतें बढ़ जाएंगी।
न्यूज़ साभार - Amar Ujala ( 29.1.2013)
Monday, January 28, 2013
UPTET : बीएड बेरोजगारों ने छेड़ा आंदोलन
UPTET : बीएड बेरोजगारों ने छेड़ा आंदोलन
मैनपुरी: परिषदीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीएड बेरोजगारों ने आंदोलन छेड़ दिया है। सोमवार को बीएड बेरोजगारों ने जेल चौराहे के निकट स्थित लोहिया पार्क के सामने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से हाईकोर्ट का आदेश मानने की अपील की है।
पिछले दिनों हाईकोर्ट ने बीएड डिग्रीधारियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिये थे। सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया में शामिल न किये जाने पर बीएड डिग्रीधारियों में रोष है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब हाईकोर्ट ने बीएड डिग्रीधारियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दे दिये हैं तो फिर सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है। इस दौरान बीएड बेरोजगारों ने पूर्व सरकार में हुई टीईटी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए निरस्त करने की मांग उठाई। बता दें जिले में तकरीबन बीस हजार बीएड बेरोजगार हैं। आमरण अनशन पर बैठे प्रबल यादव का कहना है कि सरकार बीएड बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जब तक सरकार हमें शिक्षक बनने का मौका नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बीएड अभ्यर्थियों में हरेंद्र सिंह, नवज्योति सिंह, लाला शुक्ला, विशाल दीक्षित, मनोज कुमार, संतोष कुमार, संदीप कठेरिया, प्रताप सिंह, सुखवीर सिंह, उपेंद्र कटियार, प्रभू निगम, जितेंद्र कुमार, विजेंद्र सिंह, सुनैना गर्ग, मोनू, उपेंद्र शर्मा सहित दर्जनों बीएड बेरोजगार मौजूद रहे।
News Source : Jagran (Updated on: Mon, 28 Jan 2013 09:06 PM (IST))
*************************
As per news, B. Ed Berojgar demanded to cancel UPTET 2011 exam due to DHANDHLEE / SCAM, and demanded selection as per Allahabad DB order, i.e without TET exam.
Recruitment process faces many ups and downs.
Many candidates are thinking -What will happen about their future ?
UPTET : टीईटी : 31 तक जमा कर सकेंगे आवेदन
*********
भी ज्वाइन कर सकते हैं
ग्रुप का नाम - यूपीटीईटी आल इन वन
TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK -
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here -
*********
- विभाग की वेबसाइट बंद होने की वजह क्या थी : हाईकोर्ट
जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : हाई कोर्ट ने वर्ष 2011 के विज्ञापन के तहत आवेदन कर चुके टीईटी प्रशिक्षुओं, जिनकी आयु कम या ज्यादा हो गई है को आवेदन जमा करने का अवसर प्रदान किया है। न्यायालय ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को आदेश दिया है कि वह वेबसाइट चालू कराए तथा 16 जनवरी के आदेश का लाभ पाने वाले याचियों का आवेदन 31 जनवरी तक स्वीकार करे। कोर्ट ने 16 जनवरी के आदेश में याचियों को 24 जनवरी तक आवेदन जमा करने की छूट दी थी किंतु वेबसाइट बंद होने के कारण वे आवेदन जमा नहीं कर सके थे। इस पर यह अर्जी दाखिल की गई।
यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने आशीष मिश्र की अर्जी पर दिया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं हुआ और विभाग की वेबसाइट क्यों बंद रखी। कोर्ट की मांगी गई जानकारी सरकार के उपलब्ध न कराने के कारण कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि 31 जनवरी तक जमा होने वाले आवेदन स्वीकार किए जाएं
New Source : Jagran (Updated on: Mon, 28 Jan 2013 08:34 PM (IST)) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-10079202.html
****************
To See Allahabad Highcourt Decision, Visit this link - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2013/01/uptet-allahabad-highcourt-decision.html
UPTET : सरकार ने बीएड बेरोजगारों को दिखाया ठेंगा
UPTET : सरकार ने बीएड बेरोजगारों को दिखाया ठेंगा
UPTET Exclusive News
एटा: राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड बेरोजगारों को ठेंगा दिखा दिया है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी भर्ती प्रक्रिया में शासन द्वारा न तो संशोधन किया गया और न ही बीएड बेरोजगारों को समायोजित किए जाने की किसी कार्य योजना पर अमल ही किया जा सका। हाईकोर्ट के आदेश को ठुकराए जाने से बीएड बेरोजगारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसमें बीएड के साथ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी पात्रता की श्रेणी में रखे गए हैं, लेकिन अभी हाल में ही प्रभाकर सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका संख्या 2366 के साथ याचीगणों की 58 याचिकाओं का निस्तारण करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय की डबल बैंच के विद्वान न्यायाधीश अशोक भूषण व अभिनव उपाध्याय ने जो निर्णय दिया है। उसमें भारत के राजपत्र गजट ऑफ इंडिया की 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना में अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार के अधिनियम के पैरा तीन में उन सभी स्नातकों जो 50 प्रतिशत अंक के साथ बीएड उत्तीर्ण हैं। उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का पात्र माना है। इसके लिए न्यायालय ने राज्य सरकार को 15 दिन में व्यवस्था लागू करने का भी समय दिया था। ताकि पात्र बीएड अभ्यर्थी इसका लाभ ले सकें।
