Saturday, January 4, 2014

10000 BTC Teacher Recruitment Government Order / Sashnadesh And Advertisement

10000 BTC Teacher Recruitment Government Order /  Sashnadesh And Advertisement

Teacher Recruitment News


Information given here is Informatory in Nature, And for authentication please visit concerned department website / contact concerned authority.

Yahan dee gayee suchna sirf Janakari Matra hai( jo ki FB par ek sadasya dwara uplabdh karayee gayee hai), Aur Pramanikta ke liye aap sambndhit Vibhag kee website dekhen / sambandhit Vibag se sampark karen.

















UPTET 2014 : Apply for UPTET 2014

News : नगरपालिका में 22 ड्राइवरों की नियुक्ति में धांधली का मामला जेल भेजा गया पूरा भर्ती बोर्ड

News : नगरपालिका में 22 ड्राइवरों की नियुक्ति में धांधली का मामला
जेल भेजा गया पूरा भर्ती बोर्ड

रामपुर। बसपा सरकार में नगर पालिका में हुई 22 ड्राइवरों की भर्ती के मामले में पूरा भर्ती बोर्ड फंस गया है। बोर्ड के पांच सदस्यों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने पांचों सदस्यों की अग्रिम जमानत खारिज करते हुए जेल भेजने के आदेश कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने पांचों सदस्यों को जेल भेज दिया। अब उनकी स्थाई जमानत अरजी पर 06 जनवरी को सुनवाई होगी
 
2009 में नगर पालिका रामपुर में 22 चालकों की भर्ती में घपले का मामला सामने आया था। बसपा सरकार जाने के बाद सपा सरकार आते ही इस मामले की रिपोर्ट तत्कालीन अधिशासी अधिकारी शहंशाह वली ने पूर्व पालिकाध्यक्ष सरदार जावेद खां और ईओ नबीजान कुरैशी समेत भरती बोर्ड के सदस्यों के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने पूर्व पालिकाध्यक्ष के साथ ही भर्ती बोर्ड के सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष को जमानत मिल चुकी है। पिछले दिनों भर्ती बोर्ड के सदस्यों कर अधीक्षक गणेश प्रसाद, अर्शद उल्ला खां, कमल कुमार, अर्जुन कुमार सिन्हा और डा. ज्ञानेंद्र कुमार ने जिला जज पीसी मिश्रा की कोर्ट में सरेंडर के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
शुक्रवार को बोर्ड के सदस्यों ने कोर्ट में सरेंडर किया और अंतरिम जमानत अर्जी लगाई। सुनवाई के बाद जिला जज पीसी मिश्रा ने अंतरिम जमानत खारिज करते हुए सभी को जेल भेज दिया। बाद में स्थाई जमानत के लिए कोर्ट ने छह जनवरी की तारीख मुकर्रर कर दी। जमानत खारिज होते ही बोर्ड के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया।
कोर्ट परिसर में लगा रहा कर्मियों का जमावड़ा
इन धाराओं में दाखिल हो चुकी चार्जशीट
 
अधिकारियों पर लटकी निलंबन की तलवार
ड्राईवर भर्ती में अनियमितता के आरोप में जेल भेजे गए नगरपालिका के कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिर सकती है। जेल जाने के 48 घंटे के अंदर नगर विकास विभाग उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर सकती है। स्थानीय अधिकारियों को पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है।
 
 
इन लोगों को भेजा गया जेल-
कर अधीक्षक गणेश प्रसाद, लेखाकार अर्जुन कुमार सिन्हा, अरशद उल्ला खां, कमल कुमार व डा. ज्ञानेंद्र कुमार।
कोर्ट में भरती बोर्ड के सदस्यों की सुनवाई के वक्त परिसर में कर्मचारियों की भीड़ लगी रही। पालिका के तमाम अफसर व कर्मचारी कोर्ट परिसर में सुबह से ही पहुंच गए थे। कोर्ट का आदेश आते ही सभी हक्के बक्के रह गए।
 
चेयरमैन को मिल चुकी जमानत
ड्राइवर भरती के मामले में तत्कालीन चेयरमैन सरदार जावेद खां जेल जा चुके हैं। उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है। वह इस मामले में काफी दिनों तक जेल में रहे थे।

News Source / Sabhaaar : अमर उजाला (04.01.2014)

