Wednesday, September 24, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग शुरू

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  : 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग शुरू
सीतापुर, लखीमपुर व गोंडा में पहुंचे सर्वाधिक अभ्यर्थी
अधिक पद वाले जिलों में काउंसलिंग की मारामारी
लखनऊ(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई है। मंगलवार को महिला कला सामान्य वर्ग के लिए काउंसलिंग हुई। सबसे अधिक भीड़ सर्वाधिक पद वाले जिलों सीतापुर, लखीमपुर व गोंडा में रही। काउंसलिंग में दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाने से इन जिलों में पद से अधिक अभ्यर्थी पहुंच गए। इस नाते लोगों को परेशानी हुई। हालांकि, एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम का स्पष्ट निर्देश है कि डायट पर काउंसलिंग के लिए अधिक भीड़ होने पर उसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अगली तिथि पर डायट प्राचार्य बुला सकते हैं।
दूसरी काउंसलिंग 30 सितंबर तक होनी है। सीतापुर व लखीमपुर में सर्वाधिक पद 6000-6000 है। गोंडा में 4000, बहराइच व कुशीनगर में 3600-3600, हरदोई में 3000, शाहजहांपुर में 2800 तथा आजमगढ़ व महाराजगंज में 2500-2500 पद हैं। भर्ती में अभ्यर्थी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते। इसलिए कई जिलों में नाम आने के बाद भी कम पद वाले जिलों में न जाकर सर्वाधिक पद वाले जिलों में काउंसलिंग को जा रहे हैं।
पहले चरण वाले पसोपेश में ः
पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त हो चुकी है। मेरिट में आने वालों की काउंसलिंग के बाद उनके मूल प्रमाणपत्र जमा कराए जा चुके हैं। दूसरी काउंसलिंग में उनका नाम हटा दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी डायटों पर यह पता करने आ रहे हैं कि उनका चयन हो गया है या नहीं।

***********
165 महिला अभ्यर्थियों ने की दावेदारी

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के लिए 72825 खाली प्रशिक्षु शिक्षकों के पदों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग के दूसरे दिन मंगलवार को महिला कला अनारक्षित श्रेणी में 115 अंक पाने वालों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। इसमें 159 पदों के लिए 1497 को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें 161 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करवाई। इसमें चार अभ्यर्थियों ने औपबंधिक काउंसलिंक करवाई। बुधवार को महिला कला एससी-एसटी एवं ओबीसी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
***********************
सामान्य महिला वर्ग में

89 अभ्यर्थी पहुंची काउंसिलिंग कराने

बदायूं। 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पहली बार संख्या 89 पर पहुंची। मंगलवार को हुई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सामान्य महिला कला वर्ग की काउंसिलिंग में 89 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

डायट संस्थान में दूसरी काउंसिलिंग के दूसरे दिन सबसे काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। हालांकि मेरिट हाई जाने के कारण इतनी संख्या न पहुंच पाने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन दूसरी तरफ दस गुना बुलाए जाने के फैक्टर ने काम करते हुए भीड़ को बढ़ा दिया। काउंसिलिंग के दूसरे दिन सामान्य महिला कला वर्ग में 89 अभ्यर्थियों ने पहुंचकर काउंसिलिंग कराई। इसके लिए आनन-फानन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया।

शाम तक चली काउंसिलिंग में लोगों के दस्तावेजों को जमा किया गया। लेक्चरर मोहम्मद नवेद खान ने बताया कि दूसरे दिन काफी भीड़ में इजाफा हुआ। लिहाजा इसे देखते हुए आगामी दिनों में भी भीड़ बढ़ने की संभावना है। बताया कि आज एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणी महिला कला वर्ग की काउंसिलिंग की जाएगी।