बीएड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि नवंबर 2011 में टीईटी परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सके। उसकी वजह 2012 में टीईटी परीक्षा न होना रहा। ऐसे में इन अभ्यर्थियों का कोई दोष नहीं माना जा सकता। 2011 की टैट परीक्षा में जो अभ्यर्थी फेल हुए उन्हें दुबारा मौका मिलना चाहिए। मगर राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करना तो दूर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में संशोधन करना भी मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि शासन की प्रक्रिया के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में बीएड बेरोजगार स्पेशल अपील दाखिल कर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर स्थगन आदेश लाने को विवश हो गए हैं।
रोष व्यक्त करने वालों में बीएड बेरोजगार संघ के हरिओम प्रजापति, राजेश यादव, विनय कुमार, ललिता कुमारी, सीमा यादव, पुष्पा देवी, दिनेशचन्द्र, मोहरपाल, अशोक कुमार, राजवीर सिंह सहित अनेक बीएड बेरोजगार शामिल हैं
News Source : Jagran (Updated on: Mon, 28 Jan 2013 06:38 PM (IST))
UPTET : एटा शिक्षक भर्ती: काउंसिलिंग को लेकर अंधेरे में तीर
UPTET : एटा शिक्षक भर्ती: काउंसिलिंग को लेकर अंधेरे में तीर
- एटा और कासगंज में होना है 1400 प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन
- लखनऊ में डायट प्राचार्यो की बैठक में मामले पर चर्चा तक नहीं हुई
निज प्रतिनिधि, एटा: परिषदीय स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग को लेकर अब तक अंधेरे में ही तीर चल रहे हैं। डायट भी शासन के निर्देशों का इंतजार कर रहा है। शासन ने लखनऊ में सोमवार को सभी डायट प्राचार्यो की बैठक भी बुलाई, लेकिन इसमें मामले पर चर्चा तक नहीं हुई। इसके कारण आवेदक ऊहापोह में हैं। एटा डायट के द्वारा ही एटा और कासगंज में 1400 प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन होना है।
दरअसल, पिछले महीने प्रदेश सरकार ने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन कराये हैं। पूर्व घोषित चयन कार्यक्रम के अनुसार 29 जनवरी से जिलास्तर पर आवेदकों की काउंसिलिंग का कार्यक्रम तय था। इसके बावजूद डायट को अभी तक न कोई सूची प्राप्त हुई है, न ही काउंसिलिंग के दिशा-निर्देश ही मिले हैं।
हालांकि काउंसिलिंग की तिथि बदलकर चार-पांच फरवरी किये जाने से व्यवस्थाओं के लिए और समय मिल गया है, लेकिन हर रोज बड़ी संख्या में आवेदक डायट से संपर्क करने पहुंच रहे हैं। डायट प्राचार्य शिवकुमारी राव का कहना है कि काउंसिलिंग को लेकर दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा
News Source : Jagran (Updated on: Mon, 28 Jan 2013 08:10 PM (IST))
UPTET : Various News Related to UPTET Published on 28th Jan 2012
UPTET : Various News Related to UPTET Published on 28th Jan 2012
टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार को कोसा
•टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया
•अभ्यर्थियों ने भर्ती में गड़बड़ी होने की जताई है आशंका
पडरौना। टीईटी उतीर्ण संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक कर प्रदेश सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। मोर्चा के सदस्यों का आरोप है कि मनमाने ढंग से संशोधन कर जारी की गई मेरिट लिस्ट की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती में गड़बड़ी होने की आशंका बढ़ गयी है।
पडरौना नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में हुई बैठक को जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, जिला संयोजक अनूप श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिंह, प्रयाग दत्त मिश्र, राहुल कुमार सिंह, अमित कुमार, जय प्रकाश यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान सच्चिदानंद सिंह, सुमंत पांडेय, पुष्कर शर्मा, ब्रजेश चौबे, आनंद गुप्ता, मनोज सिंह, हिदायतुल्लाह आदि मौजूद रहे।
छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