UPTET : टी ई टी मेरिट समर्थकों मेरिट समर्थकों की लड़ाई

UPTET : टी ई टी मेरिट समर्थकों  मेरिट समर्थकों की लड़ाई
Teacher Recruitment News


आज कल सोशल मीडिआ में आये दिन भर्ती के नियमों और एक दूसरे को नीचा दिखाने  की लड़ाई चलती है ,
१. टी ई टी मेरिट समथकों का कहना है कि अकादमिक मेरिट से भर्ती पूर्ण तया बन्द करा देंगे ,और आगे की भर्ती सिर्फ टी ई टी मेरिट से ही होनी चाहिए
२. वहीँ दुसरी तरफ अकादमिक समर्थक कहते हैं कि सिर्फ एक परीक्षा की कसोटी पर भर्ती नहीं होनी चाहिए । और सिर्फ अकादमिक अंको से भर्ती होनी चाहिए , क्यूंकि यह पहले से होती आ रही है
३. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बीच का रास्ता निकाले जाने की बात कहते हैं जिसमे भर्ती के लिए टी ई टी प्राप्तांको का उचित अधिभार व अकादमिक अंको का अधिभार सम्मिलत हो

पहले और तीसरा रास्ता एन सी टी ई के नियमो के अनुकूल है , जबकि टी ई टी परीक्षा के अंको को चयन में शामिल न करना एन सी टी ई के नियमों के विपरीत है

पहला नियम (सिर्फ टी ई टी मेरिट से भर्ती ) तो 72825 शिक्षक भर्ती के लिए ठीक है , क्यूंकि भर्ती होने से पहले यह नियम बना था और सभी अभ्यर्थीयों के लिए यह एक सामान परीक्षा थी, एन सी टी ई के नियमों के विपरीत भी नहीं है और हाई कोर्ट ने इन्ही  कारणों से 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए
टी ई टी मेरिट से भर्ती सही मानी ,
लेकिन उसके बाद 2013 में भी यूपीटीईटी परीक्षा हुई , काफी सारी सी टी ई टी परीक्षायें भी हो चुकी हैं , तो ऐसे में किसी एक परीक्षा की मेरिट से भर्ती सम्भव नहीं है , या तो कोई एक अन्य परीक्षा और आयोजित की जाये और टी ई टी अंकों का अधिभार जोड़ा जाये

अब दूसरा रास्ता देखते हैं , दूसरे रास्ते में चयन में टी ई टी अंको के वेंट्ज का समावेश नहीं है तो यह एन सी टी ई नियमों के विपरीत हो जाता है और
न्याय पालिका द्वारा अड़चन जाहिर है तो यह रास्ता सभव नहीं है

तीसरा रास्ता : टी ई टी अंको का चयन में वेटेज + अकादमिक अंको का चयन में वेटेज ,
यह एन सी टी ई नियमों के अनुकूल है , और काफी सारे राज्य इसी तीसरे रास्ते को अपनाकर भर्ती कर रहे हैं
टी ई टी अंको का वेटेज इसलिए सही है क्यूंकि आप विभिन्न टी ई टी परीक्षाओं कि एक सामान तुलना नहीं कर सकते , लेकिन एन सी टी ई नियमों
को नजरंदाज नहीं कर सकते ( टेट वेटेज नियम , और अभ्यर्थी द्वारा पुन : परीक्षा में शामिल हो कर अंक वृद्दि नियम )

७२८२५ शिक्षकों की भर्ती के मामले में टी ई टी अंको से चयन सही हैं क्यूंकि भर्ती के नियम पूर्व निर्धारित थे और परीक्षा में गलत प्रश्नो की विसंगतियों
द्वारा सबको अंको का लाभ दे कर पात्र बने अभ्यर्थीयों से टी ई टी मेरिट होल्डर की तुलना सही नहीं है , टी ई टी अंको से चयन से यह अनियमितता स्वयं
समाप्त हो जाती है , सबसे प्रमुख बात है कि परीक्षा में हुई किसी गलती (धान्द्ली जो कि कोर्ट कार्यवाही में आधार हीन पायी गयी )  की  सजा को
ईमानदार अभ्यर्थी क्यूँ भुगते

29334 शिक्षकों की भर्ती में भी अभ्यर्थी का क्या दोष , जो भी भर्ती प्रक्रिया है व सरकार  एवं न्यायिक प्रक्रिया द्वारा पूर्ण की जानी चाहिए ,
बेरोजगार उम्मीदवारों ने आवेदन में ही 25-30 हजार रूपए फूंक डाले
दुसरी तरफ 29334 शिक्षकों की भर्ती के मामले में अभ्यर्थीयों का कहना है कि कोर्ट ने इस भर्ती प्रक्रिया पर कोई स्टे तो लगाया नहीं है तो भर्ती प्रक्रिया
अंतिम निर्णय तक चालू रखी जा सकती है जैसा कि उर्दू शिक्षक भर्ती मामले में काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है , या फिर हाल ही में 10000  बी टी सी  शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग की तिथि घोषित की गयी