पहली बार बढ़ी इतनी संख्या

दस गुना बुलाने पर हुआ इजाफा

**************

सामान्य महिला कला की 50 फीसद सीटें भी न भर सकीं
फरुखाबाद, जागरण संवाददाता : प्रशिक्षु शिक्षक चयन की काउंसलिंग के दूसरे दिन सामान्य महिला कला वर्ग की 50 फीसदी सीटें भी नहीं भर पायीं। इस वर्ग कुल 41 सीटों के लिए 19 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हुईं।
41 पदों के लिए 402 अभ्यर्थी बुलाये गये थे। इनमें से कानपुर, औरैया व एटा से एक-एक तथा कन्नौज से दो अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। फरुखाबाद के 14 अभ्यर्थियों ने भी काउंसलिंग करायी। दस गुने अभ्यर्थी बुलाए जाने के बावजूद पद नहीं भर पा रहे हैं। दूसरे दिन भी चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य भगवत प्रसाद पटेल काउंसलिंग में मौजूद नहीं रहे। डायट के शिक्षक राजेश यादव, मुकुंदी सिंह व पटल प्रभारी अरविंद ने काउंसलिंग करायी। समिति के सदस्य बीएसए योगराज सिंह व सदस्य मीना यादव भी कुछ देर के लिए काउंसलिंग में पहुंचीं।
*************
197 अभ्यर्थियों की हुई काउंिसलिंग
संवाददाता
पल्हनी। परिषदीय विद्यालयों में नई तैनाती के लिए मंगलवार को कला वर्ग के 197 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफपुर में सिर्फ प्राथमिक विद्यालय के सामान्य वर्ग की महिलाआें की काउंसिलिंग हुई है।
परिषदीय विद्यालयों में 72,825 सहायक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के लिए दूसरे चरण की के काउंसिलिंग के दूसरे दिन 197 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई।
मंगलवार को महिलाओं के कला वर्ग की काउंसिलिंग के लिए पांच टेबुल लगाए गए थे। जिस पर दो से तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। सुबह से ही डायट पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा। शाम पंच बजे तक अभ्यर्थी डटे रहे।
डायट प्राचार्य हरिश्चंद्र नाथ ने कहा कि काउंसिलिंग शांति पूर्व ढ़ंग से हुई। इसमें 18 ऐसे अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन दिया जिनका सूची में नाम नहीं था।
********




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |




29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : B Tech aur Professional Degree Dharak Vaale Vigyan Varg Mein

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : B Tech aur Professional Degree Dharak Vaale Vigyan Varg Mein

29334 Jnr Science Math Shikshkon Kee Bhrtee Mein High Power Comittee Ne Liye Feslaa, Aur Professional Degree Dharkon Ko Vigyan Varg Mein Liyaa

See Hindustan paper News :->>


News Sabhar : Hindustan Paper (24.09.14)


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Tuesday, September 23, 2014

72825 Teacher Recruitment News

72825 Teacher Recruitment News 

2nd Counseling Mein Bahut Saaree Seats Bharne Kaa Anumaan Hai

Khabar Social Media Se 
(News Kee Pramanikta Ke Liye Kuch Samay Intjaaar karen)

Abhi tak prap suchanaao k anusar
Female Gen Artfilled/total seats):Hardoi- 200/338
Mainpuri- 10/11
Moradabad-full
Sambhal- 84/90
Sitapur- full
Lakhimpur- full
Allahabad- Full
Badaun- 89/158
Jaunpur- 79/158
Deoria- 58/79:
Lalit pur 58/68:
Faizabad full
Sant kabeer nagar 43/63
Amroha full
Gazipur 151/270
Ambedkar ngr 24/48
Gonda 216/400
Etah 48/78
Mahoba 22/90
Budaun 90/185
Baraily 74/156
Mau 12/20
saharanpur full




72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET बुलावा 1475 का आये सिर्फ 81 अभ्यर्थी

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET बुलावा 1475 का आये सिर्फ 81 अभ्यर्थी