मंझनपुर। बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को मंझनपुर में बैठक करके बीएड डिग्रीधारकों ने कहाकि न्यायालय ने निर्देश दिया है कि शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को भी शामिल किया जाए। इसके बाद भी सरकार सिर्फ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी भर्ती शामिल कर रही है। बीएड धारकों ने ऐलान किया कि वे इसके खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर गुड्डू प्रसाद चौधरी, शैलेंद्र त्रिपाठी, बालेंद्र कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।
मनमानी पर जताई नाराजगी
अंबेडकरनगर। टीईटी संघर्ष मोर्चा पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय पर हुई। इसमें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में की जा रही मनमानी को लेकर आक्रोश जताया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि इससे प्रदेश के हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। कहा कि मोर्चा युवाओं के हित को लेकर गंभीर है। ऐसे में युवाओं को अपने व हक व अधिकार को लेकर गंभीर होना होगा। बैठक में उमाशंकर वर्मा, राणाप्रताप व जगजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।
हक के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे
•अमर उजाला
सुनील यादव टीईटी संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष
इटावा। रविवार को विजय विद्या मंदिर रामनगर फाटक के पास टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। इसमें शिवेंद्र यादव ने अध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। लोगों ने सर्वसम्मति से उनको चुना किया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि सरकार टीईटी मेरिट के आधार पर चयन करके योग्य एवं अनुभवी लोगों के साथ अन्याय कर रही है। प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर चयन न कर सरकार नकल माफियाओं एवं नकल की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी निराश न हो, हम अपने हक की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे।
शिवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार नियमों का हवाला देकर हमें गुमराह कर रही है। जब शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है तो उ.प्र. बेसिक शिक्षा विभाग के नियम गौण हो जाते हैं। 72825 शिक्षकों की भर्ती पूरी तरह आरटीई के नियम से ही होनी है।
विजय तिवारी ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि शिक्षा के क्षेत्र में योग्य एवं अनुभवी लोग आगे आएं। परवेज आलम ने कहा कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा सरकार की गलत नीतियों के कारण है। बैठक में विक्रम यादव, गजेंद्र तिवारी, विपिन यादव, अतुल श्रीवास्तव, विनय कश्यप, सर्वेश गुप्ता, विवेक दुबे ने भी विचार रखे। इस मौके पर मयूष कुशवाह, अवधेश कुमार यादव, सुशील कुमार मिश्रा, बृजनीश कुमार भी मौजूद रहे।
टीईटी भर्ती प्रक्रिया ः 30 को आएगी कॉल
मेरठ। प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेदारी अब जिलों पर है। बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार आवेदनों का ब्योरा भेजा है। मेरठ में 29 जनवरी को जिला चयन समिति और डायट की बैठक होगी। 30 को कटऑफ लिस्ट और काउंसिलिंग कॉल की जानकारी विज्ञापन के जरिए दी जाएगी। बीएसए जीवेंद्र सिंह ऐरी के मुताबिक मेरठ जिले में 12 पद पर 8,368 आवेदन हुए। 111 आवदेन निरस्त होने के बाद 8,257 दावेदार हैं। बैठक में पहली कटऑफ, विशिष्ट आरक्षण की स्थिति, काउंसिलिंग की तिथि और जगह तय की जाएगी। चार से नौ फरवरी तक काउंसिलिंग होगी। 11 फरवरी को जिनका चयन नहीं होगा, उनके कागज वापस किए जाएंगे।
मेरिट से भर्ती हो
मुजफ्फरनगर। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि सरकार टीईटी भर्ती को मेरिट के आधार पर न कर अनेक छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। संघर्ष मोर्चा अब डबल बैंच में अपनी याचिका दाखिल करेगा। बैठक की अध्यक्षता नैनपाल और संचालन प्रदीप कुमार ने किया। सुनील पंवार, राजीव कौशिक, मनोज कुमार, हरेंद्र सिंह, रामकुमार, अंकुर शर्मा आदि ने भाग लिया।
समस्याओं पर किया मंथन
डिलारी। टीईटी संघर्ष मोर्चा की ब्लाक इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक में समस्याओं पर चरचा की गई। उन्होंने प्रदेश सरकार पर पूर्व में प्रकाशित प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के विज्ञापन को पुन प्रकाशित करने की मांग की। बैठक में तहसील अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव, जयपाल सिंह, राकेश कुमार, सोमपाल सिंह, संजय सिंह, खिलेंद्र सिंह, जीशान हुसैन, महेश कुमार, हरिराज सिंह आदि रहे।
बीएड बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड धारकों को शामिल किया जाए
•कहा, प्रदेश सरकार कर रही कोर्ट के आदेशों की अनदेखी
अमर उजाला ब्यूरो
