72825 Teacher Recruitment: सुप्रीम कोर्ट में आर पार की लड़ाई
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /
Teacher Recruitment NewsBreaking News : सूत्रो के हवाले से खबर है कि टेट मोर्चा ने जाने माने वकील सोली सोराब जी को हायर कर लिया है और उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जाने माने वकील मुकुल रोहतगी को हायर किया है
सुना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जाने माने वकील मुकुल रोहतगी को हायर किया है
और जो दिन को रात में व रात को दिन में माहिर हैं
वहीँ टेट मोर्चा जाने माने वकील नरीमन , पी पी राव को हायर करने की तैयारी कर रहा है , ,
सूत्रो के हवाले से खबर है कि टेट मोर्चा ने जाने माने वकील सोली सोराब जी को हायर कर लिया है
कुछ भी हो - सुप्रीम कोर्ट मैं केस की सुनवाई बड़े बड़े वकीलों की बहस से बड़ी दिलचस्प होगी
यू पी टी ई टी पास लाखों अभ्यर्थीयों का भविष्य दांव पर है
ऊपर से आर टी ई एक्ट पूरे देश में लागु है तो इस सुनवाई / निर्णय का असर पूरे देश में
आर टी ई एक्ट के तहत होने वाली भर्तियों पर पड़ना लाजिमी हैं और इसका निर्णय एक नजीर / मिसाल के तोर पर बनने की पूरी सम्भावना है
उत्तर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थीयों की निगाहें सुप्रेम कोर्ट में होने वाली 14 फरवरी की बहस पर टिकी हुई हैं क्यूंकि
लगभग सभी शिक्षक भर्तियों पर इसका प्रभाव पड़ने जा रहा है ( 29334 जूनियर शिक्षकों की भर्ती , 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती ,
4800 उर्दू शिक्षकों की भर्ती , 10000 आने वाली बी टी सी शिक्षको की भर्ती , 10800 बी टी सी शिक्षकों का पूर्व विज्ञापन आदि आदि।
हालाँकि 29334 जूनियर साइंस / मेथ शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर कोई स्टे तो देखने को मिला लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश के तहत मेरिट -कट-ऑफ़ जारी नहीं की गयी , कारण इलाहबाद हाई कोर्ट द्वारा 15 वां संसोधन को सही न मानना हो सकता है )
कई सारे अभ्यर्थीयों का सोशल मीडिआ पर कहना था कि उत्तर प्रदेश सरकार, इलाहबाद हाई कोर्ट के निर्णय पर पहले सुप्रीम कोर्ट में स्टे लेगी और प्रक्रिया जारी रखेगी , लेकिन ऐसा 7 फरवरी की पहली सुनवाई के दोरान नहीं हो पाया
*******************************
फेस बुक पर एक निरहुआ निक नेम वाले व्यक्ति ने बताया है कि -
सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
6 फ़रवरी 2014 को सुबह लगभग 11:30 पर जब सरकारी वकील सत्यमित्र गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंसी मेंशन कराने की अपील डाली और येन-केन प्रकारेण अगले ही दिन अर्जेंसी पर सुनवाई की डेट हासिल कर ली तब तो जैसे टेटवीरों में हलचल मच गयी क्योंकि किसी को इतनी जल्दी डेट लगने की उम्मीद नहीं थी। इससे ज्यादा विस्फोटक खबर यह आयी की सुप्रीम कोर्ट में सरकार का पक्ष जाने-माने अधिवक्ता मुकुल रोहतगी जी रखेंगे। एक के बाद एक लगने वाले झटकों से उबरकर हमारे टेट योद्धाओं ने बड़ी हिम्मत और धैर्य से हालात का मुकाबला किया, सामरिक सूझ-बूझ का परिचय देते हुए हमारे टेट भाइयों ने मेंशनिंग डेट पर जूनियर वकीलों को खड़ा करके न सिर्फ पैसों का सही उपयोग ही किया वरन सरकार की मंशा को धूल चटाते हुए अपनी मनचाही डेट भी हासिल कर ली। जिस प्रकार सरकार ने अचानक ही मौके पर अपना तुरुप का पत्ता 'मुकुल रोहतगी' पेश किया, वह वाकई चिंता का विषय था। गर्ग, द्विवेदी और काबरा को धूल चटा देने में तो अकेले अमरेन्द्र शरण या पी पी राव जी ही काफी थे लेकिन रोहतगी जी से लोहा लेने के लिए एक और विधिक पुरोधा की आवश्यकता युद्ध स्तर पर महसूस की जाने लगी। ऐसा नहीं है की राव या शरण जी कमजोर हैं किन्तु हो सकता है सरकार अगली डेट पर फिर कोई चाल खेल जाए, अतः हमारे संगठन ने अपनी क्षमता से बाहर जाकर विधि पितामह सोली सोराबजी को अपने पैनल में शामिल कर लिया। किन्तु हमारे एक टेट सेनापति सुजीत भाई इस तैयारी से भी संतुष्ट नहीं हुए, उन्होंने सरकार को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के लिए एक और विधि पुरोधा रोइंगटन फली नरीमन जी को भी अपने वकीलों के पैनल में शामिल कर डाला। हो सकता है कि इन दो पुरोधाओं में से एक की ही हमें आवश्यकता पड़े किन्तु अब हम टेट भाई 14 फ़रवरी के न्यायसमर हेतु पूरी तरह तैयार हैं। हमारे टेट योद्धाओं ने सरकार को पटखनी देने की जो पुख्ता जमीन तैयार की है वो काबिल-ए-तारीफ है।
हो सकता है इतने महंगे वकील हायर करने में हमारे टेट योद्धाओं को कुछ अतिरिक्त आर्थिक सहायता की आवश्यकता भी पड़े, अब यह हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है की हम उनके हाथ मजबूत करें। कुछ भाई हमारे बीच ऐसे भी हैं जिनका काम सिर्फ आलोचना करना है, वे कभी हितकार्यों की भी सराहना नहीं करना जानते, निरहुआ की आप सभी टेटवीरों से हाथ जोड़कर विनती है कि नकारात्मक व्यक्तियों से दूर रहकर अपने स्वविवेक से काम लें और अंतिम चरण में पहुँच चुके इस संग्राम में जूझ पड़ने को सदैव तत्पर रहें। ईश्वर हमारे साथ है और निश्चय ही जीत हमारी होगी। अब अंत में रोहतगी जी के आतंक को भूलकर विजय के मधुर स्वप्न में खो जाइये और एक बार निरहुआ के साथ जोश में बोलिए-
जय हिन्द, जय टेट।
शुभ रात्रि।
Bhai sarkar be hi humara bhavisya khrab kar rakha h pahle manniya mulayam ji be pichle sattakal me self-center lakar education level ko zero Mar gadhe aur ghodon ka antar samapt kar diya tab se log jyada h jobs kam kyunki filters me self center naam ka hole kar diya ab Jo gadhe paise dekar pass or first bana laaye WO to aage sirf paise dena jante h exam nhi tab se aaj talk koi bharti aaram she nhi ho pay I chahe WO police ki ho ya lekhpalon kiya an shikshkon ki socha tha akhilesh ji yuva h sahi faisla lenge lakin we bhi yogyta ko nhi dhan Walon ko hi support kar rhe h an kahen bhi to kis se
ReplyDeleteDosto sarkar janbhujh hum logo ki jindgi kharab per juti hai
ReplyDeletetet samarthak acdmic kapil dev ki thra se apna ac no display kar diya ha or lagatar UPTET FASTEST NEWS AND UPDATE SIET PAR LAGATAR UPDATE KARTA RATHA HAI PLS BLOGER YA ,TET SAMARTHAK AGA NAHI ATA.
ReplyDelete2, sabhi janta hai acdmic or sikasha mitra dono glat hai par vot bank ki kathir sp gov kanon ko tak par rakh rahi hai or naya tarika dunti rathi hai,reasen hai ya job BSP NA NAKLI THI DONO AK DOSERE SE BDLA KI BHAVANA SE KAM KAR RAHI HAI PAR NUKASHAN JANTA KA HO RAHA HAI,2 SAL PHALE ISSU SIRF ITNA THA KI BSPA SARKAR KA VIGPAN BSA NA NAHI NIKLA THA OR SP GOV NA APNA AGENT KAPIL DEV YADAV KA MADHIM SE HIGH CORT SE VIGIPAN DO BARA VIGIPAN NIKALNA KA ODER LA LIYA PAR SP GOV NA DUSRA VIGIPAN ME PATRTA HI BDAL DI TET MERIT KI ISTHAN PAR ACDMIC KAR DI JO GALAT HUA.IF I AM RIGH PLS DO COMENT ACDMIC WALA SACH KO SAMAJHANA NAHI CHATA HAI