जौनपुर: 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती काउंसिलिंग में मंगलवार को डायट परिसर में 1475 लोगों को बुलाया गया था। दूसरे दिन काउंसिलिंग कराने वालों की भीड़ बहुत कम थी। मात्र 81 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो सके।

अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए डायट परिसर में कुल 5 टेबल बनाये गये थे। 112 अंक तक पाने वाले सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए पहुंची। काउंसिलिंग के दौरान महिलाओं के अंक पत्र व अन्य जरूरी कागजातों की गहन जांच हुई। डायट के प्राचार्य डा.संतोष सिंह व प्रवक्ता रविंद्र नाथ यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हो गई थी जो शाम को 6 बजे पूरी हुई। वरिष्ठ प्रवक्ता डा.सच्चिदानंद यादव के निर्देशन में डा.रेखा जायसवाल, कल्पना मेहरोत्रा, रेनू पाल, ब्रह्माजीत यादव, सह समन्वयक शिवाकांत तिवारी, अरविंद सिंह, डा.जेपी यादव आदि उपस्थित रहे।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 08:03 PM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 08:03 PM (IST))





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : काउंसिलिंग में पकड़ाया संदिग्ध अभ्यर्थी

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  : काउंसिलिंग में पकड़ाया संदिग्ध अभ्यर्थी

जौनपुर : शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग का मंगलवार को दूसरा दिन रहा। जिसमें टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए संदिग्ध अभ्यर्थी को पकड़ लिया है। हालांकि कुछ देर बाद फर्जी अभ्यर्थी वहां से भागने में सफल हो गया है।

टीईटी मोर्चा के लोग एक जगह बैठकर सभी अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र इकट्ठा करके जांच कर रहे थे। इसी बीच एक अभ्यर्थी के हाव-भाव पर शक हुआ। उसके द्वारा दिए गए टीईटी अनुक्रमांक को जब टेट मोर्चा के सदस्यों ने चेक किया तो पाया कि रिजल्ट संशोधन से पहले उसका अंक मात्र 63 था। यह फेल था। बाद में उसे 120 बना लिया गया। मोर्चा के सदस्यों ने उसके साथ आए उसके भाई को पकड़कर पूछताछ की तो वह भयभीत होकर बहाना बनाकर खिसक गया। टीईटी सदस्यों ने इसकी जानकारी डायट प्राचार्य को मुहैय्या कराई। जिस पर उन्होंने कहा कि ये उच्च स्तरीय जांच प्रकरण है इसकी जांच नियमों के अनुरूप की जाएगी। मोर्चा के सदस्यों ने महिला से टीईटी अंकपत्र की छायाप्रति उपलब्ध कराने को कहा। जिस पर उसने आनाकानी शुरू कर दी। संगठन का दबाव बढ़ता देख उसने मूलप्रति दिखाई। इसके बाद महिला अभ्यर्थी भी मौके से फरार हो गई

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 08:13 PM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 08:13 PM (IST))




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


दूसरी काउंसिलिंग के पहले दिन आए 13 अभ्यर्थी

दूसरी काउंसिलिंग के पहले दिन आए 13 अभ्यर्थी

आगरा: डायट कार्यालय में सोमवार को हुई 72 हजार शिक्षक भर्ती की दूसरी काउंसिलिंग में 13 अभ्यर्थी आए। काउंसिलिंग कराने से ज्यादा अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट देखने वाले थे।

डायट में दूसरी काउंसिलिंग के पहले दिन विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, पूर्व सैनिक और शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के लिए दो चार काउंटर बनाए गए थे। सुबह से ही डायट कार्यालय पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। मगर, यह भीड़ काउंसिलिंग के लिए नहीं बल्कि अपनी मेरिट लिस्ट देखने वालों की थी। लिस्ट में पहली काउंसिलिंग की तरह इस बार भी गलतियों की भरमार है। मेरिट में आने वाले कई अभ्यर्थियों का नाम लिस्ट में नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी परेशान रहे। पहले दिन काउंसिलिंग में 13 अभ्यर्थी आए। सभी के प्रमाण पत्रों को कई बार जांचा गया। डायट प्राचार्य ने बताया कि काउंसिलिंग में कोई दिक्कत नहीं आए। निर्देश के अनुसार ही काउंसिलिंग कराई गई