इटावा। बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों ने रविवार को डीएम आवास पर एकत्र होकर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार बीएड डिग्री धारकों को भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। सूचना पाते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर कचहरी ले आए। यहां डीएम कार्यालय के कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हाईकोर्ट ने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ-साथ गैर टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों को शामिल करने का आदेश जारी किया है, परंतु सरकार ने इस प्रक्रिया में कोई सुधार नहीं किया। लिहाजा बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों में रोष है। रविवार को बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थी डीएम आवास पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी को हुई तो वे तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बीएड डिग्रीधारकों को समझा-बुझाकर कचहरी ले आए। डीएम कार्यालय के कर्मचारी ने डीएम के प्रतिनिधि के रूप में उनका ज्ञापन लिया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय तथा केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट के संबंध में शिक्षक पात्रता परीक्षा अनुत्तीर्ण अथवा वे अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं दी थी, परंतु बीएड उपाधि धारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का अवसर प्रदेश सरकार ने नहीं दिया है। यह बीएड डिग्री धारकों के साथ अन्याय है। अत: केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट एवं हाईकोर्ट के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर अतिशीघ्र प्रदान किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में बीएड बेरोजगार मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु वर्मा, धीरेंद्र सिंह, राजन शुक्ला, मनोज कुमार, धीरेंद्र सिंह, अविनाश कुमार बाथम, अजय सिंह, मुकेश बाबू, इंद्रपाल सिंह, गणेश शंकर शुक्ला, कमलेश बाबू, बृजेश कुमार, मोहित पाल भी मौजूद रहे
News Source : Amar Ujala (28.1.13)
***********************
From above news , You can see so many groups of candidates are formed to get participate in 72825 recruitment as per various views.
A lot of candidates are looking their future in 72825 teacher recruitment. Recruitment process started in Mayawati regime.
UPTET : Various News Related to UPTET Published on 28th Jan 2012
UPTET : Various News Related to UPTET Published on 28th Jan 2012
टीईटी की मेरिट जारी होने से रोष
फीरोजाबाद। टीईटी पर राज्य सरकार के फैसले के विरोध में रविवार को बीएड डिग्री धारकों की एक बैठक गांधी पार्क मैदान में हुई।
शिक्षक नेता योगेश कुमार गौतम ने कहा कि 16 जनवरी 2013 को हाईकोर्ट की डबल बैंच के बीएड धारकों के निर्णय आने के बाद भी लाखों बीएड धारकों को राज्य सरकार ने योग्य मानते हुए बिना टीईटी के ही भर्ती करने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद भी हाईकोर्ट के आदेश की राज्य सरकार ने अवहेलना कर भर्तियों की कट आफ मेरिट जारी की। शिक्षक नेता अमित कुमार ने कहा कि बीएड डिग्री धारकों के साथ राज्य सरकार ने धोखा किया है। इस फैसले को राज्य सरकार अगर वापस नहीं लेती है तो बीएड धारक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की शरण लेंगे। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता माधव सिंह ने की। इस अवसर पर बृजेश तिवारी, जितेंद्र पाठक, किशन लाल, योगेश, आदि मौजूद थे।
बीएड बेरोजगारों का अनशन आज
मैनपुरी (ब्यूरो)। बीएड बेरोजगार समिति की बैठक रविवार को लोहिया पार्क में आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार ने बीएड बेरोजगारों को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं किया है। वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर 28 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रबल यादव ने कहा कि सरकार बीएड बेरोजगारों के हित की बात नहीं करती। हाईकोर्ट ने बीएड बेरोजगारों को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी सरकार ने उन्हें शामिल नहीं किया। 28 जनवरी को प्रात: दस बजे बीएड बेरोजगार लोहिया पार्क में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे। उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि सरकार को उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए।
प्रशिक्षु शिक्षकों की चार फरवरी से होगी काउंसलिंग, डायट में अभी तक नहीं आया जरूरी ब्योरा
तिथि बढ़ने से आवेदकों में बेचैनी बढ़ी
• अमर उजाला ब्यूरो
मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग ने 72,825 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउसंलिंग की तिथि अब 29 जनवरी के स्थान पर चार फरवरी कर दी है। तिथि बढ़ने से आवेदकों में बेचैनी बढ़ रही है। आवेदकों का कहना है कि सरकार को शीघ्र काउंसलिंग करानी चाहिए। वहीं डायट में तैयारियां की गई हैं। परिषद की ओर से अभी तक डायट में आवश्यक ब्योरे उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग अब चार फरवरी से होगी। काउंसलिंग की तिथि बढ़ने से आवेदकों में खुशी की जगह बेचैनी है। आवेदक प्रमोद कुमार का कहना है कि सरकार को इस प्रक्रिया में विलंब नहीं करना चाहिए। शीघ्र ही काउंसलिंग कराकर उन्हें तैनाती दी जाए। स्वाती का कहना है कि 29 जनवरी से ही काउंसलिंग सही थी। पहली काउंसलिंग से उन्हें जानकारी तो हो जाती। कई आवेदक तिथि बढ़ने से परेशान हैं। वहीं डायट में 300 पदों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से रविवार तक आवश्य ब्योरे उपलब्ध नहीं कराए गए। जिससे तैयारियों को अंतिम रुप नहीं दिया जा सका है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल का कहना है कि अभी तक ब्योरे उपलब्ध नहीं हुए हैं। काउंसलिंग के संबंध में 28 जनवरी को सभी डायट प्राचार्यों की बैठक राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में है। यहां मिले निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
300 सीटों के लिए परिषद से आने वाली कटआफ लिस्ट के आधार पर पहले अधिक मेरिट वाले 300 आवेदकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद बची सीटों के हिसाब से उनसे कम मेरिट वालों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा।
डायट प्राचार्य बघेल ने बताया कि काउंसलिंग के लिए सामान्य में जहां एक-एक आवेदक ही बुलाया जाएगा वहीं विकलांग में तीन गुना आवेदक बुलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकलांग की जितनी सीटें होंगी उसी के अनुसार आवेदकों को तीन गुनी संख्या में बुलाया जाएगा। यहां काउंसलिंग के आधार पर चयन किया जाएगा।
बीएड बेरोजगारों ने की नारेबाजी
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग
•डीएम आवास के बाहर एकत्रित हुए बेरोजगार
•मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया
• अमर उजाला
इटावा। बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों ने रविवार को डीएम आवास पर एकत्र होकर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार बीएड डिग्री धारकों को भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। सूचना पाते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर कचहरी ले आए। यहां डीएम कार्यालय के कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हाईकोर्ट ने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ-साथ गैर टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों को शामिल करने का आदेश जारी किया है, परंतु सरकार ने इस प्रक्रिया में कोई सुधार नहीं किया। लिहाजा बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों में रोष है। रविवार को बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थी डीएम आवास पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी को हुई तो वे तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बीएड डिग्रीधारकों को समझा-बुझाकर कचहरी ले आए। डीएम कार्यालय के कर्मचारी ने डीएम के प्रतिनिधि के रूप में उनका ज्ञापन लिया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय तथा केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट के संबंध में शिक्षक पात्रता परीक्षा अनुत्तीर्ण अथवा वे अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं दी थी, परंतु बीएड उपाधि धारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का अवसर प्रदेश सरकार ने नहीं दिया है। यह बीएड डिग्री धारकों के साथ अन्याय है। अत: केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट एवं हाईकोर्ट के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर अतिशीघ्र प्रदान किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में बीएड बेरोजगार मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु वर्मा, धीरेंद्र सिंह, राजन शुक्ला, मनोज कुमार, धीरेंद्र सिंह, अविनाश कुमार बाथम, अजय सिंह, मुकेश बाबू, इंद्रपाल सिंह, गणेश शंकर शुक्ला, कमलेश बाबू, बृजेश कुमार, मोहित पाल भी मौजूद रहे।
News Source : Amar Ujala (28.1.13)
***********************
From above news , You can see so many groups of candidates are formed to get participate in 72825 recruitment as per various views.
A lot of candidates are looking their future in 72825 teacher recruitment. Recruitment process started in Mayawati regime.
Subscribe to:
Posts (Atom)