Friday, August 15, 2014

UPTET 29334 JNR TEACHER LATEST NEWS : 21-22 को होगी 29 हजार की काउंसिलिंग

UPTET 29334 JNR TEACHER LATEST NEWS : 21-22 को होगी 29 हजार की काउंसिलिंग



इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता :बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग 21 और 22 अगस्त को होगी। पहले 19 व 20अगस्त को काउंसिलिंग की तारीख रखी गयी थी। लेकिन अब परिषद ने संशोधित कार्यक्रम का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
इससे पहले 7-8 जुलाई को पहले और 22-23 जुलाई को दूसरे राउंड की काउंसिलिंग हो चुकी है।

वैसे तो तारीख में संशोधन के पीछे त्योहार के कारण पड़ रही छुट्टियों को बताया जा रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि दो दिन का समय हाई पावर कमेटी की संस्तुतियां मंजूर होने के लिए लिया गया है। दरअसल उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के चयन के संबंध में शैक्षणिक अर्हता का निर्धारण करने के लिए शासन ने एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय हाई पावर कमेटी 4 अगस्त को गठित की है।

बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्माऔर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को 15 दिन के अंदर यानी 19 अगस्त तक अपनी संस्तुति देनी है। माना जा रहा है कि इसीलिए काउंसिलिंग दो दिन टाल दी गई है।
†***************************†


Thursday, August 14, 2014

72825 TEACHER BHRTEE SE SAMANDHIT JAANKARIYAN

72825 TEACHER BHRTEE SE SAMANDHIT JAANKARIYAN

†**************†
Ganesh Dixit
saathiyon, aaj hum sabhi ke liye badi khuskhabri
he ki aaj scert director s.v. singh se varta hui
jisme unhhone 25 aug. se coun. suru karne ka
dawa karte hue aswast kiya he.....unhone suchit
kiya ki 16 ki morn. ko 100% data nic ko mil jayega
kal 15 ka holiday he so kaam band rahega.....nic 7
din ke baad data taiyar karke scert ko handover
ker dega....19 aug. ko humaari bharti ka schedule
jaari hoga......isse pahle mai nic per jayja lene
gaya vahan bhi humaari bharti ka kaam jordari se
suru ho gaya he,nic ne bataya ki agale 7 din me
data scert ko prepare karke de diya jayega.......
mitron,humari mehnat aur sangharsh ka pratifal
milne jaa raha he.....ab celebration ka time
aayega.......aap vijeta hien.....
aaj humare sahyogi s.k. pathak ne apni post ke
dwara apne ekagrta aur jujharupan ko dikhaya
he,aap sabhi ko unhi ki tarah sajag aur active
hona hoga jabtak ki hume salary nahi milti
he......aap sabhi ke prayash aur sangharsh ka
bhagwan sakshi he......aap saacche hien so aap
jeete.....kyonki saty aur nyay ki jeet atal
he.......sabhi log counceling ki taiyari karen.......nak
aratmk vicharon se door rahker satrk
rahien.......jai tet,jai hind
†**************************†


Rakesh Mani Tripathi‎ >>
Tet sathiyo
Namaskar
(1)-SCERT k paas abhi bhi(14/08/2014 tk) sare zilo ka data nahi pamhucha .
(2)-ses bache (lagbhag 10 se 12 zile) zilo ka data 16 ya 17 August 2014 tk panhuch jayega (ummid aur SCERT k nidesak ka aswasan yahi hai)
(3)-counseling ki ghosana 19-22 august k beech sambhav hai.
(4)- counseling ki sambhavit date 25 se 28 August k beech ki ho sakti hai.
(5)-contempt pr nirnay 21-22 August k aas paas UPTET SANGHARSH MORCHA dwara sabhi ki aam/bahumat ki sahmati se liya jayega.
(6)-ses bache zilo ka visyrit byora 16 ki saam tk uplabddh kara diya jayega taaki sangathan astar se us pr dabav bana (zila aur lucknow dono astar pr) kr complete karaya ja saqe waise isaki naubat nahi aani chahiye.
(7)-kux swanyambhoo TET neta pure pradesh ki zimmedari dikhawati roop se apne kandho pr lekar din raat pareshan hai (dikhawati roop se kyonki unki dukan ab jo band honewali hai) jabki vo at least apne-2 home zanpad ki DIET aut data feeding pr yadi suruat se hi thoda sa bhi dhyan diye hote to nischit roop se swatantrata diwas ki sandhya tk sare zilo k data complete roop se feed hokar SCERT tk panhuch gaye hote.
(8)-ant tah UPTET SANGHARSH MORCHA ki aap sabhi se ye gujarish hai ki dhairay banaye rakhe Morcha ki karypranali ,pardarsita,lagan aur isake samarpan k prati apna purv ki bhanti visvas banaye rakhe.
ye baat nischay roop se kahi ja sakti hai ki hum sabhi k aanewale sunahale kal k liye kux log prachar se bahut door tamam bighan badhao aur aropo k bavjood raat din ek kar nih swarth bhav se lage huye hai .
nischay hi aise loge k prati hum aajeevan rini rahege.
(9)-sabhi ko 15 august aur janmastami ki hardik subhkamanaye.
Sabhi ko
†*******************†