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 22 Sep 2014 10:05 PM (IST) | Updated Date:Mon, 22 Sep 2014 10:05 PM (IST))

काउंसिलिंग में आवेदकों ने नहीं दिखाई रुचि

काउंसिलिंग में आवेदकों ने नहीं दिखाई रुचि


मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक प्रक्रिया में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर आयोजित दूसरी काउंसिलिंग के पहले दिन आवेदकों ने कोई उत्साह नहीं दिखाया। इसके चलते मात्र दो आवेदकों ने ही काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मूल अभिलेखों का मिलान कराया।

प्रशिक्षु शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में दूसरी काउंसिलिंग का आवेदकों को बेसब्री से इंतजार था। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े 72825 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2011 में आवेदन मांगे गए थे। उस समय जनपद के लिए 100 पदों का सृजन किया गया था। 29 से 31 अगस्त तक काउंसिलिंग कराई गई थी। उस काउंसिलिंग में बहुत कम संख्या में आवेदक पहुंचे थे। सोमवार को प्रारंभ हुई दूसरी काउंसिलिंग में विशेष आरक्षण के शिक्षा मित्रों के 10 पदों के लिए 100 आवेदकों को बुलाया गया था। परंतु मात्र 2 आवेदकों के द्वारा काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेकर अपने अभिलेखों का मिलान कराया गया। जिसमें एक आवेदक भूतपूर्व सैनिक रघुवीर सिंह यादव तथा दूसरे आवेदक के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आशीष कुमार मिश्रा ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लिया। आवेदकों की काउंसिलिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आरएस बघेल, बीएसए प्रदीप वर्मा, जीजीआइसी प्रधानाचार्य सुमन यादव एवं जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार के द्वारा की गई।

आज सामान्य महिला कला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि मंगलवार को डायट पर सामान्य महिला कला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी। 11 पदों के सापेक्ष में 110 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 22 Sep 2014 10:56 PM (IST) | Updated Date:Mon, 22 Sep 2014 10:56 PM (IST))

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET सामान्य वर्ग की 200 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET सामान्य वर्ग की 208 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग


हरदोई : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन 200 से अधिक महिलाओं ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मूल दस्तावेज डायट में जमा कर दिए।प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले को आवंटित तीन हजार सीटों पर चयन करने की कवायद डायट में चल रही है। सोमवारसे शुरू दूसरी काउंसिलिंग प्रक्रिया के प्रथम दिन शिक्षामित्र, विकलांग व अन्य आरक्षित वर्गो के 112 आवेदकों ने काउंसिलिंग कराई थी


प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को महिला कला वर्ग की सामान्य श्रेणी के आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग प्रभारी मुंशी लाल ने बताया कि मंगलवार को 338 सीटों के सापेक्ष 208 महिला अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मूल दस्तावेज जमा किए हैं। जिसमें 14 औपबंधिक आवेदक भी शामिल हैं। काउंसिलिंग प्रक्रिया में गैर जनपदों के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की सहुलियत के लिए दो काउंटर बनाएगए है, जहां पर चार-चारकर्मचारियों को नियुक्ति किया गया है। बुधवार को महिला कला वर्ग कुल 675 सीटें, जिनमें अनुसूचित जाति की 142 अनुसूचित जनजाति की 13व अन्य पिछड़ा वर्ग की132 सीटों पर चयन के लिए महिला आवेदकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। 25 सितंबर को अवकाश के दिन भी काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसमें महिला विज्ञान वर्ग की सामान्य श्रेणी की 337 सीटों के सापेक्ष काउंसिलिंग कराई जाएगी

