Sunday, December 29, 2013

72825 Teacher Recruitment : सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी

72825 Teacher Recruitment : सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी


Teacher Recruitment News


 सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी
महराजगंज: टीईटी संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज में हुई, जिसमें सरकार की वादा खिलाफी पर अभ्यर्थियों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि जब भर्ती का मामला हाई कोर्ट में लंबित है, फैसला आता ही भर्ती प्रक्रिया शुरु करा देंगे। परंतु हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सपा सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर कर दिया है।
जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हमारा कानूनी पक्ष मजबूत है। अंत में जीत हमारी होगी। हमें अपने तरफ से भी एक ऐसा सीनियर लायर खड़ा करना होगा, जो कि टीईटी मेरिट के पक्ष में एवं शीघ्र विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) को खारिज कराने के पक्ष में निस्तारण हेतु सक्षम हो। हम न्यायपालिका में विश्वास रखते हैं।
जिला महामंत्री मदन यादव ने कहा कि टीईटी संघर्ष मोर्चा की बेवसाइड में प्रदेश के समस्त सक्रिय जिलाध्यक्षों की सूची लोड कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि न्यायालय की कार्यवाही के लिए गंभीर होने की जरूरत है।
बैठक को हरिप्रकाश गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, राकेश अग्रहरि, विपिन कुमार सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, व्यासमुनि जायसवाल, अश्वनी द्विवेदी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अखिलेश पटेल, अम्बरीश पटेल, सुशील वर्मा, सुनील वर्मा, अजय विश्वकर्मा, हरिशंकर तिवारी, राणा प्रताप, अवधेश वर्मा, विजय बहादुर राय, अमित उपाध्याय, संतोष विश्वकर्मा, सदानंद पासवान, ध्रवप्रसाद गुप्त, शेषमणि वर्मा, अग्निदेव यादव, परमानंद, अमित श्रीवास्तव, वीरेंद्र, रविशंकर राय आदि उपस्थित रहे।

News Sabhaar/ Source :Jagran जागरण संवाददाता,  ( Sun, 29 Dec 2013 09:49 PM (IST)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.