Uptetnews Saurabh‎
Rakesh Yadav
साथियो, शुभ सन्ध्या
आज हम लोगो की लखनऊ टीम (गणेश
दीक्षित्, अरुणेन्द्र प्रताप सिह्, रोहित
शुक्ला, रिषी देव्,डा राजीव शर्मा,
मो मोअज्जम आदी लोग )एस सी आर
टी डायरेक्टर श्री सर्वेन्द्र विक्रम जी से
मिली । डायरेक्टर ने स्पष्ट रूप से हम
लोगो को बताया की लगभग ४५
जिलो का डाटा १२ बजे तक हमारे पास आ
चुका है शाम तक ईमेल चेक करने के बाद
इसकी सख्या और बढ जायेगी । और जिन
जिलो के डाटा रह जायेगा वह कल अवकाश
होने के कारण १६ अगस्त तक हर हाल मे आ
जायेगा और १९ अगस्त को काउसिलिग
शेड्यूल जारी करा देगे जिसमे २५ अगस्त से
आपकी काउसिलिग हर हाल मे शुरू
हो जायेगी ।अत्: आप लोग अब डाइट पर
दबाव बढाने के बजाय अपनी काउसिलिग
की तैयारी कीजिये ।
दोस्तो ,२५ से काउसिलिग शुरू करने
का अश्वासन कल सचिव हीरा लाल ने
दिया था ।
दोस्तो, वह दिन जिसका हमे वर्षो से
इन्तजार था उसका स्वागत हम लोग
सम्मान पूर्वक खुशनुमा माहौल मे करे ।
साथियो, आज कुक्ष देर पहले जो एस के
पाठक जी की जो पोस्ट आयी है वह शायद
हम लोगो के बीच मे सवाद
हीनता का परिणाम है वरना पाठक
जी ऐसी निराशा जनक बाते शेयर करने के
आदी नही है ।
दोस्तो मैने खुद अनिल वर्मा अवनीश यादव
आदी लोगो से कन्टेम्प्ट के मामले को लेकर
आगामी जन्माष्टमी के बाद किसी भी दिन
लखनऊ मे एक प्रदेश स्तरीय मीटिग बुलाने
के लिये कहा है । क्यो कि सगठन
का उद्देश्य तब तक पूरा नही होता जब तक
की ७२८२५ सीटो मे अन्तिम
अभ्यर्थी नौकरी ज्वाइन नही कर लेता ।
"सभी को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक
शुभ कामनाये"

29334 BHRTEE PAR DOHRA STAY

29334 BHRTEE PAR DOHRA STAY

POORE VISTAR SE KHABAR THODEE DER MEIN.

EK BAAT AUR SAAMNE AAYEE HAI KI COUNSLLING JAAREE RAHEGEE. KHABAR KI PUSHTI  KE LIYE NEWS PAPER KA AVLOKAN KAREN. 1-2 DIN MEIN STITHI SPASHT HO JAYEGEE


JUNIOR BHARTI ME ABHI TAK 9500 TOTAL SEATS PAR COUNSELLING HUI HAI ABHI BHI 19834 SEATS KHALI PADI HAI...
H.L GUPTA NE 3RD COUNSELING KE LIYE PERMISSION DE DI HAI...
AB 19 AND 20 KO 3 RD COUNSELING HAI..

UPJRT MORCHA KI TARAF SE SHAILENDRA WAQEEL PERWEE KAR RAHE HAIN

FARRUKHABAD SE PURUSHOTTAM SINGH VERMA JI KE DWARA
*********************
श्री हीरा लाल गुप्ता जी ने
तीसरी counslling के आदेश जारी कर दिए
है। ये counslling 19 & 20 अगस्त
को होगी। खास बात पत्र में ये है कि कितने
गुना condidate बुलाने है, इसका जिक्र
पत्र में नही है। जैसा कि पूर्व से ही आप
परिचित है कि खामियाँ करने
की पुरानी परम्परा है। साथ ही प्रथम और
द्वितया counslling में कुल 9500 पद भरे
है। इसी क्रम में लगभग 19800पदों पर
counslling की जाएगी।ब्रेकिंग न्यूज़ --
†***************†

योगेश कुमार शर्मा की याचिका "15th असंवैधानिक है " पर heraing के दौरान डिवीजन बेंच ने जूनियर भर्ती पर स्टे -नियुक्ति पर रोक ,काउंसिलिंग यथावत चलती रहेगी !!
LALIT SHARMA AUR JNR MORCHA KE ANUSAAR :

Lalit Sharma

नमस्कार साथियों,
जूनियर भर्ती अपडेट,,
जूनियर भर्ती पर एक और स्थगन आदेश, अब भर्ती दोहरे स्थगन आदेश की काली छाया में आ चुकी है, अगली तारीख एक सितम्बर लगी है, शायद ये तारीख जूनियर को ब्लैक के गर्त में ले जा सकती है,
देवेन्द्र यादव से हुई वार्ता के आधार पर, मोर्चे के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र के बाद भी प्रयासरत दवेन्द्र यादव ने आज काफी प्रयास किया कि स्थगन ना मिले, लेकिन आर्थिक और मानसिक स्तिथि को देखते हुए पर्याप्त वकील ना कर पाना एक अभिशाप बन गया है, और भर्ती पर स्थगन हो गया,, क्योंकि अब जूनियर भर्ती के होने की समभावना को विराम लग चुका है, या तो बहुत लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा या फिर ईश्वर आधीन रहकर बैठ जाना होगा, दोहरे स्थगन में आई इस भर्ती को बचा पाना मुश्किल लग रहा है, ऐसे में अकेले देवेन्द्र यादव ही क्या करेंगे, सरकार द्वारा समर्थित रीटो की भरमार और ऊपर से उन लोगो को आर्थिक परेशानी भी नही है, सब सरकार द्वारा प्रायोजित है,,, तो फिर कैसे कोई इनसे लड़े, जो भर्ती चल रही है, वो कोर्ट में उलझी है, और कुछ चल ही नही पा रही, लेकिन जो होनी थी वो तो बिना चले ही पूरा हो चुकी है, इस बात को समझना होगा,,
जय हो,, ओम् साईं राम ..
आपका ललित शर्मा,
†*********************†
JRT STAY NEXT DATE 1ST SEPT.
COUNSLLING PROCESS JAAREE REH SAKTEE HAI.