Wednesday, January 1, 2014

Old Judgment of Allahabad High Court

Old Judgment of Allahabad High Court

Teacher Recruitment News


 Yachee BTC Appearing Candidate Hai, Aur Uska Result Atke Hone Ki Vaje Se Vhe 10800 Vali Bhrtee Mein Aavedan Nahin kar Pa Raha Tha

Court ne Candidate ko Raha Dete Hue Sarkar Ko Kaha Ki Agar Sambhav Ho To Petitioner Ka Result Jald Se Jals Den Jis Se Vhe 10800 Vali Bhrtee Mein Aavedan Kar Sake

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 30

Case :- WRIT - A No. - 26465 of 2013

Petitioner :- Gyan Sagar Mani Tiwari And 3 Ors.
Respondent :- Secry., Pariksha Niyamak Pradhikari And 4 Ors.
Petitioner Counsel :- J.S. Pandey,V. Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Amreshwar Pratap Sahi, J.
Heard learned counsel for the petitioners and learned Standing Counsel for the respondents.
The petitioners contend that they have already qualified the Teacher Eligibility Test and have also appeared in the fourth semester BTC examination on 4th and 5th May, 2013.
In between, an Advertisement has been issued on 3.5.2013 for appointment of Assistant Teachers throughout the State for which online application forms would be received till 3.6.2013.
The petitioners contend that if their results are declared prior to the said date, they would be eligible to apply for the said post.
Learned counsel submits that there is no impediment and the result can be declared expeditiously in the event the respondents choose to do so.
This writ petition is disposed of with a direction to the respondent No. 1 that in case it is possible and there is no other difficulty, the respondent No.1 may proceed to consider the request of the petitioner in the light of the facts stated above so that the petitioner may not be deprived of the opportunity to apply for the posts in question.
Order Date :- 10.5.2013
Irshad

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2566868

Allahabad HC : No Relief to Candidate for Incorrect Filling of OMR Sheet in UPTET 2013

Allahabad HC : No Relief to Candidate for Incorrect Filling of OMR Sheet in UPTET 2013

Teacher Recruitment News


Candidate ne OMR Sheet Mein Question Booklet Number Nahin Bhara, Aur Uska Copy Check nahin Huee, Result Ruk Gaya

Uske Baad candidate ne court ka darwaja khatkhataya, Court ne Koee Rahat / Relief Nahin Diya.
Yachee ko Court ne Kaha ki Vhe Ajaad Hain Kisee Sahee  Manch / Forum Par Apnee Baat Rakhne Ke Liye.



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 5
Case :- MISC. SINGLE No. - 8096 of 2013
Petitioner :- Mohd. Rafeeq Ansari
Respondent :- State Of U.P.,Thru. Secretary, Basic Education & Anr.
Counsel for Petitioner :- Katyayan Mishra,Anuj Pandey
Counsel for Respondent :- C.S.C.

Hon'ble Ritu Raj Awasthi,J.
Notice on behalf of respondent no. 1 has been accepted by learned Chief Standing Counsel.
For the order proposed to be passed, there is no need to issue notice to respondent no. 2, hence notice to respondent no. 2 is dispensed with.
Heard learned counsel for the parties.
The writ petition has been filed seeking suitable order or direction for declaration of result of the petitioner for Teacher Eligibility Test (T.E.T.) Examination, 2013.
Learned counsel for the petitioner submits that the petitioner had applied for T.E.T. Examination and had filled up the form. He was allotted Roll No. 3930100063. In the form he had clearly mentioned in the Language Column 'Urdu', however, while appearing in the examination he had failed to fill up the columns of language as well as booklet series which was given on the right side of OMR Sheet. The result of T.E.T. Examination, 2013 has been declared on 14.08.2013, however, the result of the petitioner has not been declared.
It is submitted that under similar facts and circumstances this Court vide order dated 25.09.2013 passed in Writ Petition No. 6339 (M/S) of 2013 has directed the authorities to declare the result in case the petitioner has failed to fill up the language column in the OMR Sheet.
Learned Additional Chief Standing Counsel on the other hand, submitted that the case of the petitioner is not similar to the petitioner of Writ Petition No. 6339 (M/S) of 2013 as the petitioner had not mentioned booklet series number in the OMR Sheet in addition to not mentioning of language in the language column.
It is submitted that the examination booklet contained different series having different sets of questions and unless the booklet series is specifically mentioned in the OMR Sheet, the same cannot be evaluated.
I have considered the submission made by parties' counsel.
It is the case of the petitioner that he had not filled up the OMR Sheet mentioning the language and booklet series number in the columns provided on the OMR Sheet.
In the case of Raisa Begum (Writ Petition No. 6339 (M/S) of 2013), the petitioner although had mentioned the language as 'Urdu' in the form submitted by her, however, she had not filled up the language column in the OMR Sheet. The Court finding it to be a bonafide human error had issued directions to the authorities to declare her result treating her language to be Urdu as mentioned by her in the form.�
In the present case, the petitioner was required to mention the booklet series number in the OMR Sheet in addition to giving information regarding language etc.
Since in the said examination there were different series of booklets provided to the candidates and the said booklets of each series contained different sets of questions as such unless a candidate specifically mentions the booklet series number clearly and properly, his/her OMR Sheet cannot be evaluated.
In these circumstances, I am of the considered view that the case of the petitioner is not similar to the case of Raisa Begum (supra) on which the learned counsel for the petitioner has placed reliance.
As such no direction as prayed by petitioner can be issued.
The writ petition being devoid of merit is hereby dismissed.
However, petitioner is at liberty to raise his grievance before any appropriate forum in case he has any right under the relevant rules-regulations and Government Orders etc.