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 06:13 PM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 06:13 PM (IST))




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
 

काउंसिलिंग में आ रहीं ढेरों मुश्किलें

काउंसिलिंग में आ रहीं ढेरों मुश्किलें


 लखनऊ : सरकार के फरमान के बाद बड़ी मुश्किल से शुरू हुई बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 की काउंसिलिंग तो शुरू हो गयी है, लेकिन इसके बावजूद परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। काउंसिलिंग के लिए दूसरी कटऑफ जारी होने के बाद कइयों के सामने यह परेशानी आ रहा है कि उनका सभी जिलों में नाम दिख रहा है। इसके कारण अब तक यह तय नहीं हो पा रह है कि उनका चयन हुआ है या नहीं। सोमवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग में पहुंचे तमाम आवेदक राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद पहुंचे और इस बारे में अफसरों से अपनी शिकायत दर्ज कराई। आवेदक राजेश कुमार का कहना था कि पहली काउंसिलिंग में मेरा नाम आधा दर्जन जिलों में था लेकिन विषय ही बदला हुआ था। प्रोविजनल काउंसिलिंग करायी तो मूल प्रमाणपत्र भी जमा हो गये पर अब तक कई जिलों में नाम आ रहा है।

वहीं, आवेदकों को यह भी शिकायत थी कि पहली काउंसिलिंग होने के बावजूद कहीं भी खाली सीटों का ब्योरा नहीं दिया गया है, जिससे दिक्कतें आ रही हैं। सोमवार को शिक्षामित्र श्रेणी के सभी महिला-पुरुष आवेदकों और विशेष आरक्षित श्रेणी विकलांग स्वतंत्रता सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक के आवेदकों की काउंसिलिंग थी।

News Source : Jagran + Social Media

72825 Teacher Recruitment, काउंसलिंग में एक अभ्यर्थी पहुंचा

72825 Teacher Recruitment, काउंसलिंग में एक अभ्यर्थी पहुंचा

फतेहपुर। टेट मेरिट के आधार पर चल रही 72825 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया की दूसरे काउंसलिंग के पहले दिन सिर्फ एक अभ्यर्थी काउंसलिंग डायट में पहुंचा। पहले दिन विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का निर्धारित है।

प्रदेश में चल रही 72825 टीचरों की भर्ती में जिले में सिर्फ 12 रिक्तियां हैं, जिनमें पहली काउंसलिंग में दो पद भरे जा चुके हैं। दूसरी काउंसलिंग में शेष 10 सीटें भरी जानी हैं। पहले दिन की काउंसलिंग में विशेष आरक्षण के शिक्षामित्र कोटे के राजेश कुमार, मो. रिजवान, श्रीकांत और 126 मेरिट के विकलांग मनोज कुमार को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया, जिसमें काउंसलिंग के लिए सिर्फ शिक्षामित्र कोटे से 97 मेरिट वाला शिक्षामित्र श्रीकांत ने पहुंचकर कर मूल अभिलेख जमा किए। मंगलवार को कला वर्ग की अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी।

News Source: Social Media

शिक्षक बनने के लिए 25 ने कराई काउसिंलग

शिक्षक बनने के लिए 25 ने कराई काउसिंलग

गोरखपुर। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए सोमवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू हुई। 90
पदों के लिए 250 अभ्यथिर्यों को बुलाया गया था। जिसमें 25 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। मंगलवार को 37 पदों के लिए 370 अभ्यर्थियों को काउंसिंलिग के लिए सुबह 10 बजे बुलाया गया है।
डायट परिसर में हुई काउंसिलिंग में सोमवार को शिक्षामित्र पुरुष व महिला, विशेष आरक्षित वर्ग में विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को बुलाया गया था।
मंगलवार को महिला सामान्य कला वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बता दें कि पहले चरण
की काउंसिलिंग के बाद शनिवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट जारी की गई है। इसमें पद के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग के दौरान कम मेरिट वाले तमाम अभ्यर्थी काउंसिलिंग की जानकारी लेते रहे। दोपहर तक अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही।