PRAMANIK JAANKAREE KE LIYW COURT ORDER AUR NEWS PAPER MEIN KHABAR KA WAIT KAREN

जूनियर अपडेट--
आज COURT NO.39 मेँ
Supplementary Fresh Cases List, Allahabad
14/08/2014 को

HON'BLE MR. JUSTICE KRISHNA MURARI
HON'BLE MR. JUSTICE ASHWANI KUMAR MISHRA

की बेँन्च मेँ 6 No.पर है

6.WRIC -40034/2014 YOGESH KUMAR SHARMA AND 2 OTH-
KSHETRESH CHANDRA SHUKLA
Vs.
STATE OF U.P. AND 3 OTHERS
C.S.C.
District-MEERUT
D.O.F. 01/08/2014
†**********************†
Logo ka kehna HAI KI AISA STAY URDU AUR BTC KI BHRTEE PAR KYUN NAHIN LAG RAHA

Lokesh Braj Pal
waha kya mazra h 15 sansodhan aasavedhanik or counselling continue...wahi urdu fill kar li gai...good man gaye bhai

Ayush Srivastava‎ >>>

News From H.C
Joining par fir se ek aur Rok
Counselling kara sakte hain..
Advt.Shailendra Srivastava ji ki wajah se puri bharti radd hone se bachi..
Morcha Ke wajah se aaj full stay nahi laga..ab agar bharti chahte hain sbhi to Morcha ko madad karo warna barbad ho jaoge
aaj meeting hai usme bank account par jo sahmati banegi wo update kiya jayega sabhi usme madad karen..
Jai ho Shailendra Srivastava ki

UPTET : DISTRIBUTION OF ARTS SCIENCE, MALE FEMALE ETC CATEGORYWISE DATA DISPATCHING

UPTET GOOD NEWS : DISTRIBUTION OF ARTS SCIENCE, MALE FEMALE ETC CATEGORYWISE DATA DISPATCHING


**** बड़ी और अच्छी खबर ****

कल scert द्वारा भेजे गए द्वितीय आदेश जिसमें सभी जिलों की डाइट को 13 अगस्त की शाम 3:30 बजे तक अपने जिले में

प्रशिक्षु शिक्षक के पदों को आरक्षण , विशेष आरक्षण ( क्षेतिज , ऊर्ध्वाधर ) , वर्ग - महिला , पुरुष , विज्ञान , कला एवं शिक्षामित्र आदि भागों में बांटकर आवश्यक रूप से भेजना था ।

उसी क्रम में पेश है जनपद फर्रुख्खाबाद द्वारा अपने जिले में उपलब्ध कुल 400 पदों का बंटवारा ।

अब वो लोग चुप हो जाएँ जो सयुंक्त मेरिट की बात कर रहे थे ।

मैं आपको बता दूं ये भर्ती माo उच्च न्यायालय और माo उच्चतम न्यायालय दोनों के द्वारा बहाल किये गए 2011 विज्ञापन के एक-एक बिंदु के आधार पर ही होगी ।

धन्यवाद ।

News taken from FB
†*************************†
इस महिला का हौंसला देखिए, जिसे आजीविका कमाने के लिए रिक्शा चलाने से भी गुरेज नहीं है। इसकी इसी लग्न ने इसे विदेशों तक पापुलर कर दिया। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है वाशिंगटन के एक एनआरआई ने। उसने मुक्तसर निवासी एक महिला रिक्शा चालक के लिए 600 डॉलर (करीब 36 हजार रुपये) की मदद भेजी है।

यही नहीं, वह भी गुप्त दान। किसी को मदद देना और अपनी पहचान छुपाए रखना बहुत बड़ी बात है। नहीं तो आज के दौर में अखबारों में तस्वीरें छपवाने मात्र के उद्देश्य से मदद करने वाले मददगारों की भी कमी नहीं है। ऐसे गुप्तदान करने वाले मददगार एनआरआई ही सचमुच में जरूरतमंदों के मसीहा साबित हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार स्थानीय गोनियाना रोड निवासी महिला जिंदर कौर के परिवार में कोई कमाने वाला पुरुष न होने से उसे परिवार का भरण-पोषण करने के लिए रिक्शा चलाने का काम करना पड़ रहा है। एक महिला होकर रिक्शा चलाना भी किसी साहस से कम नहीं है। ऐसे में किसी ने रिक्शा चालक महिला की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और वाट्सऐप पर डाल दिए। वेबसाइट से किसी पंजाबी एनआरआई ने महिला को रिक्शा चलाकर मेहनत करते देख हमदर्दी जाग उठी।

वाशिंगटन के इस करीब 80 वर्षीय एनआरआई ने प्रशासन की मदद से जिंदर कौर के नाम 600 डॉलर मदद गुप्त दान के रूप में भेज दिए। उसे गत कुछ दिन पहले डिप्टी कमिश्नर जसकिरन सिंह ने रिक्शा चालक महिला को सौंप दिया है। महिला जिंदर कौर ने बताया कि उसे खुशी है कि आज भी विदेशों में ऐसे लोग बसे हैं जो गरीबों और जरूरतमंदों के मददगार हैं।



UPTET 72825 TEACHER RECRUITMENT : डायट पर की तालाबंदी, हंगामा, जाम

UPTET 72825 TEACHER RECRUITMENT : डायट पर की तालाबंदी, हंगामा, जाम

SUPREME COURT KE AADESH KE BAAD BHEE BHRTEE PRAKRIYA HEELA HAVALEE SE ABHYARTHEE NARAAJ.

