Saturday, February 15, 2014

UPTET : Supreme Court Hearing on 14th Feb 2014, Order. Next Date 3rd March 2014


UPTET  : Supreme Court Hearing on 14th Feb 2014, Order. Next Date 3rd March 2014





See complete hearing about UPTET case -

ITEM NO.52               COURT NO.4             SECTION XI


            S U P R E M E   C O U R T   O F   I N D I A
                         RECORD OF PROCEEDINGS

Petition(s) for Special Leave to Appeal (Civil) No(s).29390/2013

(From the judgement and order  dated 31/05/2013  in  CMWP  No.12908/2013  of
The HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD)

RAM PRAKASH SHARMA & ORS                          Petitioner(s)

                 VERSUS

STATE OF U.P & ORS                                Respondent(s)


(With appln(s) for impleadment and prayer for interim relief ))

WITH S.L.P.(C)...CC NO. 1465 of 2014
(With prayer for interim relief and office report)
SLP(C) NO. 1874-1902 of 2014
(With office report)
SLP(C) NO. 29885 of 2013
(With office report)
SLP(C) NO. 35964-35965 of 2013
(With office report)
SLP(C) NO. 36455 of 2013
(With office report)

Date: 14/02/2014  These Petitions were called on for hearing today.

CORAM :
        HON'BLE DR. JUSTICE B.S. CHAUHAN
        HON'BLE MR. JUSTICE M.Y. EQBAL


For Petitioner(s)        Mr. Abhishek Manu Singhvi, Sr. Adv.
                         Mr. Nidhesh Gupta, Sr. Adv.
                         Mr. R.K. Singh, Adv.
                         Mr. Kumar Gaurav, Adv.
                         Mr. B.N. Dubey, Adv.
                         Mr. Sajith P., Adv.

                         Mr. Fakhruddin, Sr. Adv.
                         Mr. Raj Kishor Choudhary, Adv.
                         Ms. Neeru Sharma, Adv.
                         Mr. Surya Kamal Mishra, Adv.
                         Mr. Sadaf Rehman, Adv.
                         Mr. T. Mahipal,Adv.

                         Mr. Sarad Kumar Singhania,Adv.

                         Mr. Satya Mitra Garg,Adv.

                         Mr. Garvesh Kabra,Adv.



For Respondent(s)        Ms. Shobha Dixit, Sr. Adv.
                         Mr. M.R. Shamshad,Adv.
                         Ms. Malvika Trivedi, Adv.

                         Mr. Alok Gupta,Adv.

                         Mr. Gopal Singh,Adv.
                         Mr. Amitesh Kumar, Adv.
                         Mr. Shashank Shekhar, Adv.
                         Ms. Sushma Suri,Adv.

                         Ms. Shobha Dixit,Sr.Adv.
                         Mr. M.R. Shamshad,Adv.
                         Ms. Malvika Trivedi,Adv.


           UPON hearing counsel the Court made the following
                               O R D E R

                  It  is  pointed  out  by  the  learned  counsel  for   the
      petitioners that so far as SLP(C) No.  29390  of  2013  is  concerned,
      service  is  complete.   The  petitioner  may   serve   the   unserved
      respondents in rest of the matters.


                 Ms. Shobha Dixit, learned senior counsel appearing for  the
      State in all the matters prays and is permitted  one  week's  time  to
      file counter affidavit.    Mr. Gopal Singh, learned counsel  appearing
      for National Council for Teacher Education(NCTE)  prays  and  is  also
      granted  one  week's  time  to  file  counter  affidavit.    Rejoinder
      affidavit, if any, may be filed within one week thereafter.


                 List the matters on 3rd March, 2014.




       (O.P. Sharma)                               (M.S. Negi)
         Court Master                            Assistant Registrar

 Source : http://courtnic.nic.in/supremecourt/temp/sc%202939013p.txt

Supreme Court UPTET Case Hearing on 14th Feb 2014

Supreme Court UPTET Case Hearing on 14th Feb 2014


Yadav Kapil Dev Lal Bahadur's SLP is also bunched, Who had taken stay in Allabad HC for a long time on the basis who will issue Advt - BSA OR Secretary



53. SLP(C)No.1874-1902/2014     STATE OF U.P & ORS               MR. SATYA MITRA GARG
    XI   FRESH-H                   .Vs.                          MR. ALOK GUPTA
  1ST LISTING                   SHIV KUMAR PATHAK & ORS          MR.M.P.JHA
                                (WITH APPLN.(S) FOR              MS. ABHA R. SHARMA
                                EXEMPTION FROM FILING O.T.       MRS.K. SARADA DEVI
                                AND PERMISSION TO FILE           MR. RAMESHWAR PRASAD
                                                                 GOYAL
                                LENGTHY LIST OF DATES AND        MR. MANU SHANKER
                                                                 MISHRA
                                OFFICE REPORT)                   MR. AMIT PAWAN
                                                                 MR. VIVEK SINGH
                                                                 MR. ROHIT SINGH
      WITH
     SLP(C).../2014              YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR     MR. GARVESH KABRA
    XI   FRESH-O                & ORS
.Vs.
  1ST LISTING CC.No.1465        STATE OF U.P & ORS
                                (FOR PERMISSION TO FILE SLP
                                AND WITH PRAYER FOR INTERIM
                                RELIEF AND OFFICE REPORT)
[TO BE LISTED ALONG WITH SLP(C) NO.29390/2013]

Source : http://causelists.nic.in/scnew/ofri/cl.html





6.      I.A.NOS.   59-60  (APPLN.   FOR IMPLEADMENT  AND  EXEMPTION  FROM
        FILING  O.T.) AND THE NAME OF THE ADVOCATE DR.  MONIKA GUSAIN MAY
        BE   SHOWN  UNDER  THE  MAIN  MATTER   OF  ITEM  NO.    53   I.E.
        SLP(C)NO.1874-1902/2014.
 