Order Date :- 11.12.2013
IrfanUddin

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2982165

TET is Mandatory to Become Teacher (RTE) : High court

TET is Mandatory to Become Teacher (RTE) : High court


Teacher Recruitment News


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 65289 of 2013

Petitioner :- Smt. Sneh Lata
Respondent :- State Of U.P.& 2 Ors.
Counsel for Petitioner :- Bharat Prataap Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ashok Kumar Singh

Hon'ble Vikram Nath,J.
Heard learned counsel for the parties.
The petitioner has not qualified the Teachers Eligibility Test (TET). After the decision of the Full Bench of this court no candidate can be appointed as Assistant Teacher without qualifying the TET, which has been held to be mandatory. In the circumstances petitioner's case can be considered only after she qualifies the TET. Petition is accordingly dismissed.
Order Date :- 11.12.2013
pk

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2980267

Tuesday, December 31, 2013

Bad News : Suicide By A TET Passed Candidate

Bad News :  Suicide By A TET Passed Candidate

Bahut Dukh Hua Is News Ko Dekh Kar,
Majboot Irada Banaye Rakhen, Jindgee Mein Kahin Parikshayen Bhee Aatee Hain,
Aur Inka Majbootee se Saamna Kijiye, Tabhee Aap Apne Jeevan Ke Mehatv Ko Safal kar Payenge.
Ishvar Mratak Bhai ki Aatma Ko Shanti De Aur Parwar ko Hosla Pradan Kare





My Wish to ALL Of YoU - Happy New Year 2014

My Wish to ALL Of YoU - Happy New Year 2014

Keep Visiting this Blog to Get Important Information






Sunday, December 29, 2013

72825 Teacher Recruitment : प्रदेश सरकार पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप

72825 Teacher Recruitment : प्रदेश  सरकार पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप
Teacher Recruitment News

प्रदेश  सरकार पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप
बस्ती: टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार मोर्चा की बैठक रविवार को शिवहर्ष किसान महाविद्यालय के परिसर में हुई। इसमें वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की तथा विरोध जताया।
जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार 72825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मान रही है। इससे यह साफ हो गया है कि यह सरकार बेरोजगार व युवा विरोधी है। सरकार के इस दु‌र्व्यहार का बदला बेरोजगार आगामी लोकसभा चुनाव में लेगा
विनय पांडेय ने कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा ऐतिहासिक निर्णय दिया गया। जिसके तहत हमारे पास मार्च 2014 तक शिक्षक बनने का समय है। लेकिन कई बार आश्वासन के बाद भी मुख्यमंत्री स्तर से कोई पहल नहीं हो रही है। शेष मणि ने कहा कि यदि जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो मोर्चा लोक सभा चुनाव में सपा सरकार का विरोध करेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से अवध राय कन्नौजिया, वृहस्पति मणि त्रिपाठी, संजय गौड़, जय प्रकाश पांडेय, चंद्रभान वर्मा, मुकूल, अमरेंद्र, कुमरूल्लाह खान, वीरेंद्र कुमार चौधरी, घनश्याम चौधरी, संदीप कुमार, सुग्रीव प्रसाद, विभूति यादव, धर्मेद्र कुमार, रमेश चंद्र, विजय प्रताप, दयाराम, राजेश यादव, चंद्रशेखर, विनोद कुमार, उदय प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार पाठक आदि मौजूद रहे

News Sabhaar/ Source : Jagran जागरण संवाददाता, (Sun, 29 Dec 2013 09:14 PM (IST))

72825 Teacher Recruitment : सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी

72825 Teacher Recruitment : सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी


Teacher Recruitment News


 सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी
महराजगंज: टीईटी संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज में हुई, जिसमें सरकार की वादा खिलाफी पर अभ्यर्थियों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि जब भर्ती का मामला हाई कोर्ट में लंबित है, फैसला आता ही भर्ती प्रक्रिया शुरु करा देंगे। परंतु हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सपा सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर कर दिया है।
जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हमारा कानूनी पक्ष मजबूत है। अंत में जीत हमारी होगी। हमें अपने तरफ से भी एक ऐसा सीनियर लायर खड़ा करना होगा, जो कि टीईटी मेरिट के पक्ष में एवं शीघ्र विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) को खारिज कराने के पक्ष में निस्तारण हेतु सक्षम हो। हम न्यायपालिका में विश्वास रखते हैं।
जिला महामंत्री मदन यादव ने कहा कि टीईटी संघर्ष मोर्चा की बेवसाइड में प्रदेश के समस्त सक्रिय जिलाध्यक्षों की सूची लोड कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि न्यायालय की कार्यवाही के लिए गंभीर होने की जरूरत है।
बैठक को हरिप्रकाश गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, राकेश अग्रहरि, विपिन कुमार सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, व्यासमुनि जायसवाल, अश्वनी द्विवेदी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अखिलेश पटेल, अम्बरीश पटेल, सुशील वर्मा, सुनील वर्मा, अजय विश्वकर्मा, हरिशंकर तिवारी, राणा प्रताप, अवधेश वर्मा, विजय बहादुर राय, अमित उपाध्याय, संतोष विश्वकर्मा, सदानंद पासवान, ध्रवप्रसाद गुप्त, शेषमणि वर्मा, अग्निदेव यादव, परमानंद, अमित श्रीवास्तव, वीरेंद्र, रविशंकर राय आदि उपस्थित रहे।

News Sabhaar/ Source :Jagran जागरण संवाददाता,  ( Sun, 29 Dec 2013 09:49 PM (IST)

RTI : सूचना न देने पर बीएसए तलब

RTI : सूचना न देने पर बीएसए तलब
Tue, 24 Dec 2013 06:00 PM (IST)

 बरेली : सूचना का अधिकार कानून के तहत सूचना न उपलब्ध कराने पर बीएसए को राज्य सूचना आयोग ने लखनऊ तलब किया।

आवेदक प्रभाकर सिंह निवासी इस्माइलपुर निसोई ने एक सितंबर 2012 को बीएसए से सूचना का अधिकार कानून के तहत सात बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। दो बार एडी बेसिक कार्यालय में शिकायत के बाद सूचना न मिलने पर उसने मुख्य सूचना आयोग में एक दिसंबर 2012 को आवेदन किया। इसके बाद 14 जनवरी 2013 को सात बिंदुओं की जगह दो बिंदुओं पर ही सूचना उपलब्ध कराई गई। शेष सूचनाओं के लिए फिर आवेदक ने 29 जनवरी को आवेदन किया लेकिन सूचना नहीं मिली। कई बार आवेदन करने के बाद सूचना नहीं मिली। 11 दिसंबर को भी आवेदक ने सूचना उपलब्ध कराने को लेकर मुख्य सूचना आयुक्त को पत्र भेजा जिस पर बीएसए को लखनऊ तलब किया गया। आवेदक प्रभाकर सिंह ने बताया कि अभी उसे सूचना नहीं मिली है और न ही आयुक्त ने कोई निर्णय दिया है

News Source/ Sabhaar : Jagran (Tue, 24 Dec 2013 06:00 PM (IST) / जागरण संवाददाता

To know more about RTI , Click on below Label of RTI

Saturday, December 28, 2013

UP TGT PGT Recruitment 2014


Advertisement for Lecturers / TGT/PGT Recruitment Uttar Pradesh :

हम काफी समय से अच्छी सेवाएं / सूचनाएं देते आये हैं , जिस से नोकरी की राह देख रहे लोगों को सही जानकारी समय से मिलती रहे ।
इसी क्रम में आज हम उत्तर प्रदेश में निकली टी जी टी / पी जी टी नियुक्ति की जानकारी दे रहे हैं

आपकी जानकारी  के लिए हम समाचार पत्रों में छपे फॉर्मेट / जानकारी को यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं ,
कृपया समाचार पत्रों का अवलोकन करें और उसमें छपे हुए फॉर्मेट /जानकारी को अपने उपयोग में लाएं
यहाँ दी गयी सूचना  सिर्फ जानकरी मात्र है


***************************************

Application Format (Kindly see local news paper of UP / website of Department to download format to Apply. Information given here is only informatory in nature to help public.
And concerned department can provide you authentic information) :-





72825 Teacher Recruitment : शिक्ष्‍ाक भर्ती में टीईटी जरूरी

72825 Teacher Recruitment : शिक्ष्‍ाक भर्ती में टीईटी जरूरी

प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला भी खासा चर्चा में रहा। 72,825 खाली पदों पर भर्ती के इस मामले में भी खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिले। हाईकोर्ट ने बसपा सरकार में जारी विज्ञापन के आधार पर ही भर्ती करने के लिए कहा है। यानी यह भर्ती टीईटी की मेरिट से करने के लिए सरकार को 31 मार्च 2014 का समय दिया। सरकार भी आसानी से कहां मानने वाली थी, लिहाजा उसने भी हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगा दी है। बेसिक शिक्षा के स्कूलों (कक्षा-1 से पांच तक) में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सबसे पहले विज्ञापन तत्कालीन बसपा की मायावती सरकार के समय 30 नवंबर 2011 को आया था। इसके बाद 20 दिसंबर 2011 को संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया गया। इसके बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बन गई। सपा सरकार ने 31 अगस्त 2012 को एक शासनादेश जारी कर टीईटी को महज एक अर्हता परीक्षा माना। शिक्षकों की भर्ती का आधार शैक्षणिक गुणांक कर दिया गया। इसके बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार के इस निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी। इस विशेष अपील की सुनवाई न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति विपिन सिन्हा ने की। खंडपीठ ने प्रदेश सरकार के शासनादेश को निरस्त करते हुए पूर्व की बसपा सरकार के समय निकाले गए विज्ञापन के आधार पर ही भर्ती करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने सरकार के 26 जुलाई 2012 के शासनादेश को भी निरस्त कर दिया। इस शासनादेश में उस्मानी कमेटी को आधार बनाते हुए टीईटी के नंबरों से मेरिट नहीं बनाने की बात कही गई थी। हालांकि, प्रदेश सरकार ने अब हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) दायर कर दी है। यानी सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही अब आगे की कार्यवाही होगी

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (28.12.2013)
***************************


Teacher Recruitment News

Facebook par TET Merit Morcha ka kehna ki -
Govt ki SLP mein truti thee aur isko Govt. ko sahee karne ka time Hai, Unka yeh bhee kehna hai ki sab TIME khinchne ke liye kiya jaa rahaa hai

Arhta Vs Patrta aur Bhram
Abhee oopar kee news mein pada ki -
इसके बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बन गई। सपा सरकार ने 31 अगस्त 2012 को एक शासनादेश जारी कर टीईटी को महज एक अर्हता परीक्षा माना।

News mein Kabhee bataya jaata Hai ki SP Govt ne TET exam ko sirf Patrta Pariksha Maana, Aur Abhee news ki line mein likha hai ki isko Arhta Pariksha Maana Hai

Logon ki Jaankaree ke liye Shuddh Bhasha mein ham batate hai ki -

NCTE Niyamanusaar TET marks ko Selection mein weightage dee jaye, arthat TET anko ko selection mein Upyog mein Liya jaye :
****************
 एन  सी  टी ई ने साफ़  शब्दों  में कहा  है  कि टी ई टी अंकों को  चयन  में वेटेज दीया जाये  -

तो साफ है कि ये सिर्फ पात्रता परीक्षा नहीं है , चयन का एक आधार भी देती है

9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process;
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for
appointment
( Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf )

टी ई टी अंकों के  सुधार  / वृद्धी   हेतु  , अभ्यर्थी पुन : परीक्षा  में   बैठ  सकते -
See :
Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score.
(Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf )

अगर ये  ये पात्रता परीक्षा है, तो अंकों के सुधार का क्या मतलब
*****************************
BSP Govt. ne TET marks ka Full weightage Le Liyaa aur Court ne Usko NCTE Niyam Virudd Nahin Maana
Halanki TET Exam ko Pass Karne Waala Bhrtee Ka Paatra Ban Jaata Hai, Lekin Bhrtee ke Paatr Banne Ke Baad Bhee TET ko Pass karna Nokri ke Gurantee Nahin Hai.

SP Govt. ne TET Exam mein Aniyamittayen Payeen aur TET Pariksha ko Sirf Patrta Pariksha Ghoshit Karte Hue Chayan Kaa Aadhaar Badal Diya Thaa

Halanki High Court ne in Aniyamittaon ko Gambheer Na Maante Hue, Bhrtee ko BSP Govt ke Poorv Vigyapan Se Karna kaa Aadesh Jaaree Kiya Jis se Imaandaar TET Merit Holder ka Ahit Na Ho.
Saath Hee Poorv Vigyapan ko NCTE Niyam Virudd Nahin Maana



Friday, December 27, 2013

UPTET 2014 टीईटी की वेबसाइट न खुलने से अभ्यर्थी परेशान

UPTET 2014 टीईटी की वेबसाइट न खुलने से अभ्यर्थी परेशान




Teacher Recruitment News


UP Teacher Eligibility Test 2014 | UPTET 2014 | Online registration of forms from December 10

UPTET 2014 Exam Schedule | UPTET 2014 Exam Dates | Online Application Schedule
UPTET 2014 Application Form | UPTET 2014 Online Application Form | UPTET 2014 How to Apply


Teacher Recruitment News
****************
Note : As soon as we got information of UPTET 2014 Forms /Online Apply / Notification Comes,
We will try to Update information for your help.

 We are one of the Best Source of TET Related Information to Candidates from a long Time.
You can compare our Information with Other Websites/ Source.
We believe your trust on this Blog will increase a lot.
 *******************

 uptet 2014 टीईटी की वेबसाइट न खुलने से अभ्यर्थी परेशान

बुलंदशहर: शासन ने बीएड पास अभ्यर्थियों को टीईटी पास कराने के आवेदन फार्म निकाले हैं। आवेदन फार्म नेट से आनलाइन भरे जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि एक जनवरी है, लेकिन अभी तक टीईटी आवेदन की वेबसाइट ओपन नहीं हुई है। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। शासन ने शिक्षक बनने के लिए बीएड पास अभ्यर्थियों को टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया है। जो अभ्यर्थी टीईटी पास करेंगे, उनको ही शिक्षक की नौकरी मिलेगी। शासन ने अब बीएड पास अभ्यर्थियों के लिए टीईटी पास करने के लिए फरवरी में परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नेट वेबसाइट पर आवदेन फार्म डाल दिए हैं। टीईटी के आवेदन फार्म आनलाइन ही जमा होंगे। एक जनवरी आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि है। लेकिन अभी तक टीईटी आवेदन की वेबसाइट ओपन नहीं हुई है। इससे अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। अभ्यर्थी दिन में सायबकैफे के कई चक्कर काट रहें, लेकिन वेबसाइट ओपन नही हो रही हैं। अभ्यर्थियों को डर सता रहा है कि कहीं टीईटी के आवेदन किए बिना ही अंतिम तिथि निकल न जाए। डायट प्राचार्य एसके सुमन ने बताया कि इलाहाबाद में साफ्टवेयर में खराबी की सूचना मिल रही है। जब साफ्टवेयर ठीक नहीं होगा तब तक आवेदन होना मुश्किल है। टीईटी आवेदन की तिथि बढ़ने की संभावना है

Sabhaar : FB

Thursday, December 26, 2013

72825 Teacher Recruitment : शक्षिक मेरिट पर शिक्षक भर्ती कराने की मांग

72825 Teacher Recruitment : शक्षिक मेरिट पर शिक्षक भर्ती कराने की मांग

 *******  UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /
Teacher Recruitment News

*********



जौनपुर : शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति के तत्वाधान में पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर पर हुई। इस दौरान सभी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को मेरिट के आधार पर कराने की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि 72 हजार 825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पुराने विज्ञापन को बहाल करने के संबंध में हाईकोर्ट में 20 नवंबर के आदेश के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का जनपद के सभी शैक्षिक मेरिट समर्थन करेंगे। मोहम्मद अजीज ने कहा कि समिति व मेरिट से भर्ती की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रहे कपिलदेव लाल बहादुर का सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक साथ दिया जाएगा।

इसके लिए 29 दिसंबर को मारुति मंदिर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हाईकोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसे शैक्षिक मेरिट समर्थक आवेदक व उनके द्वारा निर्मित समिति असंतुष्ट है। पूर्व में विज्ञापन से भर्ती के नियम के परीक्षा मात्र चार दिन पहले बदला गया है जो गलत है। टीईटी एक पात्रता परीक्षा है, शैक्षिक मेरिट से ही भर्ती संपन्न कराया जाना चाहिए। इस मौके पर अमित पाठक, राजेंद्र उपाध्याय, बृजेश गुप्ता, प्रशांत सिंह, अखिलेश मौर्या आदि मौजूद रहे।

News Source / Sabhaar :
*******************************************************

ऊपर दी गयी न्यूज़ में यह पंक्ति
टीईटी एक पात्रता परीक्षा है, शैक्षिक मेरिट से ही भर्ती संपन्न कराया जाना चाहिए
हास्यास्पद है

टी ई टी परीक्षा खुद ही एन सी टी ई नियमानुसार एक चयन कम पात्रता परीक्षा है ,
जिसका कारण है कि एन सी टी ई गाइड लाइन ने कहा है -
१. टी ई टी परीक्षा के मार्क्स को चयन में वेटेज दिया जाए
२. अभ्यर्थी अपने टी ई टी परीक्षा के अंको को पुन : परीक्षा देकर सुधार सकते हैं

एन  सी  टी ई ने साफ़  शब्दों  में कहा  है  कि टी ई टी अंकों को  चयन  में वेटेज दीया जाये  -

तो साफ है कि ये सिर्फ पात्रता परीक्षा नहीं है , चयन का एक आधार भी देती है

9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for 
appointment

टी ई टी अंकों के  सुधार  / वृद्धी   हेतु  , अभ्यर्थी पुन : परीक्षा  में   बैठ  सकते -
See :
Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score

अगर ये  ये पात्रता परीक्षा है, तो अंकों के सुधार का क्या मतलब 

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2012/04/uptet-small-article.html#ixzz2obP1CrtX


और इसी सन्दर्भ को इलाहबाद हाई कोर्ट ने उपयुक्त मानते हुए टी ई टी अंको से चयन को एन सी टी ई नियमों के विरुद्द नहीं माना है ।

एक और हास्यास्पद बात है कि -
जिस टी ई टी परीक्षा से अभ्यर्थी चयन के पात्र बने हैं उसी को धांधली के नाम पर यह कह रहे हैं कि इसको पात्रता परीक्षा बना कर उनकी भर्ती तो सही है  लेकिन टी ई टी अंको से चयन सही नहीं

*******************
साथ ही हमारा यह भी कहना है कि हम किसी भी तरह के चयन के विरुद्द नहीं , बस जो बातें नियम में लिखी है उसी को बताया है
क्यूंकि अल्प ज्ञान वाले मीडिया से हम कोसों दूर है
कई राज्यों में भर्ती टी ई टी अंको के वेटेज व शैक्षणिक मेरिट दोनों को जोड़ कर बन रही है तो यह भी जरूरी नहीं है कि आगे किसी नयी भर्ती में
शैक्षणिक मेरिट के अंकों के वेटेज का उपयोग न हो । यह तो सरकार / भर्ती संस्था पर निर्भर करता है कि वह टी ई टी अंको का कितना वेटेज ले
या फिर शैक्षणिक मेरिट के अंकों के वेटेज  को भी उपयोग में लाये कि नहीं
72825 शिक्षक भर्ती में टी ई टी अंको से चयन निर्धारित हो चुका  था और इलाहबाद हाई कोर्ट ने खेल के नियमों को बीच में बदले जाना सही नहीं पाया है
और टी ई टी अंको से चयन को एन सी टी ई / आर टी ई नियम विरुद्द नहीं पाते हुए पूर्व विज्ञापन अर्थात टी ई टी अंको से चयन को अनुमति दे दी



72825 Teacher Recruitment : सरकार अपनी मंशा में नहीं हो पाएगी कामयाब

72825 Teacher Recruitment : सरकार अपनी मंशा में नहीं हो पाएगी कामयाब

 ******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /

Teacher Recruitment News


*********



जौनपुर। टीडी कालेज स्थित मारूती मंदिर परिसर में बुधवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक में रणनीति पर चर्चा हुई। अध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि सरकार ने टीईटी भर्ती को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल किया है। ताकि भर्ती प्रक्रिया रुक सके। उन्होंने कहा कि टीईटी संघर्ष मोर्चा सरकार को इसका जवाब देगी। सरकार अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो पाएगी। सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी। बैठक में अजित यादव, आलोक सिंह, रवींद्र यादव, संतोष प्रजापति रहे

News Sabhaar : Amar Ujala (26.12.13)