3 SAAL SE LATKEE BHRTEE PRAKRIYA AUR USKE BAAD BHEE LAGATAR SAMAY BADTE REHNE VA KAAM MEIN DHILAYEE SE CANDIDATE NARAJ.

SEE NEWS :
NEWS TAKEN FROM FB
एटा। शिक्षक भर्ती आवेदनों की फीडिंग न होने पर आक्रोशित टीईटी अभ्यर्थियों ने बुधवार की सुबह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर हंगामा काटा। अभ्यर्थियों ने प्राचार्य पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए संस्थान में तालाबंदी कर जीटी रोड पर लेटकर विरोध जताया। इस मौके पर एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराने के आदेश दिए हैं। इसके अनुपालन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 12 अगस्त तक डाटा फीडिंग होनी थी, लेकिन निर्धारित तिथि गुजरने के बाद भी अभी तक यहां फीडिंग का काम शुरू तक नहीं हो सका है। इस संबंध में संपर्क करने पर प्राचार्य बाहर होने की बात कहकर अव्यवस्थाओं से पल्ला झाड़ रहे हैं। ऐसे में हजारों आवेदकों का भविष्य दांव पर लगा है। सैकड़ों अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए सड़क पर लेटकर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। इधर, अभ्यर्थियों ने मुख्य विकास अधिकारी साहब सिंह से मामले में हस्तक्षेप कर फीडिंग सुनिश्चित कराने का आग्रह किया।

टीईटी अभ्यर्थी उनसे मिले थे। इस पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने जानकारी दी कि फीडिंग में दिक्कत आ रही है। डायट अधिकारी तीन दिन में इसे पूरा करने के लिए कह रहे हैं। इस पर उन्होंने डायट के प्रभारी प्राचार्य हरि सिंह शाक्य को आदेश दिए हैं कैसे भी करके तत्काल फीडिंग कराकर अभ्यर्थियों को राहत दी जाए।
-साहब सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, एटा

Wednesday, August 13, 2014

72825 Teacher Recruitment, UPTET, टीईटी मोर्चा बुलन्दशहर के बैनर तले आज डी.एम रोड स्थित बुलन्दशहर डायट का घेराव


72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET टीईटी मोर्चा बुलन्दशहर के बैनर तले आज डी.एम रोड स्थित बुलन्दशहर डायट का घेराव








टीईटी उत्तीर्ण सैंकड़ो अभ्यर्थियों ने टीईटी मोर्चा बुलन्दशहर के बैनर तले आज डी.एम रोड स्थित बुलन्दशहर डायट का जबरदस्त घेराव किया।72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए संशोधन हेतु मागें गये प्रत्यावेदनों की फीडिंग में हो रही देरी को लेकर आज टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जब डायट कर्मचारियों से जानकारी मांगी तो पता चला कि आज भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है इस पर सभी अभ्यर्थी भड़क गये।सभी अभ्यर्थी जोरदार हंगामा करने लगे इसी बीच डायट कर्मचारियों और अभ्यर्थियों में कुछ कहासुनी हो गयी और हाथापाई की नौबत आ गयी।अभ्यर्थी कुर्सी मेजों को उठाकर फेंकने लगे।हंगामा बढ़ता देखकर प्राचार्य खुद बीच बचाव में आगे आये और कार्य 15 अगस्त तक हर हालत में पूर्ण करने का आश्वासन लिखित में दिया। मोर्चा अध्यक्ष ने कार्य 15 तक पूर्ण न होने की दिशा में 15 को पुन: घेराव और तालाबंदी करने की चेतावनी का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।घेराव करने वालों में ऋषि कुमार लोधी,हरवेन्द्र सिंह,रामवीर शर्मा,अरविन्द शर्मा,सिद्धातं कटियार,प्रशांत सिंह,रामौतार सिंह,सचिन शर्मा,अमर सिंह, नीरज वर्मा,अतुल कुमार,देवेन्द्र लोधी,सतवीर लोधी समेत सैंकड़ो अभ्यर्थी उपस्थित रहे।


News Sabhaar : Our Facebook Group: https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup/


LT GRADE TEACHER BREAKING LATEST NEWS : 6645 SHIKSHKON KI BHRTEE PRAKRIYA ISEE HAFTE

LT GRADE TEACHER BREAKING LATEST NEWS : 6645 SHIKSHKON KI BHRTEE PRAKRIYA ISEE HAFTE


UPTET , 72825 Teacher Recruitment, LATEST NEWS UPDATE

UPTET , 72825 Teacher Recruitment,आवेदन छांटने के काम में लगाए गए बीटीसी प्रशिक्षु


जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में 72825 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आए आवेदन पत्रों की छंटाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। काम को जल्दी समेटने के लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं को भी इसी काम में लगा दिया गया है। पिछले 15 दिन से बीटीसी प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देने के बजाए इसी काम में लगाया गया है। आवेदन पत्रों को कंप्यूटर में फीड करने का काम रात में भी किया जा रहा है। इसके लिए दो जनरेटर भी लगाए गए हैं। कंप्यूटर में फीड किए गए आवेदनों में कोई खामी न रह जाए, इसके लिए फीडिंग की रैंडम चेकिंग भी की जा रही है।

72825 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए जिले में एक लाख 46 हजार 79 आवेदन आए हैं। आवेदन पत्रों में तमाम खामियों को ठीक करने के लिए मंगाए गए प्रत्यावेदन की डिटेल कंप्यूटर में फीड की जा रही है। डायट परिसर में यह काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कंप्यूटर पर दिन रात काम किया जा रहा है। दिन और रात के लिए अलग अलग शिफ्ट में कंप्यूटर आपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई है। बिजली की समस्या से निबटने के लिए यहां दो-दो जनरेटर लगाए गए हैं। फीडिंग में कोई खामी न हो, इसके लिए डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. सच्चिदानंद यादव खुद रैंडम जांच कर रहे हैं। सामान्य, पिछड़ी जाति, ओबीसी, महिला, विकलांग और विज्ञान वर्ग आदि वर्ग के आवेदनों को अलग करने के लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं को लगाया गया है। इस काम में लगाए गए बीटीसी प्रशिक्षुओं की क्लास बंद कर दी गई है। ट्रेनिंग की बजाए उनसे प्रत्यावेदनों की छंटनी के काम में मदद ली जा रही है। नाम न छापने के अनुरोध पर बीटीसी की एक छात्रा ने कहा कि पिछले 15 दिनों से उन्हें सुबह से शाम तक यही काम करना पड़ रहा है। हालांकि इस संबंध में डायट के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार सिंह का कहना है कि अभी दो दिन पहले उन्होंने कार्यभार संभाला है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीटिंग में लखनऊ आए हैं। इस नाते ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है। अगर बीटीसी प्रशिक्षुओं से यह काम लिया जा रहा है तो गलत है
†************************************†

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news : SHIKSHAK BHRTEE

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news : SHIKSHAK BHRTEE

Ye news SHAYAD ye kehna chah RAHEE HAI KEE 1st AUR 2nd Counslling KE BAAD
Selected candidates KI list final NAHIN HUEE HAI. AUR professional vs non prof AADI ka MAAMLA court mein HAI.

Lekin abhee NIYUKTI part KISEE ko NAHIN baante JAA RAHE HAIN. AUR Counslling par KOEE stay NAHIN HAI.
Isleeye mere khyaal se COUNSLLING par KOEE adchan NAHIN aanee chahiye



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest newsविद्यालयों में दुरुस्त होगी गणित विज्ञान की शिक्षा


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest newsविद्यालयों में दुरुस्त होगी गणित विज्ञान की शिक्षा

Publish Date:Tue, 12 Aug 2014 07:36 PM (IST) | Updated Date:Tue, 12 Aug 2014 07:36 PM (IST)

Is Jagran KI news KUCH mistake hueee hogee
विद्यालयों में दुरुस्त होगी गणित विज्ञान की शिक्षा

जागरण संवाददाता, एटा-कासगंज: परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान की शिक्षा को बेहतर बनाए जाने की पहल को अमली जामा पहनाया गया है। जनपद में दो दर्जन से अधिक गणित विज्ञान के नए शिक्षकों को तैनाती मिल गई है। शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र थमाने के साथ ही तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों का भारी अभाव है। ऐसे में बच्चे आधुनिक शिक्षा से दूर हैं। शासन की पहल पर गणित विज्ञान शिक्षकों की भरपाई में बेसिक शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। प्रथम और द्वितीय कट ऑफ मेरिट के आधार पर लगभग दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को नई तैनाती दे दी गई है जबकि तृतीय कट ऑफ मेरिट अभी आना बाकी है। उसके बाद गणित विज्ञान के और भी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तक नियुक्ति किए गए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र थमा दिए हैं। मंगलवार को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि नए शिक्षक तत्काल विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर लें और शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाएं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने बताया कि नए शिक्षकों के लिए बंद एवं एकल विद्यालयों में भेजा गया है। शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने की पहल तेज की गई है।

Lekhpal Recruitment राजस्व परिषद करेगा छह हजार लेखपालों की भर्ती

Lekhpal Recruitment राजस्व परिषद करेगा छह हजार लेखपालों की भर्ती


इलाहाबाद,  प्रदेश में छह हजार लेखपालों की भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे। राजस्व परिषद ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी इसी हफ्ते तय कर दी जाएगी। उम्मीद है कि सितम्बर में भर्ती के विज्ञापन और आवेदन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। लेखपाल भर्ती परीक्षा कराने के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराने वालीं एक्सपर्ट एजेंसियों से 10 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे थे।

इसके लिए एक दर्जन एजेंसियों ने अपने प्रस्ताव परिषद को दिए हैं। परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनी गई एजेंसी को परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी निभानी होगी। जनपदवार आवेदन पत्र किट मुहैया कराने, आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी, स्कैनिंग और डाटाबेस तैयार करने का काम इसी एजेंसी का होगा। ओएमआर शीट के साथ परीक्षा का संचालन और परिणाम की मेरिट लिस्ट भी यही एजेंसी तैयार कराएगी। परिषद का अनुमान है कि 15 लाख से ज्यादा लोग भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसी लिहाज से एजेंसी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी। परिषद के आयुक्त एवं सचिव आलोक कुमार की अध्यक्षता में बनी समिति एजेंसी का चयन इसी हफ्ते करेगी। कोआर्डिनेशन का काम देख रहे वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सितम्बर से भर्ती का विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं। इनसेट- कितने पद : करीब 6000 पदों पर भर्ती (खाली और 2014-15 में रिक्त हो रहे पदों के सापेक्ष) पे स्केल- यह भर्ती 5200-20500 रुपए के स्केल पर होगी। योग्यता:- लेखपाल के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।

21 से 40 वर्ष की आयु के लोग आवेदन कर सकेंगे। नियमानुसार आरक्षण मिलेगा। कैसे भर्ती- राजस्व परिषद एजेंसी तय करेगा। जिलेवार भर्ती के विज्ञापन जारी होंगे। डीएम की अध्यक्षता वाली समिति इंटरव्यू करेगी। लिखित परीक्षा एक साथ भी कराई जा सकती है। चयन का तरीका:- वैकल्पिक प्रश्नों वाली लिखित परीक्षा। 10 नम्बर का इंटरव्यू।

UPTET LATEST BREAKING NEWS टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनशन शुरू


UPTET LATEST BREAKING NEWS टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनशन शुरू