[ ITEM NOS.201-204 SHOWN BEFORE THIS COURT IN THE DAILY LIST FOR
14.02.2014  ISSUED ON 10.02.2014 ]
          AFTER NOTICE MATTERS (IN-PERSON)
          --------------------------------
[ ITEM  NO. 54 SHOWN BEFORE THIS COURT IN THE DAILY LIST FOR
  14.02.2014 ISSUED ON 10.02.2014 ]
                 BEFORE :HON'BLE DR. JUSTICE B.S. CHAUHAN
                         HON'BLE MR. JUSTICE K.S. RADHAKRISHNAN
                         HON'BLE MR. JUSTICE M.Y. EQBAL
http://causelists.nic.in/scnew/ofri/sl.html


Answer key for KVS Examination held in Dec-2013


Answer key for KVS Examination held in Dec-2013

Candidates who have appeared in the Written Test can view the answer key by entering the following information:
Fields marked with * are mandatory

51: Primary Teacher

Visit Link : https://www.jobapply.in/kvs/KVS2013ANSWERKEY/KVS2013AnswerKey.aspx


Shiksha Mitra Biggest News :बिना टीईटी सहायक अध्यापक

Shiksha Mitra Biggest News : सौगातों का सिलसिला जारी
बिना टीईटी सहायक अध्यापक
शिक्षा मित्रों की पक्की नौकरी पर कैबिनेट की मुहर

उप्र अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी
जो ग्रेजुएट नहीं, उनको करना होगा इंतजार


See Government Order Released for Shiksha Mitra :



News Sabhaar : Hindustan Paper (15.2.2014)



72825 Teacher Recruitment : शिक्षक भर्ती टीईटी मेरिट पर ही

72825 Teacher Recruitment : शिक्षक भर्ती टीईटी मेरिट पर ही
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक से किया इन्कार

 
 
 
नई दिल्ली। यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 सहायक अध्यापकों के चयन और नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चयन और नियुक्ति के मसले पर हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। हालांकि, राज्य सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर प्रतिपक्षों से जवाब तलब किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षकों का चयन टीईटी की मेरिट के आधार पर किए जाने का आदेश दिया था और बसपा सरकार में 30 नवंबर, 2011 को जारी हुए भर्ती विज्ञापन को सही ठहराया था। साथ ही मौजूदा सरकार के 31 अगस्त, 2012 के शासनादेश को रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने सूबे की सरकार को 31 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।
जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष प्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की। इस पर अदालत ने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता को लेकर पहले से एक मसला पीठ के समक्ष लंबित है। ऐसे में अदालत उसके निपटारे तक रोक नहीं लगा सकती है। वहीं अनिवार्यता के मसले पर अभ्यर्थियों की ओर से याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता आरके सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक उस मामले में जवाब तक नहीं दाखिल किया है
News Source : Amar Ujala Pratap Garh Edition (15.02.2014)

72825 Teacher Recruitment : टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती का मामला

टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती का मामला
यूपी सरकार की अर्जी पर नोटिस

 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News

**********************************
 वास्तव में टी ई टी मेरिट की जीत उसी दिन तय हो गयी थी , जब टी ई टी परीक्षा रद्द नहीं की गयी थी ।
अगर आप उसी परीक्षा कि पात्रता के आधार पर भर्ती करते हैं तो फिर उस परीक्षा को गलत कैसे ठहरा सकते हैं 

   उसके बाद महज ओपचारिकता बाकि थी

एन सी टी ई ने अपनी गाइड लाइन में स्पष्ट उल्लेख किया हुआ था कि टी ई टी परीक्षा Mehaj Ek Patrta Pariksha Nahin Hai, Aur Uske Marks Ka Chyan Mehtv Diyaa Jaye.

 Saath Hee Candidate TET Marks Badaane Ke Liye TET Exam Ko Dobara Se De Sakte hain

Yaheee 2-3 Point Kafee Hain TET Merit Se Bhrtee Ke Liye aur Selection mein TET Weightage Dene Ke Liye.
 *********************************


 •सुप्रीम कोर्ट ने दिया करारा झटका, कहा- सरकारी धन लुटाने की जरूरत नहीं
•हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर यूपी सरकार की याचिका खारिज
टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती का मामला ः सरकार की अर्जी पर नोटिस


नई दिल्ली। यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 सहायक अध्यापकों के चयन और नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगाने से इन्कार कर दिया। हालांकि, राज्य सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर प्रतिपक्षों से जवाब तलब किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षकों का चयन टीईटी की मेरिट के आधार पर किए जाने का आदेश दिया था और बसपा सरकार में 30 नवंबर 2011 को जारी हुए भर्ती विज्ञापन को सही ठहराया था। साथ ही मौजूदा सरकार के 31 अगस्त 2012 के जीओ को रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने सूबे की सरकार को 31 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।
जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष प्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की। इस पर अदालत ने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता को लेकर पहले से एक मसला पीठ के समक्ष लंबित है। ऐसे में अदालत उसके निपटारे तक रोक नहीं लगा सकती है। वहीं अनिवार्यता के मसले पर अभ्यर्थियों की ओर से याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता आरके सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक उस मामले में जवाब तक नहीं दाखिल किया है। इस पर प्रदेश सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा और अपनी याचिका पर नोटिस जारी करने का आग्रह किया। पीठ ने तब हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए राज्य सरकार की याचिका पर प्रतिपक्षों को नोटिस जारी कर दिया और मामले पर अगली सुनवाई की तिथि 3 मार्च तय कर दी
अखिलेश सरकार को हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया इस साल 31 मार्च तक पूरी करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका में कहा- अगस्त, 2012 के जीओ को रद्द करने व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में जारी किए गए नवंबर, 2011 को जारी भर्ती विज्ञापन को सही ठहराए जाने के हाईकोर्ट का आदेश उचित नहीं है।
अखिलेश सरकार की ओर से 2012 में जारी किए गए जीओ में टीईटी को मात्र अर्हता माना गया था व चयन का आधार शैक्षणिक गुणांक कर दिया गया था। हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के 15वें संशोधन के नियम 14 (3) को असंवैधानिक करार दिया और इस साल मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। वहीं हाईकोर्ट ने अभ्यर्थी शिवकुमार पाठक व अन्य की ओर से दायर याचिका पर प्रदेश सरकार के 26 जुलाई, 2012 के उस शासनादेश को भी रद्द कर दिया, जिसमें उस्मानी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर टीईटी प्राप्तांक को मेरिट नहीं बनाने की बात कही गई थी। हाईकोर्ट की गत वर्ष 20 नवंबर को डबल बेंच ने एकल खंडपीठ के आदेश को चुनौती देने वाली अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर यह फैसला दिया था

