UPTET 29334 JNR TEACHER LATEST NEWS : 21-22 को होगी 29 हजार की काउंसिलिंग
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता :बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग 21 और 22 अगस्त को होगी। पहले 19 व 20अगस्त को काउंसिलिंग की तारीख रखी गयी थी। लेकिन अब परिषद ने संशोधित कार्यक्रम का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
इससे पहले 7-8 जुलाई को पहले और 22-23 जुलाई को दूसरे राउंड की काउंसिलिंग हो चुकी है।
वैसे तो तारीख में संशोधन के पीछे त्योहार के कारण पड़ रही छुट्टियों को बताया जा रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि दो दिन का समय हाई पावर कमेटी की संस्तुतियां मंजूर होने के लिए लिया गया है। दरअसल उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के चयन के संबंध में शैक्षणिक अर्हता का निर्धारण करने के लिए शासन ने एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय हाई पावर कमेटी 4 अगस्त को गठित की है।
बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्माऔर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को 15 दिन के अंदर यानी 19 अगस्त तक अपनी संस्तुति देनी है। माना जा रहा है कि इसीलिए काउंसिलिंग दो दिन टाल दी गई है।
†***************************†
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता :बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग 21 और 22 अगस्त को होगी। पहले 19 व 20अगस्त को काउंसिलिंग की तारीख रखी गयी थी। लेकिन अब परिषद ने संशोधित कार्यक्रम का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
इससे पहले 7-8 जुलाई को पहले और 22-23 जुलाई को दूसरे राउंड की काउंसिलिंग हो चुकी है।
वैसे तो तारीख में संशोधन के पीछे त्योहार के कारण पड़ रही छुट्टियों को बताया जा रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि दो दिन का समय हाई पावर कमेटी की संस्तुतियां मंजूर होने के लिए लिया गया है। दरअसल उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के चयन के संबंध में शैक्षणिक अर्हता का निर्धारण करने के लिए शासन ने एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय हाई पावर कमेटी 4 अगस्त को गठित की है।
बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्माऔर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को 15 दिन के अंदर यानी 19 अगस्त तक अपनी संस्तुति देनी है। माना जा रहा है कि इसीलिए काउंसिलिंग दो दिन टाल दी गई है।
†***************************†