बस्ती। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मंगलवार को अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर अनशन शुरू किया। उनका कहना है कि डीएम के आदेश के बाद भी बीएसए नियुक्ति का आदेश जारी नहीं कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उनके साथ जान बूझकर भेदभाव किया जा रहा है। डीएम ने चार अगस्त को तत्काल नियुक्त करने का आदेश बीएसए को दिया था। लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया। जिससे मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। अनशन पर बैठने वालों में सुमित धर द्विवेदी, अवधेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, सुनील कुमार राना, व्यास, रमाशंकर सिंह, आशा, सुनीता, कुसुम चौधरी, अर्जुन प्रसाद, उर्वशी अग्रहरि, अनीता वर्मा, प्रियंका पटेल, विनोद मधुकर, अरुणेंद्र प्रताप आदि शामिल रहे।

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

हाथरस। आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। अनुदेशकों ने कहा कि महंगाई को देखते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी अनुदेशकों का मानदेय 15 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए।

ज्ञापन में अनुदेशकों ने मांग की है कि 100 बच्चों की बाध्यता समाप्त कर प्रत्येक विद्यालयों में अनुदेशकों की नियुक्ति का प्रावधान होना चाहिए। अनुदेशकों के नवीनीकरण के लिए स्वत: नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाए। महिला अनुदेशक को मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों की सेवा नियमावली जल्द तैयार हो। अनुदेशकों को प्रशिक्षण देकर नियमित किया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में अनुदेशकों की नियुक्ति अपने ब्लॉक या पास वाले ब्लॉक में करने व जिला स्तर पर स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। जनपद में रिक्त पड़ी 9 हजार 747 सीटों पर काउंसलिंग कराई जाए। नियमित शिक्षकों की तरह अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों को विषयनुसार पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। अनुदेशकों को शासनादेशानुसार पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, होमेश्वर शर्मा, चंद्रवीर सिंह, मुलायम सिंह, नीरज, योगेंद्र, बबली, राकेश, राजेश, ममता शर्मा, सुनील, शीलेंद्र यादव, अशोक, शिवदत्त आदि मौजूद थे।

Tuesday, August 12, 2014

BREAKING NEWS UPTET 72825 TEACHER RECRUITMENT / 29334 JRT TEACHER NEWS

SCERT KE DIRECTOR NE 13TH AUGUST TAK DATA BHEJNE KA DIYA AADESH

29334 junior teacher bhrtee news

AAJ KI 2 KHAS KHABREN

AAJ KI 2 KHAS KHABREN

1. GANIT VIGYAN SHIKSHAKON KI 3rd COUNSLLING 19-20 KO.
2ND COUNSLLING MEIN SIRF 1000 POST BHAREE AUR KUL MILAKAR AB TAK 9500 VACANCY BHAR CHUKEE HAIN.
8500+1000

2. TET PARIKSHA KO DENE KE LIYE NIYAM SAKHT HONGE.
AUR AB SIRF PAATR LOG HEE TET PARIKSHA DE SAKENGE.
AUR SIRF UNHE HEE TET CERTIFICATE NIRGAT KIYA JAYEGA

शिक्षक भर्ती

बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव

तीसरी काउंसिलिंग 19, 20 को

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के 29334 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की तीसरी काउंसिलिंग 19 व 20 अगस्त को होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस प्रस्ताव के आधार पर जल्द शासनादेश जारी होने की संभावना है।

गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में अभ्यर्थियों की पहली काउंसिलिंग सात और आठ जुलाई को हुई थी। पहली काउंसिलिंग में लगभग 8500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बची हुई सीटों को भरने के लिए दूसरी काउंसिलिंग 23 व 24 जुलाई को करायी गई थी। दूसरी काउंसिलिंग में लगभग एक हजार सीटें भर पायीं। इस हिसाब से दो चरणों की काउंसिलिंग के बाद तकरीबन 9500 पदों के लिए ही अभ्यर्थी उपलब्ध हो सके हैं। लगभग 20000 पदों को अभी भरा जाना बाकी है। इन पदों को भरने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को तीसरी काउंसिलिंग का प्रस्ताव भेजा है।

गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग जूनियर हाईस्कूलों में पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती कर रहा है

Sunday, August 10, 2014

UPTET : टीईटी मुक्त समायोजन को एक और झटका

UPTET : टीईटी मुक्त समायोजन को एक और झटका




Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
 


इलाहाबाद संजोग मिश्र प्रदेशभर के 1.72 लाख शिक्षामित्रों के बगैर टीईटी पक्की नौकरी की राह आसान नहीं दिख रही है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के हालिया फैसले ने उत्तर प्रदेश में टीईटी मुक्त समायोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तराखंड के शिक्षामित्रों की सेवा शर्तें उत्तर प्रदेश के समान है क्योंकि 1999 में जब इनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई, उस वक्त उत्तराखंड बना नहीं था

उत्तराखंड सरकार ने इसी साल चार मार्च को बगैर टीईटी समायोजन का आदेश जारी किया तो यह मामला उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंच गया। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने गत 15 जुलाई को पारित फैसले में कहा कि टीईटी से छूट केंद्र सरकार ही अधिसूचना के जरिए दे सकती है। शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट देने के उत्तराखंड सरकार के निर्णय को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि शिक्षामित्रों को शिक्षक नहीं माना जा सकता। उन्हें कभी वेतन का भुगतान नहीं किया गया।

शिक्षामित्रों को उनकी सेवाओं के लिए जो मिलता रहा, वो मानदेय है। गौरतलब है कि टीईटी से छूट दिए जाने का विवाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है जबकि 53 हजार से अधिक शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र भी बांटे जा चुके हैं। कैट के फैसले ने बढ़ाई उम्मीदें टीईटी मुक्त समायोजन पर अड़े यूपी के शिक्षामित्रों की उम्मीदों को पिछले दिनों सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल (कैट) के फैसले ने बढ़ा दिया है। गत नौ जुलाई के फैसले में कैट ने संविदा के आधार पर रिसोर्स टीचर्स की नियुक्ति के लिए टीईटी की अनिवार्यता में रियायत दी थी।

नजीर नहीं बन सकता यह फैसला उत्तराखंड हाईकोर्ट का फैसला उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के टीईटी मुक्त समायोजन के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं के लिए नजीर नहीं बन सकता, बहस के दौरान संदर्भ बिन्दु हो सकता है। एनसीटीई कर चुका है इनकार शिक्षक भर्ती के मानक तय करने वाली राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) यूपी के शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट दिए जाने से पहले ही इनकार कर चुकी है। आरटीआई के जवाब में एनसीटीई ने ऐसी कोई छूट नहीं दिए जाने की बात कही है

News Sabhaar : Live Hndustan / Hndustan Epaper (9/10.08.14) 09-08-14 11:46 PM

SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling Niyukti Patra / Appointment Letter |


UTTRAKHAND HIGH COURT NE KYA DIYA THAA FESLA 
(EK VYAKTI DWARA UPLABDHA KARAI GAYEE JANAKAREE KE ADHAAR PAR,
PRAMANAIK COPY  KE LIYE UTTRAKHAND HC SE SAMPARK KAREN, YA FR UK KI WEBSITE KA AVLOKAN KAREN)

N THE HIGH COURT OF UTTARAKHAND AT NAINITAL Writ Petition (S/S) No. 333 of 2014 Praveen Kumari & others ... Petitioners Vs State of Uttarakhand & others ... Respondents With Writ Petition (S/S) No. 303 of 2014 Smt. Gita Bhatt & others ... Petitioners Vs State of Uttarakhand & others ... Respondents With Writ Petition (S/S) No. 509 of 2014 Geeta Pandey ... Petitioner Vs State of Uttarakhand & others ... Respondents Mr. Sandeep Tiwari and Ms. Prabha Naithani, Advocates, present for the petitioners. Mr. Subhash Upadhyay, Chief Standing Counsel, present for the State of Uttarakhand. Mr. K.P. Upadhyay, Mr. Vinay Kumar and Mr. Piyus Garg, Advocate, present for the interveners/respondents. Hon’ble Sudhanshu Dhulia, J. (Oral)

Saturday, August 9, 2014

SUPREME COURT CASE DETAILS REGARDING 72825 TEACHER RECRUITMENT

SUPREME COURT CASE DETAILS REGARDING 72825 TEACHER RECRUITMENT




Following is order by Supreme Court on 8th August 2014 :-
ITEM NO.8 COURT NO.2 SECTION XI
S U P R E M E C O U R T O F I N D I A
RECORD OF PROCEEDINGS
I.A. 79-80/2014 in Civil Appeal No(s).
4376/2014
YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR & ORS
Appellant(s)
VERSUS
STATE OF U.P & ORS Respondent(s)
(For directions and office report)
Date : 08/08/2014 These applications were
called on
for hearing today.
CORAM :
HON'BLE MR. JUSTICE H.L. DATTU
HON'BLE MR. JUSTICE PINAKI CHANDRA GHOSE
HON'BLE MR. JUSTICE ARUN MISHRA
For Appellant(s) Mr. Rakesh Dwivedi, Sr. Adv.
Ms. Preetika Dwivedi, Adv.
for Mr. Garvesh Kabra,Adv.
For Respondent(s) Mr. Vipul Maheshwari, Adv.
Mr. Rameshwar Prasad Goyal,Adv.
Ms. Meenakshi Arora, Sr. Adv.
Mr. Prashant Shukla, Adv.
Mr. Rohit Singh,Adv.
Mr. Satya Mitra Garg, Adv.
Ms. Manju Aggarwal, Adv.
UPON hearing the counsel the Court made the
following
O R D E R
Learned counsel for the applicants, on instructions, seeks permission of this Court to
withdraw these applications with liberty to the applicants to approach the High Court by filing
appropriate petition for appropriate relief(s).
Permission sought for is granted.
The applications are disposed of as withdrawn with liberty to the applicants to approach the
High court by filing appropriate petition for appropriate
relief(s).
[ Charanjeet Kaur ] [ Vinod Kulvi ]
Court Master Asstt. Registrar

Source : Abhee Facebook ke Havale Se Khabar Milee Hai,
Actual copy Supreme court kee website par 1-2 din mein update ho jayegee.

72 Hazar Shikshak Bhrtee Ki Counslling Isee Mahine Mein

Friday, August 8, 2014

72825 भर्ती में होने वाली रूकावट हटी और सुप्रीम कोर्ट में स्टे नहीं लगा

72825 भर्ती में होने वाली रूकावट हटी और सुप्रीम कोर्ट में स्टे नहीं लगा

सोशल मीडिया आदि पर मिली जानकारी के अनुसार कपिल नाम के याची की सुप्रीम कोर्ट में एक नयी याचिका  पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया ।
इस याचिका में भर्ती में बेड पार्ट को गुड पार्ट से अलग करने की बात कही गयी थी

एक चर्चा है कि सुप्रीम कोर्ट में पहले भी सभी  लोगो से आपत्ति मांगी गयी थीं  लेकिन अब फिर एक नयी याचिका अब क्यों

इस से पहले भी बी टी सी  शिक्षकों की तमाम भर्तियां हुई , लेकिन अब इतने समय बाद बेड पार्ट / गुड पार्ट की बात फिर क्यों 


बेड पार्ट को गुड पार्ट के हल के लिए कैंडिडेट्स से शपथ पत्र लिया जा सकता है की धांधली की संलिप्तता में पाये
जाने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाये आदि
 

वैसे भी एक शपथ पत्र में यह भी उल्लेख भी होने वाला होगा की -
यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत है , और सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय में जो भी वो मुझे  मान्य होगा आदि 

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : 10 Guna Bulaye Jayenge, Abhee 15 Hazar Pad Khalee

Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET, : दाऊ दयाल से एनटीटी ही टीईटी को अर्ह

 Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET, : दाऊ दयाल से एनटीटी ही टीईटी को अर्ह


 
 Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET,

इलाहाबाद : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यो टीईटी प्रमाण पत्र वितरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें अर्हता निर्धारित करते हुए प्राथमिक टीईटी के प्रमाण पत्र के लिए दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद से एनटीटी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही अर्ह मानते हुए प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है। दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षा मित्रों को टीईटी पास होने प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है।

News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)

UPTET : 2012 में बीएड और 2011 में टीईटी उत्तीर्ण को मिली मान्यता

UPTET : 2012 में बीएड और 2011 में टीईटी उत्तीर्ण को मिली मान्यता
इलाहाबाद (ब्यूरो)। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पहली बार 2011 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बिना बीएड परीक्षा पास किए सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के पक्ष में अपना फैसला दिया है। आरटीआई से मांगी गई जानकारी में एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक ने स्पष्ट किया है कि बीएड सत्र 2011-12 में शामिल वह अभ्यर्थी जो 2011 में टीईटी पास कर लिए थे, वह पूरी तरह से अर्ह हैं।
आरटीई से जानकारी मांगने वाले इन अभ्यर्थियों ने 2011-2012 में बीएड परीक्षा में शामिल होने का हवाला देकर टीईटी के लिए आवेदन कर दिया था। इस दौरान बीएड का परिणाम आने से पहले ही टीईटी पास कर लिया। बीएड परिणाम बाद में आने के कारण टीईटी कराने वाली संस्था यूपी बोर्ड ने प्रमाण पत्र जारी करने से मना कर दिया था।

News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)




शिक्षक भर्ती की योग्यता नए सिरे से होगी तय

शिक्षक भर्ती की योग्यता नए सिरे से होगी तय
एससीईआरटी निदेशक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित


लखनऊ। प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की योग्यता नए सिरे से तय किए जाने पर मंथन शुरू हो गया है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी के सुझाव पर नियमावली में संशोधन पर विचार होगा। इसके पीछे मुख्य वजह बड़ी संख्या में प्रोफेशनल कोर्स वालों का बीटीसी करना बताया जाता है
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली वर्ष 1981 में बनाई गई। इसमें समय-समय पर संशोधन किया जाता रहा है। इसमें शिक्षक भर्ती की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। स्नातक में बीए, बीएससी व बीकॉम के बारे में स्थिति स्पष्ट है, लेकिन प्रोफेशनल कोर्स वालों के बारे में स्थिति साफ नहीं है। हालांकि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने बीटीसी के लिए प्रोफेशनल कोर्स वालों को स्नातक के समकक्ष मानते हुए पात्र मान रखा है। ऐसे में प्रोफेशनल कोर्स के बाद बीटीसी करने वाले भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती में काफी संख्या में प्रोफेशनल कोर्स वालों के आए आवेदनों पर पिछले दिनों शासन स्तर पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कुछ अधिकारियों ने तर्क दिया कि शिक्षक भर्ती और बीटीसी करने की योग्यता अलग-अलग नहीं होनी चाहिए, क्योंकि बीटीसी करने वाला शिक्षक भर्ती के लिए पात्र है। इसलिए अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन पर विचार किया जाना चाहिए।

इसके आधार पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाते हुए उसे जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। कमेटी में एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह अध्यक्ष तथा बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा सदस्य होंगे। कमेटी बीटीसी प्रशिक्षण की पात्रता, टीईटी की पात्रता और शिक्षक बनने की पात्रता का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर तय किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में कितना संशोधन जरूरी है

News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)

Thursday, August 7, 2014

72825 शिक्षक भर्ती मामले पर विशेष सुनवाई कल

72825 शिक्षक भर्ती मामले पर विशेष सुनवाई कल




According to Sujit Singh (TET Morcha ) On Facebook
TET Morcha Sadasya Sujit Singh Ke Facebook Par Dee Gayee Jankaree Ke Anusaar :-



yadav kapildev lal bahadur dwara dakhil impleadment application par kal 8 aug 2014 ko , hon. Dattu sir ki court me sunwai honi hai ,,

BTC 2011 : बीटीसी-2011 के छात्रों की भर्ती का रास्ता साफ

BTC 2011 : बीटीसी-2011 के छात्रों की भर्ती का रास्ता साफ
BTC, 15000 BTC PRT Recruitment,

बीटीसी-2011 के छात्रों की भर्ती का रास्ता साफ

 इलाहाबाद : इन दिनों शिक्षा विभाग में नौकरियां बांटने की बहार आई है। जिन बीटीसी छात्रों ने इसी साल प्रशिक्षण पूर्ण किया है वह भी नियुक्ति पाने जा रहे हैं। इस आशय का प्रस्ताव बुधवार को शासन को भेज दिया गया है और माना जा रहा है जल्द ही शासनादेश जारी हो जाएगा।

वर्ष 2011 बैच के बीटीसी छात्रों ने इसी वर्ष प्रशिक्षण पूरा किया है। पूरे प्रदेश में ऐसे छात्रों की संख्या करीब बारह हजार से अधिक है। इनमें से करीब साढ़े आठ हजार बीटीसी छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 2013 एवं 2014 में आयोजित टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह अभ्यर्थी बीटीसी पास होने के बाद से नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इसी सिलसिले में बुधवार को बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष योगेश पांडेय की अगुवाई में शिक्षा निदेशालय में सचिव के कार्यालय का घेराव किया गया। छात्रों ने भर्ती की मांग उठायी। योगेश की अगुवाई में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा से भी मिला।