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (15.2.2014)

Friday, February 14, 2014

UPTET Exam Date Admit Card/Hall Ticket 2014 www.upbasiceduboard.gov.in

UPTET 2014 : UPTET Exam Date Admit Card/Hall Ticket 2014 www.upbasiceduboard.gov.in

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


UPTET (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) online application process has been completed till the last date 21st January 2014. Now candidates who have been filled their online application form now searching when uptet 2014 exam date will announced and UPTET exam date 2014 has been declared. UPTET 2014 level-I exam will held on 22nd February 2014 and UPTET level-II 2014 exam date is 23rd February 2014. Candidates can download their UPTET admit card 2014 before exam date by visiting official website of UPTET. Official website of UPTET is www.upbasiceduboard.gov.in. Candidates visit this official website here before exam date admit card will published. Official website has not been published yet UPTET 2014 hall ticket. UPTET admit card is necessary for all candidates so must download it beofre going in exam hall and after completing exam keep safe admit card for future reference.

Download UPTET Admit Card 2014 (Visit Following Link ) - 
http://upbasiceduboard.gov.in/TET_AdmitCard/registered.aspx?a=g
http://upbasiceduboard.gov.in/main.aspx





UPTET exam date 2014 has been announced and it will held on 22-02-2014 and 23-02-2014. Candidates who will appear in uptet 2014 exam kindly wait for their admit card of UPTET 2014. For download admit card visit official website www.upbasiceduboard.gov.in. Now find the option of download uptet admit card.Click on link and fill their application no/registration no and date of birth. Now your admit card is on your screen. Download it and keep safe.Candidates can like us on Facebook we will inform to all of you when admit card will announced.


72825 शिक्षको की भर्ती में टी ई टी मेरिट से भर्ती की और बढ़ते कदम

72825 शिक्षको की भर्ती में टी ई टी मेरिट से भर्ती की और बढ़ते कदम
शिक्षक भर्ती में टी ई टी वेंट्ज की प्रबल सम्भावना



 UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई का हाल -

जैसा कि सुन ने में आ रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार  ने हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे ले कर भर्ती प्रक्रिया चालू रखने की मांग की थी ।
साथ ही सरकार के वकील  मुकुल रोहतगी  ने टी ई टी में धांधली होने की बात कही , तब जज साहब ने कहा कि अगर धांधली हुई थी तो
टी ई टी परीक्षा क्यूँ नहीं रद्द की और स्टे देने से इंकार कर दिया


********
मेरे ख्याल से  - वास्तव में टी ई टी मेरिट की जीत उसी दिन तय हो गयी थी , जब टी ई टी परीक्षा रद्द नहीं की गयी थी ।
अगर आप उसी परीक्षा कि पात्रता के आधार पर भर्ती करते हैं तो फिर उस परीक्षा को गलत कैसे ठहरा सकते हैं
*******
मुकुल रोहतगी ने पुराना विज्ञापन निरस्त होने की बात भी कही , इस पर
जज साहब ने पुराने विज्ञापन की शर्तों पर  जोर दिया

समय सीमा 31 मार्च 2014 की बात भी सामने आयी तब इस पर जज साहब ने कहा कि हमें  सब पता है ।


इसके बाद अगली सुनवाई की तिथि 3 मार्च 2014 तय कर दी गई
(यह सब संक्षेप में बताया है , और जानकारी लोगों द्वारा सोशल मीडिया व् ब्लॉग पर कमेंट के माध्यम से दी है )



फर्जी बीटीसी शिक्षकों की खुली फाइल,जांच शुरू

फर्जी बीटीसी शिक्षकों की खुली फाइल,जांच शुरू


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /
Teacher Recruitment News



गाजीपुर : जिलाधिकारी के आदेश के बाद 2006 बैच के फर्जी बीटीसी शिक्षकों की जांच शुरू हो गई है। इस ेसंबंध में शुक्रवार को जांच टीम के सदस्य सीडीओ रामअवतार, डीडीओ सुरेश चंद्र राय और बीएसए संजीव कुमार सिंह ने बैठक की। इसमें जांच के लिए रणनीति बनाई गई। निर्णय हुआ कि शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए जांच टीम द्वारा नियुक्त अधिकारी बोर्ड में खुद जाएंगे, ताकि सत्यापन में कोई गड़बड़ी न हो सके। यह भी तय हुआ कि इस बार जांच को अंजाम तक पहुंचाना है। इसको अंतिम रूप रविवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में दिया जाएगा।

वर्ष 2006 में बीटीसी के कुल 1112 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई थी। इसमें छंटने के बाद 927 शिक्षकों की नियुक्ति हुई। शिकायत मिली कि इसमें काफी ऐसे शिक्षक शामिल हैं जिन्होंने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर मेरिट में स्थान बना लिया है। साजिश के तहत इन फाइलों को गायब करा दिया गया। हालांकि वर्ष 2011 में फाइलें मिलने पर तत्कालीन जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने सीडीओ की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर दी। इसमें डीडीओ और बीएसए को शामिल किया गया था। जांच से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया और इसमें काफी शिक्षक फंसते नजर आए। वहीं अन्य शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने कई शिक्षकों को बर्खास्त भी किया था। कुछ दिन बाद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का तबादला हो गया और जांच भी बंद हो गई। उसके बाद जांच से जुड़ी फाइलों को एक बाक्स में बंद कर जिला बेसिक कार्यालय (विकास भवन) में रख दिया गया। पिछले दिसंबर माह में उस बक्से का ताला तोड़ कर कुछ फाइलें गायब कर दी गईं। इस खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसके बाद जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह ने फिर से फर्जी शिक्षकों के जांच के संकेत दिए थे।

सत्यापन के लिए बनेंगी दस टीमें

गाजीपुर : इस बार जांच टीम दूध का दूध और पानी का पानी करने के मूड में है। सत्यापन के लिए सभी शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की स्व हस्ताक्षरित छाया प्रतियां मांगी जाएंगी। सभी बोर्ड के शैक्षिक प्रमाण पत्रों को अलग-अलग किया जाएगा। इसके सत्यापन के लिए दस टीमें बनेंगी। इन टीमों को अलग-अलग बोर्ड में सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। ऐसा इसलिए कि सीडीओ की अध्यक्षता में गठित जांच टीम को सीधे बोर्ड में शैक्षिक प्रमाण पत्रों को डाक से भेजकर सत्यापन कराने में भरोसा नहीं है। वहां शिक्षकों की मिलीभगत से गलत सत्यापन करा लिया जाता है। इसकी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जांच टीम खुद बोर्ड में बैठकर सत्यापन कराएगी।

मोहनपुरवा में संदिग्ध अवस्था में मिली थी फाइलें

गाजीपुर : फर्जी शिक्षकों से जुड़ी 1112 फाइलें मोहनपुरवा स्थित राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के कार्यालय में संदिग्ध अवस्था में 2011 में मिली थीं। इसका खुलासा दैनिक जागरण ने किया था। इसकी जानकारी जिलाधिकारी को हुई तो प्रशासन हरकत में आ गया। तत्कालीन जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इन संदिग्ध फाइलों को जब्त कर जांच शुरू करा दी थी।

इनसेट..

शैक्षिक प्रमाण पत्रों का होगा सत्यापन

जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच शुरू हुई है। पहले सभी शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की स्व हस्ताक्षरित शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रतिया मंगाई जाएंगी। उसके बाद बोर्ड में भेजकर उनका सत्यापन कराया जाएगा। - संजीव सिंह, बीएसए

News Sabhaar : Jagran (Fri, 14 Feb 2014 07:58 PM (IST))

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों के समायोजन का प्रस्ताव!

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों के समायोजन का प्रस्ताव!



UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


लखनऊ। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा मित्रों के समायोजन संबंधी प्रस्ताव शासन को भेज दिया है, जिसे मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को दे दिया गया है। वह इस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विचार-विमर्श करने के बाद अंतिम निर्णय कराएंगे।

प्राइमरी स्कूलों में लगे 1.76 लाख शिक्षा मित्रों के समायोजन पर दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। पहला उन्हें टीईटी से छूट देने व दूसरा शिक्षक बनाने के बाद पांच साल के अंदर टीईटी पास करने का मौका देने का है। राज्य सरकार को पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 60 हजार शिक्षा मित्रों को इसी माह शिक्षक पद पर समायोजित करना है।


UPTET 2014 ADMIT CARD INFORMATION

UPTET 2014 ADMIT CARD / EXAM INFORMATION








DIET Lecturers Recruitment : डायट में खाली 1280 प्रवक्ताओं के पद पर शुरू हुई भर्ती

DIET  Lecturers Recruitment : डायट में खाली 1280 प्रवक्ताओं के पद पर शुरू हुई भर्ती



लखनऊ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायटों) में रिक्त 1280 प्रवक्ता पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 7 मार्च तक ई-चालान जमा करने के बाद 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से मिले प्रस्ताव के आधार पर लोक सेवा आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। डायट प्रवक्ता के लिए परास्नातक व बीएड वाले पात्र होंगे।

सूबे में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 70 डायट हैं। पर, यहां सालों से स्थाई प्रवक्ताओं की भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके चलते डायटों में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों या फिर बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर के अधिकारियों की तैनाती प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाती है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने डायटों में स्थाई प्रवक्ताओं की भर्ती करने का निर्देश राज्यों को दे रखा है इसके आधार पर उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग सेवा प्रथम संशोधन नियमावली बनाई गई है। एससीईआरटी ने इस नियमावली के आधार पर ही डायटों में रिक्त प्रवक्ताओं के पदों की भर्ती का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेजा है। डायट में प्रवक्ता बनने वाले को 9300-34800 ग्रेड पे 4800 का वेतनमान दिया जाएगा। भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। आरक्षित व निशक्तों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसी तरह परास्नातक व बीएड में 55 प्रतिशत अंक में पास होना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग को इसमें कुछ अंकों की छूट होगी।


LT Grade Teacher Uttar Pradesh : 40 साल वाले भी बन सकेंगे राजकीय शिक्षक

 LT Grade Teacher Uttar Pradesh :40 साल वाले भी बन सकेंगे राजकीय शिक्षक

एलटी ग्रेड में पीजी का वेटेज खत्म करने की भी तैयारी

कैबिनेट बैठक में उम्र सीमा पांच साल बढ़ाने पर आज फैसला संभव




लखनऊ। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की उम्र सीमा अब 40 साल होगी। नियमावली में संशोधन का यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है और शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगने की उम्मीद है। अभी तक एलटी ग्रेड शिक्षक के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है। नियमावली में दूसरा संशोधन परास्नातक के वेटेज को लेकर किया जाना है। इस वेटेज को खत्म करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में निर्णय होगा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले कैबिनेट में ये दोनों संशोधन करके सरकार जल्द से जल्द भर्तियों का रास्ता खोलना चाहती है। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड केकरीब 18 हजार पद लंबे समय से खाली हैं

वर्ष 2012 में आखिरी बार 1425 राजकीय शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन काउंसलिंग होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया रुक गई थी। दरअसल कुछ अभ्यर्थी परास्नातक के वेटेज के खिलाफ कोर्ट चले गए थे। उनका तर्क था कि एलटी ग्रेड के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक है। कुछ अभ्यर्थी ऐसे विषय से पीजी करते हैं जो स्नातक में उनके पास नहीं था। इसका लाभ छात्रों को नहीं मिलता। वर्ष 2012 की यह नियुक्ति प्रक्रिया तो अभी कुछ माह पहले फिर शुरू हो गई। इसमें समाधान यह निकाला गया कि जिनका स्नातक के ही किसी विषय में से पीजी हो तो वेटेज दिया जाए। उनको नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश हो गए थे।

नई नियुक्तियों के लिए नियमावली में संशोधन की जरूरत थी। संशोधन का यह प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसमें एलटी ग्रेड से परास्नातक वेटेज को पूरी तरह हटाया जाना है। इसकेसाथ ही नियमावली में आवेदन करने वालों की उम्र सीमा 35 से 40 वर्ष करने की भी तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि सरकार भी चाहती है कि चुनाव से पहले भारी संख्या में रुकी भर्तियों का तोहफा युवाओं को दिया जा सके। संशोधन होते ही जल्द से जल्द विज्ञापन जारी करकेभर्तियां शुरू करने की भी तैयारी की जा रही है


चयन में धांधली पर जवाब-तलब

चयन में धांधली पर जवाब-तलब



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के चयन में भ्रष्टाचार को लेकर प्रतियोगी छात्रों की जंग अब हाईकोर्ट तक पहुंच गई है। लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अनिल कुमार यादव द्वारा आयोग की परीक्षाओं में पक्षपात कर जाति विशेष के लोगों का चयन करने तथा चयन में हुई अन्य तमाम गड़बड़ियों की सीबीआइ से जांच कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व आयोग से चार हफ्ते में जवाब मांगा है। आदेश मुख्य न्यायाधीश डीवाई चन्द्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता की खंडपीठ ने प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की जनहित याचिका पर दिया है।

समिति के अवनीश पाण्डेय द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि चेयरमैन अनिल कुमार यादव के कार्यकाल में आयोजित सभी परीक्षाओं के परिणाम विवादित रहे हैं। इनमें जाति विशेष के लोगों का बोलबाला रहा है। परीक्षाओं में अन्य तमाम अनियमितताएं भी की गईं हैं। परीक्षा केन्द्रों का मनमाने ढंग से आवंटन किया गया। इटावा व मैनपुरी को पहली बार परीक्षा केन्द्र बनाया गया। उनके कार्यकाल में आयोग आरटीआइ एक्ट का पूरी तरह उल्लंघन कर रहा है। याचिका में आयोग के चेयरमैन की सत्ता पार्टी के इशारे पर काम करने की जांच सेवानिवृत्त जज से कराए जाने की मांग की गई है



Thursday, February 13, 2014

UPTET : Tomorrow is One of the Biggest Hearing in Supreme Court



UPTET : Tomorrow is One of the Biggest Hearing in Supreme Court

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /
Teacher Recruitment News

As per some sources -
कल सरकार के खिलाफ निम्न वकील टेट मेरिट के समर्थन में उतरेंगे ----

1)- Soli Sorab ji
(2)- P.P.Rao
(3)-Amrendar Saran
(4)-P.S.Patwaliya
(5)-Minaxi Arora
(6)- Sharada Devi
(7)- Abhisek Srivastav




Future of 3-4 Lakh Candidate Depended on This Hearing -

SUPREME COURT OF INDIA
Case Status
Status : PENDING

Status of : Special Leave Petition (Civil)    1874 -1902    OF   2014

STATE OF U.P & ORS   .Vs.   SHIV KUMAR PATHAK & ORS

Pet. Adv. : MR. SATYA MITRA GARG   Res. Adv. : MR. ALOK GUPTA

Subject Category : SERVICE MATTERS -  
RECRUITMENT/TRANSFER/COMPASSIONATE APPOINTMENT

Listed 0 times earlier                                                             Next Date of listing is : 14/02/2014







कल कुछ लोगों के लिए प्रेम दिवस है .लाखों लोगों के दिल टूटगे और लाखों लोगों के दिल जुडेगें .ऐसा ही कुछ हाल b.ed +tet वालों का भी हो सकता है .किसी का दिल टूटेगा और किसी का बाग बाग होगा .वैसे भी इस दुनिया में कोई ऐसा नहीं जिसका दिल टूटा न हो ,अब दिल टूटने या जुड़ने कि परवाह नहीं ,बस ये सस्पेंस ख़त्म होना चाहिए और फैसला आना चाहिए
***********
Avnish Avi
मुकुल रोहतगी जी जो जाने माने और सबसे खतरनाक वकीलों में से एक हैं और किसी भी केस का पासा पलटने की छमता रखते हैं और सरकार का पक्ष रखेंगे पर घबराने की कोई जरूरी नहीं है टेट मोर्चा ने अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी है और कई टॉप वकीलों को हायर कर लिया है ।

कल की हियरिंग में सरकार मुकुल जी से जीत की उम्मीद कर रही है पर भूल गई है कि सुपर फ़ास्ट boller के सहारे मैच नहीं जीता जाता वल्कि बोलर को मददगार पिच , नयी गेंद की भी जरूरी होती है वरना टुच्चा से टुच्चा बैट्समैन भी अच्छे से अच्छे बोलर पर चौके छक्के लगा देता है और फिर टेट मोर्चा के पास बैट्समैन की इतनी अच्छी कतार है जिसकी batting 11 नंबर तक चलेगी ।

अब कल देखने वाली बात ये होगी कि फ़ास्ट बोलर मुकुल जी सपाट पिच और पुरानी गेंद ( कमजोर पक्ष ) से टेट मोर्चा की लम्बी batting लाइन का सामना कैसे करते हैं

****************
As per Statement Given by One of Member of TET Morchaa on FB -
Vinay Pandey Allahabad
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

MERE TET SUPPORTER SATHIYO...
1) jaisa ki kal ka din uptet 2011 ke liye sbse aham din hone wala hai..halaki kal valentine day v hai par ham tetian ke liye hamari girlfriend tet merit ka hi ijahar kal ho jaye to ye din puri life me ham kavi nahi bhul payege ..
2) dosto jaisa ki hamare case me suprime court ke best senior wakilo ka panel khada hoga..jisme 6 senior aur 6 junior wakil rahege..
1) sholy sorabji
2)amrendr sharan
3)minaxi arora
4) p.s.patwaliya
5) c.l.pandey
6) r.f.nariman
7) sharda devi
8) abhisek shrivastav
9)vipul maheshwari
10) satish chandr mishra
11)p.p.rav
12) vivek g
3) dosto aaj sabhi wakilo ki fee paid ho chuki hai..mukul rohatagi ke mukable 2 diggaj wakil r.f nariman aur sholy sorabji ne hame pura bharosha diya hai ki jeet hamari hi hogi..
4) dosto aaj h.c ke tez tarrar wakil abhishek shrivastav ne hamare sbhi diggaj wakilo ko apne case ki briefing karwa di hai..yani unhe apne case se judi har chees ki bariki ko bta diya hai..halaki s.c me best senior wakil sab ku6 jante hai..fir v chuki abhisek srivastav g chuki 2 sal tak hamare case ko h.c me dekh rahe the so ek bar briefing aniwary thi..
4) hamare sbhi senior wakilo ka kahna hai ki kal hi sarkar ki slp kharij karwane me koi kor kasar nahi chhodi jayegi..
5)dosto chuki d.b ka order larger bench ke acording hai isliye larger bench ke order ka is case me aham role hai..larger bench ke order aur nontet ke file ko magwana ye darshata hai judge sahab kal larger bench ke order ki v samiksha karege..aur kal kafi ku6 tasvir saf hogi..halaki hamare wakilo ka prayash hoga ki kal hi sarkar ki slp kharij ho jay ,agar aisa nahi hota aur sarkar ki slp admison stage ko crass kar leti hai to v kal 12va sansodhan par vichar kar bharti ka order dene ka request hamare wakil karege..aur 15va sansodhan par sunwai chalti rahegi..acd ki any bhartiyo ka future 15va sansodhan par tika hai..
6) dosto sarkar ke wakil ka pahla prayas hoga ki d.b ke order par suprime court stay lagaye taki junior aur any acd bhartiya start ho par stay lagne ka koi chance nahi hai.
7) hamara case 53 number par laga hai aur lagbhag ya to lunch ke 1 hour pahle take up hoga ya fir lunch ke bad..waise lunch ke bad case take up hone ke chance jyada hai kyuki hamare case par judge sahab kafi time dege.
8) dosto hamara case suprime court me 3 judgo ki larger bench sunegi..chief justice p. Sadashivam ne uptet ke mamle ke liye 3 judgo ki larger bench ka gathan apne case ko sunane ke liye kiya hai..
Dosto ek bar apne apne ist dev ka name lete huye bole jai tet merit.