News Source : Social Media Updated @ 5:30 AM IST

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET :प्रशिक्षु शिक्षक मेरिट पर हायतौबा

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  :प्रशिक्षु शिक्षक मेरिट पर हायतौबा

शिक्षा मित्रों के कटऑफ पर भी सवालिया निशान
निदेशक ने खामियां ठीक कराने का आश्वासन दिया

 **************
Social Media Par Charcha Hai Ki Aisaa Bahut Se Logon Ke Saath Kafee Saare Districts Mein Ho Raha hai, Cut-Off Kam Jaane Ke Baad Bhee Aur TET Marks Adhik Hone Ke Baad Bhee Counseling Ke Liye Bulavaa Nahin Aayaa
 ******


See News of Amar Ujala :- >>>>
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी की गई दूसरी मेरिट को लेकर हायतौबा मच गई है। अभ्यर्थियों ने सोमवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पर जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि मेरिट जारी कर समय से प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया। यहीं नहीं, शिक्षा मित्रों को 83 अंक होने पर भी काउंसलिंग के लिए बुला लिया गया है। टीईटी में सामान्य वर्ग को 90 और आरक्षित वर्ग को 83 अंक पर पास माना गया है, जबकि दूसरे कटऑफ में शिक्षा मित्रों की मेरिट 83 गई है। इसलिए एससीईआरटी को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने आश्वासन दिया है कि जो भी खामियां होंगी उसे ठीक कराया जाएगा
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को दूसरी मेरिट जारी की गई। इस पर हायतौबा मच गई है। एससीईआरटी पर सुबह से ही अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। अभ्यर्थियों से पहले कहा गया कि निदेशक शाम को चार बजे मिलेंगे। अभ्यर्थी दिनभर वहां डटे रहे। शाम को जब निदेशक ने मिलने में आनाकानी की तो हंगामा शुरू हो गया।
हरदोई से आए प्रवीण कुमार का आरोप है कि उन्होंने कला वर्ग में आवेदन किया था लेकिन उनका नाम पहली मेरिट में विज्ञान वर्ग में आ गया। डायट पर आवेदन देने के बाद उनकी काउंसलिंग करते हुए प्रमाण पत्र जमा करा लिए गए। रविवार को जब दूसरी मेरिट आई तो इसमें भी उनका नाम है। उन्होंने कहा, एससीईआरटी ने खामियों को ठीक नहीं किया है। इसी तरह संतकबीर नगर से आए सुनील कुमार और बस्ती के राजेश चौधरी ने भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एससीईआरटी ने प्रत्यावेदनों का निस्तारण किए बिना ही दूसरी मेरिट जारी कर दी है। इसमें तमाम खामियां हैं
News Sabhaar : Amar Ujala (23.03.2014)



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Monday, September 22, 2014

72825 Teacher Recruitment :अभ्यर्थीयों की रेंक जिला एन आई सी वेबसाइट पर क्यूँ नहीं प्रदर्शित हो रही ??

72825 Teacher Recruitment :अभ्यर्थीयों की रेंक जिला एन आई सी वेबसाइट पर क्यूँ  नहीं प्रदर्शित हो रही ??

कमाल का बात है , इस बार अभ्यर्थीयों की जिले में रेंक जिला एन आई सी वेबसाइट पर प्रदर्शित ही नहीं हो रही ,
अगर अभ्यर्थीयों को रेंक शो की जाती तो इस से कैंडिडेट को कम से कम मेरिट में अपनी स्थिति समझ आ जाती और वह उपयुक्त जगह ही काउंसलिंग कराने जाता ।

इस बारे में किसी को बेहतर जानकारी हो तो बताये






UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |