RTI : सूचना न देने पर बीएसए तलब
Tue, 24 Dec 2013 06:00 PM (IST)
बरेली : सूचना का अधिकार कानून के तहत सूचना न उपलब्ध कराने पर बीएसए को राज्य सूचना आयोग ने लखनऊ तलब किया।
आवेदक प्रभाकर सिंह निवासी इस्माइलपुर निसोई ने एक सितंबर 2012 को बीएसए से सूचना का अधिकार कानून के तहत सात बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। दो बार एडी बेसिक कार्यालय में शिकायत के बाद सूचना न मिलने पर उसने मुख्य सूचना आयोग में एक दिसंबर 2012 को आवेदन किया। इसके बाद 14 जनवरी 2013 को सात बिंदुओं की जगह दो बिंदुओं पर ही सूचना उपलब्ध कराई गई। शेष सूचनाओं के लिए फिर आवेदक ने 29 जनवरी को आवेदन किया लेकिन सूचना नहीं मिली। कई बार आवेदन करने के बाद सूचना नहीं मिली। 11 दिसंबर को भी आवेदक ने सूचना उपलब्ध कराने को लेकर मुख्य सूचना आयुक्त को पत्र भेजा जिस पर बीएसए को लखनऊ तलब किया गया। आवेदक प्रभाकर सिंह ने बताया कि अभी उसे सूचना नहीं मिली है और न ही आयुक्त ने कोई निर्णय दिया है
News Source/ Sabhaar : Jagran (Tue, 24 Dec 2013 06:00 PM (IST) / जागरण संवाददाता
To know more about RTI , Click on below Label of RTI
Tue, 24 Dec 2013 06:00 PM (IST)
बरेली : सूचना का अधिकार कानून के तहत सूचना न उपलब्ध कराने पर बीएसए को राज्य सूचना आयोग ने लखनऊ तलब किया।
आवेदक प्रभाकर सिंह निवासी इस्माइलपुर निसोई ने एक सितंबर 2012 को बीएसए से सूचना का अधिकार कानून के तहत सात बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। दो बार एडी बेसिक कार्यालय में शिकायत के बाद सूचना न मिलने पर उसने मुख्य सूचना आयोग में एक दिसंबर 2012 को आवेदन किया। इसके बाद 14 जनवरी 2013 को सात बिंदुओं की जगह दो बिंदुओं पर ही सूचना उपलब्ध कराई गई। शेष सूचनाओं के लिए फिर आवेदक ने 29 जनवरी को आवेदन किया लेकिन सूचना नहीं मिली। कई बार आवेदन करने के बाद सूचना नहीं मिली। 11 दिसंबर को भी आवेदक ने सूचना उपलब्ध कराने को लेकर मुख्य सूचना आयुक्त को पत्र भेजा जिस पर बीएसए को लखनऊ तलब किया गया। आवेदक प्रभाकर सिंह ने बताया कि अभी उसे सूचना नहीं मिली है और न ही आयुक्त ने कोई निर्णय दिया है
News Source/ Sabhaar : Jagran (Tue, 24 Dec 2013 06:00 PM (IST) / जागरण संवाददाता
To know more about RTI , Click on below Label of RTI
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.