Monday, February 10, 2014

72825 Teacher Recruitment, UPTET :टीईटी मेरिट पर भर्ती प्रक्रिया को नकारा

72825 Teacher Recruitment, UPTET :टीईटी मेरिट पर भर्ती प्रक्रिया को नकारा

टीईटी मेरिट पर भर्ती प्रक्रिया को नकारा
Teacher Recruitment News


अंबेडकरनगर : टीईटी शैक्षिक मेरिट संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती किए जाने को नकारते हुए कहा कि यह मात्र योग्यता परीक्षा है। सुप्रीम कोर्ट से इसे चयन का आधार नहीं बनाए जाने को लेकर न्याय मिलने की उम्मीद है।

रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश मौर्य ने शैक्षिक गुणांक के आधार पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की। संगठन ने एनसीटी की गाइड लाइन का हवाला देते हुए कहा टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती किया जाना नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लाखों टीईटी अभ्यर्थियों की आशा टिकी है। बेरोजगारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद जताते हुए बताया कि आगामी 14 फरवरी को सुनवाई तय की गई है। इसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में प्रवीण पटेल, आलोक रंजन, नर्वदेश्वर राजभर, हरिकेश, राजेश गौड़, गोपी निषाद, राम सिंगार, अवधेश सोनी, गुलाब यादव, राकेश मिश्र, सुनील कुमार, पतिराम, अनिल वर्मा, रामतीरथ पाल, अवधेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

News Source / Sabhaar : Jagran (Mon, 10 Feb 2014 12:14 AM (IST))

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों के लिए 62 वर्ष तक मौका

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों के लिए 62 वर्ष तक मौका
समायोजन में सरकार बरत रही उदारता

Teacher Recruitment News

लखनऊ। राज्य सरकार शिक्षा मित्रों के समायोजन पर पूरी उदारता बरतने के मूड में है। पत्राचार बीटीसी पास करने में यदि उनकी उम्र 62 वर्ष हो जाए तो भी समायोजित करने का विचार है। चाहे वे चंद माह की नौकरी करने के बाद रिटायर ही क्यों न हो जाएं। उच्च स्तर पर रविवार को हुई बैठक में इन सब मुद्दों पर विचार हुआ। यह बात भी सामने आई कि यदि केंद्र सरकार उनके समायोजन के बाद वेतन का पैसा नहीं देती है तो राज्य सरकार इसका खर्च उठाएगी। समायोजन के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (शिक्षा सहायक) नियमावली 2014 का भी अध्ययन किया गया। पुरुष शिक्षा मित्रों को शिक्षा सहायक और महिला शिक्षा मित्रों को शिक्षा सहायिका का नाम प्रस्तावित किया गया है
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 1.70 लाख शिक्षा मित्र शिक्षकों के सहयोग के लिए संविदा के आधार पर लगाए गए हैं। राज्य सरकार इन्हें दो वर्षीय पत्राचार बीटीसी का प्रशिक्षण देकर समायोजित करना चाहती है। इसका निर्णय भी कैबिनेट बैठक में हो चुका है। सरकार चाहती है कि इनके समायोजन में टीईटी बाधा न बने, इसलिए अलग से रास्ता तलाशा जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए अलग से नियमावली का प्रारूप तैयार किया है।
इसमें स्नातक शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण के बाद समायोजित करने का प्रस्ताव है। समायोजन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी इसका सदस्य सचिव तथा जिले के राजकीय इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य सदस्य होगा। सामान्य बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी या उर्दू बीटीसी का प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षा मित्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष गाजी इमाम आला व मंत्री अनिल यादव का दावा है कि दो-तीन दिन में उनके समायोजन का आदेश जारी करने की तैयारी है।
कैसे मिलेगा 62 वर्ष का लाभ
प्रदेश में वर्ष 2000 से शिक्षा मित्र रखने की प्रक्रिया शुरू हुई और 2009 में बंद हो गई। इन्हें रखने की योग्यता इंटर व 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा रखी गई। आरक्षित वर्ग, नि:शक्त व विधवा महिलाओं को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई थी। राज्य सरकार ने स्नातक व दो वर्षीय पत्राचार बीटीसी करने वालों को ही समायोजित करने का निर्णय किया है। प्रदेश में करीब 46 हजार शिक्षा मित्र इंटर पास हैं। इसलिए यदि दो वर्षीय प्रशिक्षण के साथ तीन वर्ष का स्नातक किया तो पांच वर्ष कम से कम लग जाएंगे। ऐसी स्थिति में यदि उनका चयन 2000 में हुआ होगा तो उनकी आयु सीमा अधिक हो जाएगी। इसलिए यह विचार हो रहा है कि 62 वर्ष तक की आयु वालों को भी मौका दिया जाए।

News Source / Sabhaar : अमर उजाला (10.2.2014)

Sunday, February 9, 2014

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशक उठाएंगे समायोजन की मांग

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशक उठाएंगे समायोजन की मांग

Teacher Recruitment News

इनकी भी सुन लो ---

अनुदेशक उठाएंगे समायोजन की मांग


फीरोजाबाद: अनुदेशक अपने समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर है। रविवार को गांधी पार्क में बैठक कर अनुदेशक एवं आचार्यो ने कहा उन्हें शिक्षा मित्रों की तरह समायोजित किया जाना चाहिए। सपा सरकार पर आश्वासन देने के बाद भी पूर्ण न करने का आरोप लगाया।गांधी पार्क में संपन्न बैठक में अनुदेशक मोहम्मद खां की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समायोजन की प्रक्रिया शुरु न होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। अनुदेशकों ने कहा सरकार बने दो वर्ष होने के बाद भी सपा सरकार ने अनुदेशकों की सुध नहीं ली है। न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा न्यायालय ने गारंटी शिक्षा योजना एवं अनौपचारिक शिक्षा योजना को एक समान माना है। काम एवं मानदेय भी समान है, लेकिन बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा शिक्षकों का प्रत्यावेदन निस्तारित नहीं किया जा रहा है। शिक्षामित्रों ने बैठक में फैसला लिया है कि दस फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ में सपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई एवं शिकोहाबाद विधायक ओम प्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ताकि पीड़ित अनुदेशकों की बात मुख्यमंत्री तक पहुंच सके। बैठक में अध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष आरिफ खान, सचिव रिहान खान, सह सचिव रोशन सिंह, जितेंद्र कुमार, किशन सिंह वर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, सुरेश राठौर, सीमा परवीन, हसन अंसारी, अजय सक्सैना, महेश कुलश्रेष्ठ, रामनाथ आर्य, महीपाल सिंह, दीपक यादव, पंकज, आबिदा बेगम उपस्थित थे

News Sabhaar : Jagran (Sun, 09 Feb 2014 09:21 PM (IST))

72825 Teacher Recruitment: सुप्रीम कोर्ट में आर पार की लड़ाई

72825 Teacher Recruitment: सुप्रीम कोर्ट में आर पार की लड़ाई

Teacher Recruitment News

Breaking News : सूत्रो के हवाले से खबर है कि टेट मोर्चा ने जाने माने वकील सोली सोराब जी को हायर  कर लिया है और  उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जाने माने वकील मुकुल रोहतगी को हायर किया है




सुना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जाने माने वकील मुकुल रोहतगी को हायर किया है
और जो दिन को रात में व रात को दिन में माहिर हैं


वहीँ टेट मोर्चा जाने माने वकील नरीमन  , पी पी राव  को हायर करने की तैयारी कर रहा है , ,
 

सूत्रो के हवाले से खबर है कि टेट मोर्चा ने जाने माने वकील सोली सोराब जी को हायर  कर लिया है

कुछ भी हो - सुप्रीम कोर्ट मैं केस की सुनवाई बड़े बड़े वकीलों की बहस से बड़ी दिलचस्प होगी
यू पी टी ई टी पास लाखों अभ्यर्थीयों का भविष्य दांव पर है
ऊपर से आर टी ई एक्ट पूरे देश में लागु है तो इस सुनवाई / निर्णय का असर पूरे देश में
आर टी ई एक्ट के तहत होने वाली भर्तियों पर पड़ना लाजिमी हैं और इसका निर्णय एक नजीर / मिसाल के तोर पर बनने की पूरी सम्भावना है

उत्तर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थीयों की निगाहें सुप्रेम कोर्ट में होने वाली 14 फरवरी की बहस पर टिकी हुई हैं क्यूंकि
लगभग सभी शिक्षक भर्तियों पर इसका प्रभाव पड़ने जा रहा है ( 29334 जूनियर शिक्षकों की भर्ती , 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती ,
4800 उर्दू शिक्षकों की भर्ती , 10000  आने वाली बी टी सी शिक्षको की भर्ती , 10800  बी टी सी शिक्षकों का पूर्व विज्ञापन आदि आदि।
हालाँकि 29334 जूनियर साइंस / मेथ शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर कोई स्टे तो देखने को मिला लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश के तहत मेरिट -कट-ऑफ़ जारी नहीं की गयी , कारण इलाहबाद हाई कोर्ट द्वारा 15 वां संसोधन को सही न मानना हो सकता है )

कई सारे अभ्यर्थीयों का सोशल मीडिआ पर कहना था कि उत्तर प्रदेश सरकार, इलाहबाद हाई कोर्ट के निर्णय पर पहले सुप्रीम कोर्ट में स्टे लेगी और प्रक्रिया जारी रखेगी , लेकिन ऐसा 7 फरवरी की पहली सुनवाई के दोरान नहीं हो पाया

*******************************
फेस बुक पर एक  निरहुआ निक नेम वाले व्यक्ति ने बताया है कि -
सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
6 फ़रवरी 2014 को सुबह लगभग 11:30 पर जब सरकारी वकील सत्यमित्र गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंसी मेंशन कराने की अपील डाली और येन-केन प्रकारेण अगले ही दिन अर्जेंसी पर सुनवाई की डेट हासिल कर ली तब तो जैसे टेटवीरों में हलचल मच गयी क्योंकि किसी को इतनी जल्दी डेट लगने की उम्मीद नहीं थी। इससे ज्यादा विस्फोटक खबर यह आयी की सुप्रीम कोर्ट में सरकार का पक्ष जाने-माने अधिवक्ता मुकुल रोहतगी जी रखेंगे। एक के बाद एक लगने वाले झटकों से उबरकर हमारे टेट योद्धाओं ने बड़ी हिम्मत और धैर्य से हालात का मुकाबला किया, सामरिक सूझ-बूझ का परिचय देते हुए हमारे टेट भाइयों ने मेंशनिंग डेट पर जूनियर वकीलों को खड़ा करके न सिर्फ पैसों का सही उपयोग ही किया वरन सरकार की मंशा को धूल चटाते हुए अपनी मनचाही डेट भी हासिल कर ली। जिस प्रकार सरकार ने अचानक ही मौके पर अपना तुरुप का पत्ता 'मुकुल रोहतगी' पेश किया, वह वाकई चिंता का विषय था। गर्ग, द्विवेदी और काबरा को धूल चटा देने में तो अकेले अमरेन्द्र शरण या पी पी राव जी ही काफी थे लेकिन रोहतगी जी से लोहा लेने के लिए एक और विधिक पुरोधा की आवश्यकता युद्ध स्तर पर महसूस की जाने लगी। ऐसा नहीं है की राव या शरण जी कमजोर हैं किन्तु हो सकता है सरकार अगली डेट पर फिर कोई चाल खेल जाए, अतः हमारे संगठन ने अपनी क्षमता से बाहर जाकर विधि पितामह सोली सोराबजी को अपने पैनल में शामिल कर लिया। किन्तु हमारे एक टेट सेनापति सुजीत भाई इस तैयारी से भी संतुष्ट नहीं हुए, उन्होंने सरकार को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के लिए एक और विधि पुरोधा रोइंगटन फली नरीमन जी को भी अपने वकीलों के पैनल में शामिल कर डाला। हो सकता है कि इन दो पुरोधाओं में से एक की ही हमें आवश्यकता पड़े किन्तु अब हम टेट भाई 14 फ़रवरी के न्यायसमर हेतु पूरी तरह तैयार हैं। हमारे टेट योद्धाओं ने सरकार को पटखनी देने की जो पुख्ता जमीन तैयार की है वो काबिल-ए-तारीफ है।
हो सकता है इतने महंगे वकील हायर करने में हमारे टेट योद्धाओं को कुछ अतिरिक्त आर्थिक सहायता की आवश्यकता भी पड़े, अब यह हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है की हम उनके हाथ मजबूत करें। कुछ भाई हमारे बीच ऐसे भी हैं जिनका काम सिर्फ आलोचना करना है, वे कभी हितकार्यों की भी सराहना नहीं करना जानते, निरहुआ की आप सभी टेटवीरों से हाथ जोड़कर विनती है कि नकारात्मक व्यक्तियों से दूर रहकर अपने स्वविवेक से काम लें और अंतिम चरण में पहुँच चुके इस संग्राम में जूझ पड़ने को सदैव तत्पर रहें। ईश्वर हमारे साथ है और निश्चय ही जीत हमारी होगी। अब अंत में रोहतगी जी के आतंक को भूलकर विजय के मधुर स्वप्न में खो जाइये और एक बार निरहुआ के साथ जोश में बोलिए-
जय हिन्द, जय टेट।
शुभ रात्रि।


Shiksha Mitra News : दुविधा -एक तरफ टीईटी से छूट दिलाने की जद्दोजहद दूसरी ओर सर्व शिक्षा अभियान के तहत सृजित नहीं शिक्षा सहायक के पद

Shiksha Mitra News : दुविधा  -एक तरफ टीईटी से छूट दिलाने की जद्दोजहद 
दूसरी ओर सर्व शिक्षा अभियान के तहत सृजित नहीं शिक्षा सहायक के पद

Teacher Recruitment News



 एक तरफ टीईटी से छूट दिलाने की जद्दोजहद 
दूसरी ओर सर्व शिक्षा अभियान के तहत सृजित नहीं शिक्षा सहायक के पद

 लखनऊ : शिक्षामित्रों केसमायोजन का एलान करने वाली सरकार अपनी घोषणा को अमली जामा पहनाने की प्रक्रिया को लेकर जबरदस्त दुविधा में है। एक तरफ तो शिक्षामित्रों को स्थायी शिक्षक बनाने के लिए उन्हें अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से छूट दिलाने की मंशा है। वहीं दूसरी ओर उन्हें शिक्षा सहायक के पद पर स्थायी शिक्षकों की तनख्वाह देने के भारी-भरकम खर्च के अपने मत्थे पड़ने की आशंका। 1प्रदेश के 1.7 लाख शिक्षामित्रों को समायोजित करने का निर्णय लेने वाली सरकार शिक्षामित्रों को स्थायी शिक्षक तो बनाना चाहती है, लेकिन 23 अगस्त 2010 के बाद पहली से आठवीं कक्षा में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी की अनिवार्यता को लेकर वह अपने हाथ बंधे हुए महसूस कर रही है। इस बारे में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना तो पहले ही जारी की जा चुकी है, पिछले साल इस पर हाई कोर्ट की वृहद पीठ ने भी अपनी मुहर लगा दी। शिक्षामित्र भी बिना टीईटी उत्तीर्ण किए शिक्षक बनाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। लिहाजा सरकार ने शिक्षक बनाने के मकसद से उन्हें शिक्षा सहायक के पद पर समायोजित करने का तानाबाना बुना। सरकार चाहती है कि शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट देकर उन्हें शिक्षा सहायकों के पद पर समायोजित कर शिक्षकों का वेतन दिया जाए। 1सरकार का सिरदर्द यह है कि 1.7 लाख शिक्षामित्रों को शिक्षकों का वेतन देने पर साल भर में चार हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यूं तो सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के अधिकार पर होने वाले खर्च में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी 65:35 के अनुपात में है। इस हिसाब से शिक्षामित्रों को शिक्षकों का वेतन देने पर राज्य सरकार पर तकरीबन 1400 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा, लेकिन यहीं एक तकनीकी पेच फंस रहा है। केंद्र सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत सृजित पदों के लिए धनराशि देती है। फिलहाल सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा सहायक का कोई पद सृजित नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार इस बात को लेकर आशंकित है कि शिक्षामित्रों के समायोजन के बाद यदि केंद्र सरकार ने इसका हवाला देते हुए वेतन की धनराशि देने से मना कर दिया तो लेने के देने पड़ जाएंगे। कुल मिलाकर इधर कुआं, उधर खाई वाली स्थिति। यही वजह है कि सात दिनों में शिक्षामित्रों के समायोजन की पृथक नियमावली बनाए जाने के कैबिनेट के फैसले के दस दिन बाद भी इस मसले पर माथापच्ची जारी है

News Sabhaar : Jagran (09.02.2014)
***************************

For UP Teacher Updates Visit : http://joinuptet.blogspot.com/

Saturday, February 8, 2014

SLP in Supreme Court

SLP in Supreme Court


As per social media -
SARKAR KI SLP 1465 KE SATH SLP 29390/2013 NON TET VBTC ATTACH HUI..14 FEB KO DONO LIST KARKE HEARING HOGI.

List these matters on Friday, the 14th February, 2014 alongwith S.L.P.(C)...CC NO. 1465 of 2014 and SLP(C) No. 29390/2013.| (DEEPAK MANSUKHANI)|(M.S. NEGI)

I will check it